गुरुवार, 7 जून 2012

अवैध संबंध में आड़े आया ससुर, पुत्रवधु ने प्रेमी से मिल की हत्या

पाली। जोजावर कस्बे में रिटायर चिकित्साकर्मी धनाराम हीरागर (62) की हत्या करने के मामले का राजफाश कर पुलिस ने मृतक की पुत्रवधु रेखा और उसके प्रेमी मेहबूब को बुधवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर घटना वाली रात को कूट से हमला कर वृद्ध की हत्या की और बाद में शव लाकर घर के बाहर पटक दिया। मृतक को इन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी, जिसका वह कई बार विरोध भी कर चुका है। इसी के चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

एसपी केबी वंदना ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा के रहने वाले धनाराम हीरागर (62) स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हो चुका है। वह कुछ दिनों से जोजावर में अपने छोटे पुत्र के यहां रह रहा था। जबकि उसका बड़ा पुत्र मारवाड़ में रहता है। जोजावर में रहने वाला उसका पुत्र कैलाश किसी काम के सिलसिले में 4 जून को घर से गया था। जबकि उसकी पत्नी रेखा व तीन बच्चों के साथ पिता धनाराम घर पर ही था। 5 जून को सुबह घर के बाहर ही धनाराम का शव पड़ा मिला। शव के चेहरे व शरीर पर जाहिर चोटों के निशान पाए गए, जिससे यह मामला हत्या में दर्ज किया। संदेह के दायरे में आई मृतक की पुत्रवधु रेखा तथा मारवाड़ जंक्शन में मृतक के घर के सामने रहने वाले उसके प्रेमी मेहबूब से पूछताछ की। दो दिन की पूछताछ के बाद दोनों आरोपी टूट गए और कूट से वृद्ध की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
पूर्व में की थी मारने की कोशिश
पूछताछ में पता चला है कि मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा में धनाराम के घर में सामने रहने वाले मेहबूब का आना-जाना पसंद नहीं था। आरोपी मेहबूब व अपनी पुत्रवधु के बीच नाजायज तालुकात का धनाराम ने कई बार पूर्व में विरोध भी किया था। इसी से नाराज होकर मेहबूब ने डेढ़ साल पूर्व भी धनाराम को जान से मारने की नीयत से हमला किया था। सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद धनाराम ने अपने पुत्र व पुत्रवधु को जोजावर में शिफ्ट कर दिया, लेकिन आरोपी वहां भी आता-जाता था। इसको लेकर वह कई बार आरोपी व अपनी पुत्रवधु को फटकार लगा चुका है। इसी से नाराज होकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें