बाड़मेर पुलिस और प्रशासन को सेल्यूट ..बधाई
बधाई बाड़मेर पुलिस को महाकुम्भ को शांतिपूर्वक निपटाने पर बाड़मेर राजस्थान भर में सर्वाधिक अभ्यर्थियों का तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा के दौरान बाड़मेर पुलिस ने जिस कर्त्व्यनिष्ठाता और मानवीय संवेदना का जो परिचय दिया ऐसा पुलिस महकमे में बहूत कम दिखाई देता हें सत्तर हज़ार से अधिक परीक्षार्थियों को सुरक्षा मुहेया कराना अपने आप में बाड़मेर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हें वो भी उस दशा में जब परीक्षा से दो रोज पूर्व शरारती तत्वों ने बाड़मेर को महाराष्ट्र की तर्ज पर बाहरी जिलो के परिक्षार्थियो के साथ मारपीट कर उन्हें परीक्षा से वंचित करने का प्रयास किया गया हो ,पुलिस की माकूल व्यवस्था ने बाड़मेर जिले के ही नहीं बाहरी जिलो से आये परीक्षार्थियों ने भी खुले दिल से प्रशंसा की हें बकौल राज कुमार परीक्षार्थी सीकर मैंने कई जगह परीक्षाओं में भाग लिया मगर बाड़मेर में पुलिस और प्रशासन ने जो व्यवस्थाये की और स्वयं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों की देखभाल व्यक्तिगत रूप से की वो वाकई ताजुब करने वाली हें पुलिस की सहयोग की भावना पहली बार देखि सेल्यूट करता हूँ बाड़मेर पुलिस और प्रशासन को .बाहरी जिलो के अभ्यर्थियों के साथ स्थानीय शरारती तत्वों स्वारार्पित की आशंकाओ के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी की बाहरी जिलो के अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में पुलिस बर्दास्त नहीं करेगी .शरारती तत्व संभल जाए ,राहुल बारहट ने अपने महकमे के साथियो पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह मीना ,कोतवाल लूण सिंह सहित अन्य अधिकारियों विशेष कर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के साथ परीक्षार्थियों को सुरक्षा मुहेया कराने के साथ भरोसा दिलाने के निश्चय को अमल में ले आये .गत दो सालो में छोटी बड़ी सरकारी भरतीयों के दौरान कई बार क़ानून व्यवस्थाए बिगड़ी जिसके कारण लाठी चार्ज तक हुए ,मगर सत्तर हज़ार परीक्षार्थियों के बीच बाड़मेर पुलिस और जिला प्रशासन ने जो व्यवस्थाये चाहे सुरक्षा की हो या भोजन की या पानी या आवास की बेहतरीन कर दिखाया परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें रेल में सुरक्षित बिठाया इसे कहते हें गुड गवर्नेस ..जय हिंद
बधाई बाड़मेर पुलिस को महाकुम्भ को शांतिपूर्वक निपटाने पर बाड़मेर राजस्थान भर में सर्वाधिक अभ्यर्थियों का तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा के दौरान बाड़मेर पुलिस ने जिस कर्त्व्यनिष्ठाता और मानवीय संवेदना का जो परिचय दिया ऐसा पुलिस महकमे में बहूत कम दिखाई देता हें सत्तर हज़ार से अधिक परीक्षार्थियों को सुरक्षा मुहेया कराना अपने आप में बाड़मेर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हें वो भी उस दशा में जब परीक्षा से दो रोज पूर्व शरारती तत्वों ने बाड़मेर को महाराष्ट्र की तर्ज पर बाहरी जिलो के परिक्षार्थियो के साथ मारपीट कर उन्हें परीक्षा से वंचित करने का प्रयास किया गया हो ,पुलिस की माकूल व्यवस्था ने बाड़मेर जिले के ही नहीं बाहरी जिलो से आये परीक्षार्थियों ने भी खुले दिल से प्रशंसा की हें बकौल राज कुमार परीक्षार्थी सीकर मैंने कई जगह परीक्षाओं में भाग लिया मगर बाड़मेर में पुलिस और प्रशासन ने जो व्यवस्थाये की और स्वयं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों की देखभाल व्यक्तिगत रूप से की वो वाकई ताजुब करने वाली हें पुलिस की सहयोग की भावना पहली बार देखि सेल्यूट करता हूँ बाड़मेर पुलिस और प्रशासन को .बाहरी जिलो के अभ्यर्थियों के साथ स्थानीय शरारती तत्वों स्वारार्पित की आशंकाओ के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी की बाहरी जिलो के अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में पुलिस बर्दास्त नहीं करेगी .शरारती तत्व संभल जाए ,राहुल बारहट ने अपने महकमे के साथियो पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह मीना ,कोतवाल लूण सिंह सहित अन्य अधिकारियों विशेष कर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के साथ परीक्षार्थियों को सुरक्षा मुहेया कराने के साथ भरोसा दिलाने के निश्चय को अमल में ले आये .गत दो सालो में छोटी बड़ी सरकारी भरतीयों के दौरान कई बार क़ानून व्यवस्थाए बिगड़ी जिसके कारण लाठी चार्ज तक हुए ,मगर सत्तर हज़ार परीक्षार्थियों के बीच बाड़मेर पुलिस और जिला प्रशासन ने जो व्यवस्थाये चाहे सुरक्षा की हो या भोजन की या पानी या आवास की बेहतरीन कर दिखाया परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें रेल में सुरक्षित बिठाया इसे कहते हें गुड गवर्नेस ..जय हिंद