गहलोत को बांधी 21 फुट की राखी
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रक्षाबंधन के पर्व पर गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर 21 फुट की आकर्षक राखी भेंट की गई। इस खूबसूरत राखी को तैयार करने में वेलवेट व साटन के कपडे के साथ स्पंज का भी इस्तेमाल किया गया। चार अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाई गई राखी के चारों गोल हिस्सों के किनारों पर गोटे का कार्य किया हुआ है। बीच के हिस्से में बालकृष्ण का चित्र लगाया गया है तथा राखी को आकर्षक बनाने के लिए सलमा-सितारों का प्रयोग भी किया गया है।
गहलोत ने इसे अच्छा प्रयास बताते हुए राखी की सुंदरता की तारीफ की। यह राखी जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र के रहने वाले सूरजमल पंवार एवं उनके परिवार ने मिलकर तैयार की है। मुख्यमंत्री ने सूरजमल से पूछा कि यह राखी तैयार करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को देखकर मेरे मन में आपको यह अनूठी राखी भेंट करने की भावना आई।
उन्होंने बताया कि यह राखी उनकी पन्नी मुन्नीदेवी एवं उनकी तीन बेटियों सरोज,सुमन एवं संजन ने मिलकर करीब एक महीने की कड़ी मेहनत से घर पर ही तैयार की। रक्षाबंधन के पर्व पर गहलोत की कलाई पर महिलाओं एवं स्कूली बालिकाओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने सभी के सुख एवं समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री निवास पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जयपुर जोन हेड ब्रह्म कमारी सुषमा बहन एवं डिप्टी हेड ब्रह्म कुमारी चन्द्रकला बहन ने राखी बांधकर मुंह मीठा करवाया।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रक्षाबंधन के पर्व पर गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर 21 फुट की आकर्षक राखी भेंट की गई। इस खूबसूरत राखी को तैयार करने में वेलवेट व साटन के कपडे के साथ स्पंज का भी इस्तेमाल किया गया। चार अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाई गई राखी के चारों गोल हिस्सों के किनारों पर गोटे का कार्य किया हुआ है। बीच के हिस्से में बालकृष्ण का चित्र लगाया गया है तथा राखी को आकर्षक बनाने के लिए सलमा-सितारों का प्रयोग भी किया गया है।
गहलोत ने इसे अच्छा प्रयास बताते हुए राखी की सुंदरता की तारीफ की। यह राखी जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र के रहने वाले सूरजमल पंवार एवं उनके परिवार ने मिलकर तैयार की है। मुख्यमंत्री ने सूरजमल से पूछा कि यह राखी तैयार करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि आपके नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को देखकर मेरे मन में आपको यह अनूठी राखी भेंट करने की भावना आई।
उन्होंने बताया कि यह राखी उनकी पन्नी मुन्नीदेवी एवं उनकी तीन बेटियों सरोज,सुमन एवं संजन ने मिलकर करीब एक महीने की कड़ी मेहनत से घर पर ही तैयार की। रक्षाबंधन के पर्व पर गहलोत की कलाई पर महिलाओं एवं स्कूली बालिकाओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने सभी के सुख एवं समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री निवास पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जयपुर जोन हेड ब्रह्म कमारी सुषमा बहन एवं डिप्टी हेड ब्रह्म कुमारी चन्द्रकला बहन ने राखी बांधकर मुंह मीठा करवाया।