मुंबई. 'तिरंगे का अपमान' कर विवादों में आई मॉडल गहना वशिष्ठ के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। झंडा लपेटे इस मॉडल की तस्वीर लीक हो जाने के बाद लोगों ने लोखंडवाला के करीब उसकी कार को घेर लिया। लोग मॉडल पर पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान उसे चोट भी लगी और सिर से खून बहने लगा। मॉडल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्ट्रगलर गहना के पीआर का काम संभालने वाले संतोष राज ने मीडिया को यही कहानी बताई।
पहली नजर में सबको यह बात सही लगी, लेकिन 'मुंबई मिरर' ने राज की पूरी कहानी को 'प्लांटेड' बताया है। इस अखबार के मुताबिक कुछ भोजपुरी फिल्मों की पब्लिसिटी का भी काम देखने वाले राज ने अपने क्लाइंट को प्रचार दिलाने के लिए इस 'विवाद' की पूरी स्क्रिप्ट काफी सोच-समझ कर लिखी थी और इस पर उसी के मुताबिक अमल कराया।
पहली नजर में सबको यह बात सही लगी, लेकिन 'मुंबई मिरर' ने राज की पूरी कहानी को 'प्लांटेड' बताया है। इस अखबार के मुताबिक कुछ भोजपुरी फिल्मों की पब्लिसिटी का भी काम देखने वाले राज ने अपने क्लाइंट को प्रचार दिलाने के लिए इस 'विवाद' की पूरी स्क्रिप्ट काफी सोच-समझ कर लिखी थी और इस पर उसी के मुताबिक अमल कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें