मंगलवार, 17 जुलाई 2012

तीन हैण्ड ग्रेड बम मिले सरहदी इलाके में

तीन हैण्ड ग्रेड बम  मिले सरहदी इलाके में 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी गाँवो में आज पुलिस ने तीन हैण्ड ग्रेड बोम बरामद किये .इन इलाको में पहले भी कई मर्तबा बम बरामद हो चुके हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट  ने बताया की सरहदी गाँव अकाली और केर्कोरी गाँव में बमनुमा वास्तु खेतो में लावारिस हालात में पडी होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना को डी जिस पर पुलिस दल ने मौके पर पहुँच देखा तो यह हैण्ड ग्रेड बम थे ,अकाली गाँव में दो तथा केर्कोरी गाँव में एक बम बरामद हुआ .तीनो हैण्ड ग्रेड सुरक्षित रखे गए हें ,बम निरोधक दस्ते को कोल किया हें ,उन्होंने बताया की यह बम भारत पकिस्तान के बीच १९६५ तथा १९७१ में हुए युद्ध के दौरान बिना फटे रह गए बम प्रथम द्रष्टि में दिखाई पड़े ,उन्होंने बताया की ग्रामीणों को बम से दूर रहने की हिदायत दी गयी हें ,इससे पूर्व भी इन इलाको में कई मरतबा बम बरामद हुए हें.इन गाँवो में ग्रामीण खेतो में हल जोतने में जुटे थे ,जुताई के दौरान उन्हें संदिग्ध वास्तु होने की जानकारी मिली .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें