सोमवार, 4 जून 2012

सचिन ने हिंदी में ली शपथ, बने सांसद

सचिन ने हिंदी में ली शपथ, बने सांसद

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा के सदस्य की शपथ लेकर अपनी नई पारी का आगाज किया। इसके साथ ही मास्टर-ब्लास्टर बन गए सांसद सचिन तेंदुलकर। उन्होंने सोमवार को सुबह 11 बजे राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ली। सचिन देश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया है।

सचिन ने हिंदी में शपथ ली। उन्हें सभापति हामिद अंसारी ने शपथ दिलाई। इस मौके पर उनकी पत्त्नी अंजलि भी मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, वी नारायणसामी और हरीश रावत, सांसद राम गोपाल यादव भी वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को सचिन और बॉलीवुड क्वीन रेखा तथा महिला उद्यमी अनु आगा को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था। रेखा व अनु मई में शपथ ले चुकी हैं। सचिन आईपीएल के कारण शपथ नहीं ले पाए थे। सचिन का कार्यकाल 27 अप्रैल 202 से 26 अप्रैल 2018 तक होगा।

क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा
शपथ लेने के बाद सचिन ने कहा, मैं केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि देश के सभी खेलों के लिए योगदान देना चाहूंगा। मुझे साथी सांसदों की मदद की अपेक्षा है।

सचिन ने कहा, मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए जाना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा मुझे नहीं पता मैं कब क्रिकेट से रिटायर होउंगा।

धोनी व आनंद ने दी बधाई
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर बेशुमार उपलब्धियां हासिल करने वाले सचिन राज्यसभा में भी अहम योगदान देंगे। धोनी ने रविवार को कहा, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वहीं विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सचिन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्यसभा सदस्य बनना दिग्गज क्रिकेटर की जिंदगी का अहम पड़ाव है। उम्मीद है कि वे इसका लुत्फ उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें