नई दिल्ली. अजीबो-गरीब उपाय बताकर लोगों का दुख दूर करने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बाद राधे मां की चर्चा जोरों पर है। इन्हें दुर्गा का अवतार बताया जा रहा है। ये न तो कुछ बोलती हैं और न कोई प्रवचन देती हैं, लेकिन इनकी नजरों का कायल हर कोई है।
पंजाबी के होशियापुर की रहने वाली इस महिला के आयोजनों में लाखों लोग शरीक होते हैं। शहर भर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर इनका प्रचार किया जाता है। इनके भक्तों की सूची बड़े-बड़े सेलीब्रिटी का नाम आता है। इनमें पॉप सिंहगदलेर मेंहदी, भोजपुरी फिल्मों के शहंशाह मनोज तिवारी, टीवी कलाकार डॉली बिन्द्रा, गायक हंसराज हंस, एड गुरू प्रहलाद कक्कड़ और ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा आदि है।
राधे मां के लिए बड़े शहरों में जागरण का आयोजन किया जाता है। यहां फ्री लंगर का आयोजन होता है। बड़े-बड़े गायक इनकी श्रद्धा में भक्ति संगीत प्रस्तुत करते हैं। इनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, विनोद अग्रवाल, अरविंदर सिंह, शार्दुल सिंकदर, मास्टर सलीम, पन्ना गिल, लखबीर सिंह लख्खा, अनुराधा पौडवाल, रूप कुमार राठौड़, नरेंद्र चंचल आदि का नाम प्रमुख है।
पंजाबी के होशियापुर की रहने वाली इस महिला के आयोजनों में लाखों लोग शरीक होते हैं। शहर भर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर इनका प्रचार किया जाता है। इनके भक्तों की सूची बड़े-बड़े सेलीब्रिटी का नाम आता है। इनमें पॉप सिंहगदलेर मेंहदी, भोजपुरी फिल्मों के शहंशाह मनोज तिवारी, टीवी कलाकार डॉली बिन्द्रा, गायक हंसराज हंस, एड गुरू प्रहलाद कक्कड़ और ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा आदि है।
राधे मां के लिए बड़े शहरों में जागरण का आयोजन किया जाता है। यहां फ्री लंगर का आयोजन होता है। बड़े-बड़े गायक इनकी श्रद्धा में भक्ति संगीत प्रस्तुत करते हैं। इनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, विनोद अग्रवाल, अरविंदर सिंह, शार्दुल सिंकदर, मास्टर सलीम, पन्ना गिल, लखबीर सिंह लख्खा, अनुराधा पौडवाल, रूप कुमार राठौड़, नरेंद्र चंचल आदि का नाम प्रमुख है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें