बुधवार, 18 जुलाई 2012

यूपीः नाबालिग को अपहर्ताओं से छुड़ाने के बाद एसआई ने किया पांच दिन तक रेप!



सीतापुर.उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के पिसवान थाना क्षेत्र में अगवा नाबालिग लड़की की बरामदगी के बाद मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने ही उससे पांच दिन तक बलात्कार किया। घटना करीब एक माह पुरानी है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।
 

आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई न होने पर लड़की के पिता ने खुद को आग लगाने की धमकी दी है। पीड़िता के पिता के मुताबिक उसकी 16 वर्षीय बेटी का रजनीश नाम के स्थानीय युवक ने 2 अप्रैल को अपहरण कर लिया था। घटना के दिन ही उसने पिसवान थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी जिसके बाद ही पिसवान थाना पुलिस ने 8 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की।

लड़की को ढूंढने में पुलिस की नाकामी और बेरुखी के बाद पिता ने 3 जून को एसपी दफ्तर के बाहर खुद को आग लगाने की धमकी दी। स्थानीय मीडिया में रिपोर्टें प्रकाशित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना पुलिस को लड़की ढूंढने के लिए कहा। 5 जून को ही मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद प्रेमी ने लड़की को बरामद कर लिया। लड़की के पिता के मुताबिक 5 जून को गांव का चौकीदार उसके घर आया और उसकी बेटी की बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

पड़ोस के गांव से लड़की बरामदगी के बाद पीडि़त पिता, उसकी बेटी, सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद प्रेमी, गांव का चौकीदार और एक सिपाही पुलिस की गाड़ी से थाने जा रहे थे। राम प्रसाद प्रेमी ने पिता को रास्ते में ही कार से उतार दिया। इसके बाद पांच दिन तक अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं दी गई।


पीड़ित ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने की धमकी दी तो आरोपी सब इंस्पेक्टर ने उसकी बेटी को घर छुड़वा दिया। घर पहुंचते ही लड़की ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान सुनाई। लड़की ने बताया कि पांच दिन तक सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद और गांव का चौकीदार उसके साथ बलात्कार करते रहे। बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद से ही पीड़ित न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है लेकिन उसकी कोई एक नहीं सुन रहा है।

अब एक बार फिर उसने खुद को आग लगाने की धमकी देते हुए कहा है कि यदि आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो खुद को पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के बाहर आग लगा लेगा और सीतापुर पुलिस उसकी मौत की जिम्मेदार होगी। घटना पर सीतापुर पुलिस ने कोई प्रतक्रिया नहीं दी है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार से फोन और एसएमएस के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्होंने काफी देर बाद जवाबी एसएमएस भेजा- No truth at all.

श्रद्धांजलि बीते जमाने के बॉलीवुड सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना अनदेखी तस्वीरें

RARE PICS:राजेश खन्ना के लाइफ की कुछ अनदेखी तस्वीरें             

मुंबई।बीते जमाने के बॉलीवुड सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना ने आज दोपहर जिंदगी का सफर पूरा कर लिया। अपने जीवन के अंतिम समय में राजेश खन्ना काफी कठिन दौर से गुजरे।
बीते अप्रैल से उन्हें चार बार अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजेश खन्ना का लीवर ज्यादा शराब पीने के कारण खराब हो गया था। यही वजह थी कि उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस की जरूरत भी पड़ती थी।

इस सुपरस्टार की कुछ अनदेखी तस्वीरें व अनसुनी बातों को आपके सामने ला रहा है।


महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को राजेश खन्‍ना के बंगले (आशीर्वाद) पर पहुंचे तो उनकी आंखें नम हो गईं। उन्‍होंने अक्षय कुमार को कस कर गले लगाया। फिर हाथ जोड़े, सिर झुकाते हुए डिंपल की ओर बढ़े और उन्हें ढांढस बंधाया।
अमिताभ बच्चन जब राजेश खन्‍ना के मृत शरीर की ओर बढ़े तो उनकी आंखों में आंसू भर आए।उन्‍होंने अपनी भीगी आंखों से चश्मा उतारा और काका के पैर छुए। बिग बी को भावुक होता देख अभिषेक बच्चन उनकी ओर बढ़े और फिर उन्हें संभाला।
इसके बाद अमिताभ 'काका' के पास ही बैठ गए और उनके आखिरी वक्‍त के बारे में पूछा। सूत्रों के मुताबिक बिग बी ने यह भी पूछा कि किस वक्त काका ने अंतिम सांस ली और उस वक्त कौन-कौन उनके पास था।
गुजरे जमाने के सुपर स्‍टार राजेश खन्‍ना के निधन की खबर बुधवार दोपहर सार्वजनिक हुई। वह महीनों से बीमार थे। सोमवार को ही उन्‍हें लीलावती अस्‍पताल से छुट्टी मिली थी। लेकिन बुधवार को उनकी तबीयत फिर से ज्‍यादा बिगड़ गई और अंतत: वह हमसे जुदा हो गए। गुरुवार को 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

नरेंद्र मोदी की फर्जी 'सेक्स सीडी' लाएगी कांग्रेस!

Modi Sex CD : Congress making a false sex cd over narendra modi : Saamana 

मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना के फ्रंट पेज पर एक सनसनीखेज समाचार प्रकाशित हुआ है। इसमें लिखा गया है कि कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फर्जी सेक्स सीडी बनवाने की कोशिश कर रही है। लिखा गया है, 'मोदी को परास्त करने के लिए कांग्रेस ने एक सीक्रेट टास्क फोर्स का गठन किया है जिस पर मोदी की छवि को धूमिल करने का जिम्मा सौंपा गया है। इस टीम में कंप्यूटर व डिजीटल एक्सपर्ट शालिम हैं। यह टीम मोदी की एक फर्जी सेक्स सीडी बनाने में लगी है ताकि ऐन चुनाव के पूर्व इस सीडी को सार्वजनिक कर मोदी की सारी इज्जत मिंट्टी में मिला दी जाए..।'

सामना संवाददाता, मुंबई के हवाले से लिखी इस खबर में दावा किया गया है कि कांग्रेस ने इस काम में तमिल फिल्म की एक अभिनेत्री और एनडीए से जुड़ी एक पंजाबी महिला को शामिल किया गया है। इसके लिए इन दोनों को मोटी रकम दी गई है। यह सामना का दोपहर में आने वाला हिंदी संस्करण है, जिसमें उक्त खबर छपी है। खबार ने काग्रेस के गोपनीय सूत्रों के हवाले से कहा कि इस काम के लिए तमिल एक्ट्रेस को मुंबई में एक फ्लैट भी दिया गया है। यह ऐक्ट्रेस दो तमिल फिल्मों में लीड रोल कर रही है। पंजाबी महिला को चंडीगढ़ में फ्लैट दिया गया है। सीडी में ये दोनों नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों के बारे में बताएंगी।

अखबार के मुताबिक काग्रेसी टास्क फोर्स ने पहले नरेंद्र मोदी से जुड़े सारे कागजात और प्रॉजेक्ट खंगाले लेकिन उसे कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे मोदी को भ्रष्टाचार में घसीटा जाए। इसके बाद टास्क फोर्स ने फर्जी सेक्स सीडी बनाने का फैसला किया। लिखा है कि टास्क फोर्स और कुछ टीवी चैनलों के बीच इस फर्जी सेक्स सीडी को लेकर सेटिंग चल रही है। गुजरात में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं।

मप्र विधानसभा: कांग्रेस के चौधरी राकेश सिंह और परुलेकर की विधायकी समाप्त



भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे की गाज आज कांग्रेस के दो विधायकों चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी और कल्पना परुलेकर पर गिरी। भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों के आचरण की निंदा करते हुए सदस्यता समाप्त कर सदन से निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।
विधानसभा के इतिहास में 46 साल बाद हंगामे की वजह से इस तरह विधायकों की सदस्यता खत्म करने का फैसला हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने भाजपा से जुड़े कारोबारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां आयकर छापों का मामला उठाते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग की थी।
अध्यक्ष ने मामला केंद्रीय एजेंसी का होने की बात कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया था। मंगलवार को भी इसी मामले पर हंगामा हुआ था। अध्यक्ष को सदन में नहीं जाने दिया गया जबकि आसंदी पर बैठे ज्ञान सिंह को आसंदी पर ही पहुंचकर घेर लिया गया था। सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई थी।

शराबी ने उत्पात मचाया पुलिस कर्मी से उलझा

शराबी ने उत्पात मचाया पुलिस कर्मी से उलझा

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित सिनधरी चौराहे के पास बुधवार शाम एक शराबी ने जोर का उत्पात मचाया .पुलिस कर्मी द्वारा उसे रोकने का प्रयास करने पर उससे उलझ गया अब महावीर बनगर चौकी में उसे लाया गया हें ,पुलिस सूत्रानुसार शराब के नशे में धूत जस्सू नमक एक युवाक बुधवार शाम को सिनधरी चौराहे पर उत्पात मचा रहा था .चौराहे पर तेनात पुलिस कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मी से उलझ गया तथा उससे गाली गलौच करने लगा तथा पुलिस कर्मी का गिरेबान पकड़ लिया .वहां उपस्थित लोगो की मदद से शराबी को पुलिस चौकी महावीर नगर लाया गया जहां उससे पूछताछ करने सिटी कोतवाल देवाराम पहुंचे हें .समाचार लिखे जाने तक शराबी से पूछ ताछ चल रही थी

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज


बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मारपीट ,चोरी के मामले दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुकनाराम पुत्र निम्बाराम भील नि. कोलू ने मुलजिम दीपसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत नि. कोलू वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह ठाकराराम पुत्र प्रहलादराम विश्नोई नि. सोमारड़ी ने मुलजिम भागीरथ पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि. सोमारड़ी वगेरा 03 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल द्वारा मुस्तगीस की पत्नि धाईदेवी को धमकीया देना जिससे परेशान होकर उसके द्वारा आत्म हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर
यासीन पुत्र मोहम्मद मुसलमान नि. आलु का तला ने मुलजिम चुनाराम पुत्र दीपाराम जाट नि. लकड़ासर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।वहीं चेलाराम पुत्र हराराम मेगवाल नि. भेडाणा ने मुलजिम मुछाखां पुत्र कासबखां मुसलमान नि. भेडाणा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह चेनसिंह पुत्र नगसिंह राजपूत नि. अभे का पार ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में उचित मुल्य दुकान का ताला तोड़कर गेहॅू चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह
हाजीमुईन पुत्र रूकन मुसलमान नि. गरड़ीया ने मुलजिम अली पुत्र इमाम मुसलमान नि. गरड़ीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर कबुल पुत्र हयात मुसलमान नि. कोनरा ने मुलजिम अनवर पुत्र जीवण मुसलमान नि. कोनरा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर बंधक बना कुकर्म करने का प्रयास

बाड़मेर बंधक बना कुकर्म करने का प्रयास

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक व्यक्ति द्वारा मामला दर्ज कराया की एक युवक द्वारा उसे बंधक बन्माकर कुकर्म करने कास प्रयास किया गया .पुलिस अधीक्षक ने बताया की विमल पुत्र पारस जैन नि. सुनारो का वास, बाड़मेर ने मुलजिम राणुसिंह राजपूत नि. फोगेरा वगेरा 03 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा जसदेर नाड़ी से मुस्तगीस का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करना व अप्राकृतिक संभोग करने का प्रयास करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

मंगलवार, 17 जुलाई 2012

पत्‍नी के 'प्राइवेट पार्ट' पर पति लगाता था ताला, डॉ. के उड़े होश!

इंदौर। शंकालु पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के गुप्तांग पर ताला लगा दिया। इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब महिला ने तंग आकर जहर खा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
 
मामला मूसाखेड़ी क्षेत्र के इदरीस नगर में रहने वाली महिला रोमा (परिवर्तित नाम) का है। रोमा ने दोपहर में जहर पी लिया था। पड़ोसियों ने बताया रोमा के बच्चे खिड़की से चीख रहे थे। आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे। कमरे में रोमा अचेत पड़ी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो घटना का पता चला। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। उसने बताया उसका पति शंकालु प्रवृत्ति का है। उसने करीब चार साल पहले अमानवीय तरीका अपनाते हुए रोमा के गुप्तांग में छेद कर ताला लगा दिया। वह सुबह काम पर जाता तो ताला लगा जाता और शाम को लौटने पर ताला खोलता। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
रोमा ने बताया सोहन भांग व गांजे का नशा करता है। वह चाहता है कि मैं भी उसके साथ नशा करूं। जब मैं मना करती हूं तो पीटता है। उसके पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ा लड़का 20 साल का है। 14 साल की बेटी पर वह बुरी नीयत रखता है और ज्यादती का कहता रहता है।

वीडियो गेम में "काली" को बनाया पोर्न स्टार

वीडियो गेम में "काली" को बनाया पोर्न स्टार
वाशिंगटन। अमरीका में भारतीय देवी देवताओं का गलत चित्रण किया गया है। एक ऑन लाइन वीडियो गेम में मां काली को पोर्न स्टार के रूप में पेश किया गया है। अमरीका में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। यह वीडियो गेम जार्जिया मुख्यालय की ओर से बनाया गया है। वीडियो गेम का नाम है एसएआईटीई।

नेवेदा में रहने वाले भारतीय मूल के राजन जैद ने वीडियो गेम पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिस देवी को हिंदू घरों और मंदिरों में पूजते हैं उसका ऎसा चित्रण हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। जैद यनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ऑन लाइन वीडियो गेम बनाने वाले हि-रेज स्टूडियो को वीडियो गेम से काली और अन्य देवी देवेताओं को हटाने को कहा है। उधर कैथोलिक,यहूदी और बौद्ध भी हिंदुओं के समर्थन में उतर आए हैं।

सलमान से 'गुपचुप' क्‍यों मिले? पूछने पर भड़के अन्‍ना



नई दिल्‍ली. जनलोकपाल की मांग को लेकर सरकार को परेशानी में डालने वाले समाजसेवी अन्‍ना हजारे की केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से हुई गुपचुप मुलाकात पर सवाल उठने लगे हैं।

 

बताया जा रहा है कि अन्‍ना और सलमान की यह मुलाकात बीते 23 को हुई थी। पुणे-नासिक हाईवे से 90 किलोमीटर दूर फिरौदिया नाम के गेस्ट हाउस में हुई इस मुलाकात के बारे में अब अन्ना कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं। पुणे में पत्रकारों ने अन्‍ना से जब इस मुलाकात के बारे में सवाल किया तो वह कुछ नहीं बोले।



हालांकि उन्‍होंने इससे इनकार भी नहीं किया कि उनकी सलमान खुर्शीद से मीटिंग हुई थी। उन्‍होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ बता देंगे। जिस रिपोर्टर ने अन्‍ना ने यह सवाल किया उसपर ही अन्‍ना भड़क गए। उन्‍होंने पूछा, 'आपकी इसमें क्‍यों दिलचस्‍पी है? अन्ना को जब पारदर्शिता का हवाला दिया गया, तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'पारदर्शिता के चक्कर में जेल जाना पड़ेगा।' गौरतलब है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में अन्‍ना के साथ बाबा रामदेव भी थे।



खुर्शीद ने इस सवाल के जवाब में संकेत दिया कि वो अन्‍ना से मिले हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं अच्‍छे लोगों से मिलता रहता हूं।' हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच क्‍या बात हुई? वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी इस सवाल के जवाब से पल्‍ला झाड़ते दिखे।



सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अपनी पत्‍नी लुई खुर्शीद के साथ अन्‍ना से मिलने नासिक पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने अन्‍ना से अनुरोध किया कि टीम अन्‍ना की तरफ से जारी की गई भ्रष्‍ट मंत्रियों की लिस्‍ट में से उनका नाम हटा लिया जाए।



ऐसी खबर है कि अन्ना और उनके ड्राइवर ही इस मुलाकात में आए थे इसलिए इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्ना इस मीटिंग में अकेले ही आए और उनके सहयोगियों को इसकी जानकारी नहीं थी। अन्ना के बेहद करीबी माने जाने वाले और अन्ना की सभी गतिविधियों की जानकारी देते रहने वाले सुरेश पठारे ने भी इस बाबत कुछ नहीं बताया है।



अन्ना हजारे की खुर्शीद की इस गुपचुप मुलाकात पर सवाल उठने लाजमी हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले टीम अन्‍ना ने बीते 26 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 15 मंत्रियों के भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त होने का आरोप लगाया था। टीम अन्‍ना ने भ्रष्‍टाचार के आरोपों के सबूत के तौर पर दस्‍तावेजों के साथ एक चिट्ठी पीएम को लिखी थी। इसमें हजारे के अलावा अरविंद केजरीवाल, शांति भूषण, प्रशांत भूषण, किरण बेदी और मनीष सिसौदिया के दस्‍तखत थे।

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में चार तार चोर गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में चार  तार चोर गिरफतार 

जैसलमेर जैसलमेर जिले के खुहडी थाना क्षेत्र में बीते दिन तार चोरी के वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की बीते दिन आम्बसिंह पुत्र तगसिंह नि0 हापा हॉल सुपरवाईजर एनरकॉन कम्पनी जैसलमेर ने पुलिस थाना खुहडी पेश होकर रिपोर्ट पेश की कि रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा सरहद उगवा में लगे टॉवर नम्बर 126 के अर्थीग के ताम्बे के तार अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करके ले गये है। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में मुकदमा दर्ज कर किशोरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा अज्ञात चोरो की पुलिस थाना खुहडी हल्खा में तलाश की गई तथा आसपास के लोगो से पुछताछ की गई। जिस पर कल दौराने पुछताछ जरिये मुखबिर इतला मिलने पर लिखमाराम पुत्र हरलालराम मेघवाल, मनोहरलाल उर्फ मानाराम पुत्र बाबुराम नि0 उगवा, दीपक खटीक पुत्र भेरूलाल खटीक नि0 कबीर मार्ग गॉधी कॉलोनी एवं मुकेश नागोरा पुत्र घेवरलाल को दस्तायाब कर पुलिस थाना खुहडी लाया जाकर गहन पुछताछ की गई जिस पर उक्त मुलजिमो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनों मुलजिमो को गिरफतार किया गया। मुकदमे में अनुसंधान जारी है।

.बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज ,अनुसन्धान शुरू


.बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज ,अनुसन्धान शुरू 


बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान आरम्भ किया गया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की अयुबखां पुत्र सलीमखां मुसलमान नि. गागरीया ने मुलजिम अशोक मेगवाल वगेरा 56 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मोबाईल तथा रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
मदरूपराम पुत्र हरजीराम भील नि. सोडीयार ने मुलजिम कुसलाराम पुत्र दिपाराम भील नि. सोडीयार वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का बकरा चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
अमीत पुत्र चुन्नीलाल नाई नि. बालोतरा ने मुलजिम गजेन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत नि. सराणा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट कर जेब से रूपये निकालकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
गणपत पुत्र धनाराम चोधरी नि. शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम सुनील जाखड़ वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के शास्त्री नगर स्थित ऑफिस में घुसकर मारपीट करना व रूपये छिनना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
अली मुराद पुत्र सेफलखां मुसलमान नि. पाबुसरीया ने मुलजिम सांकल पुत्र हसन मुसलमान नि. पाबुसरीया वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भाई की रहवासी ़ाणी में प्रवेश कर मारपीट व रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
 पेमाराम पुत्र केवलाराम पालीवाल नि. उमरलाई ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एससी 4315 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।  आलोक श्रीवास्तव पुत्र मदन मोहन श्रीवास्तव नि. जयपुर ने मुलजिम सुधीर पुत्र बुद्वदेव व्यास के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर छलकपट कर भूमि हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

दरकती नींव सूचना के अधिकार कानून की

दरकती नींव सूचना के अधिकार कानून की
क्या मुख्यमंत्री ने जानी हैं इस कानून की वर्तमान हालत ?

बाड़मेर ! जिस तरीके से सूचना के अधिकार कानून की बातें हुई और इस कानून को लागो किया गया उसके मुताबिक़ कानून की पालना अब तक राजस्थान के बाड़मेर जिले में नहीं हो सकी हैं सीधा सा एक कारण यहाँ सामने आ रहा हैं कि वोट बैंक के आगे ये कानून असहाय और बेबस हैं यहाँ पर बाड़मेर जिले के दो मामले इस कानून की असली स्थिति को खोलने के लिए काफी हैं राजस्थान में अगड़ों और पिछड़ों की राजनीति ने किस तरह दलितों को सिर्फ इस्तेमाल किया है और उनकी अपनी राजनीतिक पहचान नहीं बनने दी है, इसका मज़बूत उदाहरण है राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के मंगलाराम की कहानी , मंगलाराम एक ट्रक ड्राइवर है. जाति से दलित है. बाड़मेर ज़िले की धोरीमन्ना पंचायत के बामनोर गांव के रहनेवाले इस शख्स ने गुनाह किया कि इसने पंचायत में होने वाले घोटालो की सूचना मांगने की हिम्मत कर डाली ! सूचना के अधिकार के तहत पंचायत के खर्चे का हिसाब मांगने वाले मंगलाराम बताते हैं कि सूचना मांगने से बौखलाए सरपंच ने उनपर जानलेवा हमला करवाया. दोनों पैरों में कई जगह हड्डी टूटी है. आज लगभग दो साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी वो बैसाखी का सहारा लेकर चल रहे हैं
इसके बाद जब लगातार कई दिनों तक कलेक्ट्रेट के सामने धरनों का दौर चला , कई डाली संगठनों ने आवाज़ उठाई तो प्रशासन की अनुशंषा के बाद हमले की राज्य स्तरीय जाँच हुई जिसमें 11 लाख की अनियमितता पाई गई लेकिन स्थानीय विधायक के दबाव और इसके बाद राजनीतिक प्रभाव के चलते मामले की दोबारा ज़िलास्तरीय जाँच करवाए जाने के आदेश जारी हो गए , ज़िला स्तरीय जाँच में अनियमितता पहले की तुलना में महज 10 प्रतिशत रह गई, पर किसी भी अनियमितता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, कह दिया गया कि जो काम अधूरे हैं या नहीं किए गए हैं, उनको पूरा करने के आदेश दे दिए गए हैं सबसे बड़ी दुखद बात तो यह हैं कि आरोपी सरपंच के खिलाफ अभी तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो सकी है, न्याय की गुहार लगाते मंगलाराम ने 65 दिन का धरना भी दिया, मुख्यमंत्री से मिले पर सब बेकार साबित हुआ
स्थानीय दलित विधायक ने बहुमत वाले दूसरे संप्रदाय के सरपंच का साथ दिया और मंगलाराम अपनों के हाथों ठगे गए , उनका साथ देने वालों का कहना है कि प्रशासन उन्हें धमकाया और कहा कि ब्लैकमेल के आरोप में अंदर कर दिए जाओगे वरना जो हुआ उसको भूल जाओ ! ऐसी ही एक और कहानी सूचना के अधिकार के दूसरे सिपाही की ,
पंचपदरा पंचायत के साजीअली गांव का अंबेश, अंबेश से सूचना देने के नाम पर 35 हज़ार जमा कराए गए, बदले में मिले साढ़े 17 हज़ार पन्ने जिनमें से एक भी उसके द्वारा मांगी गई सूचना से संबंधित नहीं, राजनीतिक दबाव और स्थानीय प्रशासन की धमकियां झेलता अंबेश अब राजस्थान हाईकोर्ट के दरवाज़े पर खड़ा है और मांग रहा हैं न्याय कि क्या सोचना माँगना कोई गुनाह हैं ! क़ानून कहता है कि बीपीएल व्यक्ति को सूचना बिना किसी शुल्क के मिलनी चाहिए पर अंबेश से 35 हज़ार वसूले गए, गरीब दलित कर्ज लेकर बेकार सूचनाओं की रद्दी सिर पर ढो रहा है.
दलित होने की क़ीमत
अंबेश के मामले में शोषण पिछड़ों के द्वारा हो रहा है, पिछड़ी जाति के लोग गांव और पंचायत में राजनीतिक वर्चस्व के साथ मज़बूत स्थिति में हैं. ऐसे में अनियमितताओं को उजागर करने की मंशा से मांगी गई सूचना उत्पीड़न के नए तरीके पैदा कर रही है.
पर मंगलाराम का मामला एक और सच उजागर करता है.
दलित विधायक दलितों के संघर्ष के साथ न खड़ा होकर बहुमत और प्रभावशाली संप्रदाय के लोगों के साथ खड़ा है. ज़ाहिर है, अपने समाज का हित यहाँ निजी हित के आगे बौना है.
राज्य में पिछले कुछ वर्षों में दलितों को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सिर उठाने पर उत्पीड़न झेलना पड़ा है या फिर जानें भी गंवानी पड़ी हैं.
इसके कई उदाहरण समय समय पर सामने आते रहे हैं
आंकड़े भी बताते हैं कि राज्य में दलितों के प्रति हिंसा में पिछले 10 वर्षों में बढ़ोत्तरी हुई है , इसके कई कारण हैं. पहला, कि दलितों में जागरूकता बढ़ी है इसलिए ज़्यादा मामले दर्ज होने शुरू हुए हैं. दूसरा यह कि अपने अधिकारों के प्रति दलितों का संघर्ष और प्रयास तेज़ हुए हैं. तीसरा कारण यह है कि दलितों ने जैसे-जैसे सिर उठाना शुरू किया है, शोषण, उपेक्षा और उत्पीड़न के नए-नए तरीके भी सामने आने लगे हैं !
दलित राजनीति
यहाँ अहम सवाल उठता है कि ऐसा क्यों है कि राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति के 56 विधायक होते हुए भी दलितों के शोषण उत्पीड़न की सुध लेने वाला, आवाज़ उठाने वाला कोई नहीं है, बाड़मेर ज़िले के ही एक दलित सामाजिक कार्यकर्ता और इसी इलाके के शिव कस्बे के पूर्व प्रधान उदाराम बताते हैं, “हमें यह समझना पड़ेगा कि बड़े राजनीतिक दलों का नेतृत्व किन जातियों के हाथों में है. बड़ी पार्टियां हमारे समाज से ऐसे लोगों को ही आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी बनाती हैं जो कि दलितों के राजनीतिक संघर्ष से उठे लोग न होकर उनकी ही छत्रछाया में नेता बने कमज़ोर और अवसरवादी लोग हैं. ये लोग इन राजनीतिक दलों के लिए कठपुतलियों की तरह होते हैं.”
इसकी वजह बताते हुए वो कहते हैं कि पिछड़े राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक वर्चस्व बनाकर अब मज़बूत स्थिति में हैं. और आगे निकलने की कोशिशों में वो संसाधन और सत्ता अगड़ों से तो छीनने से रहे, दलित ही उनको सबसे असहाय और कमज़ोर नज़र आता है इसलिए गांव में मेड़बंदी से लेकर राजनीति और आर्थिक मोर्चों पर वे दलितों को निशाना बना रहे हैं.
ज़ाहिर है, सत्ता पर काबिज जातियों से कामकाज में पारदर्शिता और भागीदारी की मांग करते दलित जितनी मज़बूती से सिर उठा रहे हैं, संघर्ष भी उतना पैना होता जा रहा है. फिर भी, दलितों में जागरूकता, एकजुटता और संघर्षों ने सकारात्मक ज़मीन तैयार करनी शुरू कर दी है. मंगलाराम जैसे हौसले और आत्मविश्वास से ही अधिकारों की ये लड़ाई खड़ी हो रही है और बढ़ रही है.

तीन हैण्ड ग्रेड बम मिले सरहदी इलाके में

तीन हैण्ड ग्रेड बम  मिले सरहदी इलाके में 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी गाँवो में आज पुलिस ने तीन हैण्ड ग्रेड बोम बरामद किये .इन इलाको में पहले भी कई मर्तबा बम बरामद हो चुके हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट  ने बताया की सरहदी गाँव अकाली और केर्कोरी गाँव में बमनुमा वास्तु खेतो में लावारिस हालात में पडी होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना को डी जिस पर पुलिस दल ने मौके पर पहुँच देखा तो यह हैण्ड ग्रेड बम थे ,अकाली गाँव में दो तथा केर्कोरी गाँव में एक बम बरामद हुआ .तीनो हैण्ड ग्रेड सुरक्षित रखे गए हें ,बम निरोधक दस्ते को कोल किया हें ,उन्होंने बताया की यह बम भारत पकिस्तान के बीच १९६५ तथा १९७१ में हुए युद्ध के दौरान बिना फटे रह गए बम प्रथम द्रष्टि में दिखाई पड़े ,उन्होंने बताया की ग्रामीणों को बम से दूर रहने की हिदायत दी गयी हें ,इससे पूर्व भी इन इलाको में कई मरतबा बम बरामद हुए हें.इन गाँवो में ग्रामीण खेतो में हल जोतने में जुटे थे ,जुताई के दौरान उन्हें संदिग्ध वास्तु होने की जानकारी मिली .

PHOTOS: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचीं सुनीता, साथी ने दिखाए करतब


PHOTOS: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचीं सुनीता, साथी ने दिखाए करतबPHOTOS: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचीं सुनीता, साथी ने दिखाए करतबPHOTOS: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचीं सुनीता, साथी ने दिखाए करतबPHOTOS: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचीं सुनीता, साथी ने दिखाए करतबPHOTOS: स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचीं सुनीता, साथी ने दिखाए करतब


नासा के मिशन 32 के अंतरिक्ष यात्री सकुशल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच गए।
स्पेस स्टेशन से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मिशन के यात्रियों ने अपने परिजनों से भी बातचीत की।
फ्लाइट इंजीनियर सुनीता विलियम्स, जापानी एस्ट्रोनॉट अकि होशिदे और यूरी मेलेनचेंको ऑर्बिट में दो दिन बिताने के बाद मंगलवार को स्पेस स्टेशन से जुड़ गए। सुनीता ने मिशन की कमान संभाल ली है।स्पेस स्टेशन से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'मैं चार महीने यहां रहूंगी, मेरे लिए ये छुट्टी जैसा है और मुझे ऐसी ही अगली छुट्टी का इंतजार रहेगा।' वहीं दूसरे यात्री यूरी मेलेंचेंको ने अपनी बेटी को हवा में गोता लगाकर दिखाया।सोयूज टीएमए 05एम मिशन 32 के सदस्यों सुनीता विलियम्स, यूरी मेलेंचेंको और अकिहिको होशिदे को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ओर बढ़ता हुआ।स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद यहां के नए सदस्यों ने नासा के इंजीनियरों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की।अंतरिक्ष यात्री यूरी मेलेंचेंको ने अपनी बेटी से भी बात की। उन्होंने अपनी बेटी को दिखाया कि कैसे अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता। उन्होंने कहा कि देखो, मैं अंतरिक्ष में क्या-क्या कर सकता हूंसुनीता विलियम्स ने कहा, 'स्पेस स्टेशन पर मैं चार महीने की छुट्टियां बिताने आई हूं, और मुझे ऐसी ही और छुट्टियों का इंतेजार रहेगा'भारतीय मूल अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कजाकिस्तान के बेकोनुर स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष के लिए रविवार सुबह उड़ान भरी थी और 10 मिनट में ही वे अंतरिक्ष में दाखिल हो गईं। वे 3 सदस्यीय एक्सपीडीशन 32 टीम का हिस्सा हैं। यह सुनीता की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा है। इस दौरान वे 4 महीनों तक अंतरिक्ष में रहेंगी। सुनीता अपने साथ मेढक और मछली ले जा रही हैं। इन जीवों को अंतरिक्ष में रखा जाएगा ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वहां जीव किस तरह जिंदा रह सकते हैं। यह मिशन नवंबर में खत्म होगा। सुनीता विलियम्स एक्सपीडिशन 32 की फ्लाइट इंजीनियर हैं। वे सोयुज अंतरिक्ष यान से रवाना हुई हैं। स्पेस स्टेशन पर पहले ही तीन सदस्य मौजूद थे। अब वहां कुल शोधकर्ताओं की संख्या 6 हो गई है। सुनीता की टीम करीब 200 प्रयोग करेगी। माना जा रहा है कि इन प्रयोगों से मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी।स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद यूरी मेलेंचेंको ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है, यह घर आने जैसा है, यहां मौजूद सदस्य स्वस्थ हैं और हम उनका साथ पाकर बेहद खुश हैं।'