गुरुवार, 2 अगस्त 2012

बेटी ने आईसीयू में किया निकाह

बेटी ने आईसीयू में किया निकाह
जयपुर । अपने पिता की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए सारा ने आईसीयू में निकाह किया। यह अनोखा निकाह बुधवार को राजधानी के फोर्टिस अस्पताल में हुआ। यहां आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे चारदीवारी निवासी आबिद अली सिद्दीकी की आखिरी इच्छा पर उनकी बेटी सारा का निकाह जयपुर के ही आजम हबीबी के साथ अस्पताल में हुआ।

फोर्टिस अस्पताल के क्षेत्रीय निदेशक प्रतीम तम्बोली ने बताया कि निकाह की रस्म के लिए मरीज को आईसीयू पलंग सहित एक अलग कमरे में शिफ्ट किया गया। ...ताकि आईसीयू में मौजूद दूसरे मरीजों को कोई तकलीफ न हो। वहां आबिद के लिए वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई। इस दौरान कई डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ भी साथ रहे। आबिद वेंटीलेटर पर हैं। आबिद अली जयपुर नगर निगम में वॉर्ड 57 की पाष्ाüद व हज कमेटी की सदस्य आयशा सिद्दीकी के पति हैं।

सबसे बड़ा आशीर्वाद

अस्पताल में निकाह या विवाह का यह प्रदेश में अब तक का दुर्लभ मामला है। जयपुर सांसद डॉ. महेश जोशी ने भी नव जोड़े को आशीर्वाद दिया। दूल्हे आजम ने कहा कि पिता की मौजूदगी में बेटी का निकाह उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। बेटी सारा की आंखों में भी पिता की अंतिम इच्छा पूरी होने की संतुष्टि झलक रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें