ग्रीन बाड़मेर का आगाज
बालोतरा। जिला औद्योगिक विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। वहीं दूसरी तरफ वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। बिगड़े पर्यावरण की रक्षा करने व जिले को ग्रीन बाड़मेर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने आस पास एक-एक पौधा जरूर लगाए। जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर के सरदार भगतसिंह सभा स्थल पर नगरपालिका बालोतरा व प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हरित राजस्थान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि तेल हर देश की असली शक्ति होती है। जो जिले में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। बिजली उत्पादन में भी जिला अग्रणी है। बालोतरा में सैकड़ों की संख्या में संचालित वस्त्र उद्योग से पूरे देश में नगर का नाम प्रसिद्ध है। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश हरा भरा हो। जिससे प्रचुर होने वाली वर्षा से प्रदेश में खुशहाली व समृद्धि आए। उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नगरपालिका क्षेत्र में 20 हजार व पंचायत समिति क्षेत्र में 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी. चौहान, उपवन संरक्षक ने पौधरोपण के रखरखाव की जानकारी दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष रतन वैष्णव ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, विकास अधिकारी सविता चौधरी, तहसीलदार विवेक व्यास, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन रामदेव मौजूद थे। इसी तरह इस दिन सीईटीपी ट्रस्ट बालोतरा व रीको द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। डीआरजे कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया।
सिवाना. हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सिवाना के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पौधरोपण कर ग्रीन बाड़मेर की शुरूआत की गई। विकास अधिकारी अभिलाषा शुक्ला ने कहा कि ग्रीन बाड़मेर के तहत सिवाना क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों, महानरेगा योजना के तहत निर्मित सार्वजनिक टांकों, व्यक्तिगत टांकों, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास व इन्द्रा आवास योजना के तहत बने आवासों में अधिकाधिक पौधरोपण करें।
समदड़ी. बिगड़ते पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करें। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कस्बे समदड़ी के राजस्व परिषद् में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उपखंड अधिकारी श्रीमति चंचल वर्मा, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, समदड़ी सरपंच बाबूलाल परिहार, पंचायत समिति सदस्य पुरूषोतम सोनी ने विधिवत् रूप से राजस्व परिसर में नीम का पौधा रोपित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें