मंगलवार, 5 जून 2012

फरार प्रेमी युगल को लेकर थाने पहुंची पुलिस




फरार प्रेमी युगल को लेकर थाने पहुंची पुलिस




दो पक्षों के लोग थाने के बाहर जुटे, पुलिस के आला अफसरों ने की समझाइश

शिवगंज

ग्राम खेजडिय़ा से करीब सवा माह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल की बरामदगी की सूचना मिलते ही सोमवार को दोनों पक्षों के लोग पुलिस थाने पहुंच गए। इससे माहौल गर्मा गया। थाने के बाहर नागरिकों की बढ़ती भीड़ की सूचना पर एसडीएम शिवचरण मीणा व उप अधीक्षक सीताराम मीणा भी तत्काल थाने पहुंचे एवं दोनों पक्षों से समझाइश की।

पुलिस के अनुसार खेजडिय़ा निवासी रतनलाल पुत्र भगाराम मेघवाल एवं गांव की एक युवती गत २४ अप्रैल को शादी की नीयत से फरार हो गए थे। इस युगल ने ७ मई को जोधपुर जाकर आर्य समाज में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। थाने में युवती के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। पुलिस को जांच में दोनों के जोधपुर में होने की सूचना मिली। दोनों को विश्वास में लेकर पुलिस ने उन्हें सुबह करीब नौ बजे शिवगंज बुला दिया। रोडवेज बस से दोनों के बस स्टैंड पर पहुंचते ही पुलिस इन दोनों को थाने ले गई। इसकी सूचना मिलते ही लड़के व लड़की के परिजनों सहित समाज के अन्य लोग भी थाने के बाहर एकत्रित हो गए।

शाम करीब पांच बजे तक थाने के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। माहौल को गर्माता देखकर पुलिस ने अपने आला अफसरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी इत्तिला दी। इस पर सिरोही के उप अधीक्षक सीताराम मीणा, शिवगंज उपखंड अधिकारी शिवचरण मीणा व तहसीलदार नंदकिशोर भी थाने पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से संपर्क से समझाइश करने का प्रयास किया। लड़की के परिजनों का कहना था कि इसे बहला-फुसला कर ले जाया गया है, इसलिए लड़की को सुपुर्द किया जाए। उधर, लड़के के परिजनों का कहना था कि लड़की बालिग है और उसकी सहमति से आर्य समाज में रतनलाल के साथ विवाह भी किया है। इसलिए दोनों को साथ भेजा जाए। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की। देर शाम तक परिजन थाने के बाहर जमा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें