शुक्रवार, 22 जून 2012

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जैसलमेर पुलिस द्वारा

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जैसलमेर पुलिस द्वारा


सरहदी जैसलमेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हुए जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि :  शहर जैसलमेर में कानून व्यवस्था व अपराधो की रोकथाम हेतु सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (प्रिशक्षु) तथा वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस जैसलमेर में विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की गई :

खाईवाल करते एक गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस कोतवाली जैसलमेर ने पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार भगवानसिंह स.उ.नि. मय कानि0 अजीतसिंह, गंगासिंह की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जगदीश धौबी पुत्र भैरूजी धौबी नि0 सिरोड़ी बांध जिला भीलवाड़ा हाल ब्बि पाड़ा जैसलमेर को सत्यदेव पार्क के पास से पर्चीयों पर अंक लगाकर ग्राहकों से रूपये प्राप्त कर खाईवाल का अवैध धंधा करते हुए को अंक डायरी मय जुआ राशि बरामद कर गिरफ्तार किया।


अवैध शस्त्रधारी गिरफ्तार


जैसलमेर शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुदृ बनाने के लिए चलाये जा रहे, सडक सुरक्षा अभियान के तहत लालाराम उ.नि. प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने यातायात डियुटी व वाहन चैकींग के चालक महेन्द्रसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि0 कोटड़ी पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर की बोलेरो गाड़ी नं0 त्श्र 21 न्। 0935 में अवैध रूप से रखी धारदार गुप्तीनुमा तलवार मिली जिसके बारे में वाहन चालक महेन्द्रसिंह को पुछने पर चालक मौका देख कर भाग गया। उक्त महेन्द्रसिंह द्वारा बिना लाईसेंस से अपने पास धारदार हथियार रखना जुर्म धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से गुप्तीनुमा तलवार बरामद कर रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा सं0 224/12 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अपराधी की तलाश जारी है।


जैसलमेर बाईस वाहनों के चलन 


यातायात नियमों के उलंघन करवाने वाले 22 वाहनों के विरूद्ध एम.वी.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
शहर जैसलमेर अवैध वाहनों व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जैसलमेर से अलग अलग टीमें बनाई जाकर दुर्गाराम उ.नि., डामराराम सउनि व आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा वाहनों की सघन चैकींग की जाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले कुल 22 वाहन चालकों के विरूद्ध एम.वी.एक्ट के तहत चालान




 अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही,


पुलिस थाना सांगड एवं झिंझनियाली में अवैध शराब बेचते दो गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार जिले में अवेैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सांगड एवं झिंझनियाली में अवैध शराब बेचते दो व्यक्ति गिरफतार। पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि0 निम्बिंसंह मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त भोजाराम पुत्र छगनाराम माली निवासी फतेहग को ग्राम फतेहग में शराब बेचते हुऐ पाया जाने पर गिरफतार किया गया। दूसरी तरफ पुलिस थाना झिंझनियाली के हल्खा क्षैत्र में रमेश कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा मुखबिर ईतला पर गॉव कोहरा से रायिंसह पुत्र हुकमसिंह निवासी कोहरा को अवैध देशी हथकडी शराब बेचते हुए गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें