मंदी से पोर्न इंडस्ट्री बर्बाद,स्टार परेशान
वाशिंगटन। 15 साल पहले पोर्न फिल्म इंडस्ट्री काफी परवान पर थी। उस समय पोर्न फिल्म बनाने वाली कंपनियां पोर्न सीन के जरिए खूब पैसा कमाती थी वहीं आज पोर्न फिल्मों का बाजार मंदा पड़ गया है। पश्चिम देश जहां पोर्न फिल्में खूब देखी जाती है वहीं के पोर्न स्टार अब मुसीबत में आ गए है। न तो उन्हें कोई काम मिल रहा है और बिना काम, बिना वेतन के पोर्न स्टार तनाव में आ गए है।
इसका कारण यह माना जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब जैसी वेबसाइटों पर पोर्न स्टार्स की बनाए गई डीवीडी को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, देख सकते है। ऎसे में इन डीवीडी को कोई नहीं खरीदता है। इसलिए डीवीडी के जरिए जो कमाई होती थी उसका पोर्न इंडस्ट्री को खासा नुकसान हो रहा है।
पुरूषों को 150, महिला को 800 डॉलर
पोर्न इडंस्ट्री में पुरूष स्टार की बजाय महिलाओं को ज्यादा पैसे मिलते हैं। बताया जा रहा है कि पुरूषों को जहां एक सीन के लिए 150 अमरीकी डॉलर मिलते वही महिलाओं को 600 से 800 अमरीकी डॉलर मिलते हैं। अमरीका के सबसे बड़े पोर्न स्टार टॉमी गन जिन्हें पोर्न सिनेमा में बिकाऊ स्टार माना जाता था। जिन्होंने लगभग 1200 फिल्मों में काम किया पर आज उन्हें एक सीन के मात्र 150 सीन मिल रहे है।
मंदी के कारण हालात इस स्थिति में पहुंच गए है कि कई महिला पोर्न स्टार यौनकर्मियों के रूप में काम करने से भी नहीं हिचकिचाती है। गौरतलब है एक जमाने में जॉन डॉग मशहूर पोर्न स्टार के रूप में पहचाने जाते थे उन्हीं जॉन डॉग ने सुसाइड कर ली थी। इसका कारण पोर्न इंडस्ट्री के लोगों ने आर्थिक दबाव बताया था।
वाशिंगटन। 15 साल पहले पोर्न फिल्म इंडस्ट्री काफी परवान पर थी। उस समय पोर्न फिल्म बनाने वाली कंपनियां पोर्न सीन के जरिए खूब पैसा कमाती थी वहीं आज पोर्न फिल्मों का बाजार मंदा पड़ गया है। पश्चिम देश जहां पोर्न फिल्में खूब देखी जाती है वहीं के पोर्न स्टार अब मुसीबत में आ गए है। न तो उन्हें कोई काम मिल रहा है और बिना काम, बिना वेतन के पोर्न स्टार तनाव में आ गए है।
इसका कारण यह माना जा रहा है कि इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब जैसी वेबसाइटों पर पोर्न स्टार्स की बनाए गई डीवीडी को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, देख सकते है। ऎसे में इन डीवीडी को कोई नहीं खरीदता है। इसलिए डीवीडी के जरिए जो कमाई होती थी उसका पोर्न इंडस्ट्री को खासा नुकसान हो रहा है।
पुरूषों को 150, महिला को 800 डॉलर
पोर्न इडंस्ट्री में पुरूष स्टार की बजाय महिलाओं को ज्यादा पैसे मिलते हैं। बताया जा रहा है कि पुरूषों को जहां एक सीन के लिए 150 अमरीकी डॉलर मिलते वही महिलाओं को 600 से 800 अमरीकी डॉलर मिलते हैं। अमरीका के सबसे बड़े पोर्न स्टार टॉमी गन जिन्हें पोर्न सिनेमा में बिकाऊ स्टार माना जाता था। जिन्होंने लगभग 1200 फिल्मों में काम किया पर आज उन्हें एक सीन के मात्र 150 सीन मिल रहे है।
मंदी के कारण हालात इस स्थिति में पहुंच गए है कि कई महिला पोर्न स्टार यौनकर्मियों के रूप में काम करने से भी नहीं हिचकिचाती है। गौरतलब है एक जमाने में जॉन डॉग मशहूर पोर्न स्टार के रूप में पहचाने जाते थे उन्हीं जॉन डॉग ने सुसाइड कर ली थी। इसका कारण पोर्न इंडस्ट्री के लोगों ने आर्थिक दबाव बताया था।