शुक्रवार, 22 जून 2012

62 करोड़ रूपए में बिके मुंडन के बाल

62 करोड़ रूपए में बिके मुंडन के बाल

तिरूपति। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध देवस्थान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की प्रबंधन समिति ने मुंडन से इकट्ठा हुए बाल बेचकर 62 करोड़ रूपए की कमाई की है।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक मान्यता के अनुसार लाखों लोग यहां मुंडन कराने पहुंचे हैं। इसी आस्था के चलते मंदिर प्रबंधन समिति के पास करीब 186 टन बाल इकट्ठा थे जिसमें से करीब 90 टन बालों की ई-नीलामी की गई। जिससे लगभग 62 करोड़ रूपए की कमाई हुई है।

इस निलामी में 18,700 रूपए प्रति किलो की दर पर 28,700 किलो बाल बेचे गए। 10-15 इंच लम्बे बालों को 7,450 रूपये प्रति किलो और 5-9 इंच लम्बे बालों को 5,450 रूपये प्रति किलो की किमत से निलामी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें