पीएम की फोटो के साथ लगाई न्यूड तस्वीर
ढाका। बांग्लादेश पुलिस ने एक व्यापारी को उसके फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री शेख हसीना की फोटो के साथ एक अर्द्धनग्न महिला की तस्वीर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूचना के आधार पर ढाका से 150 किमी दूर मैज्दी स्थित शरीफल इस्लाम के घर पहुंची। पुलिस को वहां उसके कंप्यूटर में प्रधानमंत्री शेख हसीना के फोटो मिले जिनका संपादन किया गया था। पुलिस ने उसे अपना फेसबुक पेज खोलने के लिए कहा। पेज खुलने पर उस पर पीएम का एक अर्द्धनग्न महिला के साथ फोटो मिला। एक न्यूज चैनल के अनुसार शरीफल एक विज्ञापन फर्म का मालिक है। उसने गृह मंत्री व कुछ अन्य मंत्रियों की फोटो से भी छेड़छाड़ की है। शरीफल को इस मामले में 10 साल कैद की सजा हो सकती है।
ढाका। बांग्लादेश पुलिस ने एक व्यापारी को उसके फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री शेख हसीना की फोटो के साथ एक अर्द्धनग्न महिला की तस्वीर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूचना के आधार पर ढाका से 150 किमी दूर मैज्दी स्थित शरीफल इस्लाम के घर पहुंची। पुलिस को वहां उसके कंप्यूटर में प्रधानमंत्री शेख हसीना के फोटो मिले जिनका संपादन किया गया था। पुलिस ने उसे अपना फेसबुक पेज खोलने के लिए कहा। पेज खुलने पर उस पर पीएम का एक अर्द्धनग्न महिला के साथ फोटो मिला। एक न्यूज चैनल के अनुसार शरीफल एक विज्ञापन फर्म का मालिक है। उसने गृह मंत्री व कुछ अन्य मंत्रियों की फोटो से भी छेड़छाड़ की है। शरीफल को इस मामले में 10 साल कैद की सजा हो सकती है।