अब गूगल ला रहा शहरों के 3 डी नक्शे
सैन फ्रेंसिस्को। दुनिया का डिजीटल नक्शा तैयार करने की अपनी नई महत्वाकांक्षी व विवादास्पद योजना के तहत गूगल कई शहरों के ऊपर कैमरायुक्त छोटे विमान तैनात कर रहा है। गूगल की कई शहरों का थ्री डी नक्शा इस साल के अंत तक जारी करने की योजना है।
गूगल ने इन शहरों के नाम बताने से इनकार कर दिया लेकिन उसने सैन फ्रेंसिस्को का एक 3 डी नक्शा पेश किया। गूगल में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष ब्रायन मैकक्लेडन के अनुसार ये मैप इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यूजर को भ्रम होता है कि वह शहर के ऊपर उड़ रहा है, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि आप अपने हेलिकॉप्टर में हों। गूगल के अनुसार उसने इस कार्य के लिए विमानों का पूरा बेड़ा लगा रखा है।
ये 3 डी मैप गूगल अर्थ का हिस्सा होंगे जो मोबाइल सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। कुछ ही हफ्तों में यह सेवा एंड्रोएड और दूसरे स्मार्ट फोन्स पर उपलब्ध होगी।
नए गूगल मैप में 3 डी फीचर हैं। साथ ही गलियों के विस्तृत नक्शों को और बेहतर बनाया गया है। इसमें स्मार्ट फोन के लिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के गूगल मैप मुहैया करवाने का भी प्रावधान है।
सैन फ्रेंसिस्को। दुनिया का डिजीटल नक्शा तैयार करने की अपनी नई महत्वाकांक्षी व विवादास्पद योजना के तहत गूगल कई शहरों के ऊपर कैमरायुक्त छोटे विमान तैनात कर रहा है। गूगल की कई शहरों का थ्री डी नक्शा इस साल के अंत तक जारी करने की योजना है।
गूगल ने इन शहरों के नाम बताने से इनकार कर दिया लेकिन उसने सैन फ्रेंसिस्को का एक 3 डी नक्शा पेश किया। गूगल में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष ब्रायन मैकक्लेडन के अनुसार ये मैप इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यूजर को भ्रम होता है कि वह शहर के ऊपर उड़ रहा है, बिल्कुल वैसे ही जैसे कि आप अपने हेलिकॉप्टर में हों। गूगल के अनुसार उसने इस कार्य के लिए विमानों का पूरा बेड़ा लगा रखा है।
ये 3 डी मैप गूगल अर्थ का हिस्सा होंगे जो मोबाइल सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। कुछ ही हफ्तों में यह सेवा एंड्रोएड और दूसरे स्मार्ट फोन्स पर उपलब्ध होगी।
नए गूगल मैप में 3 डी फीचर हैं। साथ ही गलियों के विस्तृत नक्शों को और बेहतर बनाया गया है। इसमें स्मार्ट फोन के लिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के गूगल मैप मुहैया करवाने का भी प्रावधान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें