शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

जैसलमेर नेहरू कॉलोनी में 150 रुपए वर्ग फीट दर तय

जैसलमेर नेहरू कॉलोनी में 150 रुपए वर्ग फीट दर तय


जैसलमेर शहरवासियों का नई कॉलोनी के लिए लम्बा इंतजार अब खत्म होने वाला है। ग्रामीण बस स्टैंड के पीछे नगरपरिषद की नई आवासीय योजना जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी में दरें तय कर दी गई है। नगरपरिषद की पूर्व बैठक में दरों को लेकर हुई बहस के बाद नजूल दर समिति में दोबारा कॉलोनी का मामला गया और बैठक में 150 रुपए प्रति वर्ग फीट दर तय की गई। गुरुवार को नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में इस पर सर्वसहमति जताई गई और आगामी 15 अगस्त को विधिवत घोषणा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि एक सितम्बर से नई कॉलोनी की आवंटन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर ने सदन को बताया कि शीघ्र ही कॉलोनी की आवंटन प्रक्रिया होगी और कमेटी गठित कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। शेष त्नपेज १२

सांवल कॉलोनी में 65 रुपए थी दर : करीब तीन वर्ष पूर्व लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी काटी गई थी। उस समय कॉलोनी के भूखंडों की दर 65 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से तय की गई थी। इस बार जवाहर कॉलोनी में 150 रुपए दर तय की गई है जो दुगुने से भी अधिक है।


प्लॉट की साइज व संख्या


कितने में मिलेंगे प्लॉट


भूखंड साइज भूखंडों की संख्या
50 गुणा 90 51
40 गुणा 70 66
30 गुणा 60 838
25 गुणा 50 384
40 गुणा 80 14


प्लॉट साइज कीमत50 गुणा 90 6 लाख 75 हजार

40 गुणा 70 4 लाख 20 हजार

30 गुणा 60 2 लाख 70 हजार

25 गुणा 50 1 लाख 87 हजार 500

40 गुणा 80 4 लाख 80 हजार 

15 अगस्त को होगी नई कॉलोनी की घोषणा, एक सितम्बर से शुरू होगी आवंटन प्रक्रिया

गुरुवार, 26 जुलाई 2012

बहन का ससुर निकला व्यापारी का कातिल

बहन का ससुर निकला व्यापारी का कातिल
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ थाना इलाके में एक व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। अभी तक की जांच में जवाहरात व्यापारी की हत्या के पीछे उसकी बहन के ससुर का हाथ ही माना जा रहा है। उधर, हत्या के बाद से ही ससुर अपने घर से फरार है।
पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से मिले साक्ष्य व घर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद ही ससुर को नामजद किया गया है। पुलिस ने रात भर आरोपी के कई ठिकानों पर छापे मारे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

बेटे के ससुराल आने पर थी आपत्ति

डीसीपी (उत्तर) महेंद्र सिंह ने बताया कि जयलाल मुंशी के रास्ते पर नगीनों का काम करने वाले किशन सोनी (24) की बीती रात घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्य व घर में मौजूद लोगों से जब घटना के संबंध में पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक की बड़ी बहन का ससुर प्रताप नगर निवासी चिरंजीलाल अपने बेटे राजेंद्र के ससुराल आने-जाने पर आपत्ति जताता था। राजेंद्र से उनका झगड़ा होता रहता था, लिहाजा राजेंद्र पत्नी के साथ अलग से कमरा लेकर रह रहा था। झगड़े के दौरान वह राजेंद्र को धमकी भी देता था कि किसी दिन वो किसी की जान ले लेगा। पुलिस का कहना है चिरंजीलाल अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ राजधानी के कई थानों में मारपीट, चोरी सहित करीब आधा दर्जन मामले भी दर्ज हैं।

अब किसको बांधेंगे राखी

जयलाल मुंशी के रास्ते में आज भी सन्नाटा पसरा रहा। इस सन्नाटे को चीर रही थी किशनलाल की बहनों की चीख, जो राखी से चंद दिन पहले भाई को हमेशा के लिए खो देने से जार-जार रो रही थीं। चार बहनों के इकलौते भाई किशनलाल के दुनिया से चले जाने से सभी गमजदा हैं। पड़ोसी चारों बहनों व किशन के अन्य परिजनों को संभालने में लगे हैं।

लखनऊ में "माया" की मूर्ति तोड़ी

लखनऊ में   "माया" की मूर्ति तोड़ी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती की मूर्ति बुधवार का अज्ञात युवकों ने खंडित कर दी। यह मूर्ति यहां गौमती नगर इलाके में स्थिति अम्बेडकर पार्क में लगी थी। मूर्ति तोड़ने वालों ने इस हरकत के पीछे वजह माया के प्रति अपने गुस्से को बताया है।

जानकारी के अनुसार मूर्ति तोड़ने वालों ने मौके पर "उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना" के नाम से पर्चे भी छोड़े हैं। इन पर्चो में मूर्ति को खंडित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने ली है और कई कार्यकताओं के नाम भी लिखे हैं।

प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस घटना की नींदा करते हुए कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बसपा के सांसद विजय बहादुर ने कहा कि यह कृत्य बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें लिप्त लोगों की गंभीर रूप से जांच हो। भारत एक प्रजातांत्रिक देश है और इस तरह से ऎसी घटना अच्छे संकेत नहींहै।

कड़ी कारवाई होगी : अखिलेश

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा अध्यक्ष व राज्य पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने की सुनियोजित कोशिश है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

सरकार जल्द ठीक करवाए मूर्ति

बसपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष मायावती की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस मूर्ति को पहले की तरह स्थापित करे, वरना नतीजे गम्भीर होंगे। मौर्य ने कहा कि यदि सरकार चाहती है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था न बिगड़े तो जल्द से जल्द इस मूर्ति को पहले की तरह ठीक करे।

बड़ी अजीब बात है कि दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया जबकि यहां सुरक्षाकर्मी और हजारों पर्यटक मौजूद थे। यह शर्मसार करने वाली घटना है। जिस समय मूर्ति तोड़ी गई, उसकी फोटो लेने के लिए कुछ फोटोग्राफर भी मौजूद थे। इससे साबित होता है कि सभी लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को पकड़ने की मांग करेंगे। उन्होंने चेताया कि यदि दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो इसके गम्भीर नतीजे होंगे। मौर्य ने हालांकि कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है।
अमरीकी से छेड़छाड़,भारतीय अफसर अरेस्ट
पेनसिलवेनिया। भारतीय वन सेवाके अधिकारी को अमरीका में एक होटल रिसेप्शनिस्ट को छेड़ना महंगा पड़ा। रिसेप्शनिस्ट की शिकायत पर पेनसिलवेनिया पुलिस ने सुरेन्द्र महापात्रा नाम के इस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

एक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार 34 अधिकारियों का एक भारतीय दल यहां न्यूयॉर्क में ट्रेनिक वर्कशॉप में हिस्सा लेने आया हुआ है। कथित आरोपी सुरेन्द्र महापात्रा भी इसी ग्रुप में शामिल हैं, 1985 बैच के वन्य अधिकारी हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी ऑफिसर सुरेन्द्र अपने ग्रुप के साथ यहां एक होटल में ठहरे हुए हैं। बुधवार को होटल में अपने कमरे में इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत के चलते ऑफिसर ने रिसेप्शन पर फोन किया और जब रिसेप्शनिस्ट ने नेट कनेक्शन दुरूस्त करने पहुंची तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई।

अमिताभ ने थामी लंदन ओलंपिक टॉर्च

अमिताभ ने थामी लंदन ओलंपिक टॉर्च
लंदन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ओलंपिक खेलों के शुभारंभ से एक दिन पहले गुरूवार को रिले के अंतिम दिन लंदन में ओलंपिक मशाल लेकर दौड़े। ओलंपिक आयोजन समिति की तरफ से साउथवार्क में यह रिले आयोजित की गई।

ज्ञातव्य है कि इस रिले में दुनिया के चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया जाता है। अभिताभ को यह मौका मिलना भारत के लिए गर्व की बात है। रिले को देखने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी जुटे थे, उन्होंने अभिताभ की हौसला अफजाही की।

ओलंपिक टार्च थामने की खबर सबसे पहले खुद अमिताभ ने टि्वट कर दी थी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें लंदन ओलंपिक आयोजन समिति ने निमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, मुझे आयोजन समिति ने करीब 10.30 बजे साउथवार्क में ओलंपिक टॉर्च लेकर चलने का निमंत्रण भेजा है। अमिताभ ने कहा, यह मेरे व देश के लिए गर्व की बात है।

PHOTO...INDIA REMEMBERS KARGIL WAR HEROES : 26 July 2012












I

NDIA REMEMBERS KARGIL WAR HEROES : 26 July 2012
Rich tributes were paid to martyrs on the Thirteenth ‘Operation Vijay Diwas’anniversary celebrations signifying the glorious victory of Indian Armed Forces in 1999 Kargil War. The proceedings of the day began with a solemn Wreath Laying Ceremony at Op Vijay War Memorial at Dras, led by Chief Guest, Lt Gen KT Parnaik, General Officer Commanding-in-Chief, Northern Command. Wreaths were also laid by retired officers, gallantry award winners as well as family members of the valiant martyrs, while in an impressive fly past Army Aviation helicopters showered flower petals over the war memorial.

This was followed by a SainikSammelan, wherein, the Chief Guest recalled how the Armed Forces, undaunted by the adverse terrain and extreme weather conditions, rose to the occasion during ‘Operation Vijay’ to safeguard the honour and territorial integrity of the Nation. He called upon all ranks to draw inspiration from the unity of purpose, steely resolve and spirit of sacrifice, displayed by our men and continue to strive hard in pursuit of excellence to raise the standards set. The Sainik Sammelan concluded with honouring of Veer Naaris and Next of Kin of Martyrs. The Chief Guest interacted with the media on the side lines of the ceremony.

Not to be left behind in their patriotic fervor, the trio of Shankar, Ehsan and Loy represented Bollywood through an entertainment pgme. They paid rich tribute to the martyrs through their soulful performance. The artists with the gaiety, intensity and variety of their performance, captivated the audience and left them in trance. It was a lively event with a patriotic theme which was enjoyed by all.



The evening celebrations were marked with Mass Band Display followed byBeating the Retreat. Next in the series of events was Memorial Service in which candles and lamps were lit up at the War Memorial to pay tributes to the befallen heroes. In a be-fitting finale to the celebrations, the event was rounded up with Son-et’-Lumiere’, a light and sound show on Operation Vijay.



The celebrations were conducted with full military grandeur to pay homage to martyrs as well as to acknowledge the contribution of units and formations which had participated in the conflict.

ग्वार चोरी प्रकरण में करीब 175000 रुपये का माल बरामद


ग्वार चोरी प्रकरण में करीब 175000 रुपये का माल बरामद
वारदात में शरीक एक अन्य आरोपी अजीम खां गिरफतार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त


जैसलमेर जिला पुलिस ने गवार गम के चोरो से पाने दो लाख रुपये के माल की बरामदगी करने में सफलता हासिल की हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की  पुलिस थाना मोहनग में अज्ञात चोरों के खिलाफ अता मोहम्मद व मूलाराम द्वारा ताला तोडकर ग्वार, चना, ईशब, सरसों व जीरे के कट्टे व बोरियां चुराने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी । जिस पर थानाधिकारी हरजीराम के निर्देशन में शोभसिंह स0उ0नि0 ने वारदात में शरीक मुलजिमों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया, पूछताछ के दौरान मुलजिमों ने वारदात करना स्वीकार किया एवं उनकी निशानदेही पर करीब 175000 रुपये का माल एवं वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करते हुए एक अन्य आरोपी अजीम खां को आज गिरफतार किया गया हैं, जिसे कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। अता मोहम्मद द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में हुसैन खां से 2 बोरी ग्वार, 1 बोरी चना एवं यारु खां नि0 भाडला, पुलिस थाना बाप से 1 बोरी ग्वार व 2 बोरी चना बरामद किया गया जिसकी अनुमानित बाजर भाव से कीमत 95000 रुपये हैं । इसी प्रकार मूलाराम द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में यारु खां से 1 बोरी सरसों, 1 कट्टा ईशब व हुसैन खां से 1 बोरी ग्वार व 1 बोरी चना तथा अपराधी सफी मोहम्मद से 1 सोलर प्लेट मय बैटरी बरामद की गई हैं जिनकी अनुमानित कीमत 80000 रुपये हैं । उक्त दोनों वारदातों में अपराधियों ने यारु खां की बोलेरो गाडी संख्या आरजे 13 जीए 3267 का प्रयोग किया था । उक्त दोनों वारदातों में पुलिस थाना मोहनग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 100 प्रतिशत बरामदगी की हैं ।

रामदेवरा में जेबकतरों की गैंग का पर्दाफाश

रामदेवरा में जेबकतरों की गैंग का पर्दाफाश

जिसमें एक महिला एवं एक बाल अपचारी भी शामिल

जैसलमेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रामदेवरा में जेब तराशी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की दो रोज पूर्व भैराराम ने रिपोर्ट दर्ज करायी दिनांक 22.7.2012 को शाम के वक्त मै बाबा रामदेवजी के मदिंर में दर्शन करने के लिये गया व बाबा रामदेवजी के दर्शन करने के बाद डाली बाई के समाधी के दर्शन किये व शर्ट की जैब से झारी में कुछ रूपये चाये उसके बाद डाली बाई के कंगन के पास भजन चल रहे थे वहा पर बैठ गया व जैब में हाथ डाला तो रूपये नही थे फिर पर्स सम्भाला तो पर्स भी नही था पर्स के अन्दर 10000 रूपये व मतदान पहचान पत्र व अन्य कागजात थे किसी चोर ने चुरा।

उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, धार्मिक स्थान पर इस प्रकार की वारदातो को अंजाम देने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये। जिस पर वृताधिकारी वृत पोकरण विपीन शर्मा के निर्देशन में हुकमसिंह प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा नेतृम्व में हैड कानि0 चनणाराम, कानि0 मोहन पालीवाल, भागीरथ, जगमालसिंह, महिला कानि0 श्री कंचन पालीवाल की टीम का गठन किया गया व माल मुल्जिम की तलाश मुस्तगीस द्वारा बताये हुलिये अनुसार की जाकर मुल्जिम कुमरसिंह पुत्र श्री पनासिंह जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी सैक्टर न0 23 बल्लभग फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम की निशादेही पर मुकदमा हाजा में सह मुल्जिम श्रीमति बबली पत्नि कुमरसिंह जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी सैक्टर न0 23 बल्लभग फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा व शीला पत्नि पपुसिंह जाति बावरी निवासी सैक्टर न0 5 फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को गिरफतार किये गये व विधी के साथ संधर्ष में बाल अपचारी विनोद पुत्र पपुसिंह जाति बावरी उम्र 12 साल निवासी सैक्टर न0 5 फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को संरक्षण में लिया जाकर मुल्जिमान व बाल अपचारी की निशादेही पर माल चुराये हुए रूपये व अन्य कागजात बरामद किये गये। मुल्जिमान ने एक दो अन्य व्यक्तियो की द्वितीया के दिन जैब काटना स्वीकार किया मुल्जिमान वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है बाल अपचारी को न्यायालय में पेश किये जिन्हे बाल सम्पे्रक्षण गृह जैसलमेर भेजा गया।

कुलदीप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान से की जयपुर में मुलाकात


कुलदीप ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान से की जयपुर में मुलाकात 



बाड़मेर धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने बुधवार अपरान्ह 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा. चन्द्रभान से मुलाकात कर किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा अभी जो महत्वपूर्ण फैसला जिसमें शीतलहर व पाले को फसली बीमा क्लेम शामिल कर फसल नुकसान का मुआवजा एवं अन्य मसले जैसे अभी बारिश का कम होने से खासकर बाड़मेर जिले सहित पिश्चमी राजस्थान में चारा पानी सहित मूलभूत सुविधाओं एवं अन्य समस्याओं के समाधान संबंधी विभिन्न मांगों का लिखित ज्ञापन सौंपा।

कुलदीप ने डा. चन्द्रभान को आगामी होने वाली शिक्षक भर्ती मे विशोषकर बाड़मेर जिले में रिक्त पदों को भरने की मांग की। जिस पर उन्होनें पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके जिले से मंत्री एव.सांसद भी जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु समय समय पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मांग को रख रहे है ।

इसके अलावा कुलदीप ने कांग्रेस पार्टी के प्रति रैगर समाज के प्रतिनिधि का राज्य सरकार द्वारा की जा रही है राजनैतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधीत्व दिलवाने की पुरजोर मांग की इस पर डा.चन्द्रभान ने बताया कि उक्त तमाम मांगों के बारे में उच्च स्तर पर सिफारिश भेजी जाएगी। आगे की प्रकि्रया पर सरकार अपने स्तर पर अमल करेगी। कुलदीप ने ज्ञापन की एक प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को उनके आवास पर जाकर उनके कार्यालय हेतु दी।

क्राईम न्यूज़ बाड़मेर आज की अपराध खबरे

क्राईम न्यूज़ बाड़मेर आज की अपराध खबरे 

अवेध शराब सहित 1 गिरफ्तार

बाड़मेर बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जने को अवेध शराब सहित गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की चेलाराम हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कितपाला में मुलजिम फताराम पुत्र पुनमाराम भील नि. कितपाला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 28 पव्वे अंग्रेजी शराब व 20 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

1.प्रार्थी श्री वीराराम पुत्र पदमाराम जाट नि. भाभूओं का तला आडेल ने मुलजिम घमण्डाराम पुत्र हुकमाराम जाट नि. आडेल वगैरा 11 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर खेत जोतना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री केलाश पुत्र ओमप्रकाश गोड़ नि. लक्ष्मीनगर बाड़मेर ने मुलजिम जगदीश गोलिया नि. महावीर नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3.प्रार्थी श्री वगताराम पुत्र मोहनलाल सुथार नि. समदड़ी ने मुलजिम चतराराम पुत्र सोनाराम चौधरी नि. समदड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पट्टासुदा प्लोट में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4.प्रार्थी श्री रणजीतदान पुत्र जवाहरदान चारण नि. बागुण्डी ने मुलजिम जगदीश पुत्र भगाराम जाट नि. बालोतरा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर कार के कांच तोड़ना व गाली गलोच करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5.प्रार्थी श्री मुलतानाराम पुत्र खेताराम प्रजापत नि. बाटाडू ने मुलजिम भंवराराम पुत्र किरपाराम प्रजापत नि. बाटाडू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
6.प्रार्थी श्री भुराराम पुत्र नथाराम जाट नि. माताजी की भाखरी भीयाड़ ने मुलजिम बोलेरो नम्बर आरजे 15 जीए 1975 का चालक घुड़ाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के टक्कर मारकर चोटे पहुंचाना पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
7.प्रार्थी श्री पाबुलाल पुत्र प्रेमाराम दर्जी नि. खारीया डेर, बीजराड़ ने मुलजिम पेमाराम पुत्र खेमाराम जाट नि. पोशाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर थेले में रखा सामान बिखेरना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
8.प्रार्थीया अनीता पत्नि भट्टाराम भील नि. पादरू ने मुलजिम भट्टाराम पुत्र मदनलाल भील नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
9.प्रार्थीया सुमित्रा पत्नि दुर्गाराम मेगवाल नि. कुंडल ने मुलजिम गंगाराम पुत्र गोबरराम मेगवाल नि. कुंडल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

कम्प्यूटर के द्वारा महिलाओं की अश्लील क्लीपे दिखाने वाला गिरफ्तार


कम्प्यूटर के द्वारा महिलाओं की अश्लील क्लीपे दिखाने वाला गिरफ्तार 

बाड़मेर महिलाओं की अश्लील क्लीपे कम्प्यूटर के माध्यम से मोबाईल में लोड करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्री अशोककुमार उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर खेड़ रोड़ बालोतरा स्थित मॉ सुंधा मोबाईल दुकान पर दबिश देकर मुलजिम कांतिलाल पुत्र मांगीलाल घांसी नि. बालोतरा द्वारा कम्प्यूटर में महिलाओं की अश्लील क्लीपें रखकर मोबाईल में लोड करते व दिखाते पाये जाने पर गिरफ्तार कर कम्प्यूटर सेट जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर महिला अशिष्ट रूपण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार 

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 26 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना तथा विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण बालोतरा में भूखण्ड आवंटन में भोश रही इकाईयों के आवेदन पत्रों की प्रगति की समीक्षा की। क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण में स्थानान्तरित होने वाली इकाईयों के सभी आवेदन पत्रों की जांच कर ली गई है, 30 जुलाई को कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार बाडमेर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही करने के क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को निर्दो दिए गए। उन्होने विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा पचात बकाया प्रकरणों का भाीध्र निस्तारण करने के निर्दो दिए।

बैठक के प्रारम्भ में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा लम्बित प्रकरणों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों एस. एन. रामदेव, सीईटीपी बालोतरा के अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा, सहायक पर्यावरण अभियन्ता राको कुमार धीगडा समेत संबंधित अघिकारी तथा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजुद थे।

0-

जिला कलेक्टर ने किया विद्यालयों का सघन निरीक्षण
बाडमेर, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार को विद्यालयों तथा आंगनवाडी केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर भाला प्रवोत्सव के दौरान नव नामांकित छात्र छात्राओं की उपस्थिति, िक्षा की गुणवता तथा मिडे डे मिल व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने गुरूवार को राजकीय प्रवोिका संस्कृत विद्यालय तिलक नगर बाडमेर ग्रामीण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 63 बालक बालिकाएं तथा 4 िक्षक उपस्थित पाए गए। इस विद्यालय में प्रवोत्सव के दौरान 12 छात्र एवं 8 छात्राओं का नामांकन किया जाना बताया गया। इसके पचात उन्होने रा.उ.प्रा.वि. बाडमेर आगोर, राउप्रावि जालीपा बालिका तथा राउप्रावि जालीपा छात्र का निरीक्षण कर छात्रों तथा अध्यापकों की उपस्थिति, मिड डे मिल व्यवस्था तथा भाला प्रवोत्सव के दौरान नव नामांकित बालक बालिकाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने उपस्थित स्टॉफ को मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत गुणवतापूर्ण पोशाहार वितरण करने तथा िक्षा की गुणवता पर विोश ध्यान देने के निर्दो दिए।

इस दौरान उन्होने आंगनवाडी केद्र बाडमेर आगोर को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर पिछले एक माह से पौशाहार नहीं आना बताया गया साथ ही केन्द्र पर कोई लाभार्थी भी उपस्थित नही पाया गया। इसके बाद उन्होने आंगनवाडी केन्द्र जालीपा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र बन्द पाया गया तथा ऐसा प्रतित हो रहा था कि यह केन्द्र काफी समय से बन्द है। उन्होने बन्द आंगनवाडी केन्द्रों के संबंध में क्षेत्रीय उप निदोक महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त कार्यवाही के निर्दो दिए।

उण्डखा में विधिक साक्षरता िविर का आयोजन
बाडमेर, 26 जुलाई। राज0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्दों की पालना में एक्सन प्लान के तहत जिले के उण्डखा गांव में विधिक साक्षरता िविर का गुरूवार को आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में पुरूश, महिलाएं व बच्चे उपस्थित हुए।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रोखर भार्मा ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाद रोकथाम, हिन्दू विवाह अधिनियम, एम.ए.सी.टी. से संबंधित विस्तृत रूप से कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्रसिंह गुलिया ने किोर न्याय बोर्ड अधिनियम, महिला उत्पीडन संबंधी कानूनी जानकारी दी तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट पियूश चौधरी द्वारा लोक अदालत, जन उपयोगी कानून, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम व सामान्य कानूनी जानकारी दी गई।

0-

विद्युत िकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर
बाडमेर, 26 जुलाई। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जालोर, पाली एवं बाडमेर शहर के उपभोक्ताओं की विद्युत िकायतों (फाल्ट कम्पलेन्ट) के त्वरित निवारण एवं विद्युत िकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800180-6045 एवं 155333 की व्यवस्था की गई है।

व्यवस्था के अन्तर्गत उपभोक्ता एक अगस्त,2012 से बिजली बन्द होने की अपनी िकायत टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवा सकते है। टोल फ्री नम्बर पर िकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ता को टेलीफोन अथवा मोबाईल का कोई कॉल भाुल्क नहीं देना होगा बल्कि यह भाुल्क डिस्कॉम द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक अन्य नम्बर 02912741912 की भी व्यवस्था की गई है, इसका भाुल्क उपभोक्ता द्वारा वहन किया जाएगा। वर्तमान में जारी 1912, 02973222141 (जालोर), 02932250975 (पाली) एवं 02982220149 (बाडमेर) नम्बर 1 अगस्त, 2012 से बन्द हो जाएगें।

0-

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 26 जुलाई। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहमद 27 जुलाई को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 एएम बाडमेर पहुंचेगे। वे 28 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे बुरहान का तला से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

लीलसर में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 30 को
बाडमेर, 26 जुलाई। चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा अब 30 जुलाई को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व में लीलसर में 27 जुलाई को रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो स्थगित करते हुए अब लीलसर में रात्रि चौपाल का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा।

0-

मंत्री डरे प्रधान की दावेदारी से सरकार को किया कटघरे में खडा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को चौहटन प्रधान का राजनितिक खौफ ..

मंत्री डरे प्रधान की दावेदारी से सरकार को किया कटघरे में खडा


अमीन खान मेरे पितातुल्य हें उनकी बात का बुरा नहीं मानती 




बाड़मेर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खान ने अपने चिरपरिचित राजनितिक प्रतिद्वंदी स्वर्गीय अब्दुल हादी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया वन्ही हादी परिवार की पुत्रवधू शम्मा खान के खिलाफ बयानबाजी कर राज्य सरकार को कटघरे में खड्डा कर दिया .अमीन खान बाड़मेर जिले की सीमावर्ती शिव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार में मंत्री बने .मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले अमीन खान को पंचायत राज मंत्री बनाया .इसी पद पर रहते हुए अमीन खान ने महामहिम राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टीका तिपनी कर अपसना पद गंवाया था इसके बाद अमीन खान द्वारा राष्ट्रपति से माफ़ी मांग पद वापिस हासील किया .इस बार अशोक गहलोत ने उन्हें ख़ास तवज्जो नहीं देकर अल्पसंख्य मामलात नामक नए विभाग का मंत्री बना दिया .अमीन खान के विधान सभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा चौहटन तहसील का लगता हें जहां से कोंग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा खान चौघतन पंचायत समिति की प्रधान हें .शम्मा खान शिक्षित होने के साथ म्रदुभाशी औइर सहज सरल स्वभाव जकी होने के कारण जल्द बाड़मेर जिले में ही नहीं राजस्थान में काफी लोकप्रिय हो गयी तथा अपने संबंधो तथा तालुकात का दायरा कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं तक बढ़ा राष्ट्रीय महासचिव अहमद पटेल और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से नज्दिकिया बना ली ,वही राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने भी हादी परिवार को तव्वजो देनी शुरू कर प्रधान पति और हादी के पुत्र गफूर अहमद को श्रम सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष बना राज्य मंत्री का दर्जा दिया जो अमीन खान को फूटी आँख नहीं सुआया .इसी बीच अमीन खान को भनक क्ल्लागी की कोब्न्ग्रेस पार्टी उन्हें इस बार टिकेट नहीं देगी और विधाबं परिषद् में जगह देने की तयारी कर रही हें उनके स्थान पर चौहटन प्रधान शम्मा खान को शिव विधान सभा से चुनाव लड़ने की सोच रही हें .अमीन के लिए यह करारा झटका था ,अमीन ने चाँद रोज पहले बाड़मेर जिले के रामसर तहसील में एक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी सांसद हरीश चौधरी के सामने एलान किया की इस बार वो विधान सभा का चुनाव ना लड़ युवा प्रत्यासी के लिए सीट छोड़ देंगे लेकिन बाहरी प्रत्यासी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा अमीन का सीधा इशारा हादी परिवार की और था ,इसके अगले दो दिन बाद अमीन खान का दर्द जयपुर में छलक पडा ,उन्होंने राज्य सरकार को छिटही लिख चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा खान को राष्ट्रिय पुरस्कार से नवाजने के कारण जानने चाहे तथा लिखा की सबसे निम्न काम करने वाली प्रधान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कैसे किया उन्होंने पंचायत समिति के विकास के आंकड़े भी पेश किये .अमीन खान के इस बयान और कार्यवाही को उनकी बौखलाहट माना जा रहा हें .शम्मा खान को राष्ट्रिय स्तर पर समानित करने का निर्णय पंचायत राज मंत्रालय राजस्थान सरकार का था ,अमीन खान ने इस बयान के जरिये सीधे सीधे राज्य सरकार को शम्मा खान को पुरष्कृत करने को लेकर कटघरे में खडा किया हें .अमीन खान शम्मा खान की लोक प्रियता और कांग्रेस में बढ़ाते प्रभाव के कारण हत्तोत्साहित हो गए हें .उनकी बौखलाहट साफ़ दिखाई दे रही हें ,बहरहाल अमीन खान और हादी परिवार की लड़ाई अमीन खान सड़क पर ले आये अभी तक हादी परिवार की और से अमीन खान के बयानों को लेकर कोई प्रतिक्रया नहीं आई .बहरहाल शम्मा खान ने इतना जरुर कहा की अमीन खान मेरे पितातुल्य हें उनकी बात का बुरा नहीं मानती 

हिरासत में NRI से दुष्कर्म पर गुजरात सरकार को नोटिस

अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की हिरासत में एनआरआई महिला से दुष्कर्म होने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। बुधवार को न्यायाधीश आरएच शुक्ल की पीठ ने सुनवाई के बाद उक्त व्यवस्था दी। साथ ही शहर के मेघाणीनगर थाने के थानेदार (टीआई) को पक्षकारों में शामिल करने व थानेदार को शपथपत्र के जरिए जवाब देने का आदेश दिया है। आवेदक व पीडि़ता सबसे पहले इसी थाने में अपनी फरियाद लेकर गई थी। अगली सुनवाई 30 जुलाई मुकर्रर की गई है। 

एनआरआई महिला वडोदरा के एक जमीन विवाद में आरोपी है। मई 2012 में गिरफ्तारी का सामना कर चुकी है। 12 जुलाई को जमानत पर रिहा होने के बाद 14 जुलाई को पुलिस के समक्ष शिकायत देने पर मामले का खुलासा हुआ था।


शिकायत में पीडि़ता ने अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच के लॉक-अप में खुद के साथ बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया। आरोप जांच एजेंसी के पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार लोगों पर है। वाकया २३ से 28 मई 2012 की अवधि का है। पीडि़ता ने अफसरों पर लॉक-अप में निर्वस्त्र करवाने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया है।

भूला दिया कारगिल शहीद भीखाराम को बाड़मेर प्रशासन ने

भूला दिया कारगिल शहीद भीखाराम को बाड़मेर प्रशासन ने 

बाड़मेर मातृभूमि की बलिवेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले मारवाड के वीर सपूत भीखाराम चौधरी के गांव में आज भी बिजली नहीं है। सरकार द्वारा शहीदों के दिए जाने वाले निःशुल्क ट्यूबवैल कनेक्शन का लाभ भीखाराम की शहादत के दस साल भी उसके परिवार को नहीं मिला है। शहीद की वीरागंना श्रीमती भंवरी देवी बताती है कि वह और उसके परिवारजनों ने जिला कलेक्टर से लेकर संबंधित मंत्रियों तक गांव में बिजली के लिए पत्र लिखा। मगर अफसोस, किसी ने भी आज दिन-तक इस ओर ध्यान नही दिया। शहीद का गांव पतासर,तहसील पचपदरा जिला बाडमेर का यह गांव आज भी बिजली से मेहरूम है। श्रीमती भंवरी देवी बताती है कि सरकार ने नहरी क्षेत्र बज्जू में 25 बीघा जमीन उपलब्ध जरूर कराई मगर वहां नहरी पानी नही लगने से उसका कोई उपयोग नही हो पा रहा है। शहीद के परिवारजन एक बार नहरी क्षेत्र में तब गए जब उन्हें वहां जमीन उपलब्ध कराने के कागजाद दिए। उसके बाद वहां कोई नही गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाख रुपए भी दिए थे। सरकार ने धोरीमन्ना में पेट्रोल पंप खुलवाकर दिया। इसकी देखरेख शहीद भीखाराम चधरी के छोटे भाई पदमाराम कर रहे है। ससुर चौनाराम चौधरी भी रिटायर होने के बाद पेट्रोेल पंप आदि के कामों में अपना हाथ बंटाते है। श्रीमती भंवरीदेवी अपने पुत्र भूपेन्द्र के साथ गांव पतरासर से पाल गांव स्थित कोर्णाकनगर, गंगाणा रोड पर शहीद के नाम बनाए गए घर में रहती है। पुत्र भूपेन्द्र गंगाणी गांव की जी.एस. जांगिड स्कूल में सातवीं कक्षा में पढता है।

जाने शहीद भीखाराम चौधरी के बारेः-

बाडमेर जिले की पचपदरा तहसील के करीब चार सौ घरों और पांच हजार की अधिक की आबादी वाले गांव पतासर में 16 सितम्बर 77 की श्रीमती राईदेवी ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम रखा भीखाराम। स्कूली शिक्षा गांव में ही प्राप्त करने के बाद 28 अप्रैल 95 को भीखाराम बीकानेर में सेना में 4 जाट रेजीटमेंट में भर्ती हुआ।
कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान भीखाराम को अप्रैल के अंत में कारगिल भेजा गया। वह उन कुछ जवानों में से एक था, जिन्हें सबसे पहले कारगिल में लगाया गया। वह कारगिल की काकसर अग्रिम चौकी पर तैनात था। 4 जाट रेजीमेंट के छः जवानों की जिस टोली को, घुसपैठ की सूचना के बाद 14 मई 99 को पेट्रोलिंग के लिए कारगिल के काकसर सैक्टर में भेजा गया, उनमें भीखाराम भी शामिल था। बजरंग चैक पोस्ट पर तैनात भीखाराम को पेट्रोलिग के दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी घुसपैठियों व रेंजरों ने चारों और से घेर कर अचानक हमला बोला। कई घंटो के खूनी संघर्ष के बाद अततः उन्हें अन्य पांच साथियों सहित बंदी बना लिया और पाकिस्तान ले जाकर उन्हें भंयकर यातनाएं दी उनके अंग-भंग कर नृशंस हत्या कर दी। इनमें लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, भीखाराम, अर्जुनराम, भंवरलाल, मूलाराम व नरेशसिंह शामिल थे। इनमें से चार भीखाराम, भंवरलाल, अर्जुनराम व मूलाराम राजस्थान के थे। इनके क्षत-विक्षत शत पाकिस्तान ने 26 दिन बाद 9 जून 1999 को भारत को लौटाए।
शहीद भीखाराम का शव 12 जून 99 को दोपहर करीब साढे तीन बजे दिल्ली से विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव पहुंचा तथा करीब पांच बजे शव पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। बाडमेर जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले शहीद को हजारों सजन नेत्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र चौधरी, क्षेत्रीय विधायक व कई नेताओं ने उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद के शव को आमजन के अंतिम दर्शनों के लिए तिरंगे में लपेट कर रखा गया। बाद में पश्चिमी मोर्चे की सैनिक टुकडी द्वारा सलामी देकर शव यात्रा शुरू हुई।
अंत्येष्टि स्थल पर सेना के जवानों ने तीन चक्र फायर करके मातमीधुन बजाई। बाद में भीखाराम के तीन वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी के मुखाग्नि दी और वैदिक मंत्रोच्चार से दाह संस्कार सम्पन्न हुआ। उस समय शहीद के पिता चैनाराम पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मंडोर में नियुक्त थे। इस परिवार के अधिकांश सदस्य फौज में है। भीखाराम का विवाह पतासर से तीन किलोमीटर दूर संताऊनी पुरोहित के बुद्धाराम सियाल की बेटी भंवरी देवी से हुआ था। भंवरी देवी की उम्र अभी मात्र तीस वर्ष है। भंवरी देवी अधिक पढी लिखी नही है। पति के बलिदान से उसे एक ध्येय मिल गया है। शहीद के गांव में स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद भीखाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करने की घोषणा जरूर हुई मगर आज-तक केवल एक बोर्ड पर ही शहीद का नाम लिखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत, जोधपुर की पूर्व सांसद कृष्णा कुमारी एवं पूर्व महाराजा गजसिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पतासर जाकर शहीद के परिजनों को सांत्वना दी थी।