रविवार, 10 जून 2012

कोल्हापुर के मंदिर ने उगली करोड़ों की दौलत

कोल्हापुर के मंदिर ने उगली करोड़ों की दौलत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर से सोने के बेशुमार गहने मिले हैं। इन गहनों की कीमत अब तक 1.18 करोड़ रूपए आंकी गई है। बेशुमार सोना मिलने से यह मंदिर देश का चौथा अमीर मंदिर बन जाएगा। केरल का पद्मनाथ स्वामी मंदिर पहले,तिरूपति बालाजी दूसरे और शिर्डी साईंबाबा का मंदिर तीसरे स्थान पर है।

मंदिर से महालक्ष्मी का मुकुट,सोने के हार,चंद्रहार,श्रीयंत्र हार,सोने के घुंघरू,49 मोहरों वाली स्वर्ण माला,तलवार और हीरों की कईं मालाएं मिली है। 900 साल पुराने मंदिर का खजाना इतना बड़ा है कि इसकी गिनती 17 जून तक जारी रहेगी। खजाने की गिनती के लिए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खजाने की गिनती के बाद गहनों का बीमा करवाया जाएगा।

मंदिर में कोंकण के राजा चालुक्य,आदिल शाह,शिवाजी और उनकी मां जीजाबाई तक ने चढ़ावा चढ़ाया है। इस मंदिर को 7वीं शताब्दी में चालुक्य राजाओं ने बनवाया था। यह मंदिर 27 हजार वर्गफुट में फैला है। मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। आदि शंकराचार्य ने महालक्ष्मी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें