मंगलवार, 10 जुलाई 2012

गर्ल्स हॉस्टल में था रात का वक्त और हो गया अचानक यह 'गंदा' हादसा

गर्ल्स हॉस्टल में था रात का वक्त और हो गया अचानक यह 'गंदा' हादसा 

शिमला। एचपी यूनिवर्सिटी के रानी लक्ष्मी बाई (आरएलबी) कन्या छात्रावास में देर रात सीवरेज की पाइप फटने से पानी कमरों में भर गया। इस कारण छात्राओं को रात बैठकर गुजारनी पड़ी। सीवरेज के पानी का इतना फ्लो था कि 15 मिनट के भीतर ही पूरा ग्राउंड फ्लोर पानी से भर गया। जब तक छात्राएं संभलती कमरों में रखा सारा सामान खराब हो गया था। यहां तक की किताबें, लैपटॉप और अन्य रिसर्च वर्क के नोट्स भी पानी में धुल गए।



मिली जानकारी के मुताबिक रात 8:30 बजे आरएलबी हॉस्टल में छात्राएं डिनर कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार से सीवरेज की पाइप से पानी बहना शुरू हो गया। शौचालय में स्थित सीवरेज की पाइप ब्लॉक होने के कारण फट गई, इससे सारा पानी अंदर कमरों में घुस गया। छात्राओं ने इस बारे में हॉस्टल वार्डन को सूचित किया। प्रशासन के अधिकारी जब तक मौके पर पहुंचते पूरा ग्राउंड फ्लोर पानी से भर चुका था। भारी मशक्कत के बाद छात्राओं को वहां से निकाला गया।
180 छात्राएं हैं हॉस्टल में
आरएलबी हॉस्टल में 180 के करीब छात्राएं रहती है। ग्राउंड फ्लोर में करीब 50 छात्राएं रह रही थी। इनमें से कुछ छात्राओं की काउंसलिंग भी चली हुई है। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने सीवरेज की पाइप को ठीक करवाने के लिए कई बार प्रशासन को लिखित में भी दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सीवरेज की पाइप फटने से पूरे हॉस्टल में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से देर रात से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है, लेकिन सीवरेज के पानी के ज्यादा रिसाव से चारों ओर गंदगी फैल गई है। बरसात का मौसम होने से हॉस्टल में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
दूसरे कमरों में शिफ्ट किया छात्राओं को 
 
गर्ल्स हॉस्टल में था रात का वक्त और हो गया अचानक यह 'गंदा' हादसा
रजनी-एक कमरे में तीन लड़कियों को रखा जाता है। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है। ग्राउंड फ्लोर में सीवरेज की समस्या के कारण, दूसरे फ्लोर में लड़कियों को शिफ्ट करने से वहां लड़कियों की संख्या अधि होने से परेशानी भी बढ़ेगी आरएलबी हॉस्टल में सीवरेज का पानी भरने से छात्राओं को कमरों से निकलने के लिए पांव में पॉलीथिन बांधना पड़ा।

‘सड़क के पानी के कारण सीवरेज की पाइप ब्लॉक हो गई थी, देर रात सफाई करवाई गई। अब सफाई पूरी तरह से करवा दी गई है, छात्राओं को दूसरे कमरों में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। छात्राओं की हर समस्या का निदान किया जा रहा है।डॉ. प्रेमलता चंद्रा, वार्डन, आरएलबी हॉस्टल एचपीयू

बाल ठाकरे ने पीएम को कहा 'राजनीतिक नपुंसक', लोगों का भड़का गुस्‍सा


 
नई दिल्‍ली. पीएम मनमोहन सिंह के लिए आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर भी बाल ठाकरे लोगों की सहानुभूति नहीं जुटा पा रहे हैं। लोगों को हैरानी इसलिए भी हो रही है कि एनडीए के अहम सहयोगी शिव सेना के प्रमुख ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी समर्थित उम्‍मीदवार का साथ नहीं देते हुए यूपीए उम्‍मीदवार और कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया है।
ठाकरे के इस बयान को लेकर लोग माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।
@chandrabhushanj ने ठाकरे से पूछा है कि आपने प्रणब मुखर्जी का समर्थन क्‍यों किया? ठाकरे के इस बयान को लोग सियासी फायदे के लिए चली गई चाल के तौर पर भी देख रहे हैं।
@VlV3K ने कहा है, 'मुझे लगता है कि बाल ठाकरे टाइम मैग्‍जीन के 'अंडरएचीवर' वाले बयान को मराठी मानुष के लिए ट्रांसलेट कर रहे हैं।'
श्रेयस शेवाड़े नामक के एक शख्‍स ने @kickasswriter अकाउंट से लिखा है, 'बाल ठाकरे पीएम पर टिप्‍पणी के लिए मराठी लहजे का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। उनके कहने का मतलब 'पॉलिटिकली इंपॉर्टेंट' है।'
@TheRadioJoker ने यह कहते हुए ठाकरे पर चुटकी ली है, 'संभव है कि इस बयान के बाद बाल ठाकरे 'पॉलिटिकल वियाग्रा' की अपनी लाइन पेश करेंगे।'

@KnightKits ने कहा है, 'ऐसा लगता है कि बाल ठाकरे एडल्‍फ हिटलर के अवशेषों से बने हुए हैं।'

डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से बने एक अकाउंट ‏@PM0India के जरिये कहा गया है, 'बाल ठाकरे ने मुझे राजनीतिक नपुंसक कहा है? ठीक है बेटा, राष्‍ट्रपति चुनाव में वोट कर दे, फिर बताता हूं।'
क्‍या कहा है ठाकरे ने?
ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखे सम्पादकीय में मनमोहन सिंह को राजनीतिक तौर पर 'नपुंसक' करार दिया है। उन्‍होंने कहा, 'लोग हैरत में हैं कि वास्तव में 'अंडरएचीवर' का मतलब क्या है। हमारी भाषा में (ठाकरे भाषा) में इसका मतलब देश के प्रधानमंत्री का राजनीतिक रूप से नपुंसक होना है।उनकी अवस्‍था दिल्‍लगीबाज बूढ़े पति जैसी हो गई है। इस अवस्‍था में जितना भी संभव है, उस आनंद का उपभोग करने का कार्य मनमामेहन सिंह कर रहे हैं।'

'टाइम' मैग्‍जीन ने मनमोहन सिंह को 'अंडरएचीवर' (उम्‍मीद के मुताबिक कामयाबी हासिल नहीं करने वाला) बता चुकी है। वैसे ठाकरे ने साफ किया है कि 'टाइम' मैग्‍जीन का नजरिया किसी आदमी को बड़ा या छोटा नहीं बनाता, क्योंकि इस मैग्‍जीन पर भी व्यवसायिक दबाव होता है।

RAW ने PMO को भेजा अलर्ट, भारत-चीन में हो सकती है लड़ाई

 

नई दिल्‍ली. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने कहा है कि भारत और चीन के बीच एक बार फिर तनाव की आशंका है और दोनों देशों के बीच जंग के हालात बन सकते हैं। रॉ ने पीएमओ और सेना को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है, जिसके मुताबिक चीन भारत को टकराव के लिए उकसाने की कोशिश में है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सरकार अपनी घरेलू परेशानी से ध्यान बंटाने के लिए सरहद पर ऐसी हरकतें कर सकता है।
'हेडलाइंस टुडे' के मुताबिक रॉ ने पिछले हफ्ते गोपनीय नोट के जरिये सरकार को यह सूचना दी है। नोट में कहा गया है कि चीन वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर घुसपैठ या मामूली लड़ाई करने की कोशिश कर सकता है।
रॉ की यह चेतावनी ऐसे वक्‍त आई है जब भारत-चीन के रिश्‍तों में कड़वाहट दिखाई दे रही है। वैसे, भी भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनातनी का रिश्ता रहा है। चीन न सिर्फ भारत के चारों ओर अपनी सामरिक ताकत बढ़ा रहा है। वह पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की मदद से भारत के आसपास अपनी 'ताकत' बढ़ा रहा है। बल्कि भारत से लगी सीमा में भी चीन अक्सर घुसपैठ करता रहता है।

भारत के सख्त ऐतराज के बावजूद चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है। यही नहीं, जम्मू-कश्मीर के लोगों को चीन नत्थी करके वीजा जारी करता रहा है। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर भी चीन की गतिविधियां हमेशा ही संदेह पैदा करती रही हैं। भारत ने जब वियतनाम की गुजारिश पर दक्षिण चीन सागर में तेल खोजने का काम शुरू किया तो चीन ने इस पर सख्त ऐतराज जाहिर किया।
कुछ महीने के बाद भारत-चीन युद्ध की 50वीं बरसी भी है, ऐसे में रॉ की रिपोर्ट को लेकर सरकार के आला अधिकारी गहन विचार-विमर्श में जुट गए हैं।
राजनयिक सूत्रों का कहना है कि भारत-चीन की सरहद पर जंग की आशंका ज्‍यादा है क्‍योंकि यह विवादित है। हालांकि रॉ के नोट के आखिर में यह भी लिखा है कि यदि भारत-चीन के बीच जंग होती भी है तो यह लंबे समय तक नहीं चलेगी।



Ship of the desert of Beauty Parlour increase Bjo

Ship of the desert of Beauty Parlour increase Bjo
Barmer: India - Pakistan border settled on the desert district of Barmer camels worldwide keep their own identity. 'Desert ship' cattleman known as special care of the camels are. A decade decline in the number of camels. Never in rural Anchaloan Camel home - are needed. Desert Dhoroan better communication and transport was used as the instrument of camels, the farm work of plowing through the village used camels.

Communication, transport and agricultural resources, the growing influence of modern means and lowered Mahtw of the camels. Camel fairs ever animal life used to be. Looked at the price of camels million rupees. Parents today camel Paryaptar price of camels in cattle fairs Peshupalako meet the new - are new to taking care. Utoan to enhance the beauty parlors have opened their special Bjoiete where camels decorated - is decorated.

Dergo Byugte same salon parlor, where camels are provided exclusively for cutting. Magaram salon operator explains that prices may fall due to camels camel's parents stood before the crisis of livelihood. Camel foster their camels to look special by making specialized cutting Dhyaana attract buyers. The camel Palako Sometimes the buyers tend to get better. Nowadays camels on the body, particularly by cutting the hair, like - like tattoos are made. The tattoo camels produce special attractions. Cutting 500 to 700 per Magaram expert tattoo take to Spye.
Meanwhile, coming in Jaisalmer domestic - camel special attraction for foreign tourists, such centers are. In the desert 'Camel Safari' special cutting of the camels are booking right away, as well as get a good fare. 'Camel Safari "Sadiq Khan, said the work the camels as spending money to enhance benefits. Like camels hair - to make such cutting flowers - leaves, Bell - Bute, birds etc. are Ukaerte design. Dijainean really like this kind of tourists come and 'Camel Safari' first choice to have such a camel.
Former salon camels were not such, but its prevalence in various animal fairs Barmer and Jaisalmer in view 'Camel Bjoate parlors' are exposed to significant amounts, the 'desert ship' camels of the grooming work. Cattleman himself had previously cut the hair of camels. In rural areas, gather in one place all the stock raising camels hair was cut as collective. Now the trend has increased Sailoonoan Camel.

पिचहतर लाख की अवेध शराब बरामद की जैसलमेर पुलिस ने

पिचहतर लाख की अवेध शराब बरामद की जैसलमेर पुलिस ने
जैसलमेर पुलिस ने लाखो रुपये की अवेध शराब बरामद की जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देश पर जिले में शराब माफियो तथा अवेध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार अर्ध रात्री को पुलिस को अवेध शराब से भरे तीन वाहन जब्त करने में सफलता मिली .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की झिन्झानियाली क्षेत्र से एक ट्रक अवेध शराब से भरा तथा आकाल के पास भी एक ट्रक बरामद किया वहीं एक बोलेरो केम्पर भी बरामद की गयी .इस प्रकार पुलिस ने करीब पिचहतर लाख की अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की --

बाप ने किया बेटी से रेप,मां ने मार डाला

बाप ने किया बेटी से रेप,मां ने मार डाला
अमृतसर। पंजाब में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अमृतसर में एक मां ने अपनी ही बेटी को इसलिए मार डाला क्योंकि उसके साथ पिता ने रेप किया था। बेटी की हत्या के बाद उसने भी अपनी जान देने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 40 साल की साक्षी ने तीन दिन पहले पति रमेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

पति की गिरफ्तारी के बाद ससुराल वाले साक्षी को तंग करने लगे। इसके चलते उसने अपनी बेटी की जान ले ली। बाद में साक्षी ने नसें काटकर जान देने की कोशिश की। उसे गुरूनानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने साक्षी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड की कोशिश से पहले साक्षी ने एक नोट लिखा था। साक्षी ने नोट में लिखा था कि उसके पति ने गोद ली गई सात साल की बेटी का यौन शोषण किया था। पुलिस अधिकारी बलवंत सिंह ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। साक्षी और रमेश कुमार की शादी 1993 में हुई थी। दोनों के कोई औलाद नहीं हुई। इसके चलते रमेश ने अपने बड़े भाई की बच्ची को गोद लिया था।

जैसलमेर। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

विडिओ पार्लरो पर मारे  छपे 

जैसलमेर। 
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप


जैसलमेर। जैसलमेर शहर में सोमवार शाम को पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। यहां मोबाइल डाउन लोडिंग की दुकानों पर अचानक पुलिस दल पहुंचा और वहां रखे सीपीयू, मेमोरी कार्ड व अन्य डाउन लोडिंग संबंधी सामान जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई से भयभीत दुकानदारों को एकबारगी यह समझ में नहीं आया कि वे क्या करें और क्या न करें। शहर में अश्लील फिल्मों की डाउन लोडिंग, कॉपीराइट एक्ट को धत्ता बताकर मोबाइल चिपों में की जा रही फिल्मों व गानों की कॉपी व आपत्तिजनक क्लिपों के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार को एकाएक कार्रवाई की। अचानक हुई पुलिस कार्रवाई में करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों से सामान जब्त किया गया।

देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। हालांकि कार्रवाई के दौरान कई जगह पुलिस को विरोध झेलना पड़ा, लेकिन पुलिस ने दुकानों से जबरन सीपीयू व अन्य सामान जब्त कर लिया। उधर, गुस्साए दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। हकीकत यह है कि उनके पास आपतिजनक जैसा कोई सामान नहीं है। पूर्व में हुई कार्रवाईमें भी पुलिस की ओर से जब्त किए गए सीपीयू अभी तक उन्हें नहीं लौटाए गए हैं।पूर्व में हुए थे एमएमएस प्रकरण

जैसलमेर शहर में पूर्व में एमएमएस प्रकरण उजागर हो चुके हैं। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन शिकायत मिलने पर पुलिस ने मोबाइल के जरिए प्रसारित होने वाली अश्लील सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए मोबाइल की दुकानों पर कार्रवाईकी थी।




इस दौरान कुछ दुकानदारों की गिरफ्तारी भी हुईथी। जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा किया गया। एक बार फिर अश्लील फिल्मों या क्लिपों या आपतिजनक वीडियो का मोबाइलों के जरिए प्रसाार होने की शिकायत मिलने पर पुलिस की ओर से एकाएक कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से शहर के आसनी रोड, गड़ीसर मार्ग, गोपा चोक, सदर बाजार पर बनी मोबाइल डाउनलोडिंग की दुकानों पर यह कार्रवाई की।

कुंवारी मां ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, मंत्री का डीएनए टेस्‍ट कराने की मांग



इलाहाबाद. मायावती सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद और उनके पीए अंगद सिंह पर रेप और ब्‍लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली महिला ने एक बेटे को जन्‍म दिया है। सोमवार को यहां के एक अस्‍पताल में जन्‍म देने के बाद इस महिला ने बच्‍चे का डीएनए टेस्‍ट कराए जाने की मांग की है ताकि उसे न्‍याय मिल सके। इस महिला और नवजात बच्‍चे की तबीयत ठीक नहीं है।
 
33 साल की कमला का दावा है कि दद्दू प्रसाद ही उसके बच्‍चे के पिता हैं। महिला ने कहा, 'मंत्री और उनके पीए ने लंबे वक्‍त तक मेरा यौन उत्‍पीड़न किया। न्‍याय पाने के लिए ही मैंने बच्‍चे को जन्‍म दिया है।'


गौरतलब है कि कई महीनों पहले एक अविवाहित गर्भवती महिला ने यह आरोप लगाकर यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया था कि दद्दू प्रसाद ने लंबे समय तक उसका रेप करते रहे, जिससे वह प्रेग्‍नेंट हो गई। दूसरी ओर, दद्दू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पहले से ही लोकायुक्‍त कर रहे हैं।


चित्रकूट जिले के बरगढ़ गांव की रहने वाली कमला घर की गरीबी से तंग आकर बसपा नेता दद्दू प्रसाद के करीब आ गई। प्रसाद और उनके पीए पर आरोप है कि कमला को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने दोनों लंबे वक्‍त तक उसकी इज्‍जत के साथ खेलते रहे।

तड़प-तड़प कर मर गई तीसरी कक्षा की छात्रा, शिक्षक नाश्ता करते रहे!



बालेसर (जोधपुर).आगोलाई के राजकीय बालिका प्राथमिक स्कूल में सोमवार सुबह तीसरी कक्षा की एक छात्रा की टांके में डूबने से मौत हो गई। स्कूल स्टाफ ने कुछ छात्राओं को दरियां व फर्श धोने के लिए पानी लेने भेजा था। स्टाफ कमरे में चाय-नाश्ता कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इस दौरान अन्य छात्राओं ने स्टाफ को भी बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकालकर डॉक्टर को भी बुलाया, लेकिन उसने भी आने से इनकार कर दिया।
 

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और शाम तक शव नहीं उठाया। बाद में पूरे स्कूल स्टाफ, डॉक्टर व नोडल अधिकारी को एपीओ करने पर ग्रामीण शांत हुए। सरपंच राजूराम चौधरी ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुमन शर्मा व अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को फर्श व दरियां धोने के लिए कहा और खुद स्टाफ रूम में जाकर चाय-नाश्ता करने लगे।


तीसरी कक्षा की छात्रा अन्नु (10) पुत्री मुकनपुरी स्वामी टांके से तीन बाल्टियां पानी भरकर लाई। चौथी बार पानी निकालते हुए वह टांके में गिर गई। यह देख अन्य छात्राओं ने स्टाफ को बुलाया, मगर कोई भी नहीं आया। इस पर विद्यार्थी अपने घरों से परिजनों को बुलाकर लाए जिन्होंने बच्ची को बाहर निकाला।


टीचर्स-डॉक्टर की आपराधिक लापरवाही


पानी की बाल्टियां भरती-भरती मासूम टांके में गिर पड़ी। बच्चे टीचर्स को बताने दौड़े लेकिन उन्हें लगा जैसे कुछ हुआ ही न हो। ग्रामीण डॉक्टर को बुलाने गए तो उसने भी आने से मना कर दिया। जब ग्रामीण फट पड़े और प्रदर्शन किया तो प्रशासन जागा।


सांसें टूटी, तब पहुंचा डॉक्टर


इस बीच कुछ ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. संजयकुमार को बुलाया। लेकिन डॉक्टर ने भी मौके पर आने से इनकार करते हुए बच्ची को अस्पताल लाने को कहा। बाद में काफी संख्या में ग्रामीणों के एकत्र होने पर डॉक्टर चलने को राजी हुआ, लेकिन तब तक मासूम की सांसें उखड़ चुकी थीं।



ग्रामीणों ने की स्कूल में तोड़फोड़


हादसे की खबर पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए तथा स्कूल स्टाफ व डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के बर्तन फेंक दिए और फर्नीचर तोड़ दिया। मामला बढ़ने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ, नोडल अधिकारी व डॉक्टर को हटाने की मांग व मृतक मासूम के परिवार को पांच लाख मुआवजा दिलाने की मांग की।


बच्चे ही तो करेंगे सफाई: नोडल अधिकारी


मामला चल रहा था कि इसी दौरान क्षेत्र के नोडल अधिकारी नखतसिंह बोले कि स्कूल में साफ-सफाई बच्चे नहीं तो कौन शिक्षक करेंगे? इस बात पर ग्रामीण और भड़क गए।


सबको एपीओ करने पर माने ग्रामीण


एसडीएम निसार खान ने शाम 6 बजे कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सुमन शर्मा, शिक्षिका निर्मला डाबी, वीणा पुरोहित, मधुबाला माथुर, रेखा सिसोदिया, कविता शेखावत, नोडल अधिकारी नखतसिंह और डॉक्टर संजय शर्मा को एपीओ करने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीणों ने शव उठाया।


दो स्कूलों में खुले पड़े हैं नौ टांके


स्कूल प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि कस्बे के दो सरकारी स्कूलों में नौ टांके खुले ही पड़े हैं। इन टांकों में कई फीट पानी भरा रहता है। यहां रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। जरूरत का पानी भी अधिकांशत: विद्यार्थियों से ही मंगवाया जाता है। इन टांकों में किसी जानवर या विद्यार्थी के गिरने की आशंका हमेशा बनी रहती थी। आखिर सोमवार को इसी लापरवाही ने अन्नु की जान ले ली।

डांसर के साथ रंगे हाथ धरे गए संत, शराब और सेक्‍स पावर बढ़ाने वाले कैप्‍सूल भी बरामद


होशियारपुर. पंजाब पुलिस ने होशियारपुर जिले के बुल्लोवाल-नंदाचौर रोड पर स्थित डेरा आनंदगढ़ शहीद सिंघा में आपत्तिजनक हालत में एक युवक व महिला के साथ डेरे के संत बाबा तेजा सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कमरे से न सिर्फ शराब व बीयर की बोतलें, बल्कि सेक्‍स पावर बढ़ाने वाले कैप्सूल भी बरामद किए।
होशियारपुर की सत्कार कमेटी को पहले भी कई दफा शिकायतें मिली थीं कि डेरे में लड़कियों को बुला कर मौज-मस्ती की जाती है। इस पर कमेटी ने पिछले एक माह से नजर रखी हुई थी। सोमवार को डेरे में एक महिला और युवक को आते देख कमेटी के सदस्यों ने बुल्लोवाल पुलिस को सूचित किया। एसएचओ गुरविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ डेरे में पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ ने बताया कि संत तेजा सिंह के साथ ताजोवाल के बलजिंदर सिंह और परागपुर की महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला शादीशुदा है और उसका पति व बच्चे दिल्ली में रहते हैं। महिला पंजाब में बतौर डांसर काम करती है।

सोमवार, 9 जुलाई 2012

घर में जुआघर पकड़ा, 27 गिरफ्तार

city news 

जोधपुर। पुलिस की विशेष टीम ने रविवार शाम शहर के भीतर नया तालाब क्षेत्र स्थित घर में दबिश देकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे पच्चीस व्यक्तियों और बीयर की अवैध 16 बोतलों व चाकू के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से करीब 95 हजार रूपए व पच्चीस मोबाइल भी बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार नया तालाब क्षेत्र में मोहम्मद हनीफ के घर में बड़े पैमाने पर जुआघर चलने की सूचना मिली।

इस पर सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश किलानिया, सदर बाजार थाना प्रभारी ढगलाराम तथा पुलिस दल ने सर्च वारंट लेकर मोहम्मद हनीफ के घर दबिश दी। इस दौरान आरोपी हनीफ पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से खटकेदार चाकू व जुए में जीते गए दो हजार रूपए बरामद किए गए। उसे आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जुआघर के पास स्थित हनीफ के निर्माणाधीन मकान से जुआरियों को शराब बेच रहे नया तालाब निवासी फरियाद खान को अवैध बीयर की 16 बोतलों व एक हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया।

टीम ने हनीफ के घर की तलाशी लेकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे मुन्ना, लियाकत, साबिर, हुसैन, विष्णुदत्त, आमिन, युनूस, सलीम, भ्ौराराम, प्रेम, पवन, सलीम, रसीद, इमरान, भागीरथ, अनिल, साबिर, मोहिन खान, रामनिवास, मनोज, मोहम्मद शरीफ, अब्दुल शकू??र, मोहम्मद सेराज, कमलेश और लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 91900 रूपए, ताश की पत्तियां बरामद की। आरोपियों की तलाशी के दौरान प"ाीस मोबाइल भी जब्त किए गए।

पांच महीनों बाद भी नहीं पहुंची अतिरिक्त दवाइयां

 

बालोतरा। सरकारी अस्पतालों मे लागू की गई वितर
ण   मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना दवाइयों की कमी से जूंझ रही है। सरकार की ओर से भले ही योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का दावा किया जा रहा हों, लेकिन अस्पतालों में हालात इसके ठीक विपरीत नजर आ रहे है। मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के काउंटरों पर तमाम प्रकार की दवाइयां नहीं मिल रही है।

ऎसे में पर्ची लेकर इस काउंटर से उस काउंटर तक भटकने के बाद आखिरकार जेब ढ़ीली कर बाजार से दवाइयों की खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है। दो अक्टूबर को प्रदेश भर में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना की शुरूआत की गई थी। उस दौरान ओपीडी मरीजों व आईपीडी मरीजों के लिए काउंटरों पर दो सौ प्रकार की दवाइयां उपलब्ध करवाई गई थी। तय योजना के अनुसार दावा यह किया गया था कि 01 जनवरी 2012 से अस्पतालों में सर्वाघिक उपयोग में आनी वाली दो सौ प्रकार की ओर दवाइयां उपलब्ध करवा दी जाएगी, लेकिन यह घोषणा धरातल पर साकार रूप नहीं ले पाई। पांच माह बाद भी ये दवाइयां अस्पतालों में नि:शुल्क दवा वितरण काउंटरों तक नहीं पहुंच पाई है। इसका खामियाजा मरीजों को योजना के लाभ से वंचित रहकर झेलना पड़ रहा है।

मरीज है परेशान
शहर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय के काउंटरों पर सरकार द्वारा 01 जनवरी 2012 से उपलब्ध करवाई जाने वाली दो सौ प्रकार की अतिरिक्त दवाइयां आज तक नहीं पहुंच पाई है। ऎसे में मरीजों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नहीं हुई है आपूर्ति
कुछ दवाइयों की कमी है। जिनकी आपूर्ति के लिए आज ही वाहन बाड़मेर भेजा जाएगा। दो सौ प्रकार की अतिरिक्त दवाइयो की आपूर्ति अभी तक नहीं हुई है।
डॉ. एन.एल. गुप्ता
प्रभारी, राजकीय नाहटा अस्पताल

टेलेंट हंट के फाइनल राउंड में चमका बालोतरा का रौनक

बालोतरा.लाइव इवेंट एंटरटेनमेंट जयपुर के तत्वावधान में 7 जुलाई को जोधपुर में आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े कॉम्पीटिशन ‘जम के रखना कदम’ के फाइनल राउंड में विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बालोतरा के रौनक गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ताल डांस एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण सैन ने बताया कि कॉम्पीटिशन में एकेडमी के रौनक गुप्ता ने अपने बेहतरीन डांस का प्रदर्शनकर जजों को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एकेडमी के व्यवस्थापक मइनुद्दीन नक्शबंदी ने बताया कि फाइनल विजेता रौनक गुप्ता को टेरेन्स लेविस एवं अभिनेत्री लिना सिद्धु ने विजेता डांस की टोपी पहनाई व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

"रेप की कोशिश हुई, रेप हुआ तो नहीं ना"

"रेप की कोशिश हुई, रेप हुआ तो नहीं ना"
पणजी। गोवा पुलिस के उदासीन रवैये से आजिज आकर रोमानिया की एक महिला ने चार माह पुराना एक मामला बंद करने का निर्णय लिया है। महिला ने मार्च में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ समुद्र तट पर मार्च में उसके साथ बलात्कार की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

पुलिस के उदासीन रवैये का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब महिला शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसे कहा गया कि बलात्कार की कोशिश ही तो हुई, बलात्कार तो नहीं हुआ। अनीता नाम की पीडित महिला ने कहा कि मैंने इस पर विचार किया, सोचा कि क्या मुझे इस बात को आगे बढ़ाना चाहिए। अंतत: मैंने इसे छोड़ने का निर्णय लिया।

अनीता के साथ इस साल मार्च में यहां से 40 किलोमीटर दूर केवलोसिम समुद्र तट पर बलात्कार की कोशिश हुई, जब वह अकेले तट पर सैर के लिए निकली थीं। अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ बलात्कार की कोशिश की, लेकिन तट पर कुत्ते के साथ टहल रही एक अन्य महिला को अपनी ओर आता देख वह वहां से भाग खड़ा हुआ ।

अनीता ने बताया कि मैं पुलिस स्टेशन गई, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिसवालों ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि मेरे साथ बलात्कार नहीं हुआ। मैं वहां करीब छह घंटे तक रही। एफआईआर दर्ज करने के लिए उनका इंतजार करती रही। उन्होंने मुझसे कई बार कहा कि वे मुझसे हमले की रिपोर्ट लिखवाना चाहते हैं।

बेंगलूरू में जनसम्पर्क अधिकारी के तौर पर कार्यरत अनीता ने पुलिस के रवैये से हैरान होकर अपनी कहानी एक राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल से कही। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। उनका आरोप है कि वह व्यक्ति अब भी गोवा में स्वतंत्र घूम रहा है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए कुछ नहीं कर रही।

उधर, कोलवा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मामले की जांच में प्रगति को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि हम इस वक्त केवल यही कह सकते हैं कि हम दोषी को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में कुछ भी कहने से जांच प्रभावित हो सकती है।

शादी के तुरंत बाद जना बच्चा

शादी के तुरंत बाद जना बच्चा
पेरिस। पश्चिमी फ्रांस में शादी के बंधन में बंधने के कुछ ही मिनटों बाद एक दुल्हन के एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। मां और बच्चा दोनों ही सही सलामत हैं। हांलाकि प्रसव की डेट 14 जुलाई थी। जलाइस के मेयर जीन रावर्ट ने बताया कि 11 बजे शादी के बाद जैसे ही नवदंपति पारंपरिक फोटो खिंचवाने के लिए बाहर निकले दुल्हन की दुल्हन तबीयत खराब होने लगी।

इस पर दुपति वास टाउनहाल के अंदर चले गए। दुल्हन की प्रसव पीड़ा को देखने हुए इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया लेकिन उसके पहुंचने पहले ही दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। मेयर ने कहा कि नवजात बच्चे की किलकारी से माहौल भावनात्मक हो गया। यह वाकया मेरे औश्र इमरजेंसी सेवाओं के लिए पहली बार था।