बाइक की टक्कर से बालक की मौत
जीप पलटने से दो की मौत, छह घायल
झाब क्षेत्र के रामपुरा गांव के तांतड़ा मार्ग पर मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल की टक्कर से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सांवलगिरी स्वामी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई का लड़का रामपुरा निवासी प्रवीण (६) पुत्र कालुगिरी अपनी मां के साथ तांतड़ा मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क पार करते समय बाइक चालक ईटादा निवासी राजुराम पुत्र हेमाराम विश्नोई ने प्रवीण को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद झाब पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुजरात के धानेरा क्षेत्र के सिहा के युवक रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे गांव, दो जनों को किया रेफर
आहोर निकटवर्ती निम्बला-कुआरड़ा गांव के बीच बुधवार शाम को एक जीप पलटने से दो जनों को मौत हो गई, जबकि ६ जने घायल हो गए। ये सभी रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात के सिहा (धानेरा) की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार आहोर-जोधपुर सड़क मार्ग पर कुआरड़ा-निम्बला गांव के बीच बुधवार शाम को एक जीप पलट गई। जीप में सवार लोगों में से कोटड़ा (धानेरा) निवासी भरत पटेल पुत्र महादेव पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ६ जनों को घायलावस्था में आहोर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अर्जुनसिंह पुत्र मोपसिंह गोयल निवासी सिहा (धानेरा) ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पूनमसिंह पुत्र चंदनसिंह, नैनसिंह पुत्र मलसिंह राजपूत, हरिसिंह पुत्र मंगलसिंह, मलसिंह पुत्र कलूसिंह, ईश्वर पुत्र गणजी पटेल का आहोर अस्पताल में डॉ. घनश्याम त्रिपाठी, डॉ. आर.सी. सोनी व डॉ. वी.पी. मीणा समेत नर्सिंगकर्मियों द्वारा उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पूनमसिंह पुत्र चंदनसिंह राजपूत व नैनसिंह पुत्र मलसिंह राजपूत को गुजरात के लिए रेफर किया गया।
भाद्राजून प्राथमिक अस्पताल प्रभारी डॉ. विरेन्द्र हेमथानी ने बताया कि दुर्घटना में घायल महेंद्रसिंह पुत्र कलूसिंह राजपूत को हाथ में फ्रेक्चर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया। मृतकों के शव आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। इधर, घटना की सूचना मिलने पर नोसरा थानाधिकारी जसाराम बोस, एएसआई मोहनलाल व भाद्राजून चौकी प्रभारी मनोहरलाल मीणा ने मौका मुआयना किया। वहीं तहसीलदार हनुमानराम चौधरी व नायब तहसीलदार चुन्नीलाल प्रजापत ने भी आहोर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों व घायलों से जानकारी ली।
पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
जालोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार पाली जिले के धींगाणा निवासी गोबरराम पुत्र बीजाराम हरिजन ने दो साल पहले २१ दिसंबर को मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बहन टिकडिया देवी की शादी अशोक कुमार पुत्र डूंगाराम निवासी गुडाबालोतान के साथ हुई थी। शादी के बाद से वह उसे दहेज के लिए परेशान करता था। जिसके बाद २० दिसंबर को उसने टिकडिया की हत्या कर दी। जिस पर आहोर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अभय कुमार चतुर्वेदी ने अशोक कुमार को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार रुपए का दंड भी दिया। मामले में राज्य सरकार की ओर से सुनवाई लोक अभियोजक सवाराम पटेल ने की।
जीप पलटने से दो की मौत, छह घायल
झाब क्षेत्र के रामपुरा गांव के तांतड़ा मार्ग पर मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल की टक्कर से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सांवलगिरी स्वामी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई का लड़का रामपुरा निवासी प्रवीण (६) पुत्र कालुगिरी अपनी मां के साथ तांतड़ा मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क पार करते समय बाइक चालक ईटादा निवासी राजुराम पुत्र हेमाराम विश्नोई ने प्रवीण को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद झाब पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुजरात के धानेरा क्षेत्र के सिहा के युवक रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे गांव, दो जनों को किया रेफर
आहोर निकटवर्ती निम्बला-कुआरड़ा गांव के बीच बुधवार शाम को एक जीप पलटने से दो जनों को मौत हो गई, जबकि ६ जने घायल हो गए। ये सभी रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात के सिहा (धानेरा) की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार आहोर-जोधपुर सड़क मार्ग पर कुआरड़ा-निम्बला गांव के बीच बुधवार शाम को एक जीप पलट गई। जीप में सवार लोगों में से कोटड़ा (धानेरा) निवासी भरत पटेल पुत्र महादेव पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ६ जनों को घायलावस्था में आहोर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अर्जुनसिंह पुत्र मोपसिंह गोयल निवासी सिहा (धानेरा) ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पूनमसिंह पुत्र चंदनसिंह, नैनसिंह पुत्र मलसिंह राजपूत, हरिसिंह पुत्र मंगलसिंह, मलसिंह पुत्र कलूसिंह, ईश्वर पुत्र गणजी पटेल का आहोर अस्पताल में डॉ. घनश्याम त्रिपाठी, डॉ. आर.सी. सोनी व डॉ. वी.पी. मीणा समेत नर्सिंगकर्मियों द्वारा उपचार शुरू किया। गंभीर रूप से घायल पूनमसिंह पुत्र चंदनसिंह राजपूत व नैनसिंह पुत्र मलसिंह राजपूत को गुजरात के लिए रेफर किया गया।
भाद्राजून प्राथमिक अस्पताल प्रभारी डॉ. विरेन्द्र हेमथानी ने बताया कि दुर्घटना में घायल महेंद्रसिंह पुत्र कलूसिंह राजपूत को हाथ में फ्रेक्चर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया। मृतकों के शव आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। इधर, घटना की सूचना मिलने पर नोसरा थानाधिकारी जसाराम बोस, एएसआई मोहनलाल व भाद्राजून चौकी प्रभारी मनोहरलाल मीणा ने मौका मुआयना किया। वहीं तहसीलदार हनुमानराम चौधरी व नायब तहसीलदार चुन्नीलाल प्रजापत ने भी आहोर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों व घायलों से जानकारी ली।
पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
जालोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार पाली जिले के धींगाणा निवासी गोबरराम पुत्र बीजाराम हरिजन ने दो साल पहले २१ दिसंबर को मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बहन टिकडिया देवी की शादी अशोक कुमार पुत्र डूंगाराम निवासी गुडाबालोतान के साथ हुई थी। शादी के बाद से वह उसे दहेज के लिए परेशान करता था। जिसके बाद २० दिसंबर को उसने टिकडिया की हत्या कर दी। जिस पर आहोर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अभय कुमार चतुर्वेदी ने अशोक कुमार को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार रुपए का दंड भी दिया। मामले में राज्य सरकार की ओर से सुनवाई लोक अभियोजक सवाराम पटेल ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें