27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग भेजा
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पिछले कई वर्षों से प्रदो के विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे रहे 27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग भेज दिया है। इसमें िक्षा, सहकारिता एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी भामिल है।
बाड़मेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने 27 विकास अधिकारियों को वापिस पैतृक विभाग भेज दिया है। यह पिछले कई सालों से विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं देंगे। वहीं बाड़मेर जिले की तीन पंचायत समितियों में नए विकास अधिकारी लगाए गए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के भासन उप सचिव प्रासन प्रथम ने एक आदो जारी कर पंचायत समितियों में सेवाएं दे रहे 27 विकास अधिकारियों को पैतृक विभाग में भेजा है। इसमें बाड़मेर जिले की पंचायत समिति बालोतरा के विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा को जल संसाधन विभाग, सिणधरी के विकास अधिकारी ओमप्रका को सहकारिता विभाग भेजा गया है। इसके अलावा बाड़मेर जिले में विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके धोरीमन्ना के विकास अधिकारी संजय अमरावत, सिणधरी के पूर्व विकास अधिकारी बृजो श्रीवास्तव, नारायणसिंह भाटी को भी पैतृक विभाग भेजा गया है। पैतृक विभाग भेजे गए अधिकारियों में जल संसाधन विभाग के 5, कृषि के 10, िक्षा के 4 तथा सहकारिता विभाग के 8 अधिकारी भामिल है।
63 नए विकास अधिकारीः प्रदो में 63 पंचायत समितियों में नए विकास अधिकारी लगाए गए है। इसके तहत बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में कृष्णकुमार, सिणधरी में नवलाराम तथा बालोतरा पंचायत समिति में सविता टी को विकास अधिकारी लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें