रविवार, 10 जून 2012

मंदी से पोर्न इंडस्ट्री बर्बाद,स्टार परेशान

मंदी से पोर्न इंडस्ट्री बर्बाद,स्टार परेशान

वाशिंगटन। 15 साल पहले पोर्न फिल्म इंडस्ट्री काफी परवान पर थी। उस समय पोर्न फिल्म बनाने वाली कंपनियां पोर्न सीन के जरिए खूब पैसा कमाती थी वहीं आज पोर्न फिल्मों का बाजार मंदा पड़ गया है। पश्चिम देश जहां पोर्न फिल्में खूब देखी जाती है वहीं के पोर्न स्टार अब मुसीबत में आ गए है। न तो उन्हें कोई काम मिल रहा है और बिना काम, बिना वेतन के पोर्न स्टार तनाव में आ गए है।

इसका कारण यह माना जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब जैसी वेबसाइटों पर पोर्न स्टार्स की बनाए गई डीवीडी को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, देख सकते है। ऎसे में इन डीवीडी को कोई नहीं खरीदता है। इसलिए डीवीडी के जरिए जो कमाई होती थी उसका पोर्न इंडस्ट्री को खासा नुकसान हो रहा है।

पुरूषों को 150, महिला को 800 डॉलर
पोर्न इडंस्ट्री में पुरूष स्टार की बजाय महिलाओं को ज्यादा पैसे मिलते हैं। बताया जा रहा है कि पुरूषों को जहां एक सीन के लिए 150 अमरीकी डॉलर मिलते वही महिलाओं को 600 से 800 अमरीकी डॉलर मिलते हैं। अमरीका के सबसे बड़े पोर्न स्टार टॉमी गन जिन्हें पोर्न सिनेमा में बिकाऊ स्टार माना जाता था। जिन्होंने लगभग 1200 फिल्मों में काम किया पर आज उन्हें एक सीन के मात्र 150 सीन मिल रहे है।

मंदी के कारण हालात इस स्थिति में पहुंच गए है कि कई महिला पोर्न स्टार यौनकर्मियों के रूप में काम करने से भी नहीं हिचकिचाती है। गौरतलब है एक जमाने में जॉन डॉग मशहूर पोर्न स्टार के रूप में पहचाने जाते थे उन्हीं जॉन डॉग ने सुसाइड कर ली थी। इसका कारण पोर्न इंडस्ट्री के लोगों ने आर्थिक दबाव बताया था।

मारी जा चुकी है एक्ट्रैस लैला खान!

मारी जा चुकी है एक्ट्रैस लैला खान!

मुंबई। पिछले साल फरवरी से गायब बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान या तो जम्मू कश्मीर में मारी जा चुकी है या फिर वह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कब्जे में हैं। लैला खान दुबई में नहीं है। उसके पिता ने लैला के दुबई में होने का खण्डन किया है।

लैला के पिता नादिर पटेल ने अपनी बेटी के साथ बुरा होने की आशंकी जताई है। नादिर ने बताया कि लैला के गायब होने के पीछे परवेज टाक और आसिफ शेख का हाथ है। महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक लैला खान के लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्ते थे।

परवेज लश्कर का संदिग्ध आतंकी है। परवेज के एक साथी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। नादिर को उम्मीद है कि परवेज भी जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। लैला का असली नाम रेशमा पटेल है। उसने राजेश खन्ना के साथ "वफा" फिल्म में काम किया था। कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि लैला ने आखिरी कॉल नासिक से किया था।

बताया जा रहा है कि लैला खान के तार आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। लैला ने अपने सौतेले पिता आसिफ शेख ,बहन अजमिला पटेल और पारिवारिक मित्र परवेज इकबाल के साथ 2011 में मुंबई की रैकी की थी। लैला ने लश्कर ए तैयबा को फोटोग्राफ और नक्शे मुहैया कराए थे।

थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल सिम और मेमोरी कार्डो की होगी जांच



थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल 

सिम और मेमोरी कार्डो की होगी जांच 


बाड़मेर बाड़मेर भारत पकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले यात्रियों के मोबाईल के सिम तथा मेमोरी कार्डो की सुरक्षा के लिहाज़ से जांच की जायेगी .सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया की पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों की सामान्य जांच तो की जा रही हें .अब सुरक्षा बैठक में निर्णय लिया हें की यात्री आते जाते वक़्त जरिये मोबाईल में संदिग्ध दस्तावेज अपने साथ ले जाने की आशंका रहती हें ऐसे में पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस से आने जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष निगाह राखी जा रही हें उनके मोबाईल को पूर्ण रूप से जांचा जाएगा की उसमे कोई संदिग्ध दस्तावेज तो नहीं ले जा रहे हें ,उलेखनीय हें कई मर्तबा थार एक्सप्रेस के पाकिस्तानी यात्रियों से नकली नोट ,सहित संदिग्ध दस्तावेज पकडे जा चुके हें अब तक यात्रियों के मोबाईल की ही जांच करने का प्रावधान था अब निर्णय लिया की यात्रियों के मोबाईल की सिम और मेमोरी कार्डो की भी जांच की जाए .--

आम और ख़ास हें दाल बाटी ...कैसे बनाये देखिये

आम और ख़ास हें दाल बाटी ...कैसे बनाये देखिये 

मारवाड़ी लोगो का सबसे आम और फेवरेट खाना, दाल बाटी होता है। यह कैलोरी के मामले में बहुत ही ज्‍यादा होता है क्‍योंकि इसमें घी का बहुत प्रयोग किया जाता है। अगर राजस्‍थान में इसे सड़क किनारे खाएंगे तो यह आपको बहुत ही स्‍पाइसी लगेगा, लेकिन अगर इसे आप अपने घर पर बनाएंगे तो आप इसमें कम मिर्च-मसाला डाल कर बना सकते हैं। आइये बिना देर किये हुए बनाते हैं इस स्‍वादिष्‍ट दाल बाटी को।
सामग्री:
बाटी के लिए -

2 कप गेहूं का आटा
1 टेबलस्पून रवा
2 टेबल स्पून घी
नमक स्वादअनुसार

दाल के लिए -

1/2 कप हरी मूंग की दाल
1 चम्‍मच चना दाल
1 चम्‍मच घी
1/2 चम्‍मच गरम मसाला
1 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्‍मच घनिया पाउडर
1/4 चम्‍मच हल्दी पाउडर
आधा कटा नींबू
हरी घनिया कटी हुई
अदरक बारीक कटा हुआ
1/2 चम्‍मच जीरा व राई दाना
2 कप पानी

विधि:

दाल बनाने के लिए दोनों दालों को साथ में मिलाकर कुकर में डालें और नमक व हल्दी डालकर एक कप पानी के साथ उबालें। दूसरी ओर सभी मसालों को पेस्ट बनाने के लिए आधा कप पानी में डाल कर अच्‍छे से मिलाकर रख दें। अब एक कड़ाही में घी डालें व गर्म करें। सबसे पहले इसमें जीरा व सरसों दाना डालें। जब ये चटकने लगे तब बारीक कटा हुआ अदरक डालकर मसालों का पेस्ट मिलए। कुछ देर के लिए भूनें व उबली हुई दाल मिला दें। बाद में नींबू का रस मिलाएं। कटे हुए हरे घनिए से गार्निश करें।

बाटी बनाने के लिये गेहूं के आटे में रवा और घी को अच्छी तरह से मिलाएं। गर्म पानी से मिश्रण को एकदम कड़ा गूथ लें और छोटी छोटी लोई बना लें। तंदूर या ओवन को अच्छे से गर्म करें। फिर इसमें लोईयों को हल्की आंच पर तब तक भुनने दें जब तक कि यह ब्राउन न हो जाएं। अवन से निकालकर लोई को साफ कपड़े में रखकर हल्का सा दबाएं और इसे देसी घी में डुबोएं और फिर इससे निकालकर गर्मागर्म दाल के साथ परोसें।

रेव पार्टी की सूचना, होटल में दबिश

रेव पार्टी की सूचना, होटल में दबिश



जयपुर। मोतीडूंगरी रोड स्थित नायला हाउस में रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर रात दबिश दी। यहां तेज संगीत पर झूमते हुए यहां करीब 56 युवक-युवतियां मिले, जिसमें अधिकांश जोड़े थे। कार्रवाई रात 11 बजे से 2 बजे तक चली। हालांकि पुलिस ने तलाशी के बाद बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। वहीं आयोजक के पास शराब परोसने का भी लाइसेंस था। देर रात पुलिस कार्रवाई से होटल परिसर में हड़कंप मच गया।


डीसीपी (ईस्ट) सत्यवीर सिंह ने बताया, पिछले कई दिनों से नायला हाउस में हर शनिवार रेव पार्टी होने की सूचना मिल रही थी। इस पर रात करीब 11 बजे मोतीडूंगरी थाना सहित आसपास के दो-तीन थानों के जाप्ते के साथ होटल पर दबिश दी। यहां युवक-युवतियां नशे में थिरकते नजर आए। हालांकि परिसर की तलाशी में हुक्का या ड्रग्स जैसी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।


लग्जरी गाडियों की कतार

होटल के बाहर लग्जरी गाडियों की कतार लगी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंदर 25-35 साल के लड़के-लड़कियां थीं। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य होटल व रेस्टोरेंट में पुलिस को ऎसी पार्टियों की सूचना मिली थी, पर तलाशी में सूचना गलत निकली।

कोल्हापुर के मंदिर ने उगली करोड़ों की दौलत

कोल्हापुर के मंदिर ने उगली करोड़ों की दौलत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर से सोने के बेशुमार गहने मिले हैं। इन गहनों की कीमत अब तक 1.18 करोड़ रूपए आंकी गई है। बेशुमार सोना मिलने से यह मंदिर देश का चौथा अमीर मंदिर बन जाएगा। केरल का पद्मनाथ स्वामी मंदिर पहले,तिरूपति बालाजी दूसरे और शिर्डी साईंबाबा का मंदिर तीसरे स्थान पर है।

मंदिर से महालक्ष्मी का मुकुट,सोने के हार,चंद्रहार,श्रीयंत्र हार,सोने के घुंघरू,49 मोहरों वाली स्वर्ण माला,तलवार और हीरों की कईं मालाएं मिली है। 900 साल पुराने मंदिर का खजाना इतना बड़ा है कि इसकी गिनती 17 जून तक जारी रहेगी। खजाने की गिनती के लिए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खजाने की गिनती के बाद गहनों का बीमा करवाया जाएगा।

मंदिर में कोंकण के राजा चालुक्य,आदिल शाह,शिवाजी और उनकी मां जीजाबाई तक ने चढ़ावा चढ़ाया है। इस मंदिर को 7वीं शताब्दी में चालुक्य राजाओं ने बनवाया था। यह मंदिर 27 हजार वर्गफुट में फैला है। मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। आदि शंकराचार्य ने महालक्ष्मी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की थी।

पीओके में आतंकियों को खुश कर रही बॉलीवुड की लैला! राखी सावंत के भाई से पूछताछ

मुंबई. लैला खान उर्फ रेशमा पटेल लश्कर-ए-तैयबा के चंगुल में है और वह पाक अधिकृत कश्मीर में इस आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों के कब्जे में है।
 
सूत्र के मुताबिक, 'लैला को लश्कर के किसी खुफिया ठिकाने में रखा गया है और उसे संगठन के सदस्यों के मनोरंजन का साधन बनाया गया है। अगर ऐसा है तो लैला के सामने आतंकवादियों की बात मानने को सिवा कोई रास्ता नहीं है। अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसे मौत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता के सुबूत सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग गए हैं।'

इससे पहले खबर आई थी कि लैला अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ दुबई में है। लेकिन उसके पिता ने इस बात से इनकार किया है कि लैला दुबई में है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक लैला लश्कर की नापाक साजिशों का अहम हिस्सा है। आरोप है कि लश्कर लैला का इस्तेमाल आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने में कर रहा है। लैला का कथित पति मुनीर खान बांग्लादेश के आतंकी संगठन हूजी का सदस्य है।

इस बीच, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने दावा किया है कि उन्होंने एटीएस के सामने हाजिर होकर 40 मिनट तक अपना बयान दर्ज करवाया है। राकेश का कहना है कि एटीएस उन्हें बुलाया था। राकेश ने लैला खान और राजेश खन्ना की फिल्म वफा का निर्देशन किया था। लेकिन एटीएस ने इस बात से इनकार किया है कि राकेश उनके दफ्तर आए थे और उनका कोई बयान दर्ज किया गया है

15 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


15 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बाड़मेर. बाड़मेर जिला पुलिस कप्तान राहुल बारहट के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब की धर पकड़ अभियान के तहत चौहटन थानातंर्गत पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरी टाटा स्पेशियो गाड़ी जब्त की।वाहन में 15 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब भरा था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरहद चौहटन में नाकेबंदी करवाई गई। इस दौरान टाटा स्पेशियो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब मिली। गाड़ी में विभिन्न ब्रांड के 15 कार्टन जब्त किए गए। शराब हरियाणा निर्मित है। इस दौरान आरोपी तगाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी गंगाला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

दाखां बने सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति


दाखां बने सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष

बाड़मेर. अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ने सिवाना ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर कल्याण सिंह दाखां को नियुक्त किया है। जोधपुर संभाग के उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर के प्रभारी चंदन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी भाषा कर संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को अधिक मजबूत करने तथा आम जन को अभियान से जोडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ब्लॉक स्तर तक कमेटियों का गठन किया जा रहा है।

पुलिस के शहीद को भी मिलेगा कारगिल जैसा पैकेज'

सूरजगढ़.राजस्थान पुलिस में चंद्रभान को पहला शहीद होने का गौरव मिला है। इसकी घोषणा करते हुए डीजीपी हरीशचंद्र मीणा ने कहा चंद्रभान को भी वैसा ही बड़ा पैकेज दिया जा रहा है जो देश के लिए जान देने वाले कारगिल शहीदों को मिला है। इससे पुलिस में एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है। सूरजगढ़ थाने के सामने शहीद चंद्रभान की प्रतिमा के अनावरण समारोह में उन्होंने घोषणा की कि शहीद के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा राजस्थान पुलिस उठाएगी। बालिग होने पर एक बच्चे को राजस्थान पुलिस में नौकरी भी मिलेगी। बतौर समारोह अध्यक्ष उन्होंने हरियाणा सीमा से सटे काजला में पुलिस चौकी स्थापित करने की भी घोषणा की। इससे पहले सांसद शीशराम ओला ने प्रतिमा का अनावण किया। 

उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा शहीद हुए हैं। चंद्रभान ने बहादुरी के साथ लुटेरों का मुकाबला कर शहादत प्राप्त की। जयपुर रेंज के आईजी सौरभ श्रीवास्तव, एसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई, जिला प्रमुख हनुमान प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

समारोह में शहीद की माता माली देवी व वीरांगना राजवंती का भी सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले नौ जून को बलौदा में बैंक लूटकर भाग रहे हथियारबंद लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला करते हुए सूरजगढ़ थाने के सिपाही चंद्रभान शहीद हुए थे।समारोह के बाद ओला ने नगरपालिका में पूर्व चेयरमेन स्व. रिछपाल शर्मा के चित्र का अनावरण भी किया।

राजस्थान पुलिस में नई शुरुआत

राजस्थान पुलिस में अब तक शहीद घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं था। सिपाही चंद्रभान की बहादुरी को लेकर डीजीपी हरिशचंद्र मीणा ने राज्य सरकार से शहीद का दर्जा दिए जाने का आग्रह किया था। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे गए। सरकार ने इसे उचित मानते हुए शहीदों को मिलने वाला सबसे बड़ा पैकेज कारगिल शहीद पैकेज सिपाही चंद्रभान को दिए जाने की स्वीकृति दी। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस में बहादुरी को सम्मान देने की एक नई शुरुआत हो गई।

जिले में नहर जरूर आएगी

शहीद चंद्रभान के प्रतिमा अनावरण समारोह में भी सांसद शीशराम ओला नहर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में नहर जरूर आएगी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर उन्होंने जिले में नहर लाने की योजना को गति दिलाई है। ब्रॉडगेज के लिए 653 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके पहले चरण में लुहारु से सीकर तक कार्य प्रगति पर है।

इनकी रही मौजूदगी

समारोह में कलेक्टर जोगाराम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह झाझड़िया, पालिका चेयरमैन सुरेश शर्मा, बलबीर राव, रिटायर्ड कर्नल रामकुमार बिजारणिया, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, नीता यादव, हरपाल सिंह,, राजेंद्र सैन, सत्यवीर सिंह धत्तरवाल आदि मौजूद थे।

परिजनों को दिए कई लाभ

शहीद चंद्रभान के परिजनों को राजस्थान पुलिस द्वारा पैकेज में कई लाभ दिए गए हैं। इनमें विशेष पेंशन अवार्ड के तहत 10 हजार 680 प्रतिमाह मूल पेंशन, एक्सग्रेशिया से नौ लाख रुपए, जिला पुलिस कर्मचारियों का एक दिन का वेतन पांच लाख 83 हजार 640 रुपए, राज्य बीमा से चार लाख 22 हजार 222 रुपए, जीपीएफ से एक लाख 58 हजार 439 रुपए, बकाया पीएल के एक लाख 19 हजार 669 रुपए, ग्रेच्युटी के दो लाख 95 हजार 569 रुपए, सामूहिक दुर्घटना बीमा के दो लाख रुपए, आरपीबीएफ के 43 हजार रुपए, राजस्थान पुलिस कल्याण निधि से एक लाख रुपए, राजस्थान पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास से 20 हजार रुपए, आवासन मंडल द्वारा झुंझुनूं में एक आवास मध्यम आय वर्ग बी श्रेणी का, राज्य सरकार द्वारा वीरांगना व शहीद के बच्चों को रोडवेज के निशुल्क पास दिए गए।इसके अलावा वीरांगना को कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन तथा विद्यालय का नामकरण किए जाने की भी घोषणा की गई।

अज्ञात कारणों से नवजात बालिका की मौत

अज्ञात कारणों से नवजात बालिका की मौत

जैसलमेर. ग्राम झिनझिनयाली में इलाज के लिए लाई गई नवजात बालिका की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनंद गोपाल पुरोहित ने बताया कि शनिवार को केकूं कंवर पत्नी सवाईसिंह के परिजन नवजात बालिका को झिनझिनयाली अस्पताल इलाज के लिए लाए। परिजनों ने बताया कि बच्ची को श्वास लेने में कठिनाई हो रही है। जिस पर कम्पाउंडर विक्रमसिंह ने दवा दी तथा उसे रैफर कर दिया। करीब 8.30 बजे बालिका की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई। जिस पर कम्पाउंडर ने जिला मुख्यालय में इसकी सूचना दी। जिस पर चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया। टीम में डा. सुरेन्द्र दुग्गड़, शिशु विशेषज्ञ डा. शिवनाथसिंह थे। टीम ने मौके पर पहुंच कर बालिका का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया। मृतक का विसरा लेकर उसे जांच के लिए एफएसएल टीम भेजा गया। मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनंद गोपाल पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, वृत्ताधिकारी सुनिल पंवार, सांगड़ थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, तहसीलदार नाथू सिंह, महिला एवं बाल कल्याण उपनिदेशक कमला शर्मा, सीडीपीओ उम्मेदसिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एनआर नायक पहुंचे।

रेडियो पर प्रसारित होगी रम्मतें ,कला को बचाने की कवायद


जैसलमेर की लुप्त हो रही है रम्मत कला के प्रति लोगों में उत्सुकता जगाने एवं इसके गौरव शाली इतिहास व इसकी प्रासंगिकता को आमजन तक पहुंचाने के लिए आकाशवाणी केन्द्र जैसलमेर द्वारा आठ एपिसोड तैयार किए गए है। जिसका प्रसारण सोमवार से प्रतिदिन रात्रि 8.15 बजे किया जाएगा। आकाशवाणी के जैसलमेर केन्द्र के मुख्य अधिकारी महेन्द्र सिंह लालस ने बताया कि अब कौन रमता है रम्मतें नामक एक रेडियो रुपक जैसलमेर की रम्मतों पर तैयार किया गया है। पारंपरिक लोक नाट्य विधाओं के संरक्षण, संवर्धन एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए तैयार किए गए इस रुपक में बड़े ही रोचक तरीके से रम्मतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आठ एपिसोड में रम्मतों का गायन, वादन, संवाद, ताल, राग-रागनियों की विविधता, विषय वस्तु प्रस्तुति, मंच सज्जा, गुरु शिष्य परंपरा, अखाड़ा तथा उस्ताद आदि के बारे में विस्तार से व्याख्या की गई है।

रम्मत के हर पहलू पर डाला जाएगा प्रकाश: रम्मत रचनाकार, इतिहासकार, लेखक, कवि एवं मरु सांस्कृतिक केन्द्र के संस्थापक नंदकिशोर शर्मा के अनुभवों से आठ एपिसोड तैयार किए गए है। जिसमें रम्मतों का इतिहास, रम्मतों की पहचान, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, रम्मत के रचनाकार, कलाकारों की प्रस्तुति, मंचन, युवा कलाकारों के अनुभव व रम्मतों के भविष्य पर साक्षात्कारों के साथ-साथ रम्मतों की पुरानी एवं नवीन शैलियों की बानगियों का समावेश किया गया है। महेन्द्र सिंह लालस की परिकल्पना, हेमंत शर्मा का सामग्री संकलन, श्याम पंवार का संपादन, श्याम वीर का विशेष तकनीकी प्रयोग, अंजू गर्ग का वाचन से आठ एपिसोड तैयार किए गए है।




कलाकारों के साक्षात्कार भी शामिल
प्रत्येक एपिसोड में रम्मतों के कलाकारों के साक्षात्कार भी शामिल किए गए है। जिसमें कवि तेज कृष्ण कंपनी के उस्ताद प्रेमराज सेवक, वासुदेव बिस्सा, नंद किशोर शर्मा, मुकनलाल जगाणी, कृष्ण गोपाल जगाणी, हरिवल्लभ शर्मा, कमल आचार्य, नवल पुरोहित, नरेन्द्र खेतपालिया, मनोहर पुरोहित, महेश पुरोहित, शेखर, बबू, शिव व शोभा हर्ष के साथ कवि तेज के प्रपौत्र कन्हैया शर्मा, जयप्रकाश हर्ष आदि के वादन, गायन एवं अनुभवों से आने वाली पीढिय़ों को रम्मत के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।

राग रागनियों का भी समावेश

कार्यक्रम में जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी, पोकरण के अखाड़ों, वहां के रचनाकारों, खिलाडिय़ों व टेरियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सभी स्थानों की रम्मत की राग रागनियों के बारे में भी बताया जाएगा। रम्मत के उस्ताद कवि तेज, मोतीलाल सुगनलाल व्यास, पोकरण के तेजमाल बिस्सा द्वारा रचित रम्मतों के दूहे भी शामिल किए गए है। इसके साथ ही नंदकिशोर शर्मा द्वारा तैयार की गई आधुनिक रम्मत माई होटल ब्यूटीफुल के साथ ही पारंपरिक रम्मत सती सावित्री, राजा भर्तृहरि, पतिव्रता के उदाहरण, संवाद, के साथ-साथ कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई है।

राधे मां के दर हाजिरी लगाते हैं ये जाने-माने सेलीब्रिटी

नई दिल्ली. अजीबो-गरीब उपाय बताकर लोगों का दुख दूर करने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बाद राधे मां की चर्चा जोरों पर है। इन्हें दुर्गा का अवतार बताया जा रहा है। ये न तो कुछ बोलती हैं और न कोई प्रवचन देती हैं, लेकिन इनकी नजरों का कायल हर कोई है। PHOTOS: राधे मां के दर हाजिरी लगाते हैं ये जाने-माने सेलीब्रिटी  राधे मां का जन्म पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई है। शादी के बाद एक दिन इनकी मुलाकात शिव मंदिर के पास महंत श्री रामदीन दास से हुई। उन्होंने इनकी धार्मिक प्रतिभा तो पहचाना। 
पंजाबी के होशियापुर की रहने वाली इस महिला के आयोजनों में लाखों लोग शरीक होते हैं। शहर भर में बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर इनका प्रचार किया जाता है। इनके भक्तों की सूची बड़े-बड़े सेलीब्रिटी का नाम आता है। इनमें पॉप सिंहगदलेर मेंहदी, भोजपुरी फिल्मों के शहंशाह मनोज तिवारी, टीवी कलाकार डॉली बिन्द्रा, गायक हंसराज हंस, एड गुरू प्रहलाद कक्कड़ और ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा आदि है।

राधे मां के लिए बड़े शहरों में जागरण का आयोजन किया जाता है। यहां फ्री लंगर का आयोजन होता है। बड़े-बड़े गायक इनकी श्रद्धा में भक्ति संगीत प्रस्तुत करते हैं। इनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, विनोद अग्रवाल, अरविंदर सिंह, शार्दुल सिंकदर, मास्टर सलीम, पन्ना गिल, लखबीर सिंह लख्खा, अनुराधा पौडवाल, रूप कुमार राठौड़, नरेंद्र चंचल आदि का नाम प्रमुख है।

डॉक्टर पत्नी की खींची अश्लील तस्वीरें, और करने लगा सौदा!

मकराना.दहेज की खातिर मकराना की एक महिला डॉक्टर की उसके ही पति द्वारा अश्लील तस्वीरें उतारकर इंटरनेट पर डालने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर ने एसपी को पत्र भेजा है तो वहीं न्यायालय में भी वाद दायर किया है।  
पीड़िता डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक को भेजे परिवाद में बताया कि उसका विवाह 23 नवंबर 2011 को अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश के आसिफ कमाल पुत्र हाफिज कमालुद्दीन के साथ हुआ था। विवाह के दौरान पति ने यह कहकर रुपयों की मांग की थी कि यहां से दहेज ले जाने के बजाय वह घर में जरूरत का सामान लखनऊ से खरीद लेगा।

इस पर पीड़िता के पिता ने 16 लाख रुपए ससुराल पक्ष को दिए। इसके अलावा सोने चांदी के जेवरात भी दिए। महिला डॉक्टर का आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही उसे दहेज की खातिर परेशान किया गया। कार की मांग की गई। मांग पूरी नहीं करने पर पति आसिफ कमाल, ससुर कमालुद्दीन, सास साहिन फातमा, ननद नजहत कमाल, फरहद कमाल, निकहत कमाल, सन्ना कमाल, ननदोई शाहिद इकबाल एवं अबरार अहमद उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति ने ब्लैकमेल करने की नीयत से मोबाइल से उसके अश्लील फोटो खींच लिए।

इसके बाद उक्त फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। फिलहाल इस मामले को लेकर मकराना में काफी चर्चा है। उल्लेखनीय है कि यह महिला डॉक्टर अपने स्कूली समय में काफी साहसी रही है और एक ट्रेन की बोगी को भी लूटने से बचाया था।

पेशी से जेल लौटे बंदी से अफीम बरामद

जोधपुर.सेंट्रल जेल से अदालत में पेशी पर गए एक बंदी को जब वापस जेल लाया गया तब उसके पास से अफीम बरामद हुई। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर रातानाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। रातानाडा थानाधिकारी सुगन सिंह के अनुसार सेंट्रल जेल के प्रहरी कानाराम की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार को जेल से चालानी गार्ड कुछ बंदियों को न्यायालय में पेशी पर ले गए थे। वहां से लौटते समय इन बंदियों की तलाशी ली गई।

इसी दौरान एक बंदी महामंदिर के राजाराम नगर निवासी पवन पुत्र नवरतन माली के पास से 15 ग्राम अफीम मिली। पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2009 में किसी के घर में घुसकर चोरी करने के मामले में विचाराधीन बंदी है। इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच मथानिया थानाधिकारी को सौंपी है