महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर जैसलमेर थानों का किया निरीक्षण
क्राईम न्यूज़ जैसलमेर के अपराध समाचार सोमवार
जैसलमेर जोधपुर रेंज, के महानिरीक्षक पुलिस, श्री धर्मचंद जैन आईपीएस द्वारा वृत कार्यालय पोकरण का निरीक्षण किया गया तथा वृत कार्यालय पोकरण में महानिरीक्षक द्वारा वृत पोकरण के थानाधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई, वृताधिकारी वृत पोकरण विपिन शर्मा एवं वृत पोकरण के समस्त थानो के थानाधिकारी उपस्थित रहे। महानिरीक्षक ने समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। महानिरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त थानाधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, भगोडो, एवं उद्घोषित अपराधियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये। सभी को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एम वी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के हिदायते दी।
मिटिंग के बाद महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच। रामदेवरा में रामदेव बाबा मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा रामदेवरा मंदिर के व्यवस्थापको से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की हिदायते दी।
तत्पश्चात महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर पहॅूच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई, अति पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, वृताधिकारी वृत जैसलमेर प्रोबे0 आरपीएस सुनील पंवार एवं थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकारी शरीक हुऐ। मिटिंग में महानिरीक्षक द्वारा सभी को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायते दी। इसके साथसाथ महानिरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त थानाधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ,भगोडो, एवं उद्घोषित अपराधियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये, सभी को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के हिदायते दी।
दो स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर, न्यायालय मे पेश किया
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर में काफी समय से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
रविवार को जरिये मुखबिर सुचना मिली पुलिस थाना जैसलमेर में काफी समय से फरार स्थाई वारंटी जैसलमेर में घूम रहे है जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर के कानि0 माधो सिंह न0 219, अजीत सिंह न0 448 एवं दिनेश न0 214 द्वारा तलाशी करते हुए गडीसर प्रोल जैसलमेर पहुंचे जहॉ पर पुलिस थाना जैसलमेर का स्थाई वारंटी नेपाल दान पुत्र कानदान जाति चारण नि0 बेनाडा थाना सांकडा हाल नगर पालिका ड्राईवर जैसलमेर जो कि सीजेएम कोर्ट के प्रकरण स0 318/08 धारा 279 भादस में फरार था को गडीसर चौराहे से गिरफतार किया।
दूसरी तरफ कानि0 दिनेश द्वारा दौराने तलाशी मुखबीर ईतला पर पुलिस थाना जैसलमेर का स्थायी वारंटी हडुराम पुत्र रेवाराम जाति लौहार नि0 लौहार बस्ती जैसलमेर जोकि श्रीमान एमजेएम कोर्ट जैसलमेर के प्र0स0 336/10 धारा 138 एनआई एक्ट का आरोपी है को कलाकार कोलोनी गीता आश्रम जैसलमेर से गिरफतार कर सोमवार को न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त स्थाई वारंटी 02 वर्ष से न्यायालय से जमानत के उपरांत फरार चल रहा था।
शांति भंग के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में शिदाराम पुत्र प्रेमाराम मेघवाल नि0 देउंगा को बाबूसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा देउंगा गॉव से गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना सम के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गॉव कनोई से जेठाराम पुत्र पुनमाराम भील नि0 कनोई एवं दलपतसिंह पुत्र नरपतसिंह राजपुत नि0 सलरण को भगवानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया।