बायतु विधायक नहीं चाहते कि बाड़मेर को पानी मिले : जैन
बाड़मेर । बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आरोप लगाया कि बायतु विधायक नहीं चाहते कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हिमालय का मीठा पानी मिले। यह बात उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कही। बाड़मेर विधायक ने कहा कि बायतु विधायक से वे पूछना चाहते है कि तीन बार सांसद रहते समय उन्होंने इस योजना की स्वीकृति के लिए क्या किया? उन्होंने बायतु विधायक के बयानों को भ्रामक बताया।
जैन ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लिए बाड़मेर लिफ्ट केनाल व पोकरण फलसूण्ड पेयजल योजना एवं धवा समदड़ी योजना है, जिसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री व सांसद हरीश चौधरी ने प्रयास किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने यह घोषणा की थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बाड़मेर को लिफ्ट केनाल का मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा की ही परिणिति है कि लिफ्ट केनाल का पानी बाड़मेर पहुंच गया है। इस पर करीब 700 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। इसका शीघ्र ही उदघाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद स्व. विरधीचंद जैन ने बीस वर्ष तक अथक प्रयास कर इस योजना को बनवाया।
पिछले तीन वर्ष में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रूपए मुहैया करवाकर परियोजना के प्रथम चरण का काम पूरा करवाया। प्रथम चरण में बाड़मेर शहर, आर्मी एरिया को पेयजल उपलब्ध करवाना है। जिसके तहत बाड़मेर शहर तक का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल के मूल प्रस्ताव में भाडखा में आफटेक है और सात किलोमीटर दूर चौखला में नया आफटेक बनाने का कोई प्रयोजन नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बात को लेकर बायतु विधायक जनता को भ्रमित कर ओछी राजनीति कर रहे हैं। बाड़मेर विधायक ने कहा कि बायतु विधायक जो चाहे बयानबाजी करे, वे बाड़मेर की जनता के हितों पर रूकावट या बाधा पैदा नहीं होने देंगे। उन्होंने बाड़मेर लिफ्ट केनाल के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सांसद हरीश चौधरी का आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें