थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल
सिम और मेमोरी कार्डो की होगी जांच
बाड़मेर बाड़मेर भारत पकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल के सिम तथा मेमोरी कार्डो की सुरक्षा के लिहाज़ से जांच की जायेगी .सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया की पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की सामान्य जांच तो की जा रही हें .अब सुरक्षा बैठक में निर्णय लिया हें की यात्री आते जाते वक़्त जरिये मोबाईल में संदिग्ध दस्तावेज अपने साथ ले जाने की आशंका रहती हें ऐसे में पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष निगाह राखी जा रही हें उनके मोबाईल को पूर्ण रूप से जांचा जाएगा की उसमे कोई संदिग्ध दस्तावेज तो नहीं ले जा रहे हें ,उलेखनीय हें कई मर्तबा थार एक्सप्रेस के पाकिस्तानी यात्रियों से नकली नोट ,सहित संदिग्ध दस्तावेज पकडे जा चुके हें अब तक यात्रियों के मोबाईल की ही जांच करने का प्रावधान था अब निर्णय लिया की यात्रियों के मोबाईल की सिम और मेमोरी कार्डो की भी जांच की जाए .--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें