मंगलवार, 10 जुलाई 2012

भारी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद, दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक गिरफतार

अब तक तीन करोड़ की अवेध शराब बरामद की पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने
भारी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद, दो ट्रक जब्त, ट्रक चालक गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ जंगी कार्यवाही करते हुए भारी मात्र में अवेध शराब बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया .पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई को जरिये मुखबीर ईतला मिली की 02 ट्रक जिला जैसलमेर के रास्ते से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से गुजरात ले जा रहे है, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनिल पंवार आरपीएस प्रोबे एवं पुलिस थाना जैसलमेर एवं पुलिस थाना सांगड को नाकाबंदी करने के निर्देश दिये जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर के थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह निपु मय जेठाराम उनि, कानि0 माधोसिंह, भीमरावसिंह, उगमसिंह, चिमनसिंह, विक्रमसिंह एवं ड्राईवर जगरूपराम के बरमसर फांटा पर नाकाबंदी की गई, तो दूर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसके पुलिस टीम द्वारा इशारा किया गया तो ट्रक नम्बर आरजे 15 जीए 2048 को चालक द्वारा नहीं रोककर उक्त ट्रक को तेजगति से चलाकर भगाकर ले जाने लगा । जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक पिछा किया गया जाकर ट्रक के आगे जाकर आंकल फांटा के पास रूकवाया गया। पुलिस की टीम द्वारा ट्रक के पास पहॅूचने से पहले खलासी सीट पर बेठा व्यक्ति भागने में काम्याब हो गया जिसको पुलिस टीम के साथ कानि0 चिमनसिंह द्वारा खीवराजसिंह पुत्र जेठमालसिंह राजपुत निवासी चेलक होना बताया तथा ट्रक के चालक शबीर पुत्र शेरखॉ शिराई मुसलमान नि0 बीकमपुर बीकानेर हाल तालरिया पाडा जैसलमेर को दस्तायाब कर ट्रक की गई तो ट्रक में लाल ईटो के निचे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसको थाना लाकर गिना गया तो उसमें 525 अंग्रेजी शराब एवं 175 बीयर के कार्टून बरामद किये जाकर ट्रक चालक शबीर पुत्र शेरखॉ शिराई मुसलमान नि0 बीकमपुर बीकानेर हाल तालरिया पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया । उक्त मामले में शरीर मुलजिमों की तलाश जारी है। मुकदमे का अनुसंधान जारी है।
इसी तहर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को मिली मुखबीर सुचना पर ही दूसरी तरह पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी सांगड ओमप्रकाश गोदारा मय हैड कानि0 केवलदास, निम्बसिंह रवाना होकर चेलक, रामा के रास्ते नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी करिबन रात्रि 11 बजे चेलक ी तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा इशारा देकर रूकवाने की कोशिश की गई तो ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 0918 के ट्रक द्वारा ट्रक को भगकर मेघा गॉव के रास्ते ले गया तथा लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पहॅूच कर ट्रक को रोककर ट्रक चालक व अन्य ट्रक छोडकर भागते हुऐ दिखे। जिनको दूर से लाईट की रोशनी में देखने पर जाब्ते में शरीक हैड कानि0 केवलदास एवं निम्बसिंह द्वारा उक्त तीनों में से एक कमलसिंह व दूसरे को तखसिंह होना पहचाना व एक अन्य व्यक्ति को पहचान नहीं पायें। जिस पर मानाराम हैड कानि एवं नरेन्द्रसिंह कानि0 को ट्रक के पास छोडकर सुनिल पंवार आरपीएस एवं अन्य जाब्ता मुलजिमो की तलाश हेतु पिछा किया लेकिन मुलजिम अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। जिस पर समस्त जाब्ता मोके पर पहॅूचे ओर ट्रक की तलाशी की गई तो ट्रक के उपर लाल ईंटे भरी हुई व ईटो को खाली किया गया तो निचे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब होना पाई गईं। सभी कार्टूनो को निचे उतारका काउंट किया गया तो उसमें 80 कार्टून ब्लू मून विस्की अंग्रेजी शराब, के पव्वे, 40 कार्टून ब्लू मून बिस्की अंग्रेजी शराब की बोतल, 150 वेगपाईपर विस्की, 90 कार्टून ऑफिसर चॉईस तथा 230 कार्टून हैवर्डस 5000 केन बरामद किये गये तथा मुलजिमो की तलाश जारी हैं। मुकदमे अनुसंधान जारी है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के कार्यकाल में जैसलमेर जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिन लगभग तीन करोड की शराब बरामद कर मुलजिमो को गिरफतार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें