जैसलमेर पुलिस ने दो लपको सहित छः को किया गिरफ्तार
चार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जैसलमेर महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के आदेशानुसार रेंज जोधपुर में फरार वारंटियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मोहनग में शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा लम्बित प्रकरण स0 264/11 में वाछित अपराधी बाबूराम पुत्र प्रभुराम मेघवाल निवासी वीरमा कानोत को गिरफतार किया। व पुलिस थाना नाचना में भंवरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वार वाछित अपराधी शरीफ खां पुत्र जमालदीन व मोहम्मद रफीक पुत्र सीरजेखां मुसलमान निवासी साकंडिया एवं नखताराम पुत्र बुलाराम गर्ग निवासी सत्याया को गिरफतार किया।
पुलिस थाना जैसलमेर में दो लपके गिरफ्तार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के निर्देशानुसार पर्यटको की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जैसलमेर व पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर के सयुक्त अभियान में, पर्यटन सुरक्षा दल प्रभारी शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा कारवाई करते हुए अलगअलग स्थानो पर 02 लपको फटनखां व सलीमखां को राजस्थान पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 की धारा 13(1)(2) के तहत गिरफतार कर पुलिस थाना जैसलमेर मे मुकदमे दर्ज किए गए।