शनिवार, 2 जून 2012

बाड़मेर पुलिस और प्रशासन को सेल्यूट ..बधाई

बाड़मेर पुलिस और प्रशासन को सेल्यूट ..बधाई



बधाई बाड़मेर पुलिस को महाकुम्भ को शांतिपूर्वक निपटाने पर बाड़मेर राजस्थान भर में सर्वाधिक अभ्यर्थियों का तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा के दौरान बाड़मेर पुलिस ने जिस कर्त्व्यनिष्ठाता और मानवीय संवेदना का जो परिचय दिया ऐसा पुलिस महकमे में बहूत कम दिखाई देता हें सत्तर हज़ार से अधिक परीक्षार्थियों को सुरक्षा मुहेया कराना अपने आप में बाड़मेर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हें वो भी उस दशा में जब परीक्षा से दो रोज पूर्व शरारती तत्वों ने बाड़मेर को महाराष्ट्र की तर्ज पर बाहरी जिलो के परिक्षार्थियो के साथ मारपीट कर उन्हें परीक्षा से वंचित करने का प्रयास किया गया हो ,पुलिस की माकूल व्यवस्था ने बाड़मेर जिले के ही नहीं बाहरी जिलो से आये परीक्षार्थियों ने भी खुले दिल से प्रशंसा की हें बकौल राज कुमार परीक्षार्थी सीकर मैंने कई जगह परीक्षाओं में भाग लिया मगर बाड़मेर में पुलिस और प्रशासन ने जो व्यवस्थाये की और स्वयं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों की देखभाल व्यक्तिगत रूप से की वो वाकई ताजुब करने वाली हें पुलिस की सहयोग की भावना पहली बार देखि सेल्यूट करता हूँ बाड़मेर पुलिस और प्रशासन को .बाहरी जिलो के अभ्यर्थियों के साथ स्थानीय शरारती तत्वों स्वारार्पित की आशंकाओ के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी की बाहरी जिलो के अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में पुलिस बर्दास्त नहीं करेगी .शरारती तत्व संभल जाए ,राहुल बारहट ने अपने महकमे के साथियो पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह मीना ,कोतवाल लूण सिंह सहित अन्य अधिकारियों विशेष कर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के साथ परीक्षार्थियों को सुरक्षा मुहेया कराने के साथ भरोसा दिलाने के निश्चय को अमल में ले आये .गत दो सालो में छोटी बड़ी सरकारी भरतीयों के दौरान कई बार क़ानून व्यवस्थाए बिगड़ी जिसके कारण लाठी चार्ज तक हुए ,मगर सत्तर हज़ार परीक्षार्थियों के बीच बाड़मेर पुलिस और जिला प्रशासन ने जो व्यवस्थाये चाहे सुरक्षा की हो या भोजन की या पानी या आवास की बेहतरीन कर दिखाया परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें रेल में सुरक्षित बिठाया इसे कहते हें गुड गवर्नेस ..जय हिंद

दो फर्जी परिक्षार्थियो सहित तीन गिरफ्तार

दो फर्जी परिक्षार्थियो सहित तीन गिरफ्तार
बाड़मेर जिले में शनिवार को दो पारियों में आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग करने वाले तीन जानो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए जिसमे दो जाने किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 2 पारियों में सपन्न हुई परीक्षा के दौरान पुलिस थाना कोतवाली व सदर बाड़मेर के क्षैत्र में परीक्षा केन्द्रों पर फर्जी
अभ्यार्थी द्वारा परीक्षा देते व अभ्यार्थी को नकल करवाते हुए को पकड़ने के सम्बंध में दर्ज
अपराधिक प्रकरणों को दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही आरम्भ कर दी हे .उन्होंने बताया की
.प्रार्थी श्री रुगमल पुत्र श्री देवमल खत्री, केन्द्राधिक्षक रा0उ0प्रा0वि0 रेल्वे कुआ नं0 3 बाड़मेर
ने मुलजिम गोमाराम पुत्र. रामाराम जाति जाट निवासी अरणियाली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
करवाया कि मुलजिम द्वारा परिक्षार्थी चेनाराम पुत्र मोडाराम रोल नम्बर 55110066 की जगह
पर फर्जी अभ्यार्थी बन कर परीक्षा देते हुए उड़न दस्ते द्वारा प्रवेश पत्र फोटों व आईडी पू्रफ
मिलान करने पर फर्जी पाये जाने पर मु0न0 243 दिनांक 02.06.2012 धारा 419, 420
भादस व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन की रोकथाम अधिनियम 1992
के तहत पुलिस थाना कोतवाली बा़ड़मेर पर दर्ज करवाया गया।
इसी तरह प्रार्थी श्री रुघाराम पुत्र लालाराम गर्ग, केन्द्राधिक्षक गौरव विधा मन्दिर बाड़मेर ने मुलजिम
चुनाराम पुत्र चिमनाराम जाट निवासी उदासर व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
करवाया कि मुलजिम द्वारा अनुचित साधन का प्रयोग कर प्रश्न पुस्तिका को अपने सार्थी
की मदद से परीक्षा केन्द्र से बाहर पहॅूचा कर गायब करने पर मु0न0 206 दिनांक 02.06.
2012 धारा 3, 4, 6, 6 अ भादस व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन की
रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत पुलिस थाना सदर बा़ड़मेर पर दर्ज करवाया गया।
इधर प्रार्थी श्री शेराराम पुत्र अमराम जांगिड़, केन्द्राधिक्षक केन्द्रिय विघालय जालिपा बाड़मेर ने
मुलजिम मनोहरलाल पुत्र पुनमचन्द विश्नोइ्रर नि0 करड़ा जिला जालोर के विरुद्ध मुकदमा
दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुलजिम द्वारा परिक्षार्थी मंगलाराम पुत्र राजूराम रोल नम्बर
55256657 की जगह पर फर्जी अभ्यार्थी बन कर परीक्षा देते हुए पाये जाने पर मु0न0 207
दिनांक 02.06.2012 धारा 419, 420 भादस व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित
साधन की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत पुलिस थाना सदर बा़ड़मेर पर दर्ज करवाया
गया। --

।पुलिस की बेहतरीन व्यवस्थाओ के चलते परिक्षे शांतिपूर्वक संपन देखिये तस्वीरे 








पुलिस की बेहतरीन व्यवस्थाओ के चलते परिक्षे शांतिपूर्वक संपन



बाड़मेर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में सपन्न हुई
परीक्षा के दौरान कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर एवं पुलिस अधीक्षक बाड़मेर मय जाब्ता
के बाड़मेर शहर के मुख्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं बाद परीक्षा के
अभ्यार्थीयों द्वारा रेल में वापिस जाने के सम्बंध में रेल्वें स्टेशन पर उपस्थित रहकर शांती पूर्वक
ंग से रवाना किये.पुलिस की माकूल तथा कड़ी व्यवस्था के चलते परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट तथा जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान दिन भर परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे तथा व्यस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को देते रहे ,पुलिस बेड़े की मुस्तेदी के कारण परीक्षा के दौरान शांति बनी रही तथा कोई उत्पात नहीं हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट स्वयम निगरानी पर थे उन्होंने रेल वे स्टेसन सहित परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरिक्षण किया .पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण माहौल शोहर्द्पूर्ण बना रहा .


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण


1. प्रार्थी श्री मांगुसिंह पुत्र हरजीवसिंह राजपूत निवासी आगोरिया ने मुलजिम रावतसिंह पुत्र
राणसिंह राजपूत निवासी आगोरिया वगैरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम
द्वारा मुस्त0 के खेत में प्रवेश कर मुस्त0 की भाभी व भाई के साथ मारपीट कर चोटे पहुचाना
वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम
अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री पदमाराम पुत्र बांकाराम सुथार नि0 घोनिया ने मुलजिम लीलाराम पुत्र दिपाराम सुथार
निवासी ोक वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त0 की आरा
मशीन के बाडे में आग लगाकर नुकशान पहूचाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना
चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री चनणाराम पुत्र सिमरथाराम भील नि0 राणीसर ने मुलजिम शेराराम पुत्र भीमाराम भील
निवासी राणीसर वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त0 का रास्ता
रोककर जान से मारने की नियत से सिर में चोट मारने वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस
थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री मिश्राराम पुत्र दोलाराम भील नि0 कल्याणपुर ने मुलजिम मंगलाराम पुत्र राणाराम
भील निवासी कल्याणपुर वगैरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमों द्वारा मुस्त0 के
खेत में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुचाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना
कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

असल 'बबली और बंटी'!



नागपुर. शहर के प्रताप नगर इलाके से निवेशकों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी कर फरार हुए एक दंपति की तलाश कर रही अपराध पुलिस शाखा की आर्थिक विंग के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। यह दंपति नागपुर से फरार होने के बाद से बंटी और बबली के नाम से मशहूर हो गए हैं। आर्थिक विंग के निरीक्षक पालव ने कथित बबली (वर्षा झामरे) को नासिक स्थित इंदिरा नगर इलाके से किसी बढिये नामक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार किया। उसे वहां से नागपुर शनिवार को लाया जाएगा। दोनों दंपति पर 5 करोड़ 36 लाख से अधिक का गबन कर फरार होने का आरोप लगा है। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई यह गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की। आरोपी वर्षा, नासिक निवासी बढिये के घर पर थी। वह वर्षा का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के समय वहां उसकी सास और देवर नीतिन भी मौजूद थे। पुलिस इन दोनों से भी पूछताछ कर सकती है। वर्षा के फरार पति जयंत झामरे (बंटी) की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि नागपुर से फरार हुई बबली जब उनके हाथ लग गई है तो बंटी खुद-बखुद उनके शिकंजे में खिंचा चला आएगा। झामरे दंपति के खिलाफ अब तक करीब 100 निवेशक शिकायत कर चुके हैं। गांव के लोग भी हैं निवेशक सूत्रों की मानें तो अकेले नागपुर में इन दोनों की जे. एस. फाइनेंशियल और जे. एस. कैपिटल कंपनी में लगभग 1700 लोगों ने निवेश किया है। निवेशकों में ब्लैक मनी वालों के अलावा, व्यवसायियों व नेताओं के भी निवेश करने की खबर है। इन दोनों ने अपनी कंपनी का नेटवर्क पूरे राज्य में फैला रखा था। सूत्रों की सच मानें तो बंटी और बबली की एक करीबी रिश्तेदार ने तो अपने गांव के कई लोगों का पैसा निवेश कराया था। इन दोनों ने लोगों को लूटने का अनोखा तरीका अपना रखा था। यह निवेश के नाम पर तीन साल तक का निवेश कराते थे। निवेशक को 4 से 6 प्रतिशत तक का ब्याज देने का वादा करते थे। वे उस वादे के मुताबिक उन्हें 7-8 माह तक बकायदा ब्याज की रकम भी देते थे, ताकि निवेशक को उन पर कोई शक न हो। भरोसे के लिए देता था चेक दोनों निवेशक को तीन वर्ष की अवधि पूरे होने के बाद वाली तारीख का चेक पहले ही दे देते थे, जिससे निवेशक को उन पर और भी कोई शक नहीं होता था। दोनों ने शहर की चार बैंकों में खाते खोल रखे थे। इन खातों में पैसे नहीं रहने के बाद तीन वर्ष वाले निवेशक को इन्हीं बैंकों में से एक बैंक का चेक देते थे, ताकि तीन वर्ष बाद निवेशक उस चेक को भुनाने जाए तो वह बाउंस हो जाए। इन दोनों के कारनामों का उस समय पर्दाफाश हुआ, जब कुछ निवेशक तीन वर्ष का समय पूरा होने के बाद बैंक में चेक भुनाने पहुंचे और इधर कई निवेशकों को कुछ महीने से ब्याज भी नहीं मिला था। उसके बाद निवेशकों में तब हड़कंप मच गया, जब बंटी और बबली बोरिया बिस्तर बांध कर परिवार के साथ फरार हो गए। बंटी और बबली के सभी खातों की जांच भी पुलिस कर रही है। इसके अलावा इन दोनों ने जमीन, शेयर और सोना खरीदी में भी निवेश किया है क्या? इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। 5 करोड़ 36 लाख से अधिक का गबन इस दंपति पर आरोप है कि इन्होंने शहर से लगभग 5 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक की चपत लगा कर फरार हुए हैं। यह तो वह रकम है जो निवेशकों के खुल कर सामने आ जाने से उजागर हुई है। प्रकरण की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक पालव ने बताया कि हो सकता यह आंकड़ा जयंत के गिरफ्तार होने पर और बढ़ जाए। पुलिस जयंत के करीब तक पहुंच चुकी है। वह भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। दोनों दंपति नागपुर से 20 मई 2012 को फरार हुए थे। तीन साल पहले आए थे नागपुर करीब तीन वर्ष पहले पश्चिम महाराष्ट्र से इस दंपति का नागपुर आगमन हुआ। वर्षा और जयंत ने प्रतापनगर के त्रिमूर्ति नगर परिसर में किराए का मकान लिया। नागपुर आने से पहले जयंत की राज्य की एक राजनीतिक पार्टी में अच्छी पैठ थी। उसी के नाम का सहारा लेकर जयंत ने नागपुर में निवेश की दुनिया में पैर जमाना शुरू किया। पहले शुरू की फाइनेंस कंपनी जयंत ने पत्नी वर्षा के साथ मिल कर उक्त दो नामों से कंपनी शुरू की। पहले कंपनी ने फाइनेंस का कारोबार शुरू किया। उसके बाद निवेश कंपनी शुरू की। निवेश में लोगों को निवेश करने पर 4 से 6 प्रतिशत ब्याज मिलने की लालच में कई लोगों ने निवेश किया। वह जिन लोगों से निवेश करता था, उनसे यह कहकर दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराता था कि वह उनसे कर्ज ले रहा है, जो तीन वर्ष बाद ब्याज समेत लौटा देगा। लोग लालच में आकर निवेश करने लगे। प्रसिद्धि का अनोखा तरीका जयंत ने कंपनी की प्रसिद्धि के लिए ग्राहक टू ग्राहक और रिश्तेदार टू रिश्तेदार का फंडा अपना रखा था, जिससे उसका नेटवर्क पूरे राज्य में फैल गया। वह इतने शांत और चालक किस्म का इंसान है कि उसकी होशियारी के आगे किसी की नहीं चलती है। वह लोगों से निवेश कराने के बाद गारंटी के तौर पर तीन साल के बाद की तारीख का हस्ताक्षर किया हुआ चेक देता था। उसने कई लोगों को ऐसे चेक दे रखे थे। 6 करोड़ के शेयर! जयंत को शेयर खरीदने का शौक था। उसने लगभग 6 करोड़ के शेयर भी खरीद रखे हैं। शेयर में फायदा होने पर निवेशक को वह पैसा देता था। नागपुर में वह पत्नी वर्षा, मां, बेटे और भाई नीतीन के साथ रहता था। नितीन का भाई एमआईडीसी के महिन्द्रा एण्ड महिंद्रा में काम करता था। उसका एक बच्च भी उसके साथ नागपुर में रहता था। वह सातवीं कक्षा में वर्धा रोड पर एक विद्यालय में पढ़ता है। पुलिस ने वर्षा और जयंत के फरार होने के बाद उनका पता लगाने के लिए सभी स्थानों पर संपर्क कर उन्हें उनके बारे में सूचना मिलने पर जानकारी देने के लिए पत्र व्यवहार किया था। उसके बाद उसके चार बैंकों के खाते सील किए गए। जयंत का जिस राजनीतिक पार्टी से करीबी संबंध बताया जा रहा है, उसी के कारण अब तक उसका परिवार नासिक में सुरक्षित था। रिजर्व बैंक से भी लेगी पुलिस जानकारी पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि इस दंपति ने रिजर्व बैंक से कोई अनुमति ली थी या बिना अनुमति के ही लाखों रुपए का रोजाना का कारोबार कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो कुछ कालेधन वाले निवेशक भी संदेह के घेरे में हैं। उन पर पुलिस किसी भी क्षण शिकंजा कस सकती है। पहले इस दंपति के खिलाफ प्रतापनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। उसके बाद प्रकरण की जांच अपराध पुलिस शाखा के आर्थिक विंग को सौंप दी गई। इसकी जांच निरीक्षक पालव कर रहे हैं।

गे पार्टनर का मांस खाने वाले पॉर्न स्‍टार की तलाश में पूरे यूरोप में छापे

PHOTOS: गे पार्टनर का मांस खाने वाले पॉर्न स्‍टार की तलाश में पूरे यूरोप में छापे 

उत्तरी लंदन के वैम्बले में अपने साथी की नृशंस हत्या कर उसके अंगों को खाने वाले कैनेडियन पोर्न स्टार की पुलिस तलाश कर रही है। ल्युका मैग्नोटा नामक इस पोर्न स्टार पर आरोप है कि उसने अपने साथी जून लिन की हत्या के बाद उसका मांस खाया और इसके बाद बाकी अंगों को कैनेडियन राजनीतिक पाटियों के दफ्तर भी पार्सल कर दिया। उसकी तलाश में पूरे यूरोप में छापामारी हुई है।

पुलिस के अनुसार मैग्नोटा लगभग 6 महीने पहले वैम्बले, नॉर्थ लंदन में रह रहा था। बीते शनिवार को मैग्नोटा फ्लाइट से पेरिस के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है उसने पेरिस जाने के ठीक एक दिन पहले ही इस नृशंस कार्य को अंजाम दिया।

 मैग्नोटा ने अपने चीनी गे पार्टनर जून लिन की गला काटकर हत्या की और उसके हाथ व पैर कनाडाई पार्टियों के दफ्तर पार्सल कर दिए। पुलिस के अनुसार मौजूदा स्थिति बताती है कि हत्यारे ने कत्ल के बाद शव का कुछ मांस भी खाया था।

मृतक के हाथ व पैर ओटावा स्थित कंजरर्वेटिव और लिबरल पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। हालांकि पुलिस को अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि मैग्नोटा इस समय कहां है, लेकिन माना जा रहा है कि वह ब्रिटेन में ही कहीं छुपा हुआ है।

जहां मिट्टी से ठीक होता है गठिया रोग!


बांदा। बुंदेलखण्ड की धरती पर कई देवी-देवताओं के स्थान हैं और उनसे जुड़ी लोगों की आस्थाएं भी अलग-अलग हैं। इन्हीं में से एक है हमीरपुर जनपद के झलोखर गांव में भुवनेश्वरी देवी का अनूठा स्थान जहां न मंदिर है और न कोई मूर्ति। नीम के पेड़ के नीचे एक भारी-भरकम टीले पर विराजमान इस देवी स्थान के बारे में लोगों का मानना है कि यहां की मिट्टी लगाने मात्र से गठिया रोग ठीक हो जाता है। वैसे तो बुंदेलखण्ड की सूखी की धरती पर लोकी दाई, हरसोखरी दाई, चिथरी दाई, कथरी दाई, भुइयांरानी, काली दाई, पचनेरे बाबा, बरियार चौरा, कंडहा बाबा, मदना बाबा जैसे सैकड़ों देवी-देवताओं के देवस्थान हैं जिनसे ग्रामीणों की ही नहीं, शहरी लोगों की भी आस्था जुड़ी है। कई ऐसे देवस्थान हैं जिनके बारे में लोगों का मानना है कि यहां आने से विभिन्न गम्भीर बीमारियां ठीक होती हैं। झलोखर गांव के भुवनेश्वरी देवी के टीले पर चढ़ौना के रूप में कोई प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता, लेकिन यहां रविवार को भक्तों की भीड़ जमा होती है। ज्यादातर भक्त गठिया रोग से पीडि़त होते हैं। लोगों का मानना है कि एक नीम के पुराने पेड़ के नीचे विराजमान भुवनेश्वरी देवी स्थान के टीले की मिट्टी लगाने मात्र से गठिया बीमारी जड़ से दूर हो जाती है। देवी का पुजारी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार बिरादरी से ही नियुक्त करने की परम्परा है। पुजारी कालीदीन प्रजापति ने बताया कि गठिया से पीडि़त दूर-दूर के लोग यहां रविवार को आते हैं। इसी गांव के निर्भयदास प्रजापति ने बताया, वर्षो पहले गांव के प्रेमदास प्रजापति को देवी मां ने स्वप्न में कहा था कि उनका स्थान मिट्टी का ही यानी कच्चा रहेगा, ताकि गठिया रोग से पीडि़त लोग अपने बदन में इसे लगा कर चंगा हो सकें। सन् 1875 के गजेटियर में कर्नल टाड ने लिखा है,इस देवी स्थान के पास के तालाब की मिट्टी में गंधक और पारा मौजूद है जो गठिया रोग को ठीक करने में सहायक होता है। बांदा के अतर्रा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. सिंह का कहना है कि मिट्टी में औषधीय तत्व हैं और नीम में तमाम आसाध्य बीमारियों को ठीक करने की क्षमता होती है, यही वजह है कि इस स्थान की मिट्टी लगाने से गठिया रोगियों को फायदा होता है। अतर्रा डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण दत्त चतुर्वेदी बताते हैं कि संस्कृत साहित्य के हिंदी रूपांतरित ग्रंथ मां भुवनेश्वरी महात्म्य के अनुसार यह स्थान उत्तर वैदिककालीन माना गया है और तालाब सूरज कुंड के नाम से विख्यात था। गत रविवार को इस स्थान पर पहुंचे गठिया रोग से पीडि़त सुल्तानपुर की रामश्री, प्रतापगढ़ की रामप्यारी और शाहजहांपुर की भगवनिया ने बताया कि वे यहां तीसरी-चौथी बार आए हैं, उन्हें काफी आराम मिला है। झलोखर गांव के जागेश्वर ने बताया कि यहां लगातार पांच रविवार तक आकर टीले की मिट्टी लगाने से गठिया बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।

महिला हमलावरों के स्तन में छुपा होगा विस्फोटक



लंदन। ब्रिटेन के एम16 खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि डॉक्टरों को अल कायदा द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वह आत्मघाती महिला हमलावरों के स्तनों के अंदर विस्फोटक लगा सके। प्रमुखों का मानना है कि आतंकवादी हवाई अड्डों में अत्याधिक सुरक्षा होने की वजह से विस्फोटक साथ नही ले जा पाते। इसलिए अब वह महिला हमलावरों के स्तनों में और पुरुष आतंकवादियों के पेट में लगाए गए विस्फोटक के साथ विमानों को उड़ा सकते हैं। यह विस्फोटक एक इंजेक्शन द्वारा शरीर के अंदर डाला जाता है। सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डो में लगे स्कैनर इंजेक्शन द्वारा विस्फोट करने वाले विस्फोटक का पता लगाने में सक्षम नही है।

शांति भंग के आरोप में सात व्यक्ति गिरफतार

शांति भंग के आरोप में सात व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर पुलिस ठाणे के अन्दर लड़ाई झगड़े पर उतारू दो व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की सिटी कोतवाली थाना परिसर में आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैर सालयान रतनसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 55 साल व कानसिंह पुत्र अर्जुनसिंह उम्र 50 साल निवासीयान असायच पुलिस थाना जैसलमेर को वक्त 10.45 एएम पर धारा 151 सीआरपीसी में गिर0 किया गया। पुलिस लाईन परिसर में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान दीपक कुमार उम्र 24 साल, इन्द्रजीत उम्र 22 साल व दामोदरदास उम्र 20 साल पिसरान भगवानाराम जाति मेघवाल निवासीयान रामग़ हाल पुलिस लाईन जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। . गफूर भटठा हरीजन बस्ती जैसलमेर में वक्त 04.00 पीएम पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे गैरसायलान गोविन्द पुत्र बाबुलाल उम्र 20 साल व आकाश पुत्र रामाकिशन उम्र 19 साल सर्वेजाति हरीजन निवासीयान गफूर भटठा जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। --

पुलिस थाना मोहनगढ में दहेज हत्या का मामला दर्ज, अनुसंधान जारी

पुलिस थाना मोहनगढ में दहेज हत्या का मामला दर्ज

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ ठाणे में दहेज़ ह्त्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना मोहनगढ में प्रार्थी अर्जूनराम पुत्र उतमाराम भील निवासी ऐकलपार पुलिस थाना रामग ने रिपोर्ट पेश कि की मेरी लडकी जो कि जेठवाई गॉव में बेहाई हुई थी, को उसके पति एवं ससुर वालो द्वारा उसके साथ मारपीट करने के कारण लडकी को जोधपुर रेफर किया गया। जहॉ दौराने इलाज लडकी की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस थाना मोहनग में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान बंशीलाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर को सोपी गई।

बंद मकान में मृत मिली पूर्व मंत्री की पत्नी

city news 

अलवर। राजस्थान सरकार में यातायात मंत्री रहे जगत सिंह दायमा की पत्नी उर्वशी दायमा की शुक्रवार को मौत हो गई। उनका शव बंद मकान के बाथरूम से बरामद हुआ। पुलिस और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। वह अलवर नगर परिषद की पार्षद भी रहीं थी। शिवाजी पार्क थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि शिवाजी पार्क स्थित 3क33 मकान में उर्वशी दायमा (55) पत्नी जगत सिंह दायमा अकेली रह रही थी। उनकी बेटी जागृति दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। गुरूवार रात उर्वशी ने जागृति से मोबाइल पर बातचीत की थी।

शुक्रवार को जागृति ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। संदेह होने पर जागृति ने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी ने मकान पर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था और अंदर से कुत्ते की आवाज आ रही थी। कुछ ही देर में वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर डीएसपी नरेन्द्र मोहन शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जाने पर उर्वशी दायमा का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाक महिला को 32 साल बाद मिली नई नाक



थाथा पीरा (गुजरांवाला)। पाकिस्तान के थाथा पीरा में छह साल के उत्पीड़न के बाद अल्लाह राखी अपनी शादी तोड़ कर जा रही थी तभी उसके पति ने उस पर हमला कर दिया। पति ने एक चाकू से राखी की नाक काट दी और बोला, अब तू सुंदर नहीं दिखेगी। वह यहीं नहीं रूका। बिना इजाजत घर से बाहर जाने पर उसने राखी का पैर भी काट दिया। अपने घर के बाहर सड़क पर कराह रही राखी से उसने कहा, 'एक महिला घर के भीतर ही महिला होती है।'

nose 

यह बात है 32 साल पुरानी है। तब राखी 19 साल की थी। मात्र 13 साल की उम्र में उसकी शादी हो गई थी। इतने साल राखी अपना बिगड़ा चेहरा बुर्के मे छुपाए रही। बीते मार्च में एक सर्जन ने राखी की सर्जरी की। उसने राखी की पसलियों से मांस लेकर उससे नई नाक बनाई और ऎसे मिल गया राखी को नया जीवन।



पाकिस्तानी महिलाओं के खिलाफ हिंसा के हर मामले में भले ही कारण अलग-अलग होते हों लेकिन अघिकतर मामले परिवार की इज्जत से संबंघित होते हैं। प्रेम संबंधों के शक पर, तलाक लेने की इच्छा पर या ढ़ंग के कपड़े नहीं पहनने पर महिलाओं को निशाना बनाया जा सकता है। केवल शक पर ही सैकड़ों महिलाओं की हर साल हत्या कर दी जाती है।

राखी के पति ने इस अपराध के लिए केवल 10 माह जेल में बिताए। राखी के इलाज का बिल भरने को राजी होने पर उसे छोड़ दिया गया। हालांकि उसने कभी भी यह खर्च नहीं उठाया। जेल से बाहर आते ही राखी के पति ने उसे तलाक दे दिया था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में झोंपड़ी में रह रही राखी के अनुसार, हमले के बाद मैंने जगह- जगह काम कर अपना व अपनी बेटी का पेट पाला। हालांकि एक नया मोड़ आया और राखी के बेटे के प्रयासों के चलते वह अब पति के साथ ही रह रही है। वह इसे अपनी जीत तो बताती है लेकिन गरीबी और विकल्पों की कमी की ओर भी इशारा करती है।

पाकिस्तान के मानवाघिकार आयोग के अनुसार 2011 में कम से कम 943 महिलाओं की हत्या की गई। नौ की नाक काट दी गई, 98 को प्रताडित किया गया, 47 को जला दिया गया तथा 38 पर तेजाब से हमला किया गया।

2 रूपए सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली।। पिछले दिनों पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद राजनीतिक मोर्चे पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार के इशारे पर तेल कंपनियों ने आम जनता को थोड़ी सी राहत दे दी है। शनिवार की शाम तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये कम करने की घोषणा की। घटी हुई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। इसके पीछे तेल कंपनियों का तर्क है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि राजनीति दबाव के कारण सरकार के इशारे पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत कम कई है। गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ यूपीए में शामिल घटक दल भी इसका विरोध कर रहे थे। यहां तक की सीनियर कांग्रेसी नेता और रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने इसे जनता के लिए एक बोझ बताया था।petrol.jpg 
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के खिलाफ दी गई एक जनहित याचिका पर तेल कंपनियों, पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालय से जवाब मांगा है। कोर्ट ने 20 जून से पहले हलफनामा देने को कहा है। जनहित याचिका में पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की गई थी।

विपक्षी दलों ने भी 31 मई को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था, जो काफी हद तक सफल रहा था। इसकी के बाद से सरकार पर दाम घटाने का दबाव बढ़ गया था।

संन्यास के बाद सेना में जाएंगे धोनी!


संन्यास के बाद सेना में जाएंगे धोनी!

जम्मू। भारतीय थलसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि रखने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि वह क्रिकेट की जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद सेना में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। धोनी ने संवाददाताओं से कहा कि क्रिकेट की वजह से ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।


मैं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही सेना में सक्रिय हो सकता हूं। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों से मुलाकात के बाद धोनी ने कहा कि मैं कुछ ऎसा नहीं करना चाहता हूं जिससे मेरा खेल प्रभावित हो। क्रिकेट से अलग होने के बाद मैं सेना में अपनी सेवाएं देना चाहूंगा।

धोनी ने कहा कि मैं अग्रिम चौकियों में जाने की कोशिश करूंगा। यह बेहद उत्साहित करने वाला दौरा है क्योंकि इससे मुझे वहां अपने जवानों की चुनौतियों को जानने समझने का मौका मिलेगा। मैं सेना की कार्यप्रणाली से वाकिफ नहीं हू लेकिन अब मुझे इसे जानने.समझने का मौका मिल रहा है1 मैं पहली बार फारवर्ड एरिया में आया हूं। भारत-पाक क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के मुद्दे पर धोनी ने कहा कि मुझे लगता कि इसमें पहल करने की जरूरत है क्योंकि खेलों से आपसी रिश्ते सुधरते हैं। दोनों देशों के बोर्डो को यह फैसला करना है कि उन्हें कब एकदूसरे के खिलाफ खेलना है। मेरा काम मैदान में उतरकर खेलना है। इसलिए मैं इंतजार करूंगा और देखूंगा कि आगे क्या होता है।
भारत को 28 साल बाद विश्व विजेता बनाने वाले धोनी को पिछले वर्ष नवंबर में एलीट पैराशूट रेजीमेंट में कमीशन दिया गया था और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल आर.के. पलटा ने बताया कि थल सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने नियंत्रण रेखा के समीप के इलाकों का दौरा किया। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और अग्रिम चौकियों पर भारतीय सेना की कार्यप्रणाली को देखा। सेना को ऎसे अंतर्राष्ट्रीय आइकन को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाने पर गर्व है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न

शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न

बाड़मेर। भारी अव्यवस्थाओं के बीच तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न हो गई। 33 जिलों में जिला परिषदों के माध्यम से कराई गई भर्ती परीक्षा के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। बाड़मेर में सबसे ज्यादा अव्यवस्था देखने को मिली। यहां प्रथन स्तरीय परीक्षा में अपने रिश्तेदार के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक द्वितीय श्रेणी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया। उधर भरतपुर में अंग्रेजी और उर्दू विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

रिश्तेदार की जगह दे रहा था परीक्षा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाड़मेर के रेलवे स्कूल केन्द्र पर परिवीक्षक को परीक्षा में बैठे एक युवक पर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहा था। वह स्वयं द्वितीय श्रेणी अध्यापक है। परीक्षा केन्द्र के प्रभारी की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस टीचर को हिरासत में लिया। पुलिस ने फिलहाल इस फर्जी परीक्षार्थी का नाम उजागर नहीं किया है।

पेपर आउट कराने की कोशिश
बाड़मेर में ही पेपर आउट कराने की कोशिश में एक अभ्यर्थी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाड़मेर के गौरव माध्यमिक स्कूल में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र स्कूल से बाहर फेंक दिया। इस सेंटर पर सरपंच की बहू एग्जाम दे रही थी।

मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में


मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में
बाड़मेर बाड़मेर जिले में आयोजी हो रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भरती परीक्षा में गस्ती दल ने एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया जो किसी और के स्थान पर परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई खुद द्वितीय ग्रेड अध्यापक हें पुलिस सूत्रों के मुताबिख बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को रेलवे स्कूल केंद्र पर प्रिविक्षक को एक युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ की पूछताछ के कारन वह घबरा गया उसने बताया की वह अपने किसी रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहा था वह स्वयं द्वितीय श्रेणी अध्यापक हें ,केंद्र पर सिटी कोतवाली के पुलिस दल ने मौके पर पहुँच युवक को हिरासत में ले लिया .पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली थाणे ले आयी जन्हा मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही हें

--