गुरुवार, 26 जुलाई 2012

ग्वार चोरी प्रकरण में करीब 175000 रुपये का माल बरामद


ग्वार चोरी प्रकरण में करीब 175000 रुपये का माल बरामद
वारदात में शरीक एक अन्य आरोपी अजीम खां गिरफतार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त


जैसलमेर जिला पुलिस ने गवार गम के चोरो से पाने दो लाख रुपये के माल की बरामदगी करने में सफलता हासिल की हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की  पुलिस थाना मोहनग में अज्ञात चोरों के खिलाफ अता मोहम्मद व मूलाराम द्वारा ताला तोडकर ग्वार, चना, ईशब, सरसों व जीरे के कट्टे व बोरियां चुराने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी । जिस पर थानाधिकारी हरजीराम के निर्देशन में शोभसिंह स0उ0नि0 ने वारदात में शरीक मुलजिमों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया, पूछताछ के दौरान मुलजिमों ने वारदात करना स्वीकार किया एवं उनकी निशानदेही पर करीब 175000 रुपये का माल एवं वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करते हुए एक अन्य आरोपी अजीम खां को आज गिरफतार किया गया हैं, जिसे कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। अता मोहम्मद द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में हुसैन खां से 2 बोरी ग्वार, 1 बोरी चना एवं यारु खां नि0 भाडला, पुलिस थाना बाप से 1 बोरी ग्वार व 2 बोरी चना बरामद किया गया जिसकी अनुमानित बाजर भाव से कीमत 95000 रुपये हैं । इसी प्रकार मूलाराम द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में यारु खां से 1 बोरी सरसों, 1 कट्टा ईशब व हुसैन खां से 1 बोरी ग्वार व 1 बोरी चना तथा अपराधी सफी मोहम्मद से 1 सोलर प्लेट मय बैटरी बरामद की गई हैं जिनकी अनुमानित कीमत 80000 रुपये हैं । उक्त दोनों वारदातों में अपराधियों ने यारु खां की बोलेरो गाडी संख्या आरजे 13 जीए 3267 का प्रयोग किया था । उक्त दोनों वारदातों में पुलिस थाना मोहनग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 100 प्रतिशत बरामदगी की हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें