गुरुवार, 7 जून 2012

किन्नरों को कर रहे थे बदनाम, सजा मिली ऐसी की शर्मा गए जनाब

जमशेदपुर.झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो पायल टॉकीज के पास बुधवार की सुबह किन्नरों ने आठ युवकों को किन्नरों के वेश में रुपए वसूलते पकड़ा। किन्नरों ने उनकी जमकर पिटाई की और अपने साथ भालूबासा मुस्लिम बस्ती ले गए।PHOTOS :किन्नरों को कर रहे थे बदनाम, सजा मिली ऐसी की शर्मा गए जनाब 
वहां भी उनकी पिटाई की गई और कपड़े उतरवा कर उनकी तस्वीरें खिंचवाई। किन्नरों ने सभी युवकों के सिर मुंडवा कर शरीर पर 'मैं दोषी हूं' लिखकर घरों में घुमाया। लगभग चार घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखने के बाद दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। इस दौरान उन युवकों को देखने के लिए भालूबासा में भीड़ लग गई थी।

हरिजन बस्ती के हैं सभी


किन्नरों के रूप में धराए युवकों के नाम बाबला कुमार, राहुल कुमार, बिरजू कुमार, भरत कुमार, लाल बाबू कुमार, शिव कुमार, नटवर कुमार और चुड़ैया कुमार हैं। युवकों ने बताया कि वे धातकीडीह हरिजन बस्ती के रहने वाले हैं। बेरोजगारी के कारण किन्नर के वेश में रुपए मांगते हैं।



शादी पार्टी में उत्पात मचाते थे युवक



किन्नर माया ने बताया कि सभी युवक किन्नर के वेश में शादी और पार्टी या बच्चे के जन्मोत्सव में जाकर उत्पात मचाते थे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रुपए वसूलते थे। उन्हें काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। ये लोग अक्सर शाम या रात में निकलते थे, जबकि किन्नर दिन में निकलते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. Hijras or kinnars are become organized gangs of criminals and extortionists. If these poor dalits were begging in form of kinnars they were doing nothing wrong. As a matter of fact this organised day extortion should be stopped.
    www.poemhunter.com/dr-yogesh-sharma

    जवाब देंहटाएं