गुरुवार, 2 अगस्त 2012

लिफ्ट केनाल के नामकरण के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू

yagaydatt joshi's profile photoलिफ्ट केनाल के नामकरण के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू


बाड़मेर। बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम पूर्व सांसद वृद्धिचंद जैन के नाम पर करने के लिए विभिन्न समाजों के लोगों से समर्थन जुटाया जाएगा। समर्थन जुटाने की यह मुहिम गुरूवार से शुरू की गयी। वृद्धिचंद जैन स्मारक संघर्ष समिति के संयोजक यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि पूर्व सांसद और विधायक स्व. वृद्धिचंद जैन बाड़मेर के सभी समाजों के सर्वमान्य नेता रहे हे। लोग आज भी उनके किए गए कार्यो को याद करते है। बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना स्व. जैन के प्रयासों की ही देन है। ऐसे में इस केनाल का नाम पूर्व सांसद के नाम पर करने की मांग उठाई गयी है। जोशी ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल का नामकरण पूर्व सांसद वृद्धिचंद जैन के नाम करने के लिए सभी समाजों के लोगों से समर्थन की अपील की जाएगी।

जैसलमेर हथकडी शराब बरामद, एक गिरफतार



जैसलमेर हथकडी शराब बरामद, एक  गिरफतार


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में लोकल एवं स्पोल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिसके तहत कार्यवाही करते हुए, बुधवार पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त गिरधरसिंह सउनि पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा सरहद सरहद मोा गणेशपुरा से नारायणराम पुत्र भभूताराम बेलदार उम्र 45 साल राजमथाई हाल सरहद सिरूआ पुथा सांगड के कब्जा से अवैध पांच  लीटर हथकड़ी शराब बरामद कर गिरफतार किया गया।

अधिनियम लागू पर लागू करने वाले बेखबर


अधिनियम लागू पर लागू करने वाले बेखबर

राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम का पहले ही दिन दफ्तरों में नजर नहीं आया असर

बाड़मेर  बाड़मेर समेत समूचे प्रदेश में बुधवार को राजस्थान सुनवाई का अधिकार कानून लागू हो गया। प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों को अधिनियम को बारे में जानकारी ही नहीं मिली। शिकायतें करने के लिए विभिन्न विभागों में लोग पहुंचे जरूर मगर उनकी शिकायतों के रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। सुनवाई के लिए बोर्ड तक नहीं लगाए। इतना ही नहीं विभागों के अधिकारी भी अधिनियम से बेखबर थे। जिनके पास में अधिनियम की क्रियान्विति के लिए रसीदें व फार्म उपलब्ध करवाए गए। पहले दिन अधिनियम की पालना होती नजर नहीं आई। लोग रोजमर्रा की तरह संबंधित विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर चल दिए।


नियम तो खूब बने, पालना हो तब

राजस्थान सुनवाई का अधिकार कानून के तहत खूब नियम कायदे तय किए गए हैं, लेकिन इनकी पालना पर अभी से प्रश्नचिह्न लग रहा है। नित नए बहाने कर शिकायतों को नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अब इस नए कानून के तहत अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा। शिकायतकर्ता को टरकाने की बजाय एक सप्ताह में समाधान करना पड़ेगा, वरना जुर्माना चुकाना पड़ेगा। बुधवार से बाड़मेर सहित प्रदेशभर में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम लागू हो गया है। इसके तहत ग्राम पंचायत से संभाग मुख्यालय तक तैनात अधिकारियों को न केवल आम आदमी को सुनना अनिवार्य होगा, बल्कि 15 दिन में उसका निस्तारण भी करना होगा। नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी पर 500 से 5000 रुपए तक जुर्माना लगेगा, जो उसके वेतन से काटा जाएगा। सूत्रों के अनुसार आम लोगों की सुनवाई तत्परता से करने के लिए राज्य सरकार ने जून 2012 में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012 की अधिसूचना जारी की थी। सरकार ने अब इसे एक अगस्त से लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत सुनवाई करने वाले अधिकारियों को लोक सुनवाई अधिकारी पदनाम दिया गया है। सरकार ने सुनवाई के लिए पटवारी, ग्राम सेवक से लेकर एडीएम, सीईओ तक सभी अधिकारियों को अधिकृत किया है। अधिनियम के अनुसार, इन अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन सुनवाई के लिए तय करने होंगे। इस दौरान जो शिकायत आएगी, संबंधित अधिकारी को 15 दिन में शिकायतकर्ता को बुलाकर उसकी सुनवाई करके निर्णय देना होगा। फिर अगले एक सप्ताह में अपने निर्णय की लिखित जानकारी शिकायतकर्ता को देनी होगी। सुनवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता प्रथम अपील अधिकारी के समक्ष अपील करेगा। अगले 21 दिन में इसका निस्तारण होगा।


वह सब जो आप जानना चाहते हैं 
सरकार ने सुनवाई के लिए प्रफोर्मा तय किया है। शिकायतकर्ता सादे कागज पर प्रफोर्मा में संबंधित अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकता है। वहां शिकायतकर्ता को शिकायत का नंबर दिया जाएगा।

लोक सुनवाई अधिकारी को 15 दिन में शिकायतकर्ता को बुलाकर समाधान करना होगा। सात दिन में इसकी सूचना लिखित में भेजनी होगी।

हर लोक सुनवाई अधिकारी को सप्ताह में दो दिन सुनवाई के लिए तय करने होंगे। इन दिनों की सूचना नोटिस बोर्ड पर बड़े अक्षरों में लिखनी होगी।

प्रार्थना पत्र पर कोई फीस नहीं लगानी होगी। हर विभाग शिकायतों का समाधान निशुल्क करेगा।

लोक सुनवाई अधिकारी ने सुनवाई नहीं की अथवा तय समय में राहत नहीं दी तो प्रथम अपील अधिकारी व द्वितीय अपील अधिकारी को अपील करनी होगी।



बाड़मेर जिला परिषद् मंरेगा समाचार

बाड़मेर जिला परिषद् मंरेगा समाचार 
नरेगा के टोल फ्री कॉल सेंटर पर मिलेगा रोजगार

पूरे प्रदेश  में 15 अगस्त से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। कार्य के लिए आवेदन टोल फ्री नंबर पर सुबह 6 से भाम 6 बजे तक किया जा सकेगा।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार चाहने वाले जॉब कार्डधारी अब टोल फ्री कॉल सेंटर पर भी रोजगार की मांग कर सकेंगे। इसके लिए किसी रसीद की जरूरत नहीं होगी। उनको निश्चित तौर पर रोजगार मिलेगा। पूरे प्रदो में 15 अगस्त से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए आयुक्त एवं भासन सचिव ईजीएस अभय कुमार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। कार्य के लिए आवेदन टोल फ्री नंबर पर सुबह 6 से भाम 6 बजे तक किया जा सकेगा।

जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों की मांग के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों के साथ दस अन्य स्थानों पर भी फार्म नंबर 6 उपलब्ध कराये जाकर उनके प्राप्ति की व्यवस्था की गई है। विोष परिस्थितियों में रोजगार की मांग किए जाने पर प्राप्ति रसीद की व्यवस्था पंचायत समिति कार्यालय पर भी की गई है। इसके उपरांत भी रोजगार की मांग एवं श्रमिकों को फार्म नंबर 6 की रसीद प्राप्त करने में कोई दिक्कत हो तो राज्य स्तर पर स्थापित काल सेंटर एचआईएमएस के जरिए रोजगार की मांग करने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

प्रधान के मुताबिक जॉब कार्डधारी परिवार 15 अगस्त से टोल फ्री नंबर 1800180-6606 पर कॉल कर रोजगार की मांग कर सकेंगे। कॉल सेंटर पर दर्ज मांग के संबंध में आवश्यक सूचना संबंधित विकास अधिकारी को एसएमएस एवं ईमेल और ग्राम सेवक को एसएमएस से भेजी जाएगी। यह सूचना अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी के डैश बोर्ड पर भी उपलब्ध रहेगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एल.आर.गुगरवाल के मुताबिक इस सूचना के बाद विकास अधिकारी यह तय करेंगे कि रोजगार की मांग संबंधित पखवाड़ा शुरू होने से पहले नरेगा सॉफ्ट में दर्ज हो और उनको रोजगार का आवंटन किया जाए। बाद में इसे एचआईएमएस की वेबसाइट पर भी अपडेट करना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित जानकारी एवं िकायत के लिए भी नि:ाुल्क टेलीफोन नंबर 1800180-6606 पर संपर्क किया जा सकता है।

कैसे करें कॉलः टोल फ्री नंबर 1800180-6606 पर कॉल करने के बाद सुनाई देने वाले विकल्प में एक नंबर डायल करना होगा और इसके बाद रोजगार मांग के लिए 4 नंबर डायल करना होगा। जॉब कार्ड बताने पर ग्राहक सेवा अधिकारी की ओर से टोकन नंबर दिया जाएगा। इस टोकन नंबर के जरिए श्रमिक की ओर से की गई रोजगार की मांग की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।

जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला कलेक्टर ने एक आदेश  जारी कर राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यासएवं जिला स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया है। इस सम्मेलन में करीब 56 हजार लोगों के भामिल होने की संभावना है।

बाड़मेर। बजट घोषणा के अनुसार जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 5 अगस्त को होने वाले भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यास समारोह एवं जिला स्तरीय सम्मेलन की व्यवस्थाएं सुनिचत करने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने संबंधित अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए निर्धारित दायित्वों के पूर्ण निष्ठा के साथ संपादन के निर्दो दिए है।

जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए उपखंड अधिकारी िव नखतदान, वरिष्ठ लेखाधिकारी सांवरमल, सहायक अभियंता आोक गोयल, हिंगलाजदान, जेठाराम एवं एमआईएस मैनेजर नेतसिंह को लगाया गया है। इसी तरह पेयजल व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर परिषद, अधिषी अभियंता पीएचईडी, अधिषी अभियंता नगर परिषद, महाप्रबंधक दुग्घ डेयरी को लगाया गया है। भोजन व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, सहायक अभियंता तेजाराम चौधरी को लगाया गया है। इनके सहयोग के लिए पंचायत समितिवार कार्मिकों को लगाने के साथ विकास अधिकारियों को ग्रामसेवकों एवं स्काउट की मदद लेने के निर्दो दिए गए है। मंच संचालन व्याख्याता मुको पचौरी, पी.पी.व्यास, डा.जसवंतसिंह मायला, अतिरिक्त ब्लाक िक्षा अधिकारी कमलसिंह तथा चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्दो दिए गए है। प्रधान ने बताया कि सफाई व्यवस्था,पानी छिड़काव, चूना लाइनिंग एवं फायरबिग्रेड की व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर परिषद, अधिषी अभियंता नगर परिषद, मीडिया प्रबंधन,प्रचारप्रसार तथा प्रदर्शनी  लगाने के लिए तहसीलदार सिवाना, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक देवदत तिवारी एवं आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल को लगाया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि ब्लाक वाईज बैठक व्यवस्था एवं भोजन वितरण व्यवस्था के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है। इसी तरह िलान्यास व्यवस्था उपखंड अधिकारी चौहटन, अधीक्षण अभियंता, अधिषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, दिनो कुमार, नखताराम, आसिफ तथा स्वागत कार्यक्रम परियोजना प्रबंधक तेजाराम कोडेचा, भौक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण जोाी तथा निमंत्रण पत्र की व्यवस्था सहायक अभियंता जिला परिषद के साथ अन्य कर्मचारियों को सौंपी गई है।

बाड़मेर वाहन की टक्कर से मासूम बालिका की मौत

बाड़मेर वाहन की टक्कर से मासूम बालिका की मौत


बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र में बुधवार रात को एक वाहन की टक्कर से मासूम बालिका की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार केवलचन्द पुत्र पेमाराम माली नि. पचपदरा ने मुलजिम रामनिवास पुत्र महिराम विश्नोई नि. खारियावास, कोलायत बिकानेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन नम्बर आरजे 07 जीबी 3707 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की भतीजी कविता के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज

बाड़मेर चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज
बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में मारपीट एवम चोरी के कई मामले दर किये गए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सवाईराम पुत्र बुधाराम जाट नि. सारणों की बेरी ने मुलजिम उदाराम पुत्र आईदानराम जाट नि. कुंपलिया वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना, मोटरसाईकल की तोडफोड़ कर मोबाईल चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति भूरीदेवी पत्नि मांगीलाल भील नि. तिरसिंगड़ी ने मुलजिम मीठालाल पुत्र कलाराम भील नि. तिरसिंगड़ी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। जितेन्द्र पुत्र भारूराम चोधरी नि. महावीर नगर बाड़मेर ने मुलजिम मेघाराम पुत्र केसाराम जाट नि. कोसरीया वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा उतरलाई के पास मुस्तगीस की गाड़ी को रूकवाकर मारपीट करना व गाड़ी के कॉच तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।प्रेमसिंह पुत्र गोरधनसिंह राणा राजपूत नि. बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा कस्बा बालोतरा में स्थित जगतम्बा मन्दिर का रात्रि में दरवाजा तोड़कर दान पात्र, टेपरिकार्डर, पेनड्राईव व सिक्के चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। हरदेवसिंह पुत्र गोमाराम जाट नि. खेराज का तला नेतराड़ ने मुलजिम भवानीसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपूत नि. चौहटन वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा सेवा सदन के पास मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला


बाड़मेर विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला 


बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मीथादा गाँव में अनुसूचित जनजाति की एक विवाहिता के साथ गाँव के ही एक द्वारा दुष्कर्म करने का मंमला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की भील जाति की औरत ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम हिम्मताराम पुत्र लिखमाराम भील नि. मीठड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ दुष्कर्म करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बेटी ने आईसीयू में किया निकाह

बेटी ने आईसीयू में किया निकाह
जयपुर । अपने पिता की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए सारा ने आईसीयू में निकाह किया। यह अनोखा निकाह बुधवार को राजधानी के फोर्टिस अस्पताल में हुआ। यहां आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे चारदीवारी निवासी आबिद अली सिद्दीकी की आखिरी इच्छा पर उनकी बेटी सारा का निकाह जयपुर के ही आजम हबीबी के साथ अस्पताल में हुआ।

फोर्टिस अस्पताल के क्षेत्रीय निदेशक प्रतीम तम्बोली ने बताया कि निकाह की रस्म के लिए मरीज को आईसीयू पलंग सहित एक अलग कमरे में शिफ्ट किया गया। ...ताकि आईसीयू में मौजूद दूसरे मरीजों को कोई तकलीफ न हो। वहां आबिद के लिए वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई। इस दौरान कई डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ भी साथ रहे। आबिद वेंटीलेटर पर हैं। आबिद अली जयपुर नगर निगम में वॉर्ड 57 की पाष्ाüद व हज कमेटी की सदस्य आयशा सिद्दीकी के पति हैं।

सबसे बड़ा आशीर्वाद

अस्पताल में निकाह या विवाह का यह प्रदेश में अब तक का दुर्लभ मामला है। जयपुर सांसद डॉ. महेश जोशी ने भी नव जोड़े को आशीर्वाद दिया। दूल्हे आजम ने कहा कि पिता की मौजूदगी में बेटी का निकाह उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। बेटी सारा की आंखों में भी पिता की अंतिम इच्छा पूरी होने की संतुष्टि झलक रही थी।

एक्ट्रेस के साथ भागने की फिराक में नित्यानंद!

एक्ट्रेस के साथ भागने की फिराक में नित्यानंद!
नई दिल्ली। सेक्स स्कैण्डल में आरोपी स्वामी नित्यानंद एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार विवाद दिल्ली से उनका और दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस रंजीता का पासपोर्ट मिलने को लेकर खड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि स्वामी नित्यानंद अपनी करीबी रंजीता के साथ भारत से फरार होने की फिराक में हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से नित्यानंद और रंजीता के पासपोर्ट मिले हैं। नित्यानंद फिलहाल नेपाल में हैं।

दिल्ली से नित्यानंद के 32 समर्थकों के भी पासपोर्ट मिले हैं। कस्टम विभाग ने नितिन कौशिक नामक व्यक्ति से ये पासपोर्ट बरामद किए थे। नितिन एक ट्रेवल एजेंसी से जुड़ा हुआ है। वह महत्वपूर्ण लोगों की यात्रा का इंतजाम करता है। नितिन ने पूछताछ के दौरान बताया कि एयरपोर्ट के बाहर कोई उसका इंतजार कर रहा था। यह व्यक्ति कौन था इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब नित्यानंद नेपाल में है तो वह कौन था जो नितिन का इंतजार कर रहा था।

सूत्रों के मुताबिक जो व्यक्ति एयरपोर्ट के बाहर नितिन का इंतजार कर रहा था उसके हाथ में प्लेकार्ड थे। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान उजागर हो गई है। उसका पूरा विवरण पुलिस को दे दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक जो पासपोर्ट मिले हैं वे सभी सही हैं। हालांकि उनके साथ वीजा नहीं थे। सवाल इस बात को लेकर भी खड़े हो रहे हैं कि पासपोर्ट नेपाल कैसे पहुंचे और वहां से दिल्ली कैसे आए?

जिस्म बेच कर पैसे कमा रही थी टीवी एक्ट्रेस

जिस्म बेच कर पैसे कमा रही थी टीवी एक्ट्रेस
पुणे। सोशल सिक्योरिटी सेल के अधिकारियों ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सेल ने दो टीवी एक्ट्रेस और एक कपल को गिरफ्तार किया है। इन सभी को शिवाजीनगर के एक बड़े होटल से मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई एक एक्ट्रेस गुजरात की है। वह टीवी धारावाहिकों और 2 फिल्मों में काम कर चुकी है। दूसरी एक्ट्रेस हरियाणा की है। वह एक हरियाणवी फिल्म में काम कर चुकी है। दोनों को मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेजा गया है।

गिरफ्तार किए गए कपल की पहचान स्मिता धीवर (33) और उसके पति दिनेश कुमार धीवर (35)के रूप में हुई है। ये दोनों मुंबई में फिल्मों के लिए कास्टिंग एजेंसी चलाते हैं। सोशल सिक्योरिटी सेल के सीनियर इंस्पेक्टर भानुप्रताप ने बताया कि धीवर दंपती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दंपती को 6 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। सब इंस्पेक्टर अश्विनी जगताप को सूचना मिली थी कि शहर में सेक्स रैकेट के लिए मुंबई की मॉडलों और टीवी एक्ट्रेसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर 30 जुलाई को स्मिता धीवर से संपर्क किया। स्मिता 2 टीवी एक्ट्रेस के साथ मंगलवार को पुणे आने के लिए राजी हो गई। नकली ग्राहक से कहा गया कि उसे 2 घंटे के लिए 50 हजार रूपए देने होंगे। उसे 10 हजार रूपए दिनेश धीवर के बैंक अकाउंट में जमा कराने के लिए कहा गया। पैसे जमा कराने के बाद स्मिता धीवर ने बताया कि वह मंगलवार रात पुणे आएगी। उसने 5 स्टार होटेल में 2 कमरे बुक कराने के लिए कहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धीवर दंपती पिछले तीन साल से सेक्स रैकेट चला रहे थे।

जीप पलटने से दो की मौत, छह घायल

बाइक की टक्कर से बालक की मौत

जीप पलटने से दो की मौत, छह घायल

झाब क्षेत्र के रामपुरा गांव के तांतड़ा मार्ग पर मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल की टक्कर से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सांवलगिरी स्वामी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई का लड़का रामपुरा निवासी प्रवीण (६) पुत्र कालुगिरी अपनी मां के साथ तांतड़ा मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क पार करते समय बाइक चालक ईटादा निवासी राजुराम पुत्र हेमाराम विश्नोई ने प्रवीण को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद झाब पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गुजरात के धानेरा क्षेत्र के सिहा के युवक रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे गांव, दो जनों को किया रेफर

आहोर निकटवर्ती निम्बला-कुआरड़ा गांव के बीच बुधवार शाम को एक जीप पलटने से दो जनों को मौत हो गई, जबकि ६ जने घायल हो गए। ये सभी रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात के सिहा (धानेरा) की ओर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार आहोर-जोधपुर सड़क मार्ग पर कुआरड़ा-निम्बला गांव के बीच बुधवार शाम को एक जीप पलट गई। जीप में सवार लोगों में से कोटड़ा (धानेरा) निवासी भरत पटेल पुत्र महादेव पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ६ जनों को घायलावस्था में आहोर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अर्जुनसिंह पुत्र मोपसिंह गोयल निवासी सिहा (धानेरा) ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पूनमसिंह पुत्र चंदनसिंह, नैनसिंह पुत्र मलसिंह राजपूत, हरिसिंह पुत्र मंगलसिंह, मलसिंह पुत्र कलूसिंह, ईश्वर पुत्र गणजी पटेल का आहोर अस्पताल में डॉ. घनश्याम त्रिपाठी, डॉ. आर.सी. सोनी व डॉ. वी.पी. मीणा समेत नर्सिंगकर्मियों द्वारा उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पूनमसिंह पुत्र चंदनसिंह राजपूत व नैनसिंह पुत्र मलसिंह राजपूत को गुजरात के लिए रेफर किया गया।

भाद्राजून प्राथमिक अस्पताल प्रभारी डॉ. विरेन्द्र हेमथानी ने बताया कि दुर्घटना में घायल महेंद्रसिंह पुत्र कलूसिंह राजपूत को हाथ में फ्रेक्चर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया। मृतकों के शव आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। इधर, घटना की सूचना मिलने पर नोसरा थानाधिकारी जसाराम बोस, एएसआई मोहनलाल व भाद्राजून चौकी प्रभारी मनोहरलाल मीणा ने मौका मुआयना किया। वहीं तहसीलदार हनुमानराम चौधरी व नायब तहसीलदार चुन्नीलाल प्रजापत ने भी आहोर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों व घायलों से जानकारी ली।

पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास



जालोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार पाली जिले के धींगाणा निवासी गोबरराम पुत्र बीजाराम हरिजन ने दो साल पहले २१ दिसंबर को मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बहन टिकडिया देवी की शादी अशोक कुमार पुत्र डूंगाराम निवासी गुडाबालोतान के साथ हुई थी। शादी के बाद से वह उसे दहेज के लिए परेशान करता था। जिसके बाद २० दिसंबर को उसने टिकडिया की हत्या कर दी। जिस पर आहोर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अभय कुमार चतुर्वेदी ने अशोक कुमार को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार रुपए का दंड भी दिया। मामले में राज्य सरकार की ओर से सुनवाई लोक अभियोजक सवाराम पटेल ने की।







मीरा नगरी की सैर पर निकले चारभुजानाथ



मेड़ता सिटी. सात दिवसीय मीरा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार शाम को रजत रेवाड़ी में विराजे भगवान चारभुजानाथ मीरा नगरी के भ्रमण को निकले। उनके दर्शन के लिए जैसे पूरा शहर उमड़ पड़ा। जगह-जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। महिलाओं और बच्चों ने घर और दुकानों की छत पर चढ़कर दर्शनों का लुत्फ उठाया। गाजे बाजे के साथ शाम 5 बजे मंदिर से निकली शोभायात्रा माणक चौक, गांछा बाजार, रघुनाथ मंदिर, पदम कुम्हारों का मोहल्ला, घाणा मार्केट, गांधी चौक होते रात को वापिस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के साथ श्रद्धालु जयकारे लगाते और नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान आर्यवीर दल के कार्यकर्ताओं ने कई करतब पेश किए।

पत्नी की हत्या कर कुएं में कूद गया

पत्नी की हत्या कर कुएं में कूद गया  

नागौर श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के सेवड़ी गांव के एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह पास के एक कुएं में कूद गया। पुलिस ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव कुएं से निकलवाया। महिला के शव का पोस्टमार्टम उसके ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में करवाया गया। इस सरकारी शिक्षक ने यह लोमहर्षक वारदात क्यों की, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि सेवड़ी गांव में बुधवार को पन्नालाल जाट के दादा के बारहवें की रस्म थी। सभी लोग इससे संबंधित काम में लगे थे। इस दौरान सुबह करीब सात बजे पन्नालाल कहीं से कुल्हाड़ी लाया और घर के पिछवाड़े काम कर रही अपनी पत्नी आसी देवी (30) पर ताबड़ तोड़ वार कर दिए। अचानक हमला करता देख आस पास के लोग जो तड़के से ही बारहवें की तैयारी में लगे थे, दौड़े और होहल्ला मचाया। इस पर पन्नालाल कुल्हाड़ी वहीं पर डालकर भागा। परिवार के लोगों ने उसका पीछा किया तो वह कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में जाकर कूद गया। परिवार के दूसरे लोगों ने घायल आसी देवी की सुध ली। नोखा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सीपी शर्मा, एसएचओ मनोज माचरा, हैड कांस्टेबल भगवानाराम मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

घर के पिछवाड़े किया वार

पन्नालाल ने पत्नी पर सुबह करीब सात बजे उस समय वार किया जब वह घर के पिछवाड़े किसी काम में लगी थी। आस पास एक दो लोग ही काम कर रहे थे। उसने कुल्हाड़ी से सिर व कनपटी पर वार किए थे। आसी की चीख सुनकर अन्य लोग आए। तब तक उसने आसी को बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

सात घंटे की मशक्कत से निकला शव

सुबह करीब सात बजे पन्नालाल के कुएं में गिरने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद पन्नालाल का शव निकालने के प्रयास किए गए। एक दो लोगों को कुएं में उतारा गया, लेकिन शव बाहर नहीं निकाला जा सका। काफी मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे शव निकाला जा सका।

पूरा क्षेत्र स्तब्ध

महिला का पीहर अलाय गांव में था। आस पास के क्षेत्र में रिश्तेदारी थी। इधर पन्नालाल के दादा का बारहवां भी था। ऐसे में आस पास के रिश्तेदार आने वाले थे। इस घटना के बाद आस पास के क्षेत्र के लोग सन्न रह गए। लोगों को इस घटना का विश्वास ही नहीं हो पा रहा था। हर कोई यहीं कर रहा था, पन्नालाल ने ऐसा क्यूं किया, अब उसके दोनों लड़कों का क्या होगा।



टीम अन्‍ना बनाएगी राजनीतिक पार्टी? दो दिन में जनता से मांगी राय



नई दिल्‍ली. क्‍या टीम अन्‍ना को चुनावी राजनीति में उतरना चाहिए? इस सवाल का जवाब उसने जनता से पूछा है। जंतर मंतर पर मंच से प्रशांत भूषण ने ऐलान किया कि इस बारे में जनता दो दिन में राय दे। अनशनस्‍थल पर जनता से हाथ उठा कर इस बारे में राय देने के लिए कहा गया।
टीम अन्‍ना के अनशन का आज नौवां दिन है। अन्‍ना समर्थकों को पुलिस कार्रवाई का डर था इसलिए उन्‍होंने जागते हुए पूरी रात काटी। पुणे में बुधवार शाम हुए बम धमाकों के बाद अनशन स्‍‍थल जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अन्ना हजारे ने कहा है कि जब तक मजबूत लोकपाल नहीं तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार से कोई बात नहीं होगी। चाहे प्रधानमंत्री ही क्यों न बुलाएं।

राजनीतिक दल बनाने के टीम अन्‍ना के संकेत आते ही विभिन्‍न पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कांग्रेस नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि अन्‍ना हजारे का आंदोलन राजनीतिक था। अन्‍ना हजारे को अब जनता को जवाब देना होगा कि उनका आंदोलन था कि अराजनैतिक था। सपा ने कहा है कि टीम अन्‍ना राजनीतिक पार्टी बनाए तो उनका स्‍वागत है। शिवसेना ने कहा है कि यह पहले से साफ था कि टीम अन्‍ना पार्टी बनाएगी।

राम रूठा, राज को नहीं रूठने दूंगा: कर्नल


राम रूठा, राज को नहीं रूठने दूंगा: कर्नल



पाटोदी ग्राम पंचायत पाटोदी में बुधवार को आयोजित किसान महासम्मेलन में वीर दुर्गादास राठौड़ की 374वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करीब 11.30 बजे तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज के सानिध्य में वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में बायतु विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा कि दुर्गादास का नाम आज सम्मान के साथ लिया जा रहा है तो इनके जीवन में दिए गए बलिदान की वजह से। हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भाई निराश न हो। राम रूठा है लेकिन राज को मैं रूठने नहीं दूंगा। कार्यक्रम में मोहनलाल गहलोत ने वीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन पर प्रकाश डाला। सरपंच हनवंतसिंह ने कहा कि वीर दुर्गादास जयंती को शहर या नगर में इतने हर्षोल्लास से नहीं मना सकते, क्योंकि वीर दुर्गादास राठौड़ किसान वर्ग से थे। उनके त्याग और बलिदान को मारवाड़ सदैव याद करेगा। कार्यक्रम में डूंगरदान चारण, किसान मोर्चा महामंत्री रणजीत कड़वासरा, पूर्व प्रधान भूरसिंह मूंगड़ा, पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, कैलाश चौधरी व लोकेंद्रसिंह कालवी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का साफा व माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को क्षेत्रीय विधायक की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रामीण पुरखाराम चांदोरा, शौकीन शाह, राणसिंह, देवाराम, मगाराम पूनिया, आंजणा समाज के राष्ट्रीय महासचिव मफाभाई, अशोक सालेचा, आवड़दान चारण, हनुमानसिंह राजपुरोहित, रमेश प्रजापत, मुकेश सोनगरा, खीमाराम शर्मा, राजेन्द्रसिंह थोब, भगवतसिंह जसोल, किशनसिंह पीलवा, कालूसिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

वीर दुर्गादास जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम: बालोतरा. शहर के नवकार विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को वीर दुर्गादास जयंती व रक्षाबंधन पर्व को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य मोतीसिंह ने वीर दुर्गादास के जीवन से जुड़ी कई गाथाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में व्याख्याता डूंगरराम व शारीरिक शिक्षक जीवराजसिंह दाखा ने दुर्गादास पर लिखे गए वीर रस के दोहे सुनाए। इसी दौरान स्कूल में रक्षाबंधन पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिनमें कक्षा छ से आठ तक की बालिकाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कशिश अग्रवाल व श्रेया सालेचा ने प्रथम तथा रवीना सालेचा व प्रज्ञा भंसाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका फर्रा हसन, प्रिया जैन व सीमा जैन ने निभाई।

कार्यक्रम में नवकार समिति के संयोजन गौतम कुमार, ओसवाल समाज अध्यक्ष मदन चौपड़ा, प्रकाश वैद मेहता, रतनलाल रेहड़, बाबूलाल ओस्तवाल, अध्यापक विपिन दवे, रेणु पुरोहित, प्रकाश माणु, सुनील श्रीवास्तव व मनोज रमन सहित कई लोग मौजूद थे।