गुरुवार, 12 जुलाई 2012

पीएम की फोटो के साथ लगाई न्यूड तस्वीर

पीएम की फोटो के साथ लगाई न्यूड तस्वीर
ढाका। बांग्लादेश पुलिस ने एक व्यापारी को उसके फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री शेख हसीना की फोटो के साथ एक अर्द्धनग्न महिला की तस्वीर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूचना के आधार पर ढाका से 150 किमी दूर मैज्दी स्थित शरीफल इस्लाम के घर पहुंची। पुलिस को वहां उसके कंप्यूटर में प्रधानमंत्री शेख हसीना के फोटो मिले जिनका संपादन किया गया था। पुलिस ने उसे अपना फेसबुक पेज खोलने के लिए कहा। पेज खुलने पर उस पर पीएम का एक अर्द्धनग्न महिला के साथ फोटो मिला। एक न्यूज चैनल के अनुसार शरीफल एक विज्ञापन फर्म का मालिक है। उसने गृह मंत्री व कुछ अन्य मंत्रियों की फोटो से भी छेड़छाड़ की है। शरीफल को इस मामले में 10 साल कैद की सजा हो सकती है।

"राहुल शादी करे तो दहेज में दूंगी 15 करोड"

"राहुल शादी करे तो दहेज में दूंगी 15 करोड"
 
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की शादी कब होगी यह तो किसी को पता नहीं लेकिन एक महिला ने कांग्रेस के युवराज को अपनी बेटी से शादी का ऑफर दिया है। 9 जुलाई से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठी इस महिला का कहना है कि अगर राहुल गांधी उसकी बेटी से शादी कर लें तो वह दहेज के रूप में 15 करोड़ रूपए देेने को तैयार है। महिला का नाम शांति शर्मा है जो भारी बारिश के बावजूद अनशन पर बैठी हुई है।

शांति ईश्वर से प्रार्थना कर रही है कि उसकी बेटी के लिए सही दुल्हा मिल जाए। शांति राहुल गांधी के अलावा किसी को अपने दामाद के रूप में नहीं देखना चाहती। मौन व्रत पर बैठी शांति ने अपने पीछे एक कार्ड लगा रखा है जिसमें लिखा है राहुल गांधी से अपनी बेटी के रिश्ते की मांग। कार्ड में लिखा हुआ है कि वह जयपुर की रहने वाली है।

वह अपने ससुराल वालों की संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रही है। पुलिस का कहना है कि शर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकती है। उसने अनशन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। नई दिल्ली रेंज के एडिशनल डीसीपी केसी दि्वेदी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। शांति के साथ अनशन पर बैठे संतोष मुरत सिंह का कहना है कि शांति पिछले कई दिनों से मौन व्रत पर बैठी है। वह किसी से बात नहीं करती है। वह न तो बोलती है और न ही कुछ लिखती है। संतोष सिंह को उसके रिश्तेदारों ने मृत घोषित कर दिया था। खुद को जिंदा साबित करने के लिए वह अनशन पर बैठा है।





मानसून की पहली बारिश से मिला सुकून, खरीफ की बुवाई की तैयारी




बरखा ने शहर की व्यवस्थाओं को परखा

बाड़मेर शहर में हुई 23 एमएम बारिश , सुबह से ही काले बादलों ने डाला डेरा
 
मानसून की पहली बारिश से मिला सुकून, खरीफ की बुवाई की तैयारी  

बाड़मेरजिले में मानसून 26 दिन लेट आया, मगर बुधवार को हुई पहली अच्छी बारिश ने लोगों को खुश कर दिया। शहर में सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर रुक रूककर जारी रहा। वहीं सांय चार बजे शुरू हुई झमाझम ने सावन की उपस्थिति दर्ज करवा दी। एक घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी लडखड़़ा गई। शहर में कई बार बिजली गुल हुई इससे वातावरण में बढ़ी उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में कुल 23 एमएम बारिश दर्ज की गई। बुधवार को जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों में भी बारिश हुई। शहर में चार बजे शुरू हुई रिमझिम के बाद सांय साढ़े चार बजे झमाझम शुरु हुई जो करीब 25 से 30 मिनट तक जारी रही। इससे एकबारगी उमस बढ़ गई।बुधवार रात्री को भी अछि बारिश ने लोगो को शकुन दिया 

आदत सी हो गई है इस शहर को...

एक तरफ विकास कार्य के चलते प्रमुख चौराहों की टूटी सड़कें तो दूसरी ओर शहर की रोड पर ओवरफ्लो के कारण बहता पानी। इन परेशानियों को शहरवासी पिछले साल भी झेल चुके हैं,इससे बरसात में पानी को सहना उनकी आदत सी हो गई है। शहर में मानसून की दस्तक के साथ पहली बारिश में पानी निकासी व्यवस्था फेल नजर आई। बारिश शुरू होने के साथ ही नाले ओवरफ्लो हो गए। स्टेशन रोड, नेहरु नगर, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, सिणधरी चौराहे पर आधे से एक फीट पानी का बहाव शुरू हो गया। कच्ची बस्तियों में जगह -जगह पानी के भराव से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

खेतों में अमृत बरसा, अब बुवाई की तैयारी

खरीफ के लिए बारिश अमृत बनकर आई है। किसान बुवाई से पहले एक अच्छी बारिश के इंतजार में ही थे। आगत फसल के लिए बुवाई करने वालों को भी पानी की जरूरत थी। मानसून की पहली बारिश के बाद गुरुवार से बुवाई जोरों पर शुरू होगी। किसान बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ व तिल की बुवाई करेंगे। कृषि विभाग के जानकारों के अनुसार देरी के बावजूद खरीफ की बुवाई का समय अभी पूरी तरह नहीं बीता है ।

हीरा की ढाणी. उपखंड गिड़ा क्षेत्र के खोखसर, केसुंबला, जाखड़ा, खोखसर पश्चिम व हीरा की ढाणी में दोपहर पौने दो बजे से दो बजे तक कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई जिससे सड़कें तर हो गई। बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं आसपास के परेऊ, रतेऊ, झाक में बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। शाम साढ़े सात बजे आसमान काले बादलों से घटाटोप रहा।

शिव. कस्बे में शाम चार से पांच बजे तक अच्छी बारिश हुई। वहीं गूंगा, आगोरिया, निंबला, कोटड़ा व मौखाब में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश होने के साथ ही भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली,वहीं किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

चौहटन. उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार देर शाम हुई हल्की बरसात से मौसम खुशगवार हो गया। बुधवार अलसुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से ही शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर एक बजे सूर्यदेवता ने दर्शन दिए। उसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे फिर से हल्की बूंदाबांदी होने से मुख्य बाजार की सड़कों पर पानी बहने लगा। बरसात के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।

भियाड़. कस्बे व आरग कानासर मौखाब चोचरा सहित कई गांवों में बुधवार शाम करीब चार बजे जमकर बादल बरसे जिससे सड़कों व गांवों की गलियों में पानी बहने लगा। रुक-रुक के तेज गर्जना के साथ अच्छी बारिश हुई। किसान पीरा राम राव व आरग निवासी पदम दान देथा ने बताया कि बुवाई से पहले हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिलने के साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार फसल अच्छी होगी।

फंदे पर झूल विवाहिता ने जान दी


टांके में गिरने से युवक की मौत

हीरा की ढाणी  कस्बे के खोखसर निवासी एक युवक की पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसलने पर टांके में गिरने से मौत हो गई। गिड़ा थानाधिकारी धनाराम विश्नोई ने बताया कि बुधवार को गोकलराम पुत्र चौखाराम बाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई खेराजराम (32) खेत स्थित टांके से पानी भर रहा था। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह टांके में गिर गया, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग दर्जकर जांच शुरू कर दी है।



फंदे पर झूल विवाहिता ने जान दी
बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत एक विवाहिता ने पंखे से फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि सवाईराम निवासी सरदारपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी सुनीता (20)तीन दिन पहले सुसराल से यहां आई थी। बुधवार दोपहर को भोजन करने के बाद कमरे में जाकर सो गई। सांय चार बजे जाकर देखा तो वह पंखे से लगे फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच बाड़मेर एसडीएम सी.आर.देवासी कर रहे है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि विवाहिता की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।


नाबालिग को भगा ले गया और किया दुष्कर्म

सिवाना.थाने में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ।  
पुलिस के अनुसार रमणिया निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि मुकेश कुमार पुत्र मांगीलाल निवासी मेकरणा (बालोतरा) उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगाकर ले गया। उसने लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पहले तिरंगा लपेट कर फोटो खिंचवाई, फिर पैसे देकर खून बहवाया!

मुंबई. 'तिरंगे का अपमान' कर विवादों में आई मॉडल गहना वशिष्‍ठ के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। झंडा लपेटे इस मॉडल की तस्‍वीर लीक हो जाने के बाद लोगों ने लोखंडवाला के करीब उसकी कार को घेर लिया। लोग मॉडल पर पत्‍थर फेंकने लगे। इस दौरान उसे चोट भी लगी और सिर से खून बहने लगा। मॉडल को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। स्‍ट्रगलर गहना के पीआर का काम संभालने वाले संतोष राज ने मीडिया को यही कहानी बताई।
पहले तिरंगा लपेट कर फोटो खिंचवाई, फिर पैसे देकर खून बहवाया! 
पहली नजर में सबको यह बात सही लगी, लेकिन 'मुंबई मिरर' ने राज की पूरी कहानी को 'प्‍लांटेड' बताया है। इस अखबार के मुताबिक कुछ भोजपुरी फिल्‍मों की पब्लिसिटी का भी काम देखने वाले राज ने अपने क्‍लाइंट को प्रचार दिलाने के लिए इस 'विवाद' की पूरी स्क्रिप्‍ट काफी सोच-समझ कर लिखी थी और इस पर उसी के मुताबिक अमल कराया।

नहीं रहा बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो, टीवी का हनुमान

मुंबई। जिंदगी और मौत से कई दिनों तक जूझने के बाद आखिरकार दारा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया। पहलवान, बॉलीवुड के पहले सुपर हीरो और 'टीवी के हनुमान' दारा ने गुरुवार सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस ली। डॉक्‍टरों ने बुधवार को ही हाथ खड़े कर दिए थे और किसी चमत्‍कार की उम्‍मीद कर रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 
नहीं रहा बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो, टीवी का हनुमान

दारा सिंह के फैमिली डॉक्‍टर आर के अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि कार्डियो रेस्पिटरी अरेस्‍ट के चलते दारा सिंह का निधन हुआ, लेकिन वह अंतिम समय तक दारा सिंह की ही तरह रहे। इससे पहले दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह ने अपने पिता की मौत की खबर दुनिया को दी। उन्‍होंने कहा कि 84 साल के उनके पिता के लिए यह अच्‍छा ही हुआ। 84 साल के दारा सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद सात जुलाई को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी स्थिति में कभी सुधार नहीं आया। बुधवार को डॉक्‍टरों ने बताया कि उन्‍हें ब्रेन हेमरेज हो गया है और किसी दवा या इलाज से उनके ठीक होने की कोई उम्‍मीद नहीं है। तब बुधवार रात 10.30 बजे उन्हें घर ले जाया गया था। उनके निधन पर श्रद्धांजलि संदेशों की झड़ी लगी है। अमिताभ बच्‍चन ने कहा है कि आज सुबह दारा सिंह जी नहीं रहे। एक महान भारतीय और बेहतरीन इंसान चला गया। उनकी मौजूदगी में बिताया गया पूरा एक युग खत्‍म हो गया। महेश भट्ट कहते हैं कि मैं बचपन से ही दारा सिंह का फैन था। उनके जाने से दुनिया उजड़ गई, ऐसा ही कुछ लग रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं उनके जाने को शब्‍दों में बयान नहीं कर सकता हूं। मैं उनका बचपन से उनका फैन था। वह बहुत अच्‍छे इंसान थे। उनके जाने से मुझे काफी नुकसान हुआ है। दारा सिंह ने पहलवानी, टीवी, राजनीति के साथ बॉलीवुड में भी नाम कमाया। उन्‍हें अंतिम बार बड़े परदे पर वर्ष 2007 में आई सुपर हिट फिल्‍म जब वी मेट में देखा गया था। करीना कपूर के दादा के रोल में दारा सिंह ने एक सरदार की भूमिका अदा की थी।

मंगलवार, 10 जुलाई 2012

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार आज के

कचहरी परिसर  से सरकारी समाचार आज के 
जिला कारागार में विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन
बाडमेर, 10 जुलाई। राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्दों की पालना में विधिक सेवा क्लिनिक केन्द्रों के संचालन के संबंध में ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष चन्द्रोखर भार्मा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सिंह गुलिया की उपस्थिति में स्थानीय जिला कारागार में विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और सामाजिक बुराईयों से दूर रहते हुए सभ्य नागरिक बनना चाहिए। उन्होने जनपयोगी कानूनों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी कराई गई।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्रसिंह गुलिया ने बालकों के संबंध होने वाले अपराधों व बाल श्रम पर प्रका डालते हुए कहा कि वर्तमान में बालकों के श्रम के साथ साथ उनका भाोशण भी ब रहा है और प्रत्येक बालक आने वाले कल का अच्छा नागरिक बने इसलिए उनका भाोशण नहीं करने की बात कही।

विधिक सेवा क्लिनिक के संचालन हेतु पैरा लीगल वॉलीयेन्टर के रूप में अधिवक्ता जितेन्द्र दवे को मनोनीत किया गया, जो प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं भाुक्रवार को सायं 4 से 6 बजे के बीच नि:ाुल्क विधिक परामार प्रदान करेंगे।

0-

बागवानी विकास समिति की बैठक आयोजित
बाडमेर, 10 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को बागवानी विकास समिति/आत्मा योजना की बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने नोनल होर्टिकल्चर मिन 201213 के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित भौतिक एवं वितीय लक्ष्यों तथा उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवयक निर्दो प्रदान किए।

इस मौके पर उप निदोक कृशि (विस्तार) अमरसिंह ने बताया कि वितीय वशर 201213 में जिले में बेर और नीम्बू की उन्नत किस्म के लगभग 75 हजार पौधे 150 हैक्टेयर क्षेत्र में कृशकों को 75 प्रतित अनुदान पर वितरित किये जाएगें। उन्होने बताया कि वशार जल के संचयन हेतु 15 सामुदायिक जल होज एवं 10 एकल जल होजों के निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त जल होज हेतु क्रमाः 7.50 लाख रूपये अनुदान प्रति सामुदायिक जल स्त्रोत 1.40 लाख रूपये प्रति एकल जल स्त्रोत की अनुदान राि कृशकों को वितरित की जाएगी। इसके अलावा लगभग 500 हैक्टेयर क्षेत्र में बूंदबूंद सिंचाई एवं 350 हैक्टेयर क्षेत्र में मिनी फव्वारा के लक्ष्य जिले को प्राप्त हुए है।

बैठक में पाुपालन विभाग के उप निदोक डॉ. बी.आर. जेदिया, सहायक निदोक कृशि विस्तार बनवारी लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

जिला परिशद की बैठक 12 को
बाडमेर, 10 जुलाई। जिला परिशद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 12 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि जिला परिशद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के अलावा वशर 201213 के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास हेतु हुडकों द्वारा स्वीकृत ऋण का अनुमोदन, जिले में विद्युत, पेयजल, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चर्चा, जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0-

अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल

आज सिवाना क्षेत्र में जन अभियोग सुनेंगे
बाडमेर, 10 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 16 जुलाई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 11 तथा 12 जुलाई को सिवाना क्षेत्र में विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे 13 तथा 14 जुलाई को समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा 15 जुलाई को प्रातः 10 बजे समदडी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा मेघवाल समाज छात्रावास के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद सायं 5.00 बजे पुनः समदडी पहुंचेगें। इसके पचात वे 16 जुलाई को प्रातः 8.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

मेहलू में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाडमेर, 10 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा गुडामालानी तहसील के मेहलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 11 जुलाई को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 13 जुलाई को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत राणीगांव, 20 जुलाई को िव तहसील के देवका तथा 27 जुलाई को चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

0-










-3-

संस्था प्रधानों की बैठक 12 को

बाडमेर, 10 जुलाई। भाहरी क्षेत्र बाडमेर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों की मासिक बैठक 12 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 3 में आयोजित की जाएगी।

जिला िक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि उक्त बैठक में प्रवोत्सव कार्यक्रम वशर 201213, आरटीई प्रावधानान्तर्गत निजी विद्यालयों में नि:ाुल्क प्रवो, छात्रवृति एवं मिड डे मील योजना पर चर्चा की जाएगी। उन्होने समस्त संस्था प्रधानों को आवयक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

अवैध 35 किलो डोडा पोस्ट बरामद, 01 गिरफतार

अवैध 35 किलो डोडा पोस्ट बरामद, 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जरिये मुखबिर ईतला पर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड कमलकिशोर उनि मय हैड कानि0 बांकसिंह, जुगताराम, कानि0 सत्यनारायण, रामकुमार, बलूदान मय सरकारी जीप ड्रा0 पेमाराम के पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में गॉव रातडिया में मुलजिम हरखाराम पुत्र राणाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी रातडिया पुलिस थाना के घर जाकर दबीश देकर तलाशी लेने पर उसके कब्जा से अवैध डोडापोस्ट वजन 35 किलो जोकि सफेद प्लास्टीक के बोरो में बरामद की जाकर मुलजिम हरखाराम को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा को सोपा गया। मुकदमे में अनुसंधान जारी है

भारी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद, दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक गिरफतार

अब तक तीन करोड़ की अवेध शराब बरामद की पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने
भारी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद, दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ जंगी कार्यवाही करते हुए भारी मात्र में अवेध शराब बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया .पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई को जरिये मुखबीर ईतला मिली की 02 ट्रक जिला जैसलमेर के रास्ते से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से गुजरात ले जा रहे है, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनिल पंवार आरपीएस प्रोबे एवं पुलिस थाना जैसलमेर एवं पुलिस थाना सांगड को नाकाबंदी करने के निर्देश दिये जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु मय जेठाराम उनि, कानि0 माधोसिंह, भीमरावसिंह, उगमसिंह, चिमनसिंह, विक्रमसिंह एवं ड्राईवर जगरूपराम के बरमसर फांटा पर नाकाबंदी की गई, तो दूर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसके पुलिस टीम द्वारा इशारा किया गया तो ट्रक नम्बर आरजे 15 जीए 2048 को चालक द्वारा नहीं रोककर उक्त ट्रक को तेजगति से चलाकर भगाकर ले जाने लगा । जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक पिछा किया गया जाकर ट्रक के आगे जाकर आंकल फांटा के पास रूकवाया गया। पुलिस की टीम द्वारा ट्रक के पास पहॅूचने से पहले खलासी सीट पर बेठा व्यक्ति भागने में काम्याब हो गया जिसको पुलिस टीम के साथ कानि0 चिमनसिंह द्वारा खीवराजसिंह पुत्र जेठमालसिंह राजपुत निवासी चेलक होना बताया तथा ट्रक के चालक शबीर पुत्र शेरखॉ शिराई मुसलमान नि0 बीकमपुर बीकानेर हाल तालरिया पाडा जैसलमेर को दस्तायाब कर ट्रक की गई तो ट्रक में लाल ईटो के निचे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसको थाना लाकर गिना गया तो उसमें 525 अंग्रेजी शराब एवं 175 बीयर के कार्टून बरामद किये जाकर ट्रक चालक शबीर पुत्र शेरखॉ शिराई मुसलमान नि0 बीकमपुर बीकानेर हाल तालरिया पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया । उक्त मामले में शरीर मुलजिमों की तलाश जारी है। मुकदमे का अनुसंधान जारी है।
इसी तहर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को मिली मुखबीर सुचना पर ही दूसरी तरह पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी सांगड ओमप्रकाश गोदारा मय हैड कानि0 केवलदास, निम्बसिंह रवाना होकर चेलक, रामा के रास्ते नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी करिबन रात्रि 11 बजे चेलक ी तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा इशारा देकर रूकवाने की कोशिश की गई तो ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 0918 के ट्रक द्वारा ट्रक को भगकर मेघा गॉव के रास्ते ले गया तथा लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पहॅूच कर ट्रक को रोककर ट्रक चालक व अन्य ट्रक छोडकर भागते हुऐ दिखे। जिनको दूर से लाईट की रोशनी में देखने पर जाब्ते में शरीक हैड कानि0 केवलदास एवं निम्बसिंह द्वारा उक्त तीनों में से एक कमलसिंह व दूसरे को तखसिंह होना पहचाना व एक अन्य व्यक्ति को पहचान नहीं पायें। जिस पर मानाराम हैड कानि एवं नरेन्द्रसिंह कानि0 को ट्रक के पास छोडकर सुनिल पंवार आरपीएस एवं अन्य जाब्ता मुलजिमो की तलाश हेतु पिछा किया लेकिन मुलजिम अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। जिस पर समस्त जाब्ता मोके पर पहॅूचे ओर ट्रक की तलाशी की गई तो ट्रक के उपर लाल ईंटे भरी हुई व ईटो को खाली किया गया तो निचे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब होना पाई गईं। सभी कार्टूनो को निचे उतारका काउंट किया गया तो उसमें 80 कार्टून ब्लू मून विस्की अंग्रेजी शराब, के पव्वे, 40 कार्टून ब्लू मून बिस्की अंग्रेजी शराब की बोतल, 150 वेगपाईपर विस्की, 90 कार्टून ऑफिसर चॉईस तथा 230 कार्टून हैवर्डस 5000 केन बरामद किये गये तथा मुलजिमो की तलाश जारी हैं। मुकदमे अनुसंधान जारी है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के कार्यकाल में जैसलमेर जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिन लगभग तीन करोड की शराब बरामद कर मुलजिमो को गिरफतार किया।

बच्चियों को मौत देने वालों को मिलेगी मौत?

बच्चियों को मौत देने वालों को मिलेगी मौत?
मुंबई। महाराष्ट्र में कन्या भ्रूण हत्या के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को सजा ए मौत मिलनी चाहिए। सजा के प्रावधान को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र से राय मांगी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी ने विधानसभा में बताया कि भ्रूण हत्या के दोषी लोगों पर आईपीएस की धारा 320 लगाने के सुझाव को केन्द्र के पास भेजा गया है। अगर सरकार इस सुझाव पर सहमत हो गई तो अवैध रूप से कन्या भ्रूण हत्या करने वाले डॉक्टरों और ऎसा करने के लिए महिला को मजबूर करने वाले रिश्तेदारों पर हत्या का केस चलेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कन्या भ्रूण हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य की छवि खराब हो रही है। पिछले कुछ महीनों में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हजारों सोनोग्राफी सेंटरों पर छापे मारे थे। मौजूदा कानून के तहत लिंग परीक्षण को बैन कर दिया गया है लेकिन कुछ डॉक्टरों की लालची प्रवृत्ति की वजह से भ्रूण परीक्षण जारी है।

मौजूदा कानून में लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर और रेडियोलोजिस्ट को पांच साल की कैदा और पचास हजार रूपए जुर्माने की सजा का प्रावधान है। यह कानून 14 फरवरी 2003 से लागू किया गया था। लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में बहुत कम लोगों को सजा हो पाती है। महाराष्ट्र में लड़कों और लड़कियों के लिंग अनुपात में भारी अंतर है। महाराष्ट्र में 1000 लड़कों पर सिर्फ 801 लड़कियां है।

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए गुरूवार से चलेगा हस्ताक्षर अभियान

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए गुरूवार से चलेगा हस्ताक्षर अभियान
बाड़मेर अध्यापक पात्रता परिउक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालायु पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ,राजस्थान मोटियार परिषद् और राजस्थानी छात्र परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार से हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन जुटाया जाएगा. राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक सारला ने बताया की अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति जोधपुर संभाग के उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर परिसर के बाहर गुरूवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा .उन्होंने बताया की राजस्थानी छात्र परिषद् की देखरेख में युवा वर्ग द्वारा हस्ताक्षर अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाएगा .समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने बताया की हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से राजस्थानी भाषा को आर टेट में शामिल करने के लिए आर टेट परिक्षार्थियो ,छात्रो ,शिक्षण प्रशिक्षण अभ्यर्थियों तथा आम जन से समर्थन जुटाया जाएगा .मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया की गुरूवार को कलेक्टर परिसर के बाहर शुक्रवार को अंहिंसा चौराहे पर शनिवार को महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाकर आम जन और युवाओं से समर्थन मांगा जाएगा .तथा राज्य सरकार पर अभियान चलाकर दबाव बनाया जाएगा .

दो तस्कर गिरफ्तार, तीन किलो अफीम बरामद



पुलिस की कार को देखकर भागे बाइक सवार युवक


जयपुर। महेश नगर के अर्जुन नगर फाटक के पास सोमवार रात पास गश्त कर रही महेश नगर थाना पुलिस की कार को देखकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। उनकी तलाशी लेने पर अफीम के पैकेट पाए गए, इसके बाद दोनों को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच श्याम नगर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।



थानाप्रभारी तरुणकांत सोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आमेर निवासी नासिर खां (45) और भरतपुर में सीकरी निवासी शब्बीर खां (27) है। नासिर से 1 किलो 500 ग्राम और शब्बीर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वे सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुन्ना राम, विजय सिंह, जयसिंह और हरी राम के साथ गश्त पर थे।


अर्जुन नगर फाटक के पास उनकी जीप को देखकर बाइक सवार दोनों तस्कर बाइक को गोपालपुरा बाईपास की ओर भगा ले गए। उनका पीछा कर गोपालपुरा पुलिया के पास पकड़ लिया। पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। बाइक के कागज मांगने पर कोई कागज नहीं मिले। इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी में कमर पर कपड़े में बंधी हुई अफीम मिली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस टीम पर हमला,पांच घायल

पुलिस टीम पर हमला,पांच घायल
जयपुर/भरतपुर। नगर थाने के सुन्दरावली गांव में कार चोर पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले। हमले में एएसआई जगदीश सिंह, कांस्टेबल रामवीर सिंह, घनश्याम व दो होमगार्ड घायल हो गए। नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कुम्हेर से कार चोरी कर नगर की ओर आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान सुन्दरावली के समीप पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उस पर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।


फायरिंग के बाद परेही गांव में फिर तनाव 
 
भरतपुर। भरतपुर जिले के परेही गांव में मारपीट की घटना को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में हुई गोलीबारी के बाद गांव में मंगलवार को तनाव व्याप्त हो गया। कई थानों का जाप्ता,आरएसी तथा एसटीएफ मौके पर है। डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र राणावत गांव में कैम्प किए हुए है। पुलिस के अनुसार परेही में सोमवार सुबह सहाब खां तथा रज्जाक पक्ष के लोग अपने खेतों पर जुताई कर रहे थे। यहां दोनों पक्षों के मध्य रविवार को हुई मारपीट को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान रज्जाक पक्ष की ओर से गोलीबारी की गई। गोली लगने से सहाब खां पक्ष का निज्जर (40)पुत्र रहमत मेव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर गुस्साएं कुछ लोगों ने खाली घरों में लूटपाट तथा तोड़फोड़ की। गोलीबारी के बाद गांव से पलायन कर गए एक पक्ष के करीब 10 परिवार अभी गांव नहीं लौटे है। पलायन कर गए लोगों के घरों में कुछ लोगों ने लूटपाट भी की है।

बिहार में लालू यादव के रिश्तेदार और नौकर की हत्या

पटना| पूर्व सांसद सुभाष यादव के साले पंकज कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव और उसके नौकर की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। सुभाष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले हैं। पप्पू पटना में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए बताये जाते हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार पंकज का शव मंगलवार की सुबह दीघा थाना के पीछे एक मैदान से बरामद किया गया। इसके बाद जब राजीव नगर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी मार्ग स्थित उनके घर पर पुलिस पहुंची तो उनके नौकर बबलू का शव भी घर से बरामद किया गया।

बबलू की हत्या गोली मारकर की गई है। हत्या के कारणों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं तथा मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दी है।

सूत्रों के अनुसार पप्पू और नौकर ही वर्तमान समय में घर में रह रहे थे। सुभाष यादव राष्ट्रीय जनता दल से राज्य सभा सांसद रह चुके हैं।