मंगलवार, 17 जुलाई 2012

देखिये तस्वीरे ...मांगणियार सडेक्शन की विश्व में धाक








देखिये  तस्वीरे मांगणियार सडेक्शन की विश्व में धाक 

जैसलमेर अपने ख़ास अंदाज ए बयां और दिल जित लेने वाले गायन के चलते हर किसी को अप्नैय्त से भरे नजर आने वाले राजस्थान के लोक गान ने एक बार फिर अपना परचम सात समंदर पार जमाया है। हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान के हुनर को हर किसी के सामने रखने का काम किया है रेस्थान की आवाज कहें जाने वाले यातिनाम फनकारों ने। 
अब तक अपनी सुमधुर गायकी से विभीन इलाको और विभीन स्तरों पर हर किसी को पधारो हारे देश कहने वाले ईन फनकारों ऩे ब्रांडिंग का ग्रेमी अवार्ड कहा जाने वाला दी ब्रांड्स लॉरियंट अवार्ड अपने नाम किया है। 
इस पुरुस्कार के मिलने की खबर से पूरे जेसाणे में ख़ुशी का माहौल है। जिले के मांगणियार लोक कलाकारों की विश्व में धाक जम चुकी है। अब ये कलाकार एक के बाद एक ऊंचाइयों के पायदान छू रहे हैं। इसी क्रम में दी मांगणियार सडेक्शन ग्रुप को मलेशिया में गत 6 जुलाई को दी ब्रांड्स लॉरियंट अवार्ड 2012 से नवाजा गया। 
यह अवार्ड विश्व के बेस्ट ब्र्रांड को दिया जाता है इसे ब्र्रांडिंग का ग्रेमी अवार्ड भी कहा जाता है। आज तक के इतिहास में इतनी बड़ी उपलिब्ध जैसलमेर के मांगणियार कलाकारों को पहली बार मिली है। 
स्वरूप लोक संगीत संस्थान के सचिव खेते खां ने बताया कि मलेशिया के पीनाग शहर में आयोजित फेस्टिवल में दी गई प्रस्तुति के आधार पर दी मांगणियार सडेक्शन को यह पुरस्कार मिला। इसके तहत करीब 40 कलाकार एक साथ लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हैं। 
ग्रुप में इन कलाकारों के अलावा 10 अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी शामिल है। कार्यक्रम का यूजिक देऊ खां ने तैयार किया और इसके निर्देशक दिल्ली के रोशटन ऐबल हैं। खेते खां ने बताया कि यह ग्रुप इससे पूर्व यूएसए, यूके, आस्ट्रेलिया, इटली, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, पौलेंड, आयरलैंड, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, मलेरिया और आबूधाबी में प्रस्तुति दे चुका है। विश्व स्तर पर दिया जाने वाला बेस्ट ब्रांड अवार्ड टाइगर वुड्स, माइकल शुमाकर, स्टीब जॉक्स को भी मिल चुका है। 
भारत में यह अवार्ड सानिया मिर्जा, कपिल देव और सोनू निगम को मिल चुका है। इसके बाद जैसलमेर के मांगणियार कलाकारों ने यह उपलिब्ध हासिल की है। इनकी इस उपलिब्ध पर जैसलमेंर शहर भर में खुशी और हर्ष का माहौल है और कई संगठनों ने इस उपलिब्ध को सही मायने में राजस्थान की सौधी माटी की महक की उपलिब्ध बताया है। 
-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें