मंगलवार, 17 जुलाई 2012

137 करोड़ का समायोजन बकाया, आठ अधिकारियों को नोटिस

137 करोड़ का समायोजन बकाया, आठ अधिकारियों को नोटिस
बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 137 करोड़ का समायोजन बकाया है। समायोजन के अभाव में राज्य स्तर से बजट आवंटन प्रभावित होने की आांका है।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की आठ पंचायत समितियों से 13754.98 लाख का समायोजन बकाया है। इसको गंभीरता से लेते हुए चार पंचायत समितियों के आठों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनको तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने एवं समायोजन की नवीनतम प्रगति प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ अनुासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले में वर्ष 2007 से 201112 तक की अवधि का 13754.98 लाख का समायोजन बकाया है। इसमें सर्वाधिक बायतू पंचायत समिति का 4005.70 लाख, सिणधरी का 2073.76 एवं चौहटन का 2483.52 लाख तथा िव पंचायत समिति का 956.79 लाख का समायोजन बकाया है। इसको गंभीरता से लेते हुए बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी डूंगरसिंह, सहायक अभियंता गोरधनसिंह चौधरी, सिणधरी के विकास अधिकारी ओमप्रका, सहायक अभियंता सुमेरसिंह,चौहटन के विकास अधिकारी लाधूराम विनोई, सहायक अभियंता रामलाल जैन, िव के पंचायत समिति टीकमाराम चौधरी एवं सहायक अभियंता आोक गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिला कलेक्टर प्रधान के मुताबिक अन्य पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं को भी निर्दोित किया गया है कि बकाया राि का समायोजन करवाएं। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से भी मोनेटरिंग की जा रही है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्दोानुसार 30 जून 2012 तक अब तक व्यय राि का 90 फीसदी समायोजन किया जाना था। ऐसे में समायोजन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। गुगरवाल के मुताबिक बायतू पंचायत समिति में वित्तीय वर्ष 201011 तक व्यय राि के विरूद्व 77.51 लाख तथा 201112 में व्यय राि 5943.87 लाख के विरूद्व 16 जुलाई 2012 तक 2015.68 लाख का समायोजन हुआ है। जो बकाया समायोजन का मात्र 33 फीसदी है। इसी तरह सिणधरी पंचायत समिति में वित्तीय वर्ष 201011 तक व्यय राि के विरूद्व 84.73 लाख तथा 201112 में व्यय राि 2950.91 लाख के विरूद्व 16 जुलाई 2012 तक 965.71 लाख का समायोजन हुआ है। जो बकाया समायोजन का मात्र 33 फीसदी है। चौहटन पंचायत समिति में वित्तीय वर्ष 201011 तक व्यय राि के विरूद्व 45.52 लाख तथा 201112 में व्यय राि 4224.00 लाख के विरूद्व 16 जुलाई 2012 तक 1786.00 लाख का समायोजन हुआ है। जो बकाया समायोजन का मात्र 42 फीसदी है। िव पंचायत समिति में वित्तीय वर्ष 201011 तक व्यय राि के विरूद्व 32.78 लाख तथा 201112 में व्यय राि 1737.38 लाख के विरूद्व 16 जुलाई 2012 तक 813.37 लाख का समायोजन हुआ है। जो बकाया समायोजन का मात्र 47 फीसदी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल के मुताबिक समायोजन के लिए अप्रैल माह से निरंतर निर्दो दिए जा रहे थे। इसके बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग भेजा


27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग भेजा
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पिछले कई वर्षों से प्रदो के विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे रहे 27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग भेज दिया है। इसमें िक्षा, सहकारिता एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी भामिल है।

बाड़मेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने 27 विकास अधिकारियों को वापिस पैतृक विभाग भेज दिया है। यह पिछले कई सालों से विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं देंगे। वहीं बाड़मेर जिले की तीन पंचायत समितियों में नए विकास अधिकारी लगाए गए हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के भासन उप सचिव प्रासन प्रथम ने एक आदो जारी कर पंचायत समितियों में सेवाएं दे रहे 27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग में भेजा है। इसमें बाड़मेर जिले की पंचायत समिति बालोतरा के विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा को जल संसाधन विभाग, सिणधरी के विकास अधिकारी ओमप्रका को सहकारिता विभाग भेजा गया है। इसके अलावा बाड़मेर जिले में विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके धोरीमन्ना के विकास अधिकारी संजय अमरावत, सिणधरी के पूर्व विकास अधिकारी बृजो श्रीवास्तव, नारायणसिंह भाटी को भी पैतृक विभाग भेजा गया है। पैतृक विभाग भेजे गए अधिकारियों में जल संसाधन विभाग के 5, कृषि के 10, िक्षा के 4 तथा सहकारिता विभाग के 8 अधिकारी भामिल है।

63 नए विकास अधिकारीः प्रदो में 63 पंचायत समितियों में नए विकास अधिकारी लगाए गए है। इसके तहत बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में कृष्णकुमार, सिणधरी में नवलाराम तथा बालोतरा पंचायत समिति में सविता टी को विकास अधिकारी लगाया गया है।

देखिये तस्वीरे ...मांगणियार सडेक्शन की विश्व में धाक








देखिये  तस्वीरे मांगणियार सडेक्शन की विश्व में धाक 

जैसलमेर अपने ख़ास अंदाज ए बयां और दिल जित लेने वाले गायन के चलते हर किसी को अप्नैय्त से भरे नजर आने वाले राजस्थान के लोक गान ने एक बार फिर अपना परचम सात समंदर पार जमाया है। हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान के हुनर को हर किसी के सामने रखने का काम किया है रेस्थान की आवाज कहें जाने वाले यातिनाम फनकारों ने। 
अब तक अपनी सुमधुर गायकी से विभीन इलाको और विभीन स्तरों पर हर किसी को पधारो हारे देश कहने वाले ईन फनकारों ऩे ब्रांडिंग का ग्रेमी अवार्ड कहा जाने वाला दी ब्रांड्स लॉरियंट अवार्ड अपने नाम किया है। 
इस पुरुस्कार के मिलने की खबर से पूरे जेसाणे में ख़ुशी का माहौल है। जिले के मांगणियार लोक कलाकारों की विश्व में धाक जम चुकी है। अब ये कलाकार एक के बाद एक ऊंचाइयों के पायदान छू रहे हैं। इसी क्रम में दी मांगणियार सडेक्शन ग्रुप को मलेशिया में गत 6 जुलाई को दी ब्रांड्स लॉरियंट अवार्ड 2012 से नवाजा गया। 
यह अवार्ड विश्व के बेस्ट ब्र्रांड को दिया जाता है इसे ब्र्रांडिंग का ग्रेमी अवार्ड भी कहा जाता है। आज तक के इतिहास में इतनी बड़ी उपलिब्ध जैसलमेर के मांगणियार कलाकारों को पहली बार मिली है। 
स्वरूप लोक संगीत संस्थान के सचिव खेते खां ने बताया कि मलेशिया के पीनाग शहर में आयोजित फेस्टिवल में दी गई प्रस्तुति के आधार पर दी मांगणियार सडेक्शन को यह पुरस्कार मिला। इसके तहत करीब 40 कलाकार एक साथ लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हैं। 
ग्रुप में इन कलाकारों के अलावा 10 अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी शामिल है। कार्यक्रम का यूजिक देऊ खां ने तैयार किया और इसके निर्देशक दिल्ली के रोशटन ऐबल हैं। खेते खां ने बताया कि यह ग्रुप इससे पूर्व यूएसए, यूके, आस्ट्रेलिया, इटली, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, पौलेंड, आयरलैंड, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, मलेरिया और आबूधाबी में प्रस्तुति दे चुका है। विश्व स्तर पर दिया जाने वाला बेस्ट ब्रांड अवार्ड टाइगर वुड्स, माइकल शुमाकर, स्टीब जॉक्स को भी मिल चुका है। 
भारत में यह अवार्ड सानिया मिर्जा, कपिल देव और सोनू निगम को मिल चुका है। इसके बाद जैसलमेर के मांगणियार कलाकारों ने यह उपलिब्ध हासिल की है। इनकी इस उपलिब्ध पर जैसलमेंर शहर भर में खुशी और हर्ष का माहौल है और कई संगठनों ने इस उपलिब्ध को सही मायने में राजस्थान की सौधी माटी की महक की उपलिब्ध बताया है। 
-- 

पानी पर सता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की तकरार


पानी पर सता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की तकरार 






एक जमाने में शांत और सोमय कहा जाने वाला रेतीला थार इन दिनों मौसम के अनमाने रूप के साथ-साथ एक बवंडर को अपनी धरा पर देख रहा है। जिस तरह किसी बवंडर के आने पर हर किसी की नजरे नीले आसमान की और हो जाती है ऐसा ही कुछ बाड़मेर की अवाम की नजरे हर बदलते दिन की तरफ बढ़ रही है। शुरुआत विधायको से हुई तो उसमे शामिल होने वालो की कतार सी लग गई, ना तो इस दौड़ में कोई पीछे रहना चाह रहा हैं और ना कोई दूर रहना चाह रहा हें अगर इस सारे मामले में कोई हेरत में हें तो वह है वह है थार की आवाम। जिन्होंने दिल और मतों से इन सभी के सर पर जीत का सेहरा सजाया था। 
बाड़मेर को देश भर में अपनी रेतीली आबोहवा के लिए जाना और पहचाना जाता है लेकिन यहां के लोगो को इस आबोहवा में रहने का हुनर मालूम है लेकिन बीते कुछ दिनों से इस इलाके में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा बयानों का जो बवंडर खड़ा किया है उस बवंडर को देख कर हर कोई ना केवल हेरत में है बल्कि परेशान भी है। बात पानी से शुरू होकर, बदले के बयानों, बड़े-बड़े दावो किए विज्ञापनों, कई पत्रकार स मेलनों से होते हुई धमकियों और ना जाने कहां-कहां से गुजर रही है। कहते है किसी बात की शुरुआत बस होनी चाहिए फिर तो उस बात में शामिल होने वालो की कतार लग जाती है। इस बार यहां भी कुछ ऐसा ही हो रहा है बाड़मेर विधायक, बायतु विधायक की आपसी खीचतान में सांसद हरीश चौधरी के आलावा एक बार चुनावी घमाशान में अपना भाग्य आजमा चुके केलाश बेनीवाल, पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह यहां तक के भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओ ने भी अपने कदम पीछे नही रखे। हर कोई शुरू हो गया है इस बयान की राजनीती में खुद का कोई ना कोई हिस्सा देने के लिए। इन सभी की हिस्सेदारी में फिर अच भे में हैं जनता जनार्दन है। बायतू विधायक े बयान पर बाड़मेर विधायक ने कहा कि बाड़मेर लि ट केनाल के मीठे पानी में विधायक कर्नल खलल डाल रहे हैं। महत्ती योजना लंबे इंतजार के बाद पूरी होने जा रही है। दशकों बाद लोगों को जब मीठा पानी नसीब होने का समय आया तो कर्नल राजनीति पर उतर आए हैं। जब यह योजना बाड़मेर के लिए प्रस्तावित है तो बायतु क्षेत्र को जबरदस्ती शामिल करवाने के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। पाइप लाइन का रास्ता बदल दिया। अगर चौखला में पाइप लाइन तोड़ दी तो जनता पानी को तरस जाएगी। जैन ने कहा कि बाड़मेर लि ट कैनाल परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। 
जनता को शीघ्र ही मीठा पानी नसीब होगा। यह कांग्रेस की सबसे बड़ी उपलिब्ध है। तों बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विधायक और सांसद आपस में योजनाओ का क्रेडिट लेने में एक दूसरे को नीचा दिखने में जुटे हें ,उन्हें जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है, मानवेन्द्र ने आरोप लगाया की कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलिब्धयों पर झूठी वाहवाही लेने में लगे हें ,जनता पानी को तरश रही। मानवेन्द्र ने कहा की जिला प्रशासन ने समस्याग्रस्त गाँवो में पानी के टेंकरों की व्यवस्था नहीं की, सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। 
इससे पहले इस बंवडर और मामले के आगाज का श्रेय बायतु विधायक को जाता है उन्होंने सोनाराम ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक मु यमंत्री को पत्र लिखकर पीएचईडी में बायतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के वर्चस्व होने के कारण लि ट केनाल में बाड़मेर व शिव के बजाय बायतु को वरियता दी जा रही है। लेकिन मैं कहता हूं कि दबदबा होता तो बायतु को दो साल पहले ही पानी मिल जाता। महापंचायत में मेवाराम जैन की ओर से मु यमंत्री व जल संसाधन मंत्री को लिखे गए पत्रों की कॉपियां बांटी गई। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार की ओर से उपलिब्धयों के आंकड़े जारी करने को लेकर कर्नल ने कहा कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहे हैं। बायतु क्षेत्र में पेयजल किल्लत व विद्यालयों में अध्यापकों के खाली पद भरने को लेकर सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। मुझे जनता ने चुना है, मैं किसी सरकार या मु यमंत्री का गुलाम नहीं हूं। अब सरकार के किसी विधायक या मंत्री से बात करने की जरूरत नहीं है। कर्नल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने की भी बात कही। 
अब देखने वाली बात यह रहेगी कि यह बवंडर कब जाकर खत्म होता है और कौन-कौन इस बवंडर में उड़ते नजर आते है जो कुछ भी एक बात साफ है किसी बड़ी उपलिब्ध का श्रेय लेने े लिए किस तरह लड़ाईयॉ हो सकती है यह तो जनता देख ही रही है। 


पानी पर प्रार्थनासभा में शामिल होगे इस्लामिक धर्मगुरु

पानी पर प्रार्थनासभा में शामिल होगे इस्लामिक धर्मगुरु
-जल चेतना पर होगी खास पहल

-स्कूली विधार्थियों के लिए होगा ख़ास जागरूकता कार्यक्रम  
बाड़मेर पानी की एक-एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम द्वारा आम जनता में जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है . उसी क्रम में सी सी डी यू की टीम द्वारा जल्द ही आयोजित होने वाले ख़ास प्राथना सभा कार्यक्रम में संतो के बाद कई संगठनों से जुड़े मोलवियो और इस्लाम धर्म के ओहदेदारों ऩे भी इस ख़ास पहल को अपना समर्थन दिया है . जल एवं स्वछता मिशन राजस्थान सरकार , पेयजल गुणवता मिशन सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ऩे बताया कि आज तक की तमाम खोजों के बाद भी हम पृथ्वी के सामान कोई अन्य गृह ढूंढने में असफल ही रहे है अंतरिक्ष में अब तक हम कई ग्रहों का पता लगा चुके हैं लेकिन इनमे से कोई भी दूर दूर तक प्रथ्वी जैसा नहीं है जहाँ जीवन संभव हो.पृथ्वी पर जीवन अनेक कारणों से संभव हो सका है जैसे सूर्य का पृथ्वी से एक ख़ास दूरी पर होना ,जिससे यहाँ पर जीवन की परिस्थितियाँ उत्त्पन्न हुई ! अगर ऐसा नहीं होता और पृथ्वी यदि सूर्य के निकट होती तो बहुत गर्म अगर दूर होती तो बहुत ठंडी होती किन्तु प्रकृति ने हमें सौगात के रूप में ऋतु,वनस्पति,मिटटी,जल,जैसे संसाधन, वरदान के रूप में दिए! विकास के नाम पर अगर इंसान यूं ही प्रकृति का विनाश करता रहा तो इंसानों के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो जाएगा। सी सी डी यू की टीम द्वारा जल्द ही आयोजित होने वाले ख़ास प्राथना सभा कार्यक्रम को स्थानीय मुस्लिम मुसाफिर खाने में आयोजित बैठक में अपना समर्थन देते हुए मोलवी अब्दुल करीम ऩे कहा कि अगर हमें अपनी आने वाली पीढि़यों को एक बेहतर कल देना है तो हमें आज से ही प्रयास करने होंगे।धरती से पानी खत्म होता जा रहा है। नदियां, नाले और झीलें सूख रही हैं। ग्लेशियर पिघल रहे हैं। जमीनी पानी दिनोंदिन नीचे खिसकता जा रहा है। पीने के पानी की विकराल होती समस्या के कारण मारपीट, धरना-प्रदर्शन, तोड़फोड़ की नौबत आने लगी है। दूसरी ओर हर वर्ष काफी बरसाती पानी यों ही बेकार चला जाता है, उसके प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं है। मोलवी जुम्मा खान ऩे कहा कि पानी के कुप्रबंधन के कारण प्रकृति की पूरी संरचना ही बिगड़ती लग रही है। जल संरक्षण में सामान्य जनमानस का सहयोग जरूरी है। मोलवी सिद्दीक जायदू ऩे कहा कि जल संग्रहण जरूरी है। इसके लिए बारिश के पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के साथ फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाना होगा। सभी को जागरूक होकर पानी बचाना होगा।। जल एवं स्वछता मिशन राजस्थान सरकार , पेयजल गुणवता मिशन सी सी डी यू एक तरफ जहा शहर की जनता के बीच नुक्कड़ नाटक , स्कुल रेली , पपेट शो , वाद -विवाद प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता , मेला आयोजन सरीखे कई आयोजन करने जा रहा है वही सुर सरहद पर बसे बाड़मेर के कई पार और गफन नाम के गावो में पानी को लेकर जन चेतना की एक अभिनव पहल उतरने जा रही है . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित के मुताबित इस पहल में जहा विधालय में तालीम ले रहे बच्चों को पानी की महता को लेकर एक साथ कई लोगो की बाते सुनने और अपने जीवन में उतरने को मिलेगी . इस आयोजन को लेकर संतो ऩे अपना साथ देने कि बात पहले ही कह दी थी अब मोलवियो के समर्थन ऩे इस आयोजन को और बेहतर बनाने कि रह दिखा दी है . इस बैठक में एसन खान , उमर खान , अनवर खान , एसन खान सडेचा , मोलवी मंजूर अली हालोपोतरो मोजूद थे .

जसवंत समर्थकों ने मिठाई बांटी-पटाखे छोड़े

समर्थकों ने मिठाई बांटी-पटाखे छोड़े
बाड़मेर जसवंत सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह पिछले दो दिन से जिले के दौरे पर है। सोमवार सुबह वे कार्यकर्ताओं से सर्किट हाऊस में मुलाकात कर रहे थे, इस दौरान टीवी चैनल्स पर जसवंत सिंह को एनडीए की ओर से लालकृष्ण आडवाणी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा हुई। ऐसे में मानवेंद्र व समर्थकों में खुशी की लहर छा गई।

इस अवसर पर मानवेंद्रसिंह ने कहा पार्टी को पिछले तीस साल से सींचने के लिए पिताजी को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है। थार छात्रसंघ के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह इंद्रोई, प्रदेश मंत्री विनयप्रतापसिंह आगोर, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रमसिंह आंटा, जिला संयोजक हिंदुसिंह तामलोर के नेतृत्व में कई युवाओं ने मिठाइयां बांटी और पटाखें छोड़कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मोहन सिंह गोरडिय़ा, लोकेंद्रसिंह ढीमा, अशोक सारला, दिनेश सोनी, कैलाश सोनी, अवतार सिंह इंद्रोई, मनीष खत्री, जनक सिंह चूली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा में खुशी की लहर
गत तीन दशकों से राजस्थान की सक्रिय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने इसे बाड़मेर के लिए गौरव की बात बताई। पूर्व मंत्री गंगाराम चौधरी, अमरा राम चौधरी, पूर्व विधायक तगाराम चौधरी, चंपालाल बांठिया, कानसिंह भिंयाड़, हरिसिंह सोढ़ा, लाधूराम विश्नोई, मृदुरेखा चौधरी, प्रियंका चौधरी, कैलाश चौधरी, आदूराम मेघवाल, बलराम प्रजापत, स्वरूपसिंह राठौड़, दिलीप पालीवाल, प्रभा सिंघवी, शंकरलाल गहलोत, महेश बी चौहान, गोविंद मेघवाल, हरिसिंह राठौड़, सुशीला मेहता, रूपसिंह राठौड़, रतनलाल बोहरा, अमृत जैन, पूर्व प्रधान अमानत, पहाड़ सिंह महेचा, वीरसिंह भाटी, प्राग सिंह सोढ़ा, अब्दुल करीम, असरफ अली, स्वरूपसिंह खारा सहित कई कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

शिव. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर देवीसिंह बलाई, कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह, सरूप सिंह कोटड़ा, चंद्रवीर सिंह सहित कई जने मौजूद थे।

चौहटन. भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण राय कागा ने जसवंत सिंह को वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा हाईकमान को धन्यवाद दिया है।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी: जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभयसिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा, महामंत्री डूंगरसिंह महेचा, उपाध्यक्ष देवीलाल कुमावत, अजीतसिंह राठौड़, मंत्री जगदीश सिंह राजपुरोहित, खेतेश कोचरा, कोषाध्यक्ष हितेष बिंदल, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पुरोहित, महामंत्री रमेशसिंह ईंदा, उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गणेश मेघवाल, महामंत्री शिवदानसिंह राजपुरोहित, जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश त्रिवेदी, महेंद्रसिंह सोढा सहित कई कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।

युवा मोर्चा की विभाग बैठक आज: जिला महामंत्री डूंगरसिंह महेचा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की जोधपुर विभाग बैठक मंगलवार को जोधपुर ग्रामीण कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में जिला स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जान दे देंगे, मगर जमीन नहीं देंगे

जान दे देंगे, मगर जमीन नहीं देंगे


किसानों ने भरी हुंकार, विधायक ने दिया समर्थन, शिवकर लिग्नाइट परियोजना के लिए अवाप्ति को प्रस्तावित भूमि का मामला
बाड़मेरशिवकर लिग्नाइट परियोजना के लिए अवाप्ति को प्रस्तावित भूमि के विरोध में सोमवार को महावीर पार्क में एकत्रित हुए किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि जान दे देंगे मगर जमीन नहीं देंगे। बैठक में किसानों ने अवाप्ति के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तय की। इस दौरान कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने किसानों का समर्थन किया है।

राजस्थान स्टेट माइन्स एवं मिनरल्स निगम लि. की ओर से शिवकर लिग्नाइट परियोजना के लिए बाड़मेर आगोर, आदर्श आगोर, महाबार, शिवकर, अजब नगर व कुड़ला गांव की करीब 4744 बीघा भूमि अवाप्त करना प्रस्तावित है। इन गांवों के किसानों की बैठक सोमवार को महावीर पार्क में आयोजित हुई। इस मौके किसानों को संबोधित करते हुए छगन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एवं खान विभाग कृषि भूमि को बिना किसी वैज्ञानिक, भौतिक व आर्थिक सर्वेक्षण के अवाप्त करने जा रहे हैं। किसानों के विरोध के बावजूद अधिसूचना जारी कर दी गई। सरकार को पहले अवाप्ति के विरोध की समीक्षा एवं सभी स्तरों पर सर्वेक्षण व जांच करनी चाहिए कि भूमि अवाप्ति प्रक्रिया फायदे की अपेक्षा घातक तो साबित नहीं होगी। किसान नेता स्वरूपसिंह बाड़मेर आगोर ने कहा कि पुरखों की जमीन पर पीढिय़ों से ग्रामीण निवास कर रहे हैं। कृषि व पशुपालन ही अधिकतर लोगों की आजीविका के साधन है। भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू करने से पहले किसानों कि मांगों पर विचार विमर्श करना चाहिए। सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के चलते किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए शहर के आस-पास के गांवों की भूमि को अवाप्ति से मुक्त रखा जाए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए भूमि को अवाप्त मुक्त रखने की बात कही। इस अवसर पर उदयसिंह बाड़मेर आगोर, मूलाराम चौधरी, प्रेमसिंह, अजयपालसिंह, शैलसिंह, पहाड़ सिंह समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।

महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 को

महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 को

बाड़मेर संत ईश्वरदास की जन्म स्थली भादरेश में महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह 21 जुलाई को मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य रेवंत दान एवं सोहनलाल जैन ने बताया कि भादरेश में चारण कुल चिंतामणी ईसरा सो परमेसरा से विभूषित महात्मा ईसरदास बारहठ का 554वां जन्मोत्सव शनिवार सावण सुदी द्वितीय को भादरेश में मनाया जाएगा। इसके सुबह 7 से 9 बजे तक आरती तथा ९से११बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी। महाप्रसादी का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रहेगा। महोत्सव से एक दिन पहले शुक्रवार को रात 10.0० बजे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। जिसमें गुजरात के गायक कलाकार जयदेव एंड पार्टी तथा योगेश बोगसा एंड पार्टी की ओर से भजन, चिरजाएं तथा काव्य पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सी.डी देवल तथा अध्यक्षता पूर्व सांसद मेजर मानवेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल, राज वेस्ट पावर भादरेस के प्रबंधक कमलकांत होंगे।



, जनता दल पूर्व अध्यक्ष अर्जुनदान देथा, नाहर सिंह जसोल, कमिश्&52द्भ;नर इन्कमटेक्स करणीदान देथा, भारतीय राजस्व सेवा के रघुवीरसिंह बोगसा, नारायण बारेट, शिव एसडीएम नखतदान बारहठ व वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान देथा होंगे।

आयोजन समिति के सदस्य अभयकरण एवं संजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में आई श्री कंकु केसर मां गढ़वाड़ा राजसमंद व पूज्य स्वामी प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ का सान्निध्य रहेगा।



ईसरदास बारहठ : जो स्थान रामभक्त गोस्वामी तुलसीदास एवं कृष्ण भक्त सूरदास का है, वहीं स्थान राजस्थान, गुजरात, सिंध एवं सौराष्ट्र में मालाणी की महान विभूति ईसरदास बारहठ का है। उनकी रचना 'हरि रस' साक्षात गीता का दूसरा रूप है। ईसरदास संस्कृत, प्राकृत, डिंगल, गुजराती भाषा के महान विद्वान थे। उनकी लिखी 40 रचनाओं में देवियाण, हालां झालां रा कुंडलियां एवं हरि रस प्रमुख हैं।

ग्रीन बाड़मेर का आगाज


ग्रीन बाड़मेर का आगाज
बालोतरा। जिला औद्योगिक विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। वहीं दूसरी तरफ वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। बिगड़े पर्यावरण की रक्षा करने व जिले को ग्रीन बाड़मेर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने आस पास एक-एक पौधा जरूर लगाए। जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर के सरदार भगतसिंह सभा स्थल पर नगरपालिका बालोतरा व प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हरित राजस्थान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि तेल हर देश की असली शक्ति होती है। जो जिले में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। बिजली उत्पादन में भी जिला अग्रणी है। बालोतरा में सैकड़ों की संख्या में संचालित वस्त्र उद्योग से पूरे देश में नगर का नाम प्रसिद्ध है। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश हरा भरा हो। जिससे प्रचुर होने वाली वर्षा से प्रदेश में खुशहाली व समृद्धि आए। उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नगरपालिका क्षेत्र में 20 हजार व पंचायत समिति क्षेत्र में 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी. चौहान, उपवन संरक्षक ने पौधरोपण के रखरखाव की जानकारी दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष रतन वैष्णव ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, विकास अधिकारी सविता चौधरी, तहसीलदार विवेक व्यास, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन रामदेव मौजूद थे। इसी तरह इस दिन सीईटीपी ट्रस्ट बालोतरा व रीको द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। डीआरजे कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया।

सिवाना. हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सिवाना के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पौधरोपण कर ग्रीन बाड़मेर की शुरूआत की गई। विकास अधिकारी अभिलाषा शुक्ला ने कहा कि ग्रीन बाड़मेर के तहत सिवाना क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों, महानरेगा योजना के तहत निर्मित सार्वजनिक टांकों, व्यक्तिगत टांकों, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास व इन्द्रा आवास योजना के तहत बने आवासों में अधिकाधिक पौधरोपण करें।

समदड़ी. बिगड़ते पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करें। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कस्बे समदड़ी के राजस्व परिषद् में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उपखंड अधिकारी श्रीमति चंचल वर्मा, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, समदड़ी सरपंच बाबूलाल परिहार, पंचायत समिति सदस्य पुरूषोतम सोनी ने विधिवत् रूप से राजस्व परिसर में नीम का पौधा रोपित किया।

बायतु विधायक नहीं चाहते कि बाड़मेर को पानी मिले : जैन


बायतु विधायक नहीं चाहते कि बाड़मेर को पानी मिले : जैन
बाड़मेर । बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आरोप लगाया कि बायतु विधायक नहीं चाहते कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हिमालय का मीठा पानी मिले। यह बात उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कही। बाड़मेर विधायक ने कहा कि बायतु विधायक से वे पूछना चाहते है कि तीन बार सांसद रहते समय उन्होंने इस योजना की स्वीकृति के लिए क्या किया? उन्होंने बायतु विधायक के बयानों को भ्रामक बताया।

जैन ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लिए बाड़मेर लिफ्ट केनाल व पोकरण फलसूण्ड पेयजल योजना एवं धवा समदड़ी योजना है, जिसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री व सांसद हरीश चौधरी ने प्रयास किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने यह घोषणा की थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बाड़मेर को लिफ्ट केनाल का मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा की ही परिणिति है कि लिफ्ट केनाल का पानी बाड़मेर पहुंच गया है। इस पर करीब 700 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। इसका शीघ्र ही उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद स्व. विरधीचंद जैन ने बीस वर्ष तक अथक प्रयास कर इस योजना को बनवाया।

पिछले तीन वर्ष में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रूपए मुहैया करवाकर परियोजना के प्रथम चरण का काम पूरा करवाया। प्रथम चरण में बाड़मेर शहर, आर्मी एरिया को पेयजल उपलब्ध करवाना है। जिसके तहत बाड़मेर शहर तक का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल के मूल प्रस्ताव में भाडखा में आफटेक है और सात किलोमीटर दूर चौखला में नया आफटेक बनाने का कोई प्रयोजन नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बात को लेकर बायतु विधायक जनता को भ्रमित कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। बाड़मेर विधायक ने कहा कि बायतु विधायक जो चाहे बयानबाजी करे, वे बाड़मेर की जनता के हितों पर रूकावट या बाधा पैदा नहीं होने देंगे। उन्होंने बाड़मेर लिफ्ट केनाल के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सांसद हरीश चौधरी का आभार जताया।

सोमवार, 16 जुलाई 2012

पत्नी के बेवफाई से परेशान पति ने की आत्महत्या



पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने लगा ली फांसी और सुसाइड नोट में लिख दिया, पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती, लेकिन वह खुद पत्नी के बिना नहीं रह सकता
 

जोधपुर। बेवफा पत्नी के गम को सीने पर रख कर जीने की बजाए आत्म हत्या करने वाले पति की बीवी को हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश निशा गुप्ता ने प्रार्थिया गजनेर रोड बीकानेर निवासी आरोपी किरण स्वामी की ओर से दायर जमानत आवेदन की सुनवाई में दिए। मामले के अनुसार पुलिस थाना सदर बीकानेर में महेन्द्र कुमार पुत्र तुलसी राम ने 22 मई 2012 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई विनोद की शादी किरण के साथ 12 वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी उसे आए दिन तंग करती रहती थी। पिछले छह माह से वह ज्यादा परेशान था। पहले भाई ने किसी नहीं कहा। लेकिन इन दिनों में बताया कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ नाजायज संबंध है। सुबह जब वह पत्नी को छोडऩे गया तो उसे कुछ लोगों ने डराया धमकाया और कहा कि किरण को कुछ कहने की जरूरत नहीं है, वह जो कुछ कर रही है उसे करने दो। इससे डर कर उसने फांसी का फंदा लगा लिया। अदालत में किरण स्वामी की जमानत का विरोध करते हुए सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी ने कहा कि मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी के वैन के ड्राइवर के साथ नाजायज संबंध है वह मुझे तंग व परेशान करती है, लेकिन उसके बिना रह नहीं सकता, इसलिए वह जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि मृतक ने पत्नी की वजह से आत्महत्या की।

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र सिंह ने ..

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र सिंह ने ..

हस्ताक्षर अभियान में शरीक हुए मानवेन्द्र

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी छात्र परिषद् और मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता के निर्देशानुसार बाड़मेर में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में आज पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह शरीक हुए तथा समिति की मांग का खुला समर्थन किया .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की सोमवार को अहिंसा चौराहे पर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे आज पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,पहाड़ सिंह चुली ,तेजदान चारण ,वीर सिंह भाटी ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भीयाद ,दुर्जन सिंह ,किशोर सिंह कानोड़ ,सुलतान सिंह ,ॐ प्रकाश त्रिवेदी ,अकबर खान सहित सेकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया .इस अवसर पर लेफ्ट .कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये गए आन्दोलन का सार्थक परिणाम सामने आया हें ,आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने से प्रदेश के लाखो युवाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा .उन्होंने कहा की जब गुजरती ,मराठी ,पंजाबी में प्रश्न पत्र आ सकते हें तो राजस्थानी में क्यों नहीं .इसमे कोई संवेधानिक अड़चने नहीं हें ,राज्य सरकार चाहे तो राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल कर सकती हें ,उन्होंने कहाकि इस सम्बन्ध में वे उच्च स्तरीय बातचीत कर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के प्रयास करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की मायद भाषा के प्रति थार के युवाओं का जज्बा काबिल इ तारीफ़ हें ,इस जज्बे को सलाम करता हूँ ,इस अवसर पर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पुरे अभियान का मोर्चा छात्र परिषद् और मोटियार परिषद् के युवाओं ने उठा रखा हें ,उन्होंने कहा की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर अभियान को और तेज़ किया जाएगा ,स्थानीय नेताओ सहित बाहरी जिलो के सता पक्ष के नेताओ से समर्थन जुटाया जाएगा ,भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ने कहा की जन समर्थन को राज्य सरकार अनदेखा नहीं कर पायेगी उन्हें आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करना होगा .इस अवसर पर शंकर लाल गोली ने कहा की बाड़मेर के युवाओं ने युवाओं के भविष्य को तय करने वाला मुद्दा उठाया हें वे बधाई के पात्र हें ,जिस तरह समिति के प्रयासों को समर्थन मिल रहा हे राज्य सरकार को आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करना ही पडेगा

मेक्सिको में 7 किशोरियों से रेप

मेक्सिको में 7 किशोरियों से रेप
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में हमलावरों ने एक ग्रीष्म कालीन शिविर में घुस कर सात किशोरियों के साथ बलात्कार किया और कई लड़कों की पिटाई की। प्रशासन के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह सेन्ट्रल मेक्सिको में घटी।

मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर ने बताया है कि यह घटना गुरूवार रात को इक्सतापाल्युसा में हुई। करीब 90 बच्चे और किशोर, पिछले सोमवार से, इस इलाके में शिविर लगाए हुए थे।

शिविर के निदेशक ने शुक्रवार सुबह अभियोक्ता दफ्तर में शिकायत करके बताया कि करीब दर्जन भर हथियारबंद हमलावरों ने रात को उनके शिविर पर हमला कर दिया।

अटॉर्नी जनरल के दफ्तर से जारी एक बयान के मुताबिक इन हथियारबंद लोगों ने शिविर में रह रहे लोगों को घटों तक बंदी बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने सात नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया और कई लड़कों की पिटाई की भी की। इसके अलावा हमलावरों ने इन लोगों के सामान और दो वाहन भी चुरा लिए।

मेक्सिको के गवर्नर एरूवील एविला का कहना है कि सभी पीडित किशोरियों को कानूनी, चिकित्सकीय और मानसिक सहायता प्रदान की जाएगी। और इस मामले के दोषियों को खोज कर ऎसी सजा दी जाएगी जो एक नजीर बन सके।

मार्शल जीप में आग,3 जिंदा जले

मार्शल जीप में आग,3 जिंदा जले
बांदीकुई। बांदीकुई में नीमला के पास टहला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मार्शल जीप में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए तथा तीन गंभीर रूप से झुलस गए। सभी मृतकों व घायलों की शिनाख्त हो गई है।


पुलिस के अनुसार मार्शल गाडी में 11 लोग सवार थे जिनमें से आठ लोग आग लगते ही कूद गये जबकि तीन युवक जल गए। मृतकों में नीमला गांव का हरिओम तथा भूरजी है। एक मृतक जोधपुर का है जिसके नाम का पता नहीं चल सका।

पुलिस के अनुसार कुछ लोग परिवार समेत सवामणी के लिए टहला आए थे। इनमें से कुछ लोग मार्शल जीप में सवाममणी के लिए सामान लेकर जा रहे थे। सामान में गेस सिलेंडर होना भी बताया जा रहा है। रास्ते में जीप धधक उठी।

आग इतनी तेजी से फैली की जीप के भीतर बैठक तीन जनों को बाहर निकलने का मौका भी न मिला और वे जिंदा ही जल गए। ड्राइवर समेत तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही टहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि जीप में रखा सिलेंडर फटने से ही आग लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मार्शल जीप में आग,3 जिंदा जले

मार्शल जीप में आग,3 जिंदा जले
बांदीकुई। बांदीकुई में नीमला के पास टहला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मार्शल जीप में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए तथा तीन गंभीर रूप से झुलस गए। सभी मृतकों व घायलों की शिनाख्त हो गई है।


पुलिस के अनुसार मार्शल गाडी में 11 लोग सवार थे जिनमें से आठ लोग आग लगते ही कूद गये जबकि तीन युवक जल गए। मृतकों में नीमला गांव का हरिओम तथा भूरजी है। एक मृतक जोधपुर का है जिसके नाम का पता नहीं चल सका।

पुलिस के अनुसार कुछ लोग परिवार समेत सवामणी के लिए टहला आए थे। इनमें से कुछ लोग मार्शल जीप में सवाममणी के लिए सामान लेकर जा रहे थे। सामान में गेस सिलेंडर होना भी बताया जा रहा है। रास्ते में जीप धधक उठी।

आग इतनी तेजी से फैली की जीप के भीतर बैठक तीन जनों को बाहर निकलने का मौका भी न मिला और वे जिंदा ही जल गए। ड्राइवर समेत तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही टहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि जीप में रखा सिलेंडर फटने से ही आग लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।