टांके में गिरने से युवक की मौत
हीरा की ढाणी कस्बे के खोखसर निवासी एक युवक की पानी भरने के दौरान अचानक पैर फिसलने पर टांके में गिरने से मौत हो गई। गिड़ा थानाधिकारी धनाराम विश्नोई ने बताया कि बुधवार को गोकलराम पुत्र चौखाराम बाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई खेराजराम (32) खेत स्थित टांके से पानी भर रहा था। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह टांके में गिर गया, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
फंदे पर झूल विवाहिता ने जान दी
बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत एक विवाहिता ने पंखे से फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि सवाईराम निवासी सरदारपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी सुनीता (20)तीन दिन पहले सुसराल से यहां आई थी। बुधवार दोपहर को भोजन करने के बाद कमरे में जाकर सो गई। सांय चार बजे जाकर देखा तो वह पंखे से लगे फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच बाड़मेर एसडीएम सी.आर.देवासी कर रहे है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि विवाहिता की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें