मंगलवार, 5 जून 2012

पैसे के लिए पागल परिवार, गर्भनिरोधक गोलियां देकर कराता रहा यौन शोषण

रेवाड़ी.मेरे मां-बाप और भाई मिलकर मुझसे पैसों के लिए गलत काम कराते थे। परिवार के लोगों ने मुझे इतना परेशान कर दिया था कि मुझे मजबूर होकर घर छोड़कर भागना पड़ा। अब चाहे सड़क पर ही क्यों नहीं रहना पड़े लेकिन मैं घर कभी भी नहीं जाऊंगी।
महम से लापता हुई किक बाक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी रामभतेरी आखिरकार रेवाड़ी के आस्था कुंज में मिली है। अपनी आपबीती बयान करते हुए रामभतेरी ने वो सभी राज उजागर किए हैं जो अभी तक अनसुलझी पहेली बने हुए थे।
 
रामभतेरी ने अपने घर से भागने के पीछे की जो दास्तां बताई है उसने सामाजिक रिश्तों के ताने बाने को उधेड़कर रख दिया है। रामभतेरी का कहना है कि परिवार के लोग 13 साल की उम्र से उसका यौन शोषण करवा रहे हैं। रुपयों के लिए रोजाना रात को उसके साथ गलत काम कराया जाता है और जब कभी भी उसने विरोध किया तो आंखों पर पट्टी बांधकर उसकी पिटाई की गई। रामभतेरी ने बताया कि परिवार के लोग उसे गर्भनिरोधक गोलियां भी देते थे जिससे उसकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी।
इतना ही नहीं परिवार के लोग मोबाइल पर भी उसकी बातें कराया करते थे। राजीव लोचन से अपने संबंधों के बारे में खुलासा करते हुए रामभतेरी ने कहा है कि राजीव ने हमेशा से ही उसे बेटी की तरह रखा है। वह उसके मामा है और अकसर उसे अच्छे कामों के लिए प्रेरित करते रहते थे। उसके परिजनों द्वारा राजीव पर लगाए गए आरोपों को रामभतेरी ने सिरे से खारीज किया है। आंखों से झर-झर बहते आंसूओं को अपनी कलाई से पोंछते हुए नाबालिग रामभतेरी बार-बार यही दोहरा रही थी कि मैं सड़कों पर घूम लूंगी पर उस घर में दोबारा नहीं जाउंगी।
मरने के लिए निकली थी
महम की रहने वाली रामभतेरी 27 मई को अपने घर से अचानक से ही गायब हो गई थी। परिजनों ने महम थाना पुलिस को शिकायत देकर पड़ौस में ही रहने वाले एक व्यक्ति राजीव लोचन पर उनकी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था। अब यहां आस्था कुंज में मिली रामभतेरी ने घर से भागने और आस्था कुंज तक पहुंचने तक की पूरी कहानी को  उजागर किया है।
रामभतेरी ने बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश, मां रूकमणी व परिवार के अन्य सदस्य उससे गलत काम कराते थे। अकसर जब भी वह इस बात का विरोध करती थी तो वे लोग उसके साथ मारपीट करते तथा आंखों पर पट्टी बांध देते थे। 27 मई को भी उसका अपने परिवार के लोगों से इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
गुस्से में आए परिवार के लोगों ने उसका मोबाइल तोड़कर पानी में डाल दिया था जिसके बाद वह घर से मरने के लिए निकल पड़ी थी। रास्ते में अचानक से ही उसे अपनी मुंहबोली मौसी जो की रेवाड़ी में ही रहती है के बारे में ख्याल आया ।
मौसी को बताई आपबीती
मौसी का पूरा पता था जिसके आधार पर 27 तारीख को घर से भागने के बाद वह सीधी अपनी मौसी के घर पर आ गई थी। उसने अपनी मौसी को आपबीती बताई जिसके बाद तीन दिनों तक उसकी मौसी ने उसे अपने घर पर ही रखा। इसके बाद मौसी ने उसको डीसी के समक्ष पेश किया जिनसे अनुमति मिलने के बाद 31 मई को वह आस्था कुंज में आ गई।
परिजनों ने आरोपों को निराधार बताया
रामभतेरी के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि रामभतेरी ऐसा किसी के बहकावे में आकर कर रही है। उनका कहना है कि रामभतेरी के फोन डिटेल की पूरी जांच होनी चाहिए। उस चिप की भी पूरी जांच हो। जो पुलिस को सौंपी गई है। वे गलत हैं तो सजा भुगतने को तैयार हैं। उधर, रामभतेरी के मिलने पर आरोपों से घिरे महम के वसीका नवीस राजीव ने कहा कि परिजन उस पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं।

इंदिरा गांधी ने बहुत बड़ा पाप किया था: नरेंद्र मोदी



नई दिल्‍ली. गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बयान में मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी पर निशाना साधा है। इसके बाद कांग्रेस ने उन्‍हें सांप्रदायिक और दुर्भावना फैलाने वाला नेता करार दिया है।
 

सोमवार को मुंबई में नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मित्रों, श्रीमती इंदिरा गांधी ने एक बहुत बडा पाप किया था...मैं एक की बात करुंगा...वैसे तो बहुत हुए हैं...वहां पर जब वो चुनाव लड़ रही थीं...और उस चुनाव में उन्होंने....बातें सेक्यूलरिज्म की करनेवाले लोग...अधिकृत रुप से उन्होंने अपने मैनीफेस्टो में...कांग्रेस ने कहा था कि हम यहां पर चुनाव जीतेंगे तो हम बाइबिल के मुताबिक शासन का दौर चलाएंगे।'


मोदी ने इंदिरा गांधी पर धर्म और संप्रदाय के नाम पर राजनीति करने का यह आरोप मुंबई में एक सम्‍मान समारोह में लगाया। समारोह अरुणाचल प्रदेश के समाजसेवी नाबाम अतुम के सम्मान के लिए आयोजित था। मोदी ने जब कहा, 'वैसे तो बहुत बातें हैं, लेकिन मैं एक की बात करूंगा', तो हॉल ठहाकों से गूंज उठा। मोदी ने केंद्र सरकार पर पूर्वोत्‍तर के राज्यों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने और वहां के खराब हालात के लिए भी इंदिरा गांधी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।


मोदी ने कहा, 'इंदिरा ने पूर्वोत्तर से भारत की दूरियां बढ़ाने का काम किया। आजादी के आंदोलन में पूर्वोत्तर के बहुत से लोगों ने बलिदान दिया, लेकिन उनको जान बूझकर उपेक्षित रखा गया।' उन्होंने गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा यदि इन (पूर्वोत्‍तर के) लोगों को याद किया जाता तो एक परिवार का क्या होता? एक परिवार के लिए पूरे इतिहास को रौंदा जा रहा है। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद पूर्वोत्तर के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत का मोबाइल चीन की कनेक्टिविटी से चलता है। कच्छ के पाकिस्तान से लगे क्षेत्रों में लगे टीवी सेट पाकिस्तानी कार्यक्रम दिखाते हैं। इन इलाकों में हम अपने शक्तिशाली टावर भी नहीं खड़े कर पाए हैं। यदि सरदार पटेल कुछ और दिन रहते, तो पूर्वोत्तर के राज्यों को उपेक्षा के दौर से नहीं गुजरना पड़ता।



लेकिन कांग्रेस ने मोदी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। कांग्रेस सांसद प्रभा ठाकुर ने मोदी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा, 'मोदी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं। उन्‍हें यह जवाब देना होगा कि यह मेनिफेस्‍टो किस साल का था।' मोदी ने इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए यह साफ नहीं किया कि वह किस चुनाव की बात कर रहे हैं और किस साल के कांग्रेसी घोषणापत्र में ऐसी बातें कही गई थीं।


कांग्रेस प्रवक्‍ता राशिद अल्‍वी ने भी मोदी को सांप्रदायिक बताते हुए कहा, 'इंदिरा जी पर कोई किसी तरह का इल्‍जाम लगाए तो बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है। वो ऐसी पीएम थीं जिनकी पूरी दुनिया इज्‍जत करती थी।' उन्‍होंने कहा कि अगर बीजेपी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाती है तो यह देश की उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं होगा, क्‍योंकि देश किसी सांप्रदायिक व्‍यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं देखना चाहेगा।

सोमवार, 4 जून 2012

एक सोनो ग्राफी सेंटर का लाइसेंस रद्द, तीन को नोटिस

जोधपुर। जिला प्रशासन ने बीजेएस स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर का लाइसेंस रद्द किया है। यहां तैनात सरकारी चिकित्सक के खिलाफ कलेक्टर कार्रवाई करेंगे। वहीं तीन अन्य सेंटरों में मिली गड़बडिय़ों के कारण प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। 
एसडीएम मुख्यालय कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि बीजेएस स्थित नवल अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 मई को मिली शिकायत के आधार पर किए गए आकस्मिक निरीक्षण में यहां उम्मेद अस्पताल में तैनात डॉ. बीएस जोधा सोनोग्राफी करते पाए गए थे। इसके बाद यहां का रिकार्ड जांचने तथा व्यक्तिगत पूछताछ में डॉ.जोधा ने खुद स्वीकार किया कि वे इस सेंटर पर सोनोग्राफी का कार्य काफी समय से करते हैं।

उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया कि इस सेंटर पर अधिकृत रूप से डॉ.उषा सहाय तैनात है, इसके बाद डॉ जोधा प्रेक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन को उम्मेद अस्पताल के डॉ. जोधा के खिलाफ कार्रवाई की लिखित में शिकायत की गई है।

इनको नोटिस दिए : एसडीएम यादव ने बताया कि नेशन इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने हाल ही में फस्र्ट केयर इमेजिंग सेंटर पावटा, संचेती हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा बनाड़ स्थित राज .हॉस्पिटल के सोनोग्राफी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण में किया था। इनमें से राज .हॉस्पिटल का रिकार्ड भी सीज किया गया था। इन अस्पतालों को नोटिस दिए गए हैं।

देश के टॉप यूनिवर्सिटी की एमफिल स्टूडेंट का बना अश्लील वीडियो

 

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने एक छात्र और दो छात्राओं को अश्लील वीडियो तैयार करने के आरोप में एक निश्चित अवधि के लिए निष्कासित कर दिया है। कथित तौर पर यह अश्लील वीडियो नर्मदा हॉस्टल के एक कमरे में तैयार किया गया था।

विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी 4 मई, 2012 को मिली थी, जब हॉस्टल वॉर्डन ने इस मामले में एक पत्र विश्वविद्यालय डीन छात्र कल्याण को भेजा। कथित तौर पर यह अश्लील वीडियो एमफिल के छात्र सत्या के नर्मदा हॉस्टल स्थित कमरे में तैयार किया गया।

वीडियो सत्या व उसकी प्रेमिका एमफिल की छात्रा पूजा के बीच शारीरिक संबंधों से जुड़ा है, जिसे उसी कमरे में मौजूद उनकी एक अन्य साथी पीएचडी की छात्रा शैलबाला की मदद से मोबाइल कैमरे से बनाया गया। पहचान छुपाने के लिए सभी नाम बदल दिए गए हैं। हालांकि मोबाइल गुम हो जाने से इस अश्लील वीडियो की खोजबीन जारी है।

लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष दोषी छात्र-छात्रा ने लिखित तौर पर अश्लील वीडियो की बात स्वीकार कर ली है। इसकी प्रति भास्कर के पास मौजूद हैं।

चीफ प्रोक्टर प्रो. एचबी बोहिदार ने फौरन मामले की जांच कर छात्र को तीन साल और दोनों दोषी छात्राओं को एक-एक साल के लिए विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया है। तीनों का ही इस अवधि के दौरान कैम्पस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कानूनी कार्रवाई से बच रहा प्रशासन

तीन छात्रों पर कार्रवाई की बात स्वीकार करने वाले चीफ प्रोक्टर लगातार न सिर्फ मामले का ब्यौरा देने से बच रहे हैं बल्कि आपराधिक मामला होने के बावजूद वह यह भी बताने को तैयार नहीं है कि मामला दिल्ली पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया है या नहीं। जबकि इस मुद्दे पर डीसीपी साउथ छाया शर्मा ने बताया कि अभी तक उनके समक्ष ऐसा कोई मामला नहीं आया है।

यदि विश्वविद्यालय की ओर से शिकायत आएगी तो जरूर उसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। साफ है कि कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन इस मामले को कानूनी कार्रवाई से दूर रखने में जुटा है।
अपनी तरह का पहला मामला

विश्वविद्यालय में फरवरी 2011 में भी पेरियार हॉस्टल के एक कमरे में अश्लील वीडियो से जुड़ा एक ओर मामला उजागर हुआ था। इस मामले में छात्रा के प्रेमी ने ही उच्च तकनीक के जरिये वीडियो तैयार किया था।

इस बार मामला अलग है। सूत्रों के अनुसार नर्मदा हॉस्टल में तैयार अश्लील वीडियो को प्रेमी छात्र व प्रेमी छात्रा की एक साथी अन्य छात्रा की मदद से तैयार किया गया। यानी यह तीसरी छात्रा भी उस दौरान कमरे में मौजूद थी।

सरकारी खबरे बाड़मेर ...आज के समाचार सोमवार


समस्याग्रस्त मौहल्लों में पानी की टंकिया रखवाई जाएगी 


सरकारी खबरे बाड़मेर ...आज के समाचार सोमवार 


बाडमेर, 4 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए समस्याग्रस्त वार्डो तथा मौहल्लों में प्लास्टिक की टंकिया रखवाई जाकर उन्हें जलदाय विभाग के माध्यम से पानी से भरवाने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिेक समीक्षा बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भीशण गर्मी के मद्देनजर पेयजल की समस्या काफी विकट है तथा इसमें सुधार की जरूरत है। उन्होने निर्दो दिए कि भाहर के सभी भागों में निर्धारित समय पर जलापूर्ति की जाए तथा कहीं पर भी न्यूनतम एक घण्टे से कम पानी की आपूर्ति नहीं रह पाए। उन्होने जलापूर्ति आरम्भ करते समय संबंधित जोन के प्रभारी अधिकारी को भी सूचित करने के निर्दो दिए ताकि वह स्वयं मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर सकें। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाहर की कच्ची बस्तियों में विोश ध्यान देने की आवयकता जताते हुए यहां पर पर्याप्त जलापूर्ति के निर्दो दिए। उन्होने सभी पानी के अवैद्य कनेकन हटाने के निर्दो दिए ताकि अन्तिम छोर तक पानी पहुंच सकें। उन्होने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखें ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने गर्मी की मौसम के मद्देनजर खाद्य सामग्री सहित पेय पदार्थो की भाुद्धता पर विोश निगरानी रखने के निर्दो दिए। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार के साथ समीक्षा की गई तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करने के निर्दो दिए। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण, नरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। 
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने बाडमेर भाहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं की जानकारी दी तथा नियमित एवं सुचारू पेयजल की आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने आरयूआईडीपी योजना के तहत लगाई गई पानी की पाईप लाईनों को भाीध्र प्रारम्भ करने तथा क्षतिग्रस्त सडकों की भाीध्र मरम्मत करने के निर्दो दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
-2- 


पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दश 


बाडमेर, 4 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग महापाप है तथा इसके उपयोग से गायों की हत्या हो रही है जिससे बकर कोई बुरा कार्य नहीं है इसलिए पॉलिथीन का प्रयोग रोक कर पुण्य किये जाने जैसे कार्यो तथा अपीलों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने नगर पालिका को बरसात से पूर्व नालों तथा नालियों की सफाई करवाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने भाहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए। बैठक में उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई। 
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष गफूर अहमद 


आज फकीरों का निवाण में जन सुनवाई करेंगे 


बाडमेर, 4 जून। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद आज फकीरों का निवास में जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद मंगलवार 9.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे फकीरों का निवास पहुंच लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बुरहान का तला में करेंगे। इसके पचात वे बुधवार को प्रातः 9.00 बजे बुरहान का तला से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक 7 को 


बाडमेर, 4 जून। नागरिक सेवा केन्द्र तथा जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक 7 जून को दोपहर 3.00 बजे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समस्त नागरिक सेवा केन्द्र कियोस्क धारकों एवं ई मित्र कियोस्क धारकों को निर्धारित समय पर आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 

क्राईम न्यूज़ जैसलमेर के अपराध समाचार सोमवार

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर जैसलमेर थानों का किया निरीक्षण
क्राईम न्यूज़ जैसलमेर के अपराध  समाचार सोमवार 

जैसलमेर  जोधपुर रेंज, के महानिरीक्षक पुलिस, श्री धर्मचंद जैन आईपीएस द्वारा वृत कार्यालय पोकरण का निरीक्षण किया गया तथा वृत कार्यालय पोकरण में महानिरीक्षक द्वारा वृत पोकरण के थानाधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई, वृताधिकारी वृत पोकरण विपिन शर्मा एवं वृत पोकरण के समस्त थानो के थानाधिकारी उपस्थित रहे। महानिरीक्षक ने समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। महानिरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त थानाधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, भगोडो, एवं उद्घोषित अपराधियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये। सभी को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एम वी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के हिदायते दी।
मिटिंग के बाद महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच। रामदेवरा में रामदेव बाबा मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा रामदेवरा मंदिर के व्यवस्थापको से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की हिदायते दी।
तत्पश्चात महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर पहॅूच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई, अति पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, वृताधिकारी वृत जैसलमेर प्रोबे0 आरपीएस सुनील पंवार एवं थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकारी शरीक हुऐ। मिटिंग में महानिरीक्षक द्वारा सभी को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायते दी। इसके साथसाथ महानिरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त थानाधिकारियों को एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ,भगोडो, एवं उद्घोषित अपराधियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये, सभी को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के हिदायते दी।

दो स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर, न्यायालय मे पेश किया

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर में काफी समय से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
रविवार को जरिये मुखबिर सुचना मिली पुलिस थाना जैसलमेर में काफी समय से फरार स्थाई वारंटी जैसलमेर में घूम रहे है जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर के कानि0 माधो सिंह न0 219, अजीत सिंह न0 448 एवं दिनेश न0 214 द्वारा तलाशी करते हुए गडीसर प्रोल जैसलमेर पहुंचे जहॉ पर पुलिस थाना जैसलमेर का स्थाई वारंटी नेपाल दान पुत्र कानदान जाति चारण नि0 बेनाडा थाना सांकडा हाल नगर पालिका ड्राईवर जैसलमेर जो कि  सीजेएम कोर्ट के प्रकरण स0 318/08 धारा 279 भादस में फरार था को गडीसर चौराहे से गिरफतार किया।
दूसरी तरफ कानि0 दिनेश द्वारा दौराने तलाशी मुखबीर ईतला पर पुलिस थाना जैसलमेर का स्थायी वारंटी हडुराम पुत्र रेवाराम जाति लौहार नि0 लौहार बस्ती जैसलमेर जोकि श्रीमान एमजेएम कोर्ट जैसलमेर के प्र0स0 336/10 धारा 138 एनआई एक्ट का आरोपी है को कलाकार कोलोनी गीता आश्रम जैसलमेर से गिरफतार कर सोमवार को न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त स्थाई वारंटी 02 वर्ष से न्यायालय से जमानत के उपरांत फरार चल रहा था।




शांति भंग के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में शिदाराम पुत्र प्रेमाराम मेघवाल नि0 देउंगा को बाबूसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा देउंगा गॉव से गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना सम के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गॉव कनोई से जेठाराम पुत्र पुनमाराम भील नि0 कनोई एवं दलपतसिंह पुत्र नरपतसिंह राजपुत नि0 सलरण को भगवानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया।

डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागा

डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागा

इंदौर । डेढ़ साल की एक मासूम और उसके 3 साल के भाई को मां के हैवान प्रेमी ने सिगरेट से सिर्फ इसलिए दाग दिया, क्योंकि वह उसके बच्चे नहीं थे। उसने डंडे से पीटकर बच्ची का हाथ भी तोड़ दिया। वह बच्चों को दो -दो दिन तक भूखा रखता था, खाना मांगने पर भी पीटता था। हैवानियत की इस करतूत के चलते बच्चे अस्पताल में भर्ती हो गए। हैवान ने जब अस्पताल में भी मारपीट शुरू की, तो मासूमों की 6 वष्ाीüया बड़ी बहन दौड़कर पुलिस के पास चली गई और सारी बातें बता दीं। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला, इंदौर के खजराना इलाके का है। शबाना नाम की महिला पति को छोड़कर पड़ोसी वाहिद के साथ चली गई थी। उसके साथ 2 मासूम बेटियां शिरिन (1.6 वष्ाü) व गुलाबसा (6 वष्ाü) और बेटा इकबाल भी था। प्रेमी ने साथ ले जाने के बाद बच्चों को प्रताडित करना शुरू कर दिया। एमवाय अस्पताल में बच्चों के इलाज के दौरान जब प्रेमी पिता के साथ भी मारपीट पर उतर आया तो गुलाबसा पुलिस के पास पहुंच गई और पुलिसकर्मियों से कहा, हमें बचा लो... नहीं तो वह मार डलेगा। पुलिसकर्मियों ने जब पूरी बात सुनी तो उनके रौंगटे खड़े हो गए।


मासूम का दर्द


वाहिद सिगरेट-बीड़ी पीकर शिरीन को दागता था, मेरी बहन दूसरी मंजिल पर भर्ती है, वाहिद यहां भी मारपीट कर रहा था। मेरी बहन चिल्लाती थी, फिर भी वाहिद सिगरेट से दाग रहा था। आप साथ चलो, मैं वाहिद को मारूंगी। (गुलाबसा ने पुलिस को बताया।)


और पैरों में गिर पड़ा हैवान : पुलिस ने जब प्रेमी को पकड़ा तो उसने मान लिया कि उसने बच्चों को पीटा और बच्ची को दागा है। जैसे ही पुलिस ने सख्ती की, वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा कि अब ऎसा नहीं करूंगा।

रेत के निचे दबाने से मौत पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

रेत के निचे दबाने से मौत


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेक्टर से खाली हो रही रेत के निचे दब जाने से मौत हो गयी ,पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की खेताराम पुत्र पुखराज प्रजापत नि. बालोतरा ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जी 7332 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन में भरी रेत को खाली करते समय वाहन को लापरवाही पूर्वक बेक लेकर मुस्तगीस के भाई कानाराम के उपर खाली कर देना
जिससे दबने से मोत हो जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 

1. प्रार्थी श्री वेहनाराम पुत्र राउराम जाट नि. मनणावास ने मुलजिम आईदानराम पुत्र लक्ष्मणाराम जाट
नि. मनणावास वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में
प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर
मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


2 प्रार्थी श्री मनीषकुमार पुत्र चम्पालाल महेश्वरी नि. बालोतरा ने मुलजिम बस नम्बर आरजे 19 पीए
4126 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस को तेजगति व
लापरवाही से चलाकर सामने आ रही मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एएसी 8082 के टकर
मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री अर्जुनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत नि. धीरा ने मुलजिम रामलाल पुत्र आईदानराम विश्नोई
नि. खारवा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में रखी
तवीया चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बिना लाईसेन्स की पिस्टल जब्त एक गिरफ्तार


बिना लाईसेन्स की पिस्टल जब्त एक गिरफ्तार


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जाने के कब्जे से बिना लाईसेन्स की एक पिस्टल जब्त कर एक जाने को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की अवेध आम्र्स एवं एम्युनेशन की धरपकड़ के लिए दिये गये निर्देशानुसार श्री अमृत जीनगर, आरपीएस(पी) पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालोतरा में मुलजिम मोहनसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित निवासी कनाना हाल बालोतरा के कब्जा से एक पिस्टल 9 एमएम की बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की।

जवान ने खुद को जिंदा जलाया

जैसलमेर | जैसलमेर के सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने रविवार को खुद को आग लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी। पुलिस के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की 54वीं वाहिनी के जवान कपेन्द्रसिंह (35) ने खुद को आग लगा दी। गंभीर झुलसे जवान को तुरंत जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक उत्तराखंड का निवासी था और सीसुब मे कुक का काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सचिन ने हिंदी में ली शपथ, बने सांसद

सचिन ने हिंदी में ली शपथ, बने सांसद

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा के सदस्य की शपथ लेकर अपनी नई पारी का आगाज किया। इसके साथ ही मास्टर-ब्लास्टर बन गए सांसद सचिन तेंदुलकर। उन्होंने सोमवार को सुबह 11 बजे राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ली। सचिन देश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया है।

सचिन ने हिंदी में शपथ ली। उन्हें सभापति हामिद अंसारी ने शपथ दिलाई। इस मौके पर उनकी पत्त्नी अंजलि भी मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, वी नारायणसामी और हरीश रावत, सांसद राम गोपाल यादव भी वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को सचिन और बॉलीवुड क्वीन रेखा तथा महिला उद्यमी अनु आगा को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था। रेखा व अनु मई में शपथ ले चुकी हैं। सचिन आईपीएल के कारण शपथ नहीं ले पाए थे। सचिन का कार्यकाल 27 अप्रैल 202 से 26 अप्रैल 2018 तक होगा।

क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा
शपथ लेने के बाद सचिन ने कहा, मैं केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि देश के सभी खेलों के लिए योगदान देना चाहूंगा। मुझे साथी सांसदों की मदद की अपेक्षा है।

सचिन ने कहा, मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए जाना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा मुझे नहीं पता मैं कब क्रिकेट से रिटायर होउंगा।

धोनी व आनंद ने दी बधाई
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर बेशुमार उपलब्धियां हासिल करने वाले सचिन राज्यसभा में भी अहम योगदान देंगे। धोनी ने रविवार को कहा, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वहीं विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सचिन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्यसभा सदस्य बनना दिग्गज क्रिकेटर की जिंदगी का अहम पड़ाव है। उम्मीद है कि वे इसका लुत्फ उठाएंगे।

शादी में नाचने पर 4 महिलाओं की हत्या!

शादी में नाचने पर 4 महिलाओं की हत्या!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शादी में पुरूषों के साथ नाचने व गाने पर 4 महिलाओं की हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार कोहिस्तान में एक विवाह समारोह में नाचने पर 4 महिलाओं व 2 पुरूषों को मृत्युदंड की सजा सुनाई। हालांकि सीनियर अधिकारियों ने घटना का खंडन किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन पर वीडियो देखने के बाद इन्हें सजा सुनाई गई। हालांकी गृह मंत्री रहमान मलिक ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए। मलिक ने कहा कि न्यायिक आयोग घटना की जांच करेगा। वहीं मामले को लेकर अलग-अलग रिपोर्टस सामने आ रही है। खैबर पख्तूनख्वा के सामाजिक कल्याण मंत्री सत्तार अयाज और अधिकारी ताहिर रहमान ने हत्या के मामले से इनकार कर दिया है।

सेक्स रिलेशन नहीं बनने पर बीवी पहुंची कोर्ट

सेक्स रिलेशन नहीं बनने पर बीवी पहुंची कोर्ट

नई दिल्ली। एक 26 वर्षीय महिला ने दिल्ली की अदालत में पति को मानसिक रूप से नपुंसक करार देते हुए अपनी शादी रद्द करने की याचिका दायर की है। महिला ने कहा है कि शादी के महीनों बाद भी दोनों के बीच में शारीरिक संबंध नहीं बने हैं। महिला ने पति को शादीशुदा जीवन बिताने में अक्षम होने को मानसिक क्रूरता करार देते हुए कहा कि शादी के महीनों बाद भी वह वर्जिन है और यह साबित करने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार है।

महिला की ओर से याचिका तब दायर की गई जब पति ने दिल्ली पुलिस में लिखित बयान दिया कि उनके शादीशुदा जीवन में उसकी वजह से किसी तरह का तनाव नहीं है और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हैं। पत्नी ने याचिका में इन दावों को गलत बताया है। महिला का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड पर हनीमून के दौरान ही उसे पति के असामान्य बर्ताव का पता चल था।

महिला की ऎडवोकेट प्रभजीत जौहर का कहना है कि 15 दिन के हनीमून टूर पर पति किसी भी दिन उसके नजदीक नहीं आया। इस दौरान वह दूसरी महिलाओं के साथ आसानी से घुलमिल जाता था। इसी आधार पर महिला ने यह याचिका दाखिल की है कि उनकी शादी पूर्ण नहीं है और वह अभी तक वर्जिन है।

राजस्थान सेक्स सी डी काण्ड में आखिर बाड़मेर का कौनसा नेता हें

 राजस्थान सेक्स   सी डी काण्ड  में आखिर बाड़मेर का कौनसा  नेता हें 

राजस्थान सरकार के दो मंत्रियो पर शक की सुईया  घूमी 
बाड़मेर राजस्थान सहित देश भर में नेताओं का दुश्चरित्र शामने आने लगा हें कुछ रोज पूर्व भंवरी सी डी काण्ड ने राजनीती में भूचाल ला दिया था इस बार इंडिया टुडे ने अपने ताज़ा तरीन अंक में बाड़मेर जिले के एक विधायक की सी डी होने का राज खोला हें उच्छ पदस्थ सूत्रों की माने तो इंडिया टुडे ने जो खुलासा किया हें उसकी सुइया राजस्थान सरकार के दो मंत्रियो पर घूम रही हें सूत्रों के अनुसार बाड़मेर जिले के विधायक के के इस शामिल होने की खबरों के बाद बाड़मेर सहित राजस्थान भर में नेता के नाम का कयास लगाया जा रहा हें बाड़मेर में नेता मीडियाकर्मियों से नाम का धडाधड पूछ रहे हें इस सी डी ने राजनीती में भूचाल ले आया हें आखिर इस सी डी में किस विधायक की रंगरेलिया कैद हें आखिर दूसरी भंवरी का सच क्या हे इस बात का खुलासा तो नहीं हुया मगर मिडिया जगत से जुड़े लोगो की जबान पर राजस्थान सरकार के दो मंत्रियो के नाम होने का दावा किया जा रहा हें बाड़मेर जिले के विधायको के माथे पर चिंता की लकीरे साफ़ दिखाई दे रही हें क्योंकि हमाम में सब नंगे होते हें यह चरितार्थ होने वाला हें .इंडिया टुडे सहित राजस्थान के कई न्यूज़ चेनलो ने इस खबर से सनसनी फेला दी हें सच क्या हें यह समय के गर्भ में हें ,खबर इंडिया टुडे की हें तो बात में दम तो होगा .

किसान के बेटों ने एआईपीएमटी में बढ़ाया बाढ़ाणा का मान

किसान के बेटों ने एआईपीएमटी में बढ़ाया बाढ़ाणा का मान 


सीबीएसई की ओर से आयोजित मेडिकल कोर्स प्रवेश परीक्षा में हुआ कई होनहारों का चयन


बाड़मेरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट-2012 के रिजल्ट में भी बाड़मेर के होनहारों ने अपना परचम लहराया है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों की 2700 सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में थार के छह विद्यार्थियों के सलेक्ट होने की खबर है। वहीं परिणाम आने के बाद इनके घरों व जिस स्कूल से इन्होंने सीनियर की वहां खुशी का माहौल है। सामान्य परिवारों के लाडलों ने सफलता हासिल कर अपनों का मान बढ़ाने वाले ये होनहार एक अच्छा डॉक्टर बन देश सेवा करना चाहते हैं। इस मौके मयूर नोबल्स एकेडमी के पांच स्टूडेंट्स का चयन होने पर प्रबंधक रेवंतसिंह चौहान ने विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी।
 



ये हैं सिटी स्टार


किस्तूरा राम
पिता का नाम- साजन राम (कृषक)

रैंक- 135 (ओबीसी)

स्कूल- मयूर नोबल्स एकेडमी, बाड़मेर

पन्ना राम

पिता- प्रतापाराम (कृषक)

रैंक- 900 (ओबीसी)

स्कूल- मयूर नोबल्स एकेडमी, बाड़मेर

मीना चौधरी

पिता- हुकमाराम (अध्यापक)

रैंक- 529 (ओबीसी)

स्कूल- मयूर नोबल्स एकेडमी, बाड़मेर

सोहन सिंह

पिता का नाम- गुलाराम (व्यापार)

रैंक- 1100 (ओबीसी)

स्कूल- मयूर नोबल्स एकेडमी, बाड़मेर

ओमप्रकाश

पिता- केशाराम (कृषक)

रैंक- 1177 (ओबीसी)

स्कूल- मयूर नोबल्स एकेडमी, बाड़मेर

मयंक गनेशानी

पिता का नाम- डॉ. राजू मल गनेशानी (चिकित्सक)

रैंक- 57 (एससी)

स्कूल- एलेन कोचिंग, कोटा




बिंजासर के लाल को मिली डाक्टरेट की उपाधि

बाड़मेर  बिंजासर ग्राम के बाबू दान चारण को शिक्षा क्षेत्र में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में शोध करने पर उन्हें डाक्टरेट की उपाधि दी गई है। इन्होंने अपना शोध जोधपुर संभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों की व्यवसायिक संतुष्टि, शिक्षण प्रभावशीलता एवं व्यावसायिक दबाव का अध्ययन विषय पर शाह गोवद्र्धन लाल काबरा कॉलेज के व्याख्याता डॉ.भुपेंद्र सिंह के निर्देशन में पूरा किया। । चारण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की। इससे पूर्व चारण एम.ए., एम.एड व एमबीए (एचआर) की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। बिंजासर सरपंच ने बताया कि गांव के होनहार बाबू दान के डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल करने के पीछे शिक्षा के प्रति दृढ़ कौशल एवं आत्मविश्वास का प्रतिफल हैं। उनकी यह उपलब्धि बिंजासर गांव के लिए गर्व का विषय है। बिंजासर के प्रधानाध्यापक नरसिंह दान ने कहा कि बाबू दान को मिली उपाधि उसकी शिक्षा विद्वता एवं नवाचारों से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभान्वित करने की इच्छा का परिणाम हैं।