रामदेवरा में जेबकतरों की गैंग का पर्दाफाश
जिसमें एक महिला एवं एक बाल अपचारी भी शामिल
जैसलमेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रामदेवरा में जेब तराशी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की दो रोज पूर्व भैराराम ने रिपोर्ट दर्ज करायी दिनांक 22.7.2012 को शाम के वक्त मै बाबा रामदेवजी के मदिंर में दर्शन करने के लिये गया व बाबा रामदेवजी के दर्शन करने के बाद डाली बाई के समाधी के दर्शन किये व शर्ट की जैब से झारी में कुछ रूपये चाये उसके बाद डाली बाई के कंगन के पास भजन चल रहे थे वहा पर बैठ गया व जैब में हाथ डाला तो रूपये नही थे फिर पर्स सम्भाला तो पर्स भी नही था पर्स के अन्दर 10000 रूपये व मतदान पहचान पत्र व अन्य कागजात थे किसी चोर ने चुरा।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, धार्मिक स्थान पर इस प्रकार की वारदातो को अंजाम देने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये। जिस पर वृताधिकारी वृत पोकरण विपीन शर्मा के निर्देशन में हुकमसिंह प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा नेतृम्व में हैड कानि0 चनणाराम, कानि0 मोहन पालीवाल, भागीरथ, जगमालसिंह, महिला कानि0 श्री कंचन पालीवाल की टीम का गठन किया गया व माल मुल्जिम की तलाश मुस्तगीस द्वारा बताये हुलिये अनुसार की जाकर मुल्जिम कुमरसिंह पुत्र श्री पनासिंह जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी सैक्टर न0 23 बल्लभग फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम की निशादेही पर मुकदमा हाजा में सह मुल्जिम श्रीमति बबली पत्नि कुमरसिंह जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी सैक्टर न0 23 बल्लभग फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा व शीला पत्नि पपुसिंह जाति बावरी निवासी सैक्टर न0 5 फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को गिरफतार किये गये व विधी के साथ संधर्ष में बाल अपचारी विनोद पुत्र पपुसिंह जाति बावरी उम्र 12 साल निवासी सैक्टर न0 5 फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को संरक्षण में लिया जाकर मुल्जिमान व बाल अपचारी की निशादेही पर माल चुराये हुए रूपये व अन्य कागजात बरामद किये गये। मुल्जिमान ने एक दो अन्य व्यक्तियो की द्वितीया के दिन जैब काटना स्वीकार किया मुल्जिमान वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है बाल अपचारी को न्यायालय में पेश किये जिन्हे बाल सम्पे्रक्षण गृह जैसलमेर भेजा गया।
जिसमें एक महिला एवं एक बाल अपचारी भी शामिल
जैसलमेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रामदेवरा में जेब तराशी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की दो रोज पूर्व भैराराम ने रिपोर्ट दर्ज करायी दिनांक 22.7.2012 को शाम के वक्त मै बाबा रामदेवजी के मदिंर में दर्शन करने के लिये गया व बाबा रामदेवजी के दर्शन करने के बाद डाली बाई के समाधी के दर्शन किये व शर्ट की जैब से झारी में कुछ रूपये चाये उसके बाद डाली बाई के कंगन के पास भजन चल रहे थे वहा पर बैठ गया व जैब में हाथ डाला तो रूपये नही थे फिर पर्स सम्भाला तो पर्स भी नही था पर्स के अन्दर 10000 रूपये व मतदान पहचान पत्र व अन्य कागजात थे किसी चोर ने चुरा।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, धार्मिक स्थान पर इस प्रकार की वारदातो को अंजाम देने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये। जिस पर वृताधिकारी वृत पोकरण विपीन शर्मा के निर्देशन में हुकमसिंह प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा नेतृम्व में हैड कानि0 चनणाराम, कानि0 मोहन पालीवाल, भागीरथ, जगमालसिंह, महिला कानि0 श्री कंचन पालीवाल की टीम का गठन किया गया व माल मुल्जिम की तलाश मुस्तगीस द्वारा बताये हुलिये अनुसार की जाकर मुल्जिम कुमरसिंह पुत्र श्री पनासिंह जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी सैक्टर न0 23 बल्लभग फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम की निशादेही पर मुकदमा हाजा में सह मुल्जिम श्रीमति बबली पत्नि कुमरसिंह जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी सैक्टर न0 23 बल्लभग फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा व शीला पत्नि पपुसिंह जाति बावरी निवासी सैक्टर न0 5 फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को गिरफतार किये गये व विधी के साथ संधर्ष में बाल अपचारी विनोद पुत्र पपुसिंह जाति बावरी उम्र 12 साल निवासी सैक्टर न0 5 फरीदाबाद पुलिस थाना धोची हरियाणा को संरक्षण में लिया जाकर मुल्जिमान व बाल अपचारी की निशादेही पर माल चुराये हुए रूपये व अन्य कागजात बरामद किये गये। मुल्जिमान ने एक दो अन्य व्यक्तियो की द्वितीया के दिन जैब काटना स्वीकार किया मुल्जिमान वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है बाल अपचारी को न्यायालय में पेश किये जिन्हे बाल सम्पे्रक्षण गृह जैसलमेर भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें