गुरुवार, 2 अगस्त 2012

बाड़मेर जिला परिषद् मंरेगा समाचार

बाड़मेर जिला परिषद् मंरेगा समाचार 
नरेगा के टोल फ्री कॉल सेंटर पर मिलेगा रोजगार

पूरे प्रदेश  में 15 अगस्त से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं। कार्य के लिए आवेदन टोल फ्री नंबर पर सुबह 6 से भाम 6 बजे तक किया जा सकेगा।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार चाहने वाले जॉब कार्डधारी अब टोल फ्री कॉल सेंटर पर भी रोजगार की मांग कर सकेंगे। इसके लिए किसी रसीद की जरूरत नहीं होगी। उनको निश्चित तौर पर रोजगार मिलेगा। पूरे प्रदो में 15 अगस्त से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए आयुक्त एवं भासन सचिव ईजीएस अभय कुमार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। कार्य के लिए आवेदन टोल फ्री नंबर पर सुबह 6 से भाम 6 बजे तक किया जा सकेगा।

जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों की मांग के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों के साथ दस अन्य स्थानों पर भी फार्म नंबर 6 उपलब्ध कराये जाकर उनके प्राप्ति की व्यवस्था की गई है। विोष परिस्थितियों में रोजगार की मांग किए जाने पर प्राप्ति रसीद की व्यवस्था पंचायत समिति कार्यालय पर भी की गई है। इसके उपरांत भी रोजगार की मांग एवं श्रमिकों को फार्म नंबर 6 की रसीद प्राप्त करने में कोई दिक्कत हो तो राज्य स्तर पर स्थापित काल सेंटर एचआईएमएस के जरिए रोजगार की मांग करने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

प्रधान के मुताबिक जॉब कार्डधारी परिवार 15 अगस्त से टोल फ्री नंबर 1800180-6606 पर कॉल कर रोजगार की मांग कर सकेंगे। कॉल सेंटर पर दर्ज मांग के संबंध में आवश्यक सूचना संबंधित विकास अधिकारी को एसएमएस एवं ईमेल और ग्राम सेवक को एसएमएस से भेजी जाएगी। यह सूचना अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी के डैश बोर्ड पर भी उपलब्ध रहेगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एल.आर.गुगरवाल के मुताबिक इस सूचना के बाद विकास अधिकारी यह तय करेंगे कि रोजगार की मांग संबंधित पखवाड़ा शुरू होने से पहले नरेगा सॉफ्ट में दर्ज हो और उनको रोजगार का आवंटन किया जाए। बाद में इसे एचआईएमएस की वेबसाइट पर भी अपडेट करना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित जानकारी एवं िकायत के लिए भी नि:ाुल्क टेलीफोन नंबर 1800180-6606 पर संपर्क किया जा सकता है।

कैसे करें कॉलः टोल फ्री नंबर 1800180-6606 पर कॉल करने के बाद सुनाई देने वाले विकल्प में एक नंबर डायल करना होगा और इसके बाद रोजगार मांग के लिए 4 नंबर डायल करना होगा। जॉब कार्ड बताने पर ग्राहक सेवा अधिकारी की ओर से टोकन नंबर दिया जाएगा। इस टोकन नंबर के जरिए श्रमिक की ओर से की गई रोजगार की मांग की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।

जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला कलेक्टर ने एक आदेश  जारी कर राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यासएवं जिला स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया है। इस सम्मेलन में करीब 56 हजार लोगों के भामिल होने की संभावना है।

बाड़मेर। बजट घोषणा के अनुसार जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 5 अगस्त को होने वाले भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यास समारोह एवं जिला स्तरीय सम्मेलन की व्यवस्थाएं सुनिचत करने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने संबंधित अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए निर्धारित दायित्वों के पूर्ण निष्ठा के साथ संपादन के निर्दो दिए है।

जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए उपखंड अधिकारी िव नखतदान, वरिष्ठ लेखाधिकारी सांवरमल, सहायक अभियंता आोक गोयल, हिंगलाजदान, जेठाराम एवं एमआईएस मैनेजर नेतसिंह को लगाया गया है। इसी तरह पेयजल व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर परिषद, अधिषी अभियंता पीएचईडी, अधिषी अभियंता नगर परिषद, महाप्रबंधक दुग्घ डेयरी को लगाया गया है। भोजन व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, सहायक अभियंता तेजाराम चौधरी को लगाया गया है। इनके सहयोग के लिए पंचायत समितिवार कार्मिकों को लगाने के साथ विकास अधिकारियों को ग्रामसेवकों एवं स्काउट की मदद लेने के निर्दो दिए गए है। मंच संचालन व्याख्याता मुको पचौरी, पी.पी.व्यास, डा.जसवंतसिंह मायला, अतिरिक्त ब्लाक िक्षा अधिकारी कमलसिंह तथा चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्दो दिए गए है। प्रधान ने बताया कि सफाई व्यवस्था,पानी छिड़काव, चूना लाइनिंग एवं फायरबिग्रेड की व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर परिषद, अधिषी अभियंता नगर परिषद, मीडिया प्रबंधन,प्रचारप्रसार तथा प्रदर्शनी  लगाने के लिए तहसीलदार सिवाना, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक देवदत तिवारी एवं आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल को लगाया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि ब्लाक वाईज बैठक व्यवस्था एवं भोजन वितरण व्यवस्था के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है। इसी तरह िलान्यास व्यवस्था उपखंड अधिकारी चौहटन, अधीक्षण अभियंता, अधिषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, दिनो कुमार, नखताराम, आसिफ तथा स्वागत कार्यक्रम परियोजना प्रबंधक तेजाराम कोडेचा, भौक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण जोाी तथा निमंत्रण पत्र की व्यवस्था सहायक अभियंता जिला परिषद के साथ अन्य कर्मचारियों को सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें