गुरुवार, 7 जून 2012

सरहद से सरकारी समाचार गुरूवार


दक्षिण पश्चिम मानसून से संभावित बाढ  से बचाव को पुख्ता प्रबन्ध 

सरहद से सरकारी समाचार गुरूवार 


बाडमेर, 7 जून। जिले में आगामी दिनों में दक्षिणी पिचमी मानसून के आगमन पर संभावित अतिवृश्टि अथवा बा के हालात पैदा होने पर बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सहायता प्रबन्धों की विस्तृत समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारी को संभावित अतिवृश्टि से निपटने के लिए सभी आवयक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्दो ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर हालात से निपटा जा सकें। उन्होने बा के दौरान संचार व्यवस्थाओं को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे सुचारू रखने के निर्दो दिए तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बरों की सूची उपलब्ध रखने के निर्दो दिए। साथ ही जिला मुख्यालय समेत सभी उपखण्ड मुख्यालयों तथा जन सुविधाओं से जुडे प्रमुख विभागों में 15 जून से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा उनके दूरभाश नम्बर के व्यापक प्रचार के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने विभागवार बा की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारी की समीक्षा की तथा उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखने के निर्दो दिए। बैठक में रेत के कट्टे, नाव, लाइफ जैकेट, तैराकों की सूची, रेपिड रेस्पोन्स दलों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होने वशार से पूर्व नालों की सफाई करवाने तथा विद्युत लाईनों को दुरस्त रखने के निर्दो दिए। 
जिला कलक्टर ने लूणी नदी के सभी पुलों व रपटों की सफाई के निर्देश दिए तथा यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा पानी नापने के मीटर गेज लगाने की भी हिदायत दीं। उन्होंने बाड़मेर तथा बालोतरा में कच्ची बस्तियों तथा निचले इलाकों का चिन्हिकरण करने के निर्दो दिए। उन्होने बा की आांका वाले सभी क्षेत्रों में रसद तथा चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था की हिदायत दी। 
इस मौके पर उन्होने कहा कि बा बचाव तैयारियों के तहत मोटर बोटो का प्रशिक्षण के तौर पर संचालन कर उनको परख लिया जाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को तैराकों की सूची अपडेट रखने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने विभागवार बा बचाव के उपायों तथा संसाधनों की जानकारी ली। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा समेत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 




अवैद्य खनन के विरूद्ध संयुक्त अभियान की समीक्षा 


बाडमेर, 7 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार को जिले में अवैद्य खनन की रोकथाम के लिए खनिज विभाग, प्रासन तथा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त जांच अभियान की प्रगति की समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि अभियान के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदों की पालना सुनिचत की जाए तथा अवैद्य खनन किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए। उन्होने बताया कि संयुक्त अभियान के लिए खनिज विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है इसलिए वह सभी से समन्वय कर कार्य योजना के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ पुख्ता कार्यवाही करें। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
राज.राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी(प्रारम्भिक) परीक्षा 
सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित 
कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध 
बाडमेर, 7 जून। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा जिला मुख्यालय बाडमेर पर 14 जून को दो सत्रों में प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तक आयोजित कराया जाना निचत किया गया है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित ंग से सम्पादित कराने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित को समन्वयक एवं प्रधानाचार्य राउमावि बाछडाउ प्रेम प्रका व्यास को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सीआर देवासी, उपखण्ड अधिकारी िव नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी चौहटन राको कुमार, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मु0 बाडमेर जीतेन्द्रसिंह नरूका एवं उपखण्ड अधिकारी बालोतरा कमलो आबूसरिया को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु पांच सतर्कता दल गठित किए गए है। साथ ही वाणिज्य कर अधिकारी बाडमेर एवं जिला रसद अधिकारी बाडमेर के नेतृत्व में विोश जॉच दलों का गठन किया गया है। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विधिक जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय में दूरभाश नम्बर 02982 220007 पर दिनांक 12 से 13 जून तक प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 14 जून को प्रातः 7.00 बजे से परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पन्न होने तक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। 
फोटो स्टेट माीन व प्रतिलिपि करने के अन्य साधन रहेंगे प्रतिबन्धित 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा ने बताया कि परीक्षा को निश्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए सार्वजनिक हित को मध्य नजर रखते हुए जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों पर व समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैपे पर 14 जून को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक फोटो स्टेट माीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित करने के आदो जारी किए गए है। 
0- 
-3- 
एन.ओ.सी. जारी कराने हेतु कार्यवाही के निर्दश 


बाडमेर, 7 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जालीपा लिग्नाईट परियोजना संबंधी अवाप्त भूमि का कब्जा लेने, भवन तथा भूमि खाली करवाने आदि के कार्य के पर्यवेक्षण बाबत गठित कमेटी की बैठक गुरूवार को कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने भूमि अवाप्ति अधिनियम की धारा 11 (1) के प्रकरणों का भौतिक कब्जा लेने, कपूरडी की 10 ाणियों को खाली करवाने, हाईवे डायवर्जन के लिए ग्राम पंचायत भाडखा की एनओसी जारी कराने, बकाया म्यूटोन भरे जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा कर भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। बैठक में राजवेस्ट पॉवर लिमिटेड भादरेस द्वारा जालीपा लिग्नाईट परियोजना हेतु अवाप्ति की गई भूमि के 6 प्रकरणों में कब्जे लेने भोश होना बताया गया। 
उन्होने जिन जिन कातकारों को मुआवजा राि का भुगतान कर भूमि का कब्जा व रेकर्ड में नामान्तरकरण आरएसएमएम के नाम दर्ज हो चुके है, की भूमियों की ट्रेन्चिंग पूर्ण कराने को कहा। साथ ही जालीपा परियोजना के अन्तर्गत आने वाली सरकारी परिसम्पतियों स्कुलों, बीएसएनएल टॉवर व सरकारी भूमियों के संबंध में संबंधित विभागों को एन.ओ.सी. जारी कराने हेतु भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, राजवेस्ट पॉवर लिमिटेड के निदोक अनिल सूद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 0- 


अनाधिकृत रूप से संचालित इकाईयों को सीज करने के निर्दश  


बाडमेर, 7 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार सायं औद्योगिक इकाईयों द्वारा लूनी नदी में रसायनिक पानी छोडे जाने की रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित हुई। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सीईटीपी से जुडी ईकाईयों की कन्सन्ट टू आपरेट सूची, एवं जो ईकाईया सीईटीपी से जुडी हुई नहीं है, उसकी सूची ट्रस्ट को उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। उन्होने प्रदूशण मण्डल को अनाधिकृत रूप से संचालित की जा रही ईकाईयों को भाीध्र सीज करने की कार्यवाही के निर्दो दिए। बैठक में बताया गया कि सीईटीपी ट्रस्ट बालोतरा, बिठुजा एवं जसोल में 40 प्रतित क्षमता का टेक्सटाइल उद्योग चलाने का निर्णय प्रासन का न होकर स्वयं ट्रस्ट का है। 
जिला कलेक्टर ने सीईटीपी ट्रस्ट तथा प्रदूशण मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर ट्रस्ट की अनुमति से अधिक माीनरी पाए जाने एवं उद्योग परिसर में बोरवेल, टयुबवेल पाए जाने पर उसे भाीध्र हटाने के निर्दो दिए। बालोतरा, बिठुजा एवं जसोल में लगभग सभी जल प्रदूशणकारी वस्त्र उद्योग के संचालन के संबंध में राज्य सरकार से मार्ग दार्न हेतु पत्र लिखने के राजस्थान प्रदूशण मण्डल बालोतरा को निर्दो दिए गए। 
जिला कलेक्टर ने रात्रि में उद्योगों के संचालित किये जाने पर प्रदूशिर्त पानी को सीईटीपी के अतिरिक्त अन्य स्थान पर डालने की रोकथाम के लिए ट्रस्ट द्वारा निगरानी रखने के निर्दो दिए। इसी प्रकार बिठुजा क्षेत्र मे जो उद्योग सिमेन्ट की होदियों पर धुलाई का कार्य कर रहे है, उनको जीगर पर धुलाई करने के लिए पाबन्द करने के ट्रस्ट एवं प्रदूशण नियन्त्रण मण्डल को निर्दो दिए गए। उन्होने बारि होने पर औद्योगिक इकाईयों से प्रदूशिर्त जल लूनी नदी में प्रवाहित न हो, इसकी सुनिचतता करने के ट्रस्ट को निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी कमलो आबूसरिया, सीईटीपी बालोतरा के अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा, सीईटीपी जसोल के अध्यक्ष डूंगरचन्द सांलेचा, सीईटीपी बालोतरा के सदस्य सचिव जुगलकिोर, सीईटीपी ट्रस्टी गनी मोहम्मद, लक्ष्मणराम चौधरी, सहायक पर्यावरण अभियन्ता राको कुमार धीगडा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको एस.एन. रामदेव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
4- 
गोल्डन कटार सड़क सुरक्षा सप्ताह 
के अन्तर्गत दुपहिया वाहन रैली का आयोजन 
बाडमेर, 7 जून। जालीपा सैन्य छावनी में मनाये जा रहे गोल्डन कटार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। 
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रैली कप्तान को हेलमेट प्रदान किया तत्पचात जालीपा सैन्य छावनी के स्टोन कमाण्डर एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में 65 मोटर साइकिल सवारों को कीर्ति मोटर्स के सौजन्य से 15 मोटर साइकिल उपलब्ध कराई गई। इस रैली का मुख्य उदे्य सुरक्षित समाज की आवधारणा प्राप्त करने के लिए सेना के चिरस्थायी संकल्प को मजबूत बनना तथा सैन्य परिवारों के साथसाथ स्थानीय नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात के बारे में अपनी जिम्मेदारी को समझाना है। यह रैली जालीपा सैनिक स्टोन से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रेल्वे स्टोन एवं भाहर के विभिन्न इलाकों से निकली। इस दौरान जवानों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धी पेम्पलेट ड्राइवरों, राहगीर और बच्चों को बॉटी गई। 
0- 

गोल्डन कटार सड़क सुरक्षा सप्ताह दुपहिया वाहन रैली का आयोजन



गोल्डन कटार सड़क सुरक्षा सप्ताह दुपहिया वाहन रैली का आयोजन 

बाडमेर, 7 जून। जालीपा सैन्य छावनी में मनाये जा रहे गोल्डन कटार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। 
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रैली कप्तान को हेलमेट प्रदान किया तत्पचात जालीपा सैन्य छावनी के स्टोन कमाण्डर एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में 65 मोटर साइकिल सवारों को कीर्ति मोटर्स के सौजन्य से 15 मोटर साइकिल उपलब्ध कराई गई। इस रैली का मुख्य उदे्य सुरक्षित समाज की आवधारणा प्राप्त करने के लिए सेना के चिरस्थायी संकल्प को मजबूत बनना तथा सैन्य परिवारों के साथसाथ स्थानीय नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात के बारे में अपनी जिम्मेदारी को समझाना है। यह रैली जालीपा सैनिक स्टोन से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रेल्वे स्टोन एवं भाहर के विभिन्न इलाकों से निकली। इस दौरान जवानों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धी पेम्पलेट ड्राइवरों, राहगीर और बच्चों को बॉटी गई। 
0- 

बाड़मेर जिला कलेक्टर सहित 3 को नोटिस जारी

पचपदरा तहसील के तहत ग्राम पंचायत मुगड़ा में कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन मामला
जोधपुर। हाईकोर्ट ने बाड़मेर जिलांतर्गत पचपदरा तहसील के ग्राम मुगड़ा में प्रस्तावित कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन बाबत बाड़मेर जिला कलेक्टर द्वारा पहले आवंटन आदेश जारी करने व बाद में कतिपय लोगों के दबाव के चलते आदेश को निरस्त करने पर जिला कलेक्टर सहित प्रमुख सचिव राजस्व विभाग तथा बालोतरा एसडीएम को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब तलब किया है।

यह आदेश अवकाश कालीन न्यायाधीश एनके जैन द्वितीय ने प्रार्थी जेराला ग्राम निवासी नेमिचंद व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई में दिए। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता आरएस सलूजा ने कहा कि ग्रामपंचायत मुगड़ा ने 3 अक्टूबर 2011 को ग्राम सभा आयोजित कर गांव के खसरा नंबर 6 में गैरमुमकिन तलार भूमि की 16.2 बीघा भूमि को कब्रिस्तान के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया।
इस प्रस्ताव की पटवारी से मौका रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद एसडीएम बालोतरा ने अनुशंसा सहित जिला कलेक्टर के पास भेज दिया, जिसने 28 मार्च 2012 को पंचायती राज एक्ट 1956 के सेक्शन 92 में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर उक्त भूमि ग्रामसभा के नाम आवंटित कर दी। लेकिन बाद में कुछ कतिपय लोगों ने जिला कलेक्टर पर इस बात का दबाव बनाया कि गांव में खसरा नंबर 10 में पहले से ही कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटित है तथा अब नई जगह पर कब्रिस्तान बनाने से धार्मिक संकट खड़ा हो सकता है। इस पर जिला कलेक्टर ने इस बाबत जारी पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया। इसी से त्रस्त हो कर याचिका दायर की गई।


हाईकोर्ट की टीम ने माना, हां...पार हुईं हैवानियत की सभी हदें



रोहतक.बहुचर्चित ‘अपना घर’ मामले की जांच करने बुधवार को रोहतक पहुंची हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम ने पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। टीम सदस्यों ने कहा कि ‘अपना घर’ में हैवानियत की सभी हदें पार हुई हैं। इससे पहले, टीम ने शहर के तीन आश्रमों का मुआयना कर वहां रह रहे बच्चों व महिलाओं से बातचीत की।

 


जांच टीम के सदस्य और जनहित याचिका दायर करने वाले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील उत्सव बैंस ने कहा कि हरियाणा पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने ‘अपना घर’ में रही सभी महिलाओं और बच्चों की पीजीआई चंडीगढ़ में जांच कराने को कहा था।



इसके बावजूद महज 8 चुनिंदा बच्चों की जांच करवाई गई। इनमें से दो के शारीरिक शोषण की पुष्टि हुई है। यह भी सामने आया है कि जसवंती बच्चियों को नशीले पदार्थ भी देती थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस के लोग स्वयं ‘अपना घर’मामले में संलिघ्त हैं, इसलिए उनसे जांच या कार्रवाई की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।



‘अपना घर’ के 21 सदस्यों का हाल पूछा

एडवोकेट उत्सव बैंस, अनिल मल्होत्रा, सुदीघ्ति शर्मा और पुनिता सेठी की टीम ने शहर की श्रीनगर कॉलोनी स्थित जन सेवा संस्थान में रह रही 10, गांधी कैंप स्थित सहारा आश्रम सेवा दल में 6 व गोहाना अड्डा स्थित लखीराम अनाथालय में 5 महिलाओं व बच्चों से पूछताछ की। टीम ने बुधवार को गुड़गांव, बहादुरगढ़ का दौरा किया। टीम ‘अपना घर’ से भिवानी में भेजी गई महिलाओं और बच्चियों से पूछताछ करेगी। इससे पहले इस मामले में यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत व करनाल में जांच हो चुकी है।



वीवीआईपी सुविधाओं पर उठे सवाल

टीम के सदस्य बैंस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेल में बंद आरोपी जसवंती को कथित वीवीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे साफ है कि उसके संपर्क बड़े स्तर पर हैं। एडवोकेट उत्सव बैंस ने मांग की कि इस मामले की जांच की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह हाईकोर्ट में पेश होनी चाहिए।



प्रकरण में विशेष जांच दल गठित

पुलिस महानिदेशक रंजीव सिंह दलाल ने कहा कि रोहतक के अपना घर प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एमएस मान की अध्यक्षता में विशेष जांच दल गठित किया गया है, यह दल रोहतक पुलिस की जांच अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई करेगा। दलाल चंडीगढ़ में पत्रकारों से मुखाबित थे।



बाल गृहों की जांच के लिए राज्य स्तरीय कमेटी

राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने किशोर न्याय (बाल संरक्षण एवं देखभाल) अधिनियम 2009 के तहत बाल गृहों की जांच के लिए राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है। इन समितियों का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के वित्तायुक्तएवं प्रधान सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे।

सरहद से अपराध समाचार ...आज की अपडेट्स

सरहद से अपराध समाचार ...आज की अपडेट्स 

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री वभूतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा द्वारा मुलजिम श्रवण पुत्र जसराज माली निवासी बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 14 बोतल बीयर बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता सफलता हासिल की।


जुआ खेलते दो गिरफ्तार


बाड़मेर हिन्दुसिंह हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना चौहटन द्वारा कस्बा चौहटन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलकर एक को लाभ व दुसरे का हानि पहुंचाते हुए मुलजिम राजूसिंह पुत्र मानसिंह राणा राजपूत निवासी चौहटन वगेरा 2 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश पत्ती, पेन, पर्ची व 1120/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री हरीसिंह पुत्र राणसिंह निवासी जसोल ने मुलजिम प्रेमसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी झिझनियाली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री सोकत पुत्र सुलेमान मुसलमान नि. नई सियाई ने मुलजिम जेसा पुत्र आमद मुसलमान नि. नई सियाई वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3.प्रार्थी श्री पेमाराम पुत्र चेतनराम जाट नि. बालोतरा ने मुलजिम भेराराम पुत्र लुम्भाराम जाट नि. बायतु पनजी विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बोलेरो नम्बर आरजे 04 टीए 2239 को तेजगति व लापरवाही से चलाने से वाहन पल्टी खाना जिससे मुस्तगीस के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अब गूगल ला रहा शहरों के 3 डी नक्शे

अब गूगल ला रहा शहरों के 3 डी नक्शे



सैन फ्रेंसिस्को। दुनिया का डिजीटल नक्शा तैयार करने की अपनी नई महत्वाकांक्षी व विवादास्पद योजना के तहत गूगल कई शहरों के ऊपर कैमरायुक्त छोटे विमान तैनात कर रहा है। गूगल की कई शहरों का थ्री डी नक्शा इस साल के अंत तक जारी करने की योजना है।

गूगल ने इन शहरों के नाम बताने से इनकार कर दिया लेकिन उसने सैन फ्रेंसिस्को का एक 3 डी नक्शा पेश किया। गूगल में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष ब्रायन मैकक्लेडन के अनुसार ये मैप इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यूजर को भ्रम होता है कि वह शहर के ऊपर उड़ रहा है, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि आप अपने हेलिकॉप्टर में हों। गूगल के अनुसार उसने इस कार्य के लिए विमानों का पूरा बेड़ा लगा रखा है।

ये 3 डी मैप गूगल अर्थ का हिस्सा होंगे जो मोबाइल सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। कुछ ही हफ्तों में यह सेवा एंड्रोएड और दूसरे स्मार्ट फोन्स पर उपलब्ध होगी।

नए गूगल मैप में 3 डी फीचर हैं। साथ ही गलियों के विस्तृत नक्शों को और बेहतर बनाया गया है। इसमें स्मार्ट फोन के लिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के गूगल मैप मुहैया करवाने का भी प्रावधान है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूसे

शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा और सांसद महेश जोशी के समर्थकों ने जमकर किया हंगामा 

जयपुर। शहर कांग्रेस की बैठक में गुरुवार को कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूसे चले और जमकर हंगामा हुआ। सुबह 11.30 बजे अजमेर पुलिया के पास एक होटल में आयोजित बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही। हंगामे की शुरुआत मीनाक्षी चंद्रावत की भाषण से हुई। चंद्रावत ने कहा कि बैठक में अन्य लोग प्रवेश कर गए हैं। इस बात पर हवामहल के कार्यकर्ताओं हंगामा शुरू कर दिया। हवा महल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि शहर अध्यक्ष मनमानी कर रहा है और हमे दरकिनार किया जा रहा है।
कुछ यूं हुई हंगामे की शुरुआत: शहर कांग्रेस की बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा और सांसद महेश जोशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हुई।
जिस वक्त पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ रहे थे उस समय प्रभारी जुबेर खान और मीनाक्षी चंद्रावत चुपचाप बैठे थे। बैठक में ब्रज किशोर शर्मा और महेश जोशी मौजूद नहीं थे। जयपुर महापौर ज्योति खंडेलवाल और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा और शहर अध्यक्ष सलीम कागजी बैठक में मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि मीनाक्षी चंद्रावत की भाषण के दौरान विवाद हुआ। कहा गया कि बैठक में कुछ बाहरी समर्थक मौजूद हैं। इस पर जोशी समर्थकों ने आपत्ति जताई। विरोध में शर्मा समर्थक टेबल और कुर्सियों पर खड़े हो गए। उन्होंने शहर अध्यक्ष सलीम कागजी के खिलाफ नारेबाजी की।
बैठक में मौजूद लोगों ने उनको शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। शर्मा समर्थक तबादलों में मंत्री का नाम बदनाम करने के साथ-साथ हवामहल क्षेत्र की कार्यकारिणी को भंग किए जाने से नाराज दिखाई दे रहे थे। सांसद महेश जोशी, विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास और शहर अध्यक्ष सलीम कागजी का आरोप है कि उनकी ओर से भेजी गई डिजायर को महत्व नहीं दिया गया है।

अवैध संबंध में आड़े आया ससुर, पुत्रवधु ने प्रेमी से मिल की हत्या

पाली। जोजावर कस्बे में रिटायर चिकित्साकर्मी धनाराम हीरागर (62) की हत्या करने के मामले का राजफाश कर पुलिस ने मृतक की पुत्रवधु रेखा और उसके प्रेमी मेहबूब को बुधवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर घटना वाली रात को कूट से हमला कर वृद्ध की हत्या की और बाद में शव लाकर घर के बाहर पटक दिया। मृतक को इन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी, जिसका वह कई बार विरोध भी कर चुका है। इसी के चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

एसपी केबी वंदना ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा के रहने वाले धनाराम हीरागर (62) स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हो चुका है। वह कुछ दिनों से जोजावर में अपने छोटे पुत्र के यहां रह रहा था। जबकि उसका बड़ा पुत्र मारवाड़ में रहता है। जोजावर में रहने वाला उसका पुत्र कैलाश किसी काम के सिलसिले में 4 जून को घर से गया था। जबकि उसकी पत्नी रेखा व तीन बच्चों के साथ पिता धनाराम घर पर ही था। 5 जून को सुबह घर के बाहर ही धनाराम का शव पड़ा मिला। शव के चेहरे व शरीर पर जाहिर चोटों के निशान पाए गए, जिससे यह मामला हत्या में दर्ज किया। संदेह के दायरे में आई मृतक की पुत्रवधु रेखा तथा मारवाड़ जंक्शन में मृतक के घर के सामने रहने वाले उसके प्रेमी मेहबूब से पूछताछ की। दो दिन की पूछताछ के बाद दोनों आरोपी टूट गए और कूट से वृद्ध की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
पूर्व में की थी मारने की कोशिश
पूछताछ में पता चला है कि मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा में धनाराम के घर में सामने रहने वाले मेहबूब का आना-जाना पसंद नहीं था। आरोपी मेहबूब व अपनी पुत्रवधु के बीच नाजायज तालुकात का धनाराम ने कई बार पूर्व में विरोध भी किया था। इसी से नाराज होकर मेहबूब ने डेढ़ साल पूर्व भी धनाराम को जान से मारने की नीयत से हमला किया था। सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद धनाराम ने अपने पुत्र व पुत्रवधु को जोजावर में शिफ्ट कर दिया, लेकिन आरोपी वहां भी आता-जाता था। इसको लेकर वह कई बार आरोपी व अपनी पुत्रवधु को फटकार लगा चुका है। इसी से नाराज होकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी।

पानी के लिए भीख मांग रही बालाऐं,एक घडा पानी के लिए याचना

पानी के लिए भीख मांग रही बालाऐं,एक घडा पानी के लिए याचना

कलेक्टर ने कच्ची बस्तियों में पानी की टंकिया रखने की बात कही



बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में भीषण गमी्र के साथ ही पेयजल का जबरदस्तसंकट छाया हुआ हैं।ग्रामीण क्षैत्रों में हालात पहले से ही विकट हैं।जिलाप्रशासन पेयजल की समुचित व्यवस्था करने में विफल रहा हैं।पेयजल संकट केकारण ग्रामीण पलायन कों मजबूर हो रहे हैं,वहीं शहरी क्षैत्रों में पेयजलसंकट की स्थिति भयावह होती जा रही हेैं।शहरी क्षैत्र में पानी के एक एकघडे के लिए लोग भीख मांगने को मजबूर हो रहे हैं।शहरी क्षैत्र में सूरज कीपहली किरण के साथ कच्ची बस्ती के बाशिन्दें खाली घडे सिर पर पख कर घर घरएक मटका पानी भरवानें के लिए गिडगिडाती नजर आती ह,ैंजॅहा उनहें पानी कीबजाऐं दुत्कार ही मिलती हेैं।पानी के एक एक मटके के लिए छोटे छोटे बालकबालिकाऐं भीख मांग रहें हैं मगर इनकों पानी की भीख नहीं मिलती।शहरीक्षैत्र में पानी की आपूर्ति सात आठ दिनों में एक बार होने के कारण शहरीबाशिन्दों को 500-600 रूपयें देकर पानी का टैंकर डलवाना पड रहा हैंजिलामुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारीयों की उपस्थिति के बावजुद पेयजलदापूर्ति में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने के काण शहरी क्षैत्र केवाशिन्दें पानी का उपयोग में कंजुसी बरत रहे हैं।समस्या गरीब तबके केपरिवारों के सामने खडी हैं।सार्वजनिक नलों की परम्परा समाप्त हो जाने केबाद से ही कच्ची बस्तियों में पेयजल संकट मौत के समान हो गया हैं।गरीब तगके की स्थिति 500-600 रूप्ये देकर टैंकर डलवानें की नहीं हैं।ऐसे मेंछोटे छोटे बालक बालिकाओं के साथ घरों की महिलाऐं आसपास के क्षैत्रों केघरों में दस्तक देकर एक घडे पानी के लिए अनुनय करती नजर आती हैं।प्रशासनद्धारा शहरी क्षैत्रों में पेयजल संकट के बावजूद सरकारी पेयजल टैंकरों कीव्यवस्था नही कर पाई।जबकी पूववर्ती सालों में शहरी क्षैत्रों में स्थितकच्ची बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के लिऐं सरकारी टैंकरों के माध्यम सेआपूर्ति की व्यवस्था की जाती रही हैं।इस वर्ष जिला प्रशासन द्धाराटैंकरों की व्यवस्था नहीं करने के कारण गरीब तबके के लोग पानी के एक घडेके लिऐं भीख मांगनें को मजबूर हैं।लौहार कच्ची बस्ती कें रावताराम भील नेबताया कि पानी की इतनी किल्लत साठ साल की उम्र में कभी नही देखी।पानी नेंहमारे परिवारों को भीख मांगना सिखा दिया।श्रीमति हरिया ने बताया कि घर घरपानी के लिए गिडगिडाते हैं,भीख मांग कर याचनाऐंक रने केि बावजूद एक घडा
पानी नशीब नही होता।पहलें कोई ना कोई पानी का एक घडा भरवा देते थे मगरपेयजल आपूर्ति सात आठ दिनों में एक बार करने के बाद पानी कोई नहीभरवाते।कितनी लाचारी एक घडे पानी के लिऐं करें।जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने बताया की नें बताया कि शहरी क्षैत्रों की कच्ची बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के लिऐ प्रत्येक कच्ची बस्ती में सिंटेक्स की टंकियो की व्यवस्था की जा रही हें सभी बस्तियों में टंकिया रखवा कर टेंकरों से भरवाई जायेगी ताकि कच्ची बसतियो में पेयजल की तकलीफ ना हो साथ ही नगर पालिका कों पाबन्द किया जाऐगा।शीघ्र शहरी क्षैत्र में टैंकरों सेआपूर्ति आरम्भ की जाऐगी।


--

नॉर्थ-ईस्ट वालों को 'चिंकी' कहा तो होगी 5 साल की जेल

नई दिल्ली।। नॉर्थ ईस्ट के लोगों पर कॉमेंट करने से पहले अब सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि आपको जेल की हवा खानी पड़े क्योंकि अब नॉर्थईस्टर्न्स को 'चिंकी' कहने से 5 साल की जेल हो सकती है।north east.jpg 
आमतौर पर नॉर्थ ईस्ट इलाकों- असम, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम राज्यों के लोगों को उनके मंगोलियन फीचर्स के चलते चिंकी कहकर बुलाते हैं। अब इसे नस्लीय टिप्पणी मानकर सजा दी जाएगी। चिंकी कहकर बुलाने पर अगर व्यक्ति आपत्ति जताता है और इसकी शिकायत करता है तो ऐसे में कॉमेंट करने वाले व्यक्ति को पांच साल की सजा होगी।

गृह मंत्रालय ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों को नस्लीय भेदभाव से बचाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित क्षेत्रों को निर्देश दिया है कि वह उन लोगों को सजा दें, जो इन्हें चिंकी कहकर बुलाते हैं। ऐसे लोगों को प्रीवेंशन ऑफ ऐट्रोसिटीज़ ऐक्ट के तहत सजा देने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि इस कानून के तहत अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति के लोगों पर जातिगत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ 5 साल की जेल का प्रावधान है।

हालांकि साइबर वर्ल्ड में इस ऐक्ट को लेकर पहले ही चर्चा शुरू हो गई है। कुछ का कहना है कि यह कदम काफी पहले ही उठा लेना चाहिए था, वहीं कुछ का कहना है कि एक कॉमेंट पर 5 साल की जेल 'कुछ ज्यादा' है। दिल्ली में रहने वाले नॉर्थ ईस्ट के लोगों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस कानून पर सहमति जताई और कहा कि उन्हें 'चिंकी' कहने वालों को जेल होनी चाहिए।

किन्नरों को कर रहे थे बदनाम, सजा मिली ऐसी की शर्मा गए जनाब

जमशेदपुर.झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो पायल टॉकीज के पास बुधवार की सुबह किन्नरों ने आठ युवकों को किन्नरों के वेश में रुपए वसूलते पकड़ा। किन्नरों ने उनकी जमकर पिटाई की और अपने साथ भालूबासा मुस्लिम बस्ती ले गए।PHOTOS :किन्नरों को कर रहे थे बदनाम, सजा मिली ऐसी की शर्मा गए जनाब 
वहां भी उनकी पिटाई की गई और कपड़े उतरवा कर उनकी तस्वीरें खिंचवाई। किन्नरों ने सभी युवकों के सिर मुंडवा कर शरीर पर 'मैं दोषी हूं' लिखकर घरों में घुमाया। लगभग चार घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखने के बाद दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। इस दौरान उन युवकों को देखने के लिए भालूबासा में भीड़ लग गई थी।

हरिजन बस्ती के हैं सभी


किन्नरों के रूप में धराए युवकों के नाम बाबला कुमार, राहुल कुमार, बिरजू कुमार, भरत कुमार, लाल बाबू कुमार, शिव कुमार, नटवर कुमार और चुड़ैया कुमार हैं। युवकों ने बताया कि वे धातकीडीह हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं। बेरोजगारी के कारण किन्नर के वेश में रुपए मांगते हैं।



शादी पार्टी में उत्पात मचाते थे युवक



किन्नर माया ने बताया कि सभी युवक किन्नर के वेश में शादी और पार्टी या बच्चे के जन्मोत्सव में जाकर उत्पात मचाते थे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रुपए वसूलते थे। उन्हें काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। ये लोग अक्सर शाम या रात में निकलते थे, जबकि किन्नर दिन में निकलते हैं।

अपील खारिज, चिदंबरम पर चलेगा मुकदमा

चेन्‍नई. केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने लोकसभा चुनाव से जुड़े एक मामले में चिदंबरम की अर्जी ठुकरा दी है। अब गृह मंत्री को अदालती कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने गुरुवार को यह आदेश सुनाया। अदालत ने कहा है कि चिदंबरम की ओर से उठाए गए बिंदुओं पर ट्रायल के दौरान फैसला होगा। कोर्ट ने यह भी कहा है कि चिंदबरम के खिलाफ ट्रायल के लिए पर्याप्‍त सबूत हैं।
 
एआईएडीएमके नेता आर एस कन्‍नप्‍पन ने 2009 लोकसभा चुनाव में चिदंबरम की शिवगंगा सीट से जीत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। कन्‍नप्‍पन तमिलनाडु की इस सीट पर चिदंबरम के मुकाबले महज 3354 वोटों से चुनाव हार गए थे। एआईडीएमके नेता का आरोप है कि चिदंबरम ने धांधली के दम पर यह सीट जीती है। कन्‍नप्‍पन ने चिदंबरम के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते हुए वोटों की फिर से गिनती किए जाने की भी मांग की थी। चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए 29 आरोपों के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में अर्जी दी थी। चिदंबरम ने दलील दी थी कि कनप्‍पन की याचिका में कई खामियां हैं, लिहाजा इसे खारिज किया जाए।

अदालत ने चिदंबरम के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने से इनकार करते हुए गृह मंत्री को अदालती ट्रायल का सामना करने का हुक्‍म दिया। चिदंबरम ने कहा है कि हाई कोर्ट के आदेश का इस केस की मेरिट से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, चिदंबरम के धुर सियासी विरोधी और जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने गृह मंत्री के तत्‍काल इस्‍तीफे की मांग की है।

लश्कर से जुड़े हैं एक्ट्रेस लैला खान के तार

लश्कर से जुड़े हैं एक्ट्रेस लैला खान के तार
मुंबई। पिछले साल मुंबई से गायब हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस लैला खान के तार आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। लैला ने अपने सौतेले पिता आसिफ शेख ,बहन अजमिला पटेल और पारिवारिक मित्र परवेज इकबाल के साथ 2011 में मुंबई की रैकी की थी। लैला ने लश्कर ए तैयबा को फोटोग्राफ और नक्शे मुहैया कराए थे।

लश्कर मुंबई में हमले की तैयारी में था। फोटोग्राफ और नक्शे मिलने के बाद लश्कर ने तीनों को दिल्ली जाने को कहा। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में ब्लास्ट के बाद तीनों अलग अलग कारों में सवार होकर फरार हो गए। सितंबर 2011 में हुए ब्लास्ट लैला की कार का इस्तेमाल हुआ था। लैला की यह कार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में मिली थी। लैला ने राजेश खन्ना के साथ वफा फिल्म में काम किया था।

वित्त मंत्रालय के दफ्तर में आग, रिकॉर्ड खाक


वित्त मंत्रालय के दफ्तर में आग, रिकॉर्ड खाक


नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के कार्यालय में गुरूवार सुबह आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इससे हुए नुकसान के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

वित्त विभाग के अधीन चर्च रोड स्थित कस्टम एंड लैंडमार्क कार्यालय के दो कमरों में लगी आग पर दमकल की छह गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। अग्निशमन व विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों कमरों में रखा सारा रिकॉर्ड जल गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।

आईजी जैन ने किया थाने का निरीक्षण




आईजी जैन ने किया थाने का निरीक्षण

बाड़मेर  पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज डीसी जैन ने बुधवार को बालोतरा थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राहुल बारहट भी थे। उन्होंने व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। आईजी जैन बुधवार सवेरे बालोतरा थाने पहुंचे। पुलिस जवानों की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने स्टाफ से परिचय किया। साथ ही बैरक व अन्य कक्षों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था माकूल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरणों की फाइलें भी देखी और पेंडिंग मामले जल्द निपटाने की हिदायत दी। थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने जैन को जवानों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान आईजी ने कहा कि शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस प्रयास करें। इस मौके पर डीएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल व प्रशिक्षु आरपीएस अमृत जीनगर भी मौजूद थे।
आईजी ने किया नागाणा थाने का निरीक्षण

कवास जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डी.सी.जैन ने बुधवार सुबह नौ बजे नागाणा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नागाणा में बन रहे नए थाने का अवलोकन करने के बाद कहा थाने का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए। मौके पर उपस्थित केयर्न कंपनी के इंजीनियर ने आगामी 15 अगस्त से पहले थाने को नया रूप देने का आश्वासन दिया। इस दौरान आईजी जैन ने अपराध से जुड़े मामले और शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को लेकर अवांछित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। इसके बाद आईजी जोधपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान एसपी राहुल मनहर्दन बाहरट तथा नागाणा थानाधिकारी महेंद्रसिंह भाटी उपस्थित रहे।