बाड़मेर दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले दर्ज
बाड़मेर जिले के बायतु ठाणे में आज एक जाट जाति की महिला ने उसके साथ गाँव के व्यक्ति द्वारा बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की चोखला निवासी एक महिलाहल्खा क्षेत्र थाना बायतू ने मुलजिम नरसींगाराम पुत्र मुलाराम जाट निवासी चौखला के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के साथ बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वंही सदर थाणे में एक विवाहिता ने भी उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया उन्होंने बताया की जाट जाति की औरत निवासी हल्खा क्षेत्र थाना सदर ने मुलजिम प्रभूराम पुत्र मदरूपाराम जाट निवासी शिवकर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को भय दिखाकर उसके साथ बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह आसुराम पुत्र पांचाराम मेगवाल नि. अम्बेडकर कॉलोनी ने मुलजिम विरेन्द्र पुत्र आसुराम मेगवाल नि. बाड़मेर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वंही नारायणराम पुत्र तेजाराम सुथार नि. गेहूं रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम साबीर अहमद पुत्र अभू कोटवाल निवासी बाड़मेर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट कर तोड़फोड़ करना व सोने की चेन चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।