सोमवार, 4 जून 2012

एक सोनो ग्राफी सेंटर का लाइसेंस रद्द, तीन को नोटिस

जोधपुर। जिला प्रशासन ने बीजेएस स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर का लाइसेंस रद्द किया है। यहां तैनात सरकारी चिकित्सक के खिलाफ कलेक्टर कार्रवाई करेंगे। वहीं तीन अन्य सेंटरों में मिली गड़बडिय़ों के कारण प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। 
एसडीएम मुख्यालय कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि बीजेएस स्थित नवल अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 मई को मिली शिकायत के आधार पर किए गए आकस्मिक निरीक्षण में यहां उम्मेद अस्पताल में तैनात डॉ. बीएस जोधा सोनोग्राफी करते पाए गए थे। इसके बाद यहां का रिकार्ड जांचने तथा व्यक्तिगत पूछताछ में डॉ.जोधा ने खुद स्वीकार किया कि वे इस सेंटर पर सोनोग्राफी का कार्य काफी समय से करते हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया कि इस सेंटर पर अधिकृत रूप से डॉ.उषा सहाय तैनात है, इसके बाद डॉ जोधा प्रेक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन को उम्मेद अस्पताल के डॉ. जोधा के खिलाफ कार्रवाई की लिखित में शिकायत की गई है।

इनको नोटिस दिए : एसडीएम यादव ने बताया कि नेशन इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने हाल ही में फस्र्ट केयर इमेजिंग सेंटर पावटा, संचेती हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा बनाड़ स्थित राज .हॉस्पिटल के सोनोग्राफी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण में किया था। इनमें से राज .हॉस्पिटल का रिकार्ड भी सीज किया गया था। इन अस्पतालों को नोटिस दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें