कुंवारों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड
राजस्थान के रेगिस्तानो के इलाको में लिंगानुपात के बड़े अंतर के कारण जहा लडको के सामने शादी का सकट खड़ा हो गया है अब उन्हें राशन भी नहीं मिलेगा जी हां आपने ठीक सुना रसद विभाग कुआरो के राशनकार्ड ही नहीं बना रहा है दरसल इस समय राजस्थान में नए राशनकार्ड बन रहे है नए राशनकार्ड बनाने में यह शर्त लागु होने से कुआरो परेशान हो गए वेसे भी रेगिस्तान में बेटियों की कमी के चलते आज भी यहाँ हजारो युवा शादी के लिए लड़की को तरसते है और उस पर सरकार का भी इनके साथ सोतेला व्यवहार कुंवारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ हैं !
आपको सुनने में ये हास्यास्पद भले ही लगे लेकिन मज़े की बात देखिये की विभाग इस मामले पर तर्क दे रहा हैं कि इस से फर्जी राशन कार्ड नहीं बनेंगे !
जिला रसद अधिकारी उम्मीद सिंह पूनिया ने बताया की फर्जी राशन कार्ड बनाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया हें
बाड़मेर आप को सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ये हकीकत हैं कि राज्य सरकार ने अब कुंवारों चाहे वो पुरुष हो या महिला को राशन कार्ड बना कर देने पर पाबंदी लगा दी हैं , जिसके कारण कुंवारे दुखी हैं कि क्या वे भारत के नागरिक नहीं हैं या उन्होंने शादी ना करके कोई गुनाह कर डाला हैं !
राजस्थान के रेगिस्तानो के इलाको में लिंगानुपात के बड़े अंतर के कारण जहा लडको के सामने शादी का सकट खड़ा हो गया है अब उन्हें राशन भी नहीं मिलेगा जी हां आपने ठीक सुना रसद विभाग कुआरो के राशनकार्ड ही नहीं बना रहा है दरसल इस समय राजस्थान में नए राशनकार्ड बन रहे है नए राशनकार्ड बनाने में यह शर्त लागु होने से कुआरो परेशान हो गए वेसे भी रेगिस्तान में बेटियों की कमी के चलते आज भी यहाँ हजारो युवा शादी के लिए लड़की को तरसते है और उस पर सरकार का भी इनके साथ सोतेला व्यवहार कुंवारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ हैं !
आपको सुनने में ये हास्यास्पद भले ही लगे लेकिन मज़े की बात देखिये की विभाग इस मामले पर तर्क दे रहा हैं कि इस से फर्जी राशन कार्ड नहीं बनेंगे !
जिला रसद अधिकारी उम्मीद सिंह पूनिया ने बताया की फर्जी राशन कार्ड बनाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया हें
अब ऐसे हाल में वो लोग कहाँ जाए जो सही में किन्ही कारणों से शादी से वंचित रह गए हैं लेकिन सरकार उनपर शायद दबाव बना रही हैं कि शादी करो वरना नहीं नहीं मिलेगा राशन कार्ड !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें