शनिवार, 23 जून 2012

भगवान जगन्नाथ के घर कलह, रूठीं पत्नी

 

पुरी (ओडीशा). भगवान जगन्नाथ अपने दाऊ बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शुक्रवार दोपहर गुंडिचा मंदिर पहुंच गए। इस यात्रा से भक्त तो धन्य हो गए लेकिन खुद भगवान के घर में कलह हो गई। उनकी पत्नी महालक्ष्मी रूठीं हुईं हैं। नौ दिन बाद जब वे वापस लौटेंगे तो उन्हें पत्नी को मनाने के लिए काफी जतन करना होंगे। जगन्नाथ मंदिर अभी भगवान के बिना सूना-सूना है। केवल उनकी पत्नी महालक्ष्मी वहां हैं, जो भक्तों को दर्शन दे रही हैं। लेकिन अंदर ही अंदर वे कुपित हैं। जिस दिन भगवान लौटेंगे, वे दरवाजा बंद कर उन्हें अंदर नहीं आने देंगी। मान्यता है कि यात्रा पर जगन्नाथ के अकेले चले जाने से वे नाराज हैं और उनसे मिलना नहीं चाहती। पत्नी को मनाने के लिए भगवान उन्हें नई साड़ी भेंट कर रसगुल्ला खिलाएंगे तब वे मानेंगी। नौ दिन बाद यह प्रसंग जगन्नाथ मंदिर में साकार होगा। पुजारियों का एक समूह महालक्ष्मी जी की तरफ से जगन्नाथ के पुजारियों से झगड़ा करेगा। भगवान पक्ष के पुजारी यात्रा पर अकेले जाने के मामले में सफाई देंगे। यह प्रसंग करीब आधा घंटा चलेगा। उसके बाद दरवाजा खुलेगा लेकिन भगवान साड़ी भेंट करने और रसगुल्ला खिलाने की रस्म के बाद ही अंदर आ पाएंगे। पंडितों का दावा है कि इन नौ दिनों में महालक्ष्मी के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है। नौ दिन बाद मूर्ति सामान्य मुद्रा में आ जाती है। दोपहर पहुंचे रथ, भक्तों ने धैर्य खोयाअंधेरे के कारण मार्ग में ही रुके रहे तीनों रथ शुक्रवार 12 बजे तक गुंडिचा मंदिर पहुंच गए। दस बजे यात्रा शुरू हुई। बलभद्र का रथ पहले पहुंचा, उसके बाद सुभद्रा और 12 बजे जगन्नाथ का रथ पहुंचा। भक्तों में उत्साह था। वे नाचते-गाते रथों के आगे चल रहे थे। गंतव्य तक पहुंचने पर भगवान के दर्शन की लालसा में भक्त रथों पर चढ़ गए। भक्तों ने उल्लास में मर्यादा भी खो दी। रथ पर लगी मूर्तियों पर ही पैर रख-रख कर वे ऊपर चढऩे और उतरने लगे। ऐसा करने वालों में युवा, महिलाएं, बच्चे व साधु तक शामिल थे। 29 जून को होगी वापसी
भगवान की वापसी 29 जून को होगी। तब तक वे गुंडिचा मंदिर में ही विराजमान रहेंगे। तीनों रथ उनके इंतजार में बाहर खड़े रहेंगे। 29 तक भक्त गुंडिचा मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। जिस धूमधाम से भगवान यात्रा पर निकले हैं, उसी धूमधाम से उनकी वापसी होगी। हजारों भक्तों की मौजूदगी में उन्हें जगन्नाथ मंदिर में बैठाया जाएगा।

दमा के लिए फायदेमंद है कुत्ता पालना

वाशिंगटन। जिन घरों में कुत्ते होते हैं उस घर की धूल से दमा नहीं होता। धूल के कारण बच्चों में होने वाली सांस की ये बीमारी एक विषाणु से होते हैं जो पालतू कुत्तों के रहते वायु में नहीं पनपते। इस खोज से जल्दी ही दमा को दूर करने की थेरेपी तैयार की जाएगी।

Dogs Can Help Prevent Childhood Asthma 


सैनफ्रांससिको में कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने चूहों के तीन समूहों पर किए एक अध्ययन में पाया कि जिन घरों में कुत्ते थे, धूल से होने वाला ये संक्रमण उस घर के चूहों में नहीं हुआ। वैज्ञानिकों ने पाया कि बच्चों में दमा का संक्रमण करने वाला विषाणु रेस्पिरेट्री सिनिटिकल वायरस कहलाता है। आरएसवी संक्रमण बच्चों में बहुत आम है। इससे बच्चों को सांस में लेने में गंभीर तकलीफ हो सकती है। प्रमुख अनुसंधानकर्ता केई फूजीमोरा ने बताया कि आरएसवी का संक्रमण अधिक होने से बचपन में ही दमे की बीमारी हो सकती है।

छोटी काशी की शान मंदिर पंचमुखी हनुमान



हरि के प्रदेश हरियाणा की पावन धरा पर नए और पुराने असंख्य धार्मिक स्थल बने हुए हैं। ये धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं की इनके प्रति अगाध आस्था, अटूट विश्वास एवं अनन्य भक्ति के प्रतीक हैं। इनकी अपने-अपने परगने में बहुत अधिक मान्यता है। संपूर्ण हरियाणा में शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां कोई धार्मिक स्थल न हो।
 
हरियाणा के कई धार्मिक स्थल तो इतने प्राचीन हैं कि उनकी प्राचीनता का बोध मंदिर में प्रवेश करने पर स्वत: हो जाता है। देशभर में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध हरियाणा के धार्मिक शहर भिवानी में भी अनेक प्राचीन धार्मिक स्थल हैं। इन्हीं के कारण भिवानी को छोटी काशी के नाम से पुकारा जाता है। भिवानी शहर में बने प्राचीन मंदिरों की मान्यता दूर-दराज तक है। भिवानी के पतराम गेट के बाहर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर मनोकामना सिद्धि के लिए जाना जाता है जिससे भिवानी की शान दूर-दूर तक है। यह हनुमान मंदिर प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरों में शुमार है। भिवानी के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र के असंख्य श्रद्धालु इस मनोकामना सिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में धोक लगाने आते हैं। हनुमान भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से आराधना करने वाले व्यक्ति की बजरंग बली सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

काफी सालों से पंचमुखी हनुमान मंदिर की देखभाल कर रहे महंत श्रीश्री1008 रामरतनदास का कहना है कि यह पंचमुखी हनुमान मंदिर लगभग 600 वर्ष पुराना है। इस मंदिर के गर्भगृह में पवनपुत्र हनुमान की पांच मुखों व दस भुजाओं वाली प्रतिमा विराजमान है जो श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का केंद्र तो है ही, साथ ही साथ यह प्रतिमा सबके आकर्षण का केंद्र भी बनी रहती है। शौर्य की पराकाष्ठा दर्शाती यह प्रतिमा दानवों के संहार के लिए उद्यत दिखाई देती है। इस विशाल प्रतिमा में इतना अधिक आकर्षण है कि दूर-दराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु इसके दर्शन करने आते हैं। इस ऐतिहासिक पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण लगभग 600 वर्ष पहले वैरागियों का अखाड़ा संप्रदाय के साधुओं ने करवाया था। इस संप्रदाय के साधु अलमस्त होते हैं और जीवनभर ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं। बहुत पुराना होने के कारण यह स्थान जीर्ण-शीर्ण हो गया था। महंत रामरतनदास ने श्रद्धालुओं और भक्तों के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार करवाया लेकिन मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती स्थिति ज्यों की त्यों रखी गई है।

श्रद्धालुओं का मानना है कि पंचमुखी हनुमान की विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर मांगी गई हर मुराद शीघ्र पूरी होती है। श्रद्धालुओं का यह भी मानना है कि इस मंदिर में आने से उनको असीम आनंद की अनुभूति होती है। मनोकामनाएं पूर्ण होने पर श्रद्धालु यहां आकर सवामणि लगाते हैं तथा ध्वजा व नारियल चढ़ाकर धोक लगाते हैं। मंगलवार व शनिवार के दिन यहां भीड़ का कोई पारावार नहीं रहता है। इन दो दिनों के दौरान मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा आभास होता है मानो यहां कोई मेला लगा हो।

इस सिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर की दूर-दराज तक व्याप्त प्रसिद्धि का सारा श्रेय इसके पांचवें महंत बाबा नारायणदास को जाता है। बाबा नारायणदास आजन्म ब्रह्मचारी रहे और वे बजरंग बली हनुमान के अनन्य भक्त थे। मात्र 15 वर्ष की आयु से ही वे दिन में सिर्फ दो बार गाय का दूध पीते थे। इस कारण वे बाबा दूधाधारी के नाम से जन-जन में विख्यात हुए। बाबा दूधाधारी हनुमान भक्त थे, इसलिए वे अपने तन पर केवल लाल लंगोट धारण करते थे।

बाबा दूधाधारी के भिवानी में आकर इस मंदिर के महंत बनने की कथा अत्यंत रोचक है। वे बिहार के गांव लहरपुर के रहने वाले थे व अपने गुरु बाबा हीरादास महाराज के साथ मिलकर हजारों साधुओं की जमात घुमाया करते थे। देव योग से एक दिन वे विचरण करते-करते भिवानी की ओर आए व इस मंदिर में हनुमान के प्रत्यक्ष दर्शन के प्रभाव से यहीं के होकर रह गए। दूधाधारी महाराज के समय में मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को प्रसाद के रूप में पांच किलो देसी चने उबालकर व भोग लगाकर श्रद्धालुओं में बांटे जाते थे। देर रात्रि मंदिर के कपाट बंद होने तक यह प्रसाद वितरित किया जाता था। वर्तमान में पंचमुखी हनुमान को प्रतिदिन मंदिर भवन में बना हुआ राजभोग का प्रसाद भोग के रूप में लगाया जाता है तथा शाम को मंदिर में दूध का भोग लगाया जाता है। मंदिर में प्रात: से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है। मंदिर में प्रात: और संध्याकाल के समय आरती उतारी जाती है। आरती के दौरान श्रद्धालु पवनपुत्र हनुमान की भक्ति में खो जाते हैं और काफी देर तक उनके जयकारे लगाते हैं।

शुक्रवार, 22 जून 2012

पाली. बहन की फूटी किस्मत 'भाई' ने ही लूटी अस्मत


 
पाली. शहर के सुभाष नगर में रहने वाली विवाहित युवती से युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी युवक को उसने धर्म का भाई बना रखा था। जो अपनी बहन की शादी के बहाने उसे अपने साथ ले गया। रास्ते में आरोपी ने पेय पदार्थ में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसे दिल्ली ले गया। जहां होटल में दो दिन तक आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया।शुक्रवार शाम को पाली लौटी पीडि़ता ने ब्यावर के जीतू उर्फ जितेंद्र रावत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल जांच करा आरोपी की तलाश शुरू की है।

 पाली से भगाया, होश आया तो दिल्ली में पाया


महिला थाना प्रभारी उम्मेदसिंह ने बताया कि अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र में लुलवा दांती का बाडिय़ा निवासी 27 वर्षीया युवती अपने पति व तीन बच्चों के साथ पाली के सुभाष नगर में किराए के मकान में रहती है। पाली में उसका पति मजदूरी करता है।पीडि़ता का आरोप है कि उसने पीहर में पड़ोस के गांव बाणोता का बाडिय़ा (ब्यावर) निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र रावत को उसने धर्म का भाई बना रखा था। जिसका अक्सर पाली में भी उसके घर आना-जाना था। आरोप है कि गत 16 जून को अपनी बहन की शादी के बहाने जितेंद्र रावत उसे अपने साथ ले गया और रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाया। होश आने पर उसने आप को दिल्ली के एक होटल में पाया।

आरोप है कि दो दिन तक आरोपी ने उसी होटल में उससे दुष्कर्म किया और गत 19 जून की रात को ब्यावर लाकर छोड़ दिया। वहां दो दिन तक अस्पताल में उपचार कराने के बाद शुक्रवार को पाली पहुंच पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज कराया।

आईपीएस आईपीएस अजय सिंह सिंह को भेजा जेल, भाई को जमानत

 

जयपुर. एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार आईपीएस अजय सिंह को एसीबी ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने आदेश दिए गए। वहीं, अवैध शराब के साथ कानोता में गिरफ्तार हुए आईपीएस के भाई हेमंत कुमार सिंह को दूसरे दिन अदालत ने जमानत दे दी।इससे पहले एसीबी की टीम आईपीएस को शुक्रवार सुबह श्याम नगर स्थित उनके आवास पर लेकर आई। आईपीएस की उपस्थिति में एसीबी ने मकान की तलाशी ली। लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद एसीबी की टीम आईपीएस को वापस अजमेर लेकर चली गई। एसीबी की टीम ने करीब आधा घंटे तक तलाशी ली।आईपीएस को कानोता में पकडऩे के बाद एसीबी की टीम गुरुवार को भी श्याम नगर वृंदावन विहार स्थित आईपीएस के मकान की तलाशी लेने के लिए गई थी। लेकिन मकान में ताला लगा होने के कारण वापस लौट गई। शुक्रवार को एसीबी की टीम अजमेर से आईपीएस को लेकर श्याम नगर पहुंची और मकान की तलाशी ली। मकान में काफी समय से कोई रह नहीं रहा था। जिसके कारण मकान में काफी धूल जमीं हुई थी।कानोता में गिरफ्तार हुए आईपीएस अजय सिंह के भाई हेमंत कुमार सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उसकी जमानत हो गई। हेमंत कुमार सिंह वकील है। गुरुवार को कानोता पुलिस ने आईपीएस की गाड़ी को रोका तो उसमें हेमंत कुमार सिंह भी बैठा था। गाड़ी की तलाशी में दो पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब मिली थी। जिस पर कानोता पुलिस ने अजय सिंह और हेमंत कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

राजा परवेज अशरफ पाकिस्तान के नए पीएम

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सत्ता पर काबिज पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के राजा परवेज अशरफ प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। वे पाकिस्तान के 25 वें प्रधानमंत्री होंगे। अशरफ को नेशनल असेंबली में हुए चुनाव में 211 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर पीएमएल (एन) के मेहताब अब्बासी को 89 वोट मिले हैं।



मखदूम शहाबुद्दीन के बाद शुक्रवार को पीपीपी ने राजा परवेज अशरफ का नाम पीएम पद के लिए नामित कर दिया। लेकिन अशरफ के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के पुराने आरोप हैं। इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें गिलानी की कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। वे जल और ऊर्जा मंत्री थे। इसी वजह से कई राजनीतिक दल उनका विरोध कर रहे थे।


राजा परवेज अशरफ के नाम ऐलान पीपीपी के खुर्शीद शाह, एमक्यूएम के हैदर अब्बास रिजवी और अवामी नेशनल पार्टी के अफराशियब खटक ने किया। गुरुवार रात को हुई बैठक में पीपीपी के सहयोगी दलों ने भी परवेज अशरफ के नाम पर मुहर लगा दी थी। अशरफ को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला मखदूम शहाबुद्दीन का नाम नकारे जाने के बाद लिया गया। मख्दूम शहाबुद्दीन के खिलाफ एक अदालत ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया था और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।


कौन हैं राजा परवेज अशरफ
राजा परवेज अशरफ रावलपिंडी के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें भुट्टो परिवार का बेहद खास माना जाता है। 61 साल के अशरफ नेशनल अकाउंटीबिलिटी कोर्ट में जांच का सामना कर रहे हैं। जल और ऊर्जा मंत्री के पद पर रहते हुए उन पर बिजली परियोजनाओं में हुए घोटाले का आरोप है। अशरफ पीपीपी के महासचिव रह चुके हैं। वे रावलपिंडी की गुजर खान सीट से नेशनल असेंबली के लिए 2002 और 2008 में चुने गए थे। वे गिलानी की सरकार में दो बार मंत्री रहे हैं। उन्होंने पिछले साल फरवरी में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया था। लेकिन इस साल अप्रैल में उन्होंने सूचना तकनीक के मंत्री के तौर पर कैबिनेट में वापसी की। जानकार अशरफ के नामांकन को पाकिस्तान की न्यायपालिका से टकराव के तौर पर देख रहे हैं। अशरफ का नामांकन वहां की सुप्रीम कोर्ट को रास नहीं आएगा क्योंकि इसी कोर्ट ने सरकार को अशरफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

फर्जी वीजा बनवाने का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर।। जयपुर विद्याधर थाना पुलिस ने फर्जी वीजा देकर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में बजरंग लाल कुमावत को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त बी एल सोनी के अनुसार, अभियुक्त बजरंग लाल कुमावत ने शहाबुदीन खान को सऊदी अरब भेजने के लिए वीजा बना कर देने के एवज में तीन लाख 68 हजार रुपए लेकर फर्जी वीजा थमा दिया। उन्होंने बताया कि शहाबुदीन को वीजा के फर्जी होने की जानकारी मिलने पर अभियुक्त से अपनी राशि वापस लेने की मांग करने पर उसके साथ मारपीट कर भगा दिया था।

उन्होंने बताया कि शहाबुदीन की रिपोर्ट पर सीकर निवासी बजरंग लाल कुमावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके जयपुर स्थित कार्यालय से गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त कम पढ़े-लिखे भोले-भाले लोगों को सऊदी अरब, दुबई, कतर मजदूरी के नाम से भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में वर्ष 2005 में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

62 करोड़ रूपए में बिके मुंडन के बाल

62 करोड़ रूपए में बिके मुंडन के बाल

तिरूपति। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध देवस्थान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की प्रबंधन समिति ने मुंडन से इकट्ठा हुए बाल बेचकर 62 करोड़ रूपए की कमाई की है।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार लाखों लोग यहां मुंडन कराने पहुंचे हैं। इसी आस्था के चलते मंदिर प्रबंधन समिति के पास करीब 186 टन बाल इकट्ठा थे जिसमें से करीब 90 टन बालों की ई-नीलामी की गई। जिससे लगभग 62 करोड़ रूपए की कमाई हुई है।

इस निलामी में 18,700 रूपए प्रति किलो की दर पर 28,700 किलो बाल बेचे गए। 10-15 इंच लम्बे बालों को 7,450 रूपये प्रति किलो और 5-9 इंच लम्बे बालों को 5,450 रूपये प्रति किलो की किमत से निलामी किया गया।

जैसलमेर शहर के पांच कुख्यात अपराधियों के खिलाफ इस्तगासे पेश किये


जैसलमेर शहर के पांच कुख्यात अपराधियों के खिलाफ इस्तगासे पेश किये 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उनके खिलाफ उप खंड अधिकारी के समक्ष इस्तगासे पेश किये पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना जैसलमेर के विभिन्न बदमाशान के विरूद्ध वीरेन्द्रसिह नि.पु. के नेतृत्व में एक विशोष अभियान चलाया जाकर दिनांक शुक्रवार को धारा 110 जाब्ता फोजदारी के तहत कार्यवाही कर रफीकखां पुत्र अलानू खां जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर। किशनपुरी रपुत्र गोविन्दपुरी जाति स्वामी नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर। रोशनखां पुत्र आलबखां जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर। विजयपुरी पुत्र अर्जुनपुरी जाति स्वामी नि0 मौकाती पाड़ा जैसलमेर। मनोहरलाल पुत्र मूलचन्द गर्ग जाति गर्ग नि0 मौकाती पाड़ा जैसलमेर। इस्तगासे न्यायालय श्रीमान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर में पेश किये गये : 

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जैसलमेर पुलिस द्वारा

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जैसलमेर पुलिस द्वारा


सरहदी जैसलमेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हुए जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि :  शहर जैसलमेर में कानून व्यवस्था व अपराधो की रोकथाम हेतु सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (प्रिशक्षु) तथा वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस जैसलमेर में विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की गई :

खाईवाल करते एक गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस कोतवाली जैसलमेर ने पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार भगवानसिंह स.उ.नि. मय कानि0 अजीतसिंह, गंगासिंह की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जगदीश धौबी पुत्र भैरूजी धौबी नि0 सिरोड़ी बांध जिला भीलवाड़ा हाल ब्बि पाड़ा जैसलमेर को सत्यदेव पार्क के पास से पर्चीयों पर अंक लगाकर ग्राहकों से रूपये प्राप्त कर खाईवाल का अवैध धंधा करते हुए को अंक डायरी मय जुआ राशि बरामद कर गिरफ्तार किया।


अवैध शस्त्रधारी गिरफ्तार


जैसलमेर शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुदृ बनाने के लिए चलाये जा रहे, सडक सुरक्षा अभियान के तहत लालाराम उ.नि. प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने यातायात डियुटी व वाहन चैकींग के चालक महेन्द्रसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि0 कोटड़ी पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर की बोलेरो गाड़ी नं0 त्श्र 21 न्। 0935 में अवैध रूप से रखी धारदार गुप्तीनुमा तलवार मिली जिसके बारे में वाहन चालक महेन्द्रसिंह को पुछने पर चालक मौका देख कर भाग गया। उक्त महेन्द्रसिंह द्वारा बिना लाईसेंस से अपने पास धारदार हथियार रखना जुर्म धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से गुप्तीनुमा तलवार बरामद कर रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा सं0 224/12 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अपराधी की तलाश जारी है।


जैसलमेर बाईस वाहनों के चलन 


यातायात नियमों के उलंघन करवाने वाले 22 वाहनों के विरूद्ध एम.वी.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
शहर जैसलमेर अवैध वाहनों व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जैसलमेर से अलग अलग टीमें बनाई जाकर दुर्गाराम उ.नि., डामराराम सउनि व आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा वाहनों की सघन चैकींग की जाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले कुल 22 वाहन चालकों के विरूद्ध एम.वी.एक्ट के तहत चालान




 अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही,


पुलिस थाना सांगड एवं झिंझनियाली में अवैध शराब बेचते दो गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिले में अवेैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सांगड एवं झिंझनियाली में अवैध शराब बेचते दो व्यक्ति गिरफतार। पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 निम्बिंसंह मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त भोजाराम पुत्र छगनाराम माली निवासी फतेहग को ग्राम फतेहग में शराब बेचते हुऐ पाया जाने पर गिरफतार किया गया। दूसरी तरफ पुलिस थाना झिंझनियाली के हल्खा क्षैत्र में रमेश कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा मुखबिर ईतला पर गॉव कोहरा से रायिंसह पुत्र हुकमसिंह निवासी कोहरा को अवैध देशी हथकडी शराब बेचते हुए गिरफतार किया गया।

कुंवारों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड

कुंवारों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड 
 
बाड़मेर आप को सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ये हकीकत हैं कि राज्य सरकार ने अब कुंवारों चाहे वो पुरुष हो या महिला को राशन कार्ड बना कर देने पर पाबंदी लगा दी हैं , जिसके कारण कुंवारे दुखी हैं कि क्या वे भारत के नागरिक नहीं हैं या उन्होंने शादी ना करके कोई गुनाह कर डाला हैं !

राजस्थान के रेगिस्तानो के इलाको में लिंगानुपात के बड़े अंतर के कारण जहा लडको के सामने शादी का सकट खड़ा हो गया है अब उन्हें राशन भी नहीं मिलेगा जी हां आपने ठीक सुना रसद विभाग कुआरो के राशनकार्ड ही नहीं बना रहा है दरसल इस समय राजस्थान में नए राशनकार्ड बन रहे है नए राशनकार्ड बनाने में यह शर्त लागु होने से कुआरो परेशान हो गए वेसे भी रेगिस्तान में बेटियों की कमी के चलते आज भी यहाँ हजारो युवा शादी के लिए लड़की को तरसते है और उस पर सरकार का भी इनके साथ सोतेला व्यवहार कुंवारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ हैं !

आपको सुनने में ये हास्यास्पद भले ही लगे लेकिन मज़े की बात देखिये की विभाग इस मामले पर तर्क दे रहा हैं कि इस से फर्जी राशन कार्ड नहीं बनेंगे !
जिला रसद अधिकारी उम्मीद सिंह पूनिया ने बताया की फर्जी राशन कार्ड बनाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया हें
अब ऐसे हाल में वो लोग कहाँ जाए जो सही में किन्ही कारणों से शादी से वंचित रह गए हैं लेकिन सरकार उनपर शायद दबाव बना रही हैं कि शादी करो वरना नहीं नहीं मिलेगा राशन कार्ड !

बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


बाड़मेर सरहद से अपराध समाचार 


अवेध अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार 


बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अवेध शराब की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हनुमानराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सदर द्वारा शिवनगर में मुलजिम धमेन्द्र पुत्र पुराराम जाट निवासी सरली को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 14 बोतल बीयर व 14 पव्वे अंग्रेजी शराब अवेध व बिना लाईसेन्स की बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की। 



मोटर साईकिल चोरी कलेक्टर परसर से 


बाड़मेर पदमपुरी पुत्र सागरपुरी स्वामी हाल चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी एसडीएम कार्यालय गुड़ामालानी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा जिला परिषद के सामने खड़ी मुस्तगीस की मोटर साईकल चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


छिना झपटी का मामला दर्ज 


बाड़मेर तरूण सिंघल नि. अग्रवालो का मोहल्ला बाड़मेर ने मुलजिम सुरेन्द्रदान चारण निवासी गुंगा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना, नही देने पर मारपीट कर कर रूपये व सोने की चेन लेकर भाग जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


जहर देकर लावारिश छोड़ दिया शव 


बाड़मेर शेराराम पुत्र चेतनराम जाट निवासी रामसर आगोर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पुत्र भीयाराम पुत्र शेराराम जाट उम्र 22 वर्ष को जहर देकर बेहोश कर मोटर साईकल पर लाकर चामुण्डा चोराहा के पास निर्माणाधिन पुलिया के पास डाल देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


टक्कर मारी 
बाड़मेर वावलखां पुत्र हाकमखां मुसलमान नि. पराड़ीया ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 04 जीए 0245 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई मोहबतखां के टकर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


मारपीट का मामला 
जामा पुत्र अदरीम मुसलमान नि. उनरोड़ ने मुलजिम सजन पुत्र साकर मुसलमान नि. उनरोड़ वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्तगीस के पुत्र व पुत्री का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

युवक की जहर दे कर की ह्त्या

युवक की जहर दे कर की ह्त्या 

बाड़मेर युवक का शव चामुंडा चौराहे पर मिला ..ह्त्या की आशंका बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार देर रात दो बजे चामुंडा चौराहे पर एक युवक का शव अज्ञात लोगो द्वारा डाल दे देने से सनसनी फेल गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की इस आशय का मामला मृतक के परिजनों ने मामला कोतवाली थाणे में दर्ज कराया की

अज्ञात लोगो द्वारा उसके पुत्र भींयाराम को अज्ञात लोगो ने जहर देकर बेहोश कर उसे चामुंडा चौराहे पर डाल दिया .रात्री दो बजे पुलिस को सूचना मिलाने पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने माय पुलिस दल पंहुच कर तफसीस की .शव को रात्री में राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया .आज सुबह शव का पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया ,मर्तक रामसर आगोर का निवासी था उसकी जेब में रखे पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई जिस पर पुलिस ने उसके पिता शेरा राम को सूचना दी.कोतवाली थाने-- में मामला दर्ज किया गया हें पुलिस मामले की जांच कर रही हें

पहली बार राजनितिक मंच पर आई गंगाराम चौधरी की उतराधिकारी प्रियंका चौधरी

पहली बार राजनितिक मंच पर आई गंगाराम चौधरी की उतराधिकारी प्रियंका चौधरी






पहली बार राजनितिक मंच पर आई गंगाराम चौधरी की उतराधिकारी प्रियंका चौधरी

 देखिये प्रियंका चौधरी के फोटो 


बाड़मेर राजस्थान की राजनीति में भीश्म्पितामः माने जाने वाले प्रखर जात नेता गंगाराम चौधरी की राजनितिक उतराधिकारी के रूप में उनकी पोती प्रियंका चौधरी आज भारतीय जनता पार्टी के मंच पर पहली बार जनता के रूबरू हुई .भाजपा के गिरफ्तारी आन्दोलन से पहले हुए उदबोधन में प्रियंका चौधरी ने अपनी राजनीती क्षमता का स्थानीय भाजपा नेताओ तथा जनता के समक्ष प्रदर्शन किया प्रियंका के उद्बोधन ने सभी को प्रभावित किया प्रियंका चौधरी आगामी विधान सभा चुनावों में बाड़मेर से सशक्त दावेदार हें 

भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी गिरफ्तारिय ..फोटो खिंचवाकर हुए रिहा


भाजपा कार्यकर्ताओ ने दी गिरफ्तारिय ..फोटो खिंचवाकर हुए रिहा

बाड़मेर महंगाई, भ्रष्टाचार और पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में भाजपा के जनसंघर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। एक पखवाड़े तक चले अभियान के आखिरी दिन दी गई गिरफ्तारी का भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह के नेतृत्व किया।


कलेक्ट्रेट के बाहर गिरफ्तारी से पहले हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच  धक्का मुक्की हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दो बजे बजे अपने आप को गिरफ्तारी के लिए पेश किया। प्रदर्शन में बाड़मेर जिले शहर और देहात के एक हजारकार्यकर्ता शामिल हुए। गिरफ्तार लोगों को पुलिस लाइन स्थित स्कूल ले गए, जहां कार्यकर्ताओं के नाम दर्ज तथा फोटो खिंचवाने   के बाद सवा ढाई बजे छोड़ दिया गया।


गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा सिवाना विधायक कान सिंह ,प्रियंका चौधरी ,जालम सिंह रावलोत तगाराम चौधरी सहित कई नेता शामिल थे .गिरफ्तारी से पूर्व कलेक्ट्रेट के बाहर नेताओं ने जमकर कोंग्रेस के खिलाफ बयानबाजी और भासण बाजी की

इसी दौरान इनको गिरफ्तार करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। तालमेल का अभाव गिरफ्तारी के लिए रैली के रूप में जाते समय जिला अध्यक्ष पीछे छूट गए और कई कार्यकर्ता कैमरों के सामने आने के लिए आगे आ गए। इतना ही नहीं शहर और देहात में भी तालमेल का अभाव दिखा।