शनिवार, 2 जून 2012

लोक संस्कृति की छत्ता निराली हे कच्छ - भुज की 


कच्छ - भुज 

ऐतिहासिक स्‍थानकच्छ गुजरात प्रान्त का एक शहर है। गुजरात यात्रा कच्छ जिले के भ्रमण के बिना अधूरी मानी जाती है। पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां बहुत कुछ है। जिले का मुख्यालय है भुज। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष कच्छ महोत्सव आयोजित किया जाता है। 45652 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले गुजरात के इस सबसे बड़े जिले का अधिकांश हिस्सा रेतीला और दलदली है। जखाऊ, कांडला और मुन्द्रा यहां के मुख्‍य बंदरगाह हैं। जिले में अनेक ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, हिल स्टेशन आदि पर्यटन स्थलों को देखा जा सकता है।






















फोटो गैलरी देखें
यह पुरातात्विक स्थल हडप्पा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था। जिला मुख्यालय भुज से करीब 250 किमी. दूर स्थित धौलावीरा यह बात साबित करता है कि एक जमाने में हडप्पा संस्कृति यहां फली-फूली थी। यह संस्कृति 2900 ईसा पूर्व से 2500 ईसा पूर्व की मानी जाती है। सिंधु घाटी सभ्यता के अनेक अवशेषों को यहां देखा जा सकता है। वर्तमान में भारतीय पुरातत्व विभाग इसकी देखरेख करता है।
कच्छ मांडवी बीच
भुज से करीब 60 किमी. दूर स्थित यह बीच गुजरात के सबसे आकर्षक बीचों में एक माना जाता है। दूर-दूर फैले नीले पानी को देखना और यहां की रेत पर टलहना पर्यटकों को खूब भाता है। साथ की अनेक प्रकार के जलपक्षियों को भी यहां देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां से बड़ा आकर्षक प्रतीत होता हैं।
कंठकोट किला
एक अलग-थलग पहाड़ी के शिखर पर बने इस किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था। अलग-अलग समय में इस पर सोलंकी, चावडा और वघेल वशों का नियंत्रण रहा। 1816 में अंग्रेजों ने इस पर अधिकार कर लिया और इसका अधिकांश हिस्सा नष्ट कर दिया। किले के निकट ही कंथडनाथ मंदिर, जैन मंदिर और सूर्य मंदिर को भी देखा जा सकता है।
नारायण सरोवर मंदिर

भगवान विष्णु के सरोवर के नाम से चर्चित इस स्थान में वास्तव में पांच पवित्र झीलें हैं। नारायण सरोवर को हिन्दुओं के अति प्राचीन और पवित्र तीर्थस्थलों में शुमार किया जाता है। साथ ही इन तालाबों को भारत के सबसे पवित्र तालाबों में गिना जाता है। श्री त्रिकमरायजी, लक्ष्मीनारायण, गोवर्धननाथजी, द्वारकानाथ, आदिनारायण, रणछोडरायजी और लक्ष्मीजी के मंदिर आकर्षक मंदिरों को यहां देखा जा सकता है। इन मंदिरों को महाराज श्री देशलजी की रानी ने बनवाया था।
भद्रेश्वर जैन मंदिर
भद्रावती में स्थित यह प्राचीन जैन मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए अति पवित्र माना जाता है। भद्रावती में 449 ईसा पूर्व राजा सिद्धसेन का शासन था। बाद में यहां सोलंकियों का अधिकार हो गया जो जैन मतावलंबी थे। उन्होंनें इस स्थान का नाम बदलकर भद्रेश्वर रख दिया।
कांडला बंदरगाह
यह राष्ट्रीय बंदरगाह देश के 11 सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों में एक है। यह बंदरगाह कांडला नदी पर बना है। इस बंदरगाह को महाराव श्री खेनगरजी तृतीय और ब्रिटिश सरकार के सहयोग से 19वीं शताब्दी में विकसित किया गया था।
मांडवी बंदरगाह
इस बंदरगाह को विकसित करने का श्रेय महाराज श्री खेनगरजी प्रथम को जाता है। लेखक मिलबर्न ने मांडवी को कच्छ के सबसे महान बंदरगाहों में एक माना है। बड़ी संख्या में पानी के जहाजों को यहां देखा जा सकता है।
मुंद्रा बंदरगाह
यह बंदरगाह मुंद्रा शहर से करीब 10 किमी. की दूरी पर है। ओल्ड पोर्ट और अदनी पोर्ट यहां देखे जा सकते हैं। यह बंदरगाह पूरे साल व्यस्त रहते हैं और अनेक विदेशी पानी के जहाजों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। दूसरे राज्यों से बहुत से लोग यहां काम करने आते हैं।
जखऊ बंदरगाह
यह बंदरगाह कच्छ जिले के सबसे प्राचीन बंदरगाहों में एक है। वर्तमान में मात्र मछली पकडने के उद्देश्य से इसका प्रयोग किया जाता है। कच्छ जिले के इस खूबसूरत बंदरगाह में तटरक्षक केन्द्र और बीएसफ का जलविभाग है।
कैसे पहुंचें
वायु मार्ग - भुज विमानक्षेत्र और कांदला विमानक्षेत्र कच्छ जिले के दो महत्वपूर्ण एयरपोर्ट हैं। मुंबई से यहां के लिए नियमित फ्लाइट्स हैं।

रेल मार्ग - गांधीधाम और भुज में जिले के नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं। यह रेलवे स्टेशन कच्छ को देश के अनेक हिस्सों से जोड़ते हैं।

सड़क मार्ग - कच्छ सड़क मार्ग द्वारा गुजरात और अन्य पड़ोसी राज्यों के बहुत से शहरों से जुड़ा हुआ है। राज्य परिवहन और प्राईवेट डीलक्स बसें गुजरात के अनेक शहरों से कच्छ के लिए चलती रहती हैं।

गंदे धंधे' में पूरा परिवार! पत्नी-बेटी संग कॉल गर्ल पर आई आफत



रेवाड़ी.शहर के मोहल्ला मुक्तिवाड़ा में मुक्ति की हवेली के पीछे एक मकान में छापा मारकर पुलिस की स्पेशल टीम ने कथित रूप से देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
 


आरोपी अपने परिवार के साथ मिलकर धंधे को चला रहा था तथा उसने रोहतक से भी एक लड़की ला रखी थी। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल मुख्य आरोपी की पत्नी, बेटे, बेटी व रोहतक की कॉल गर्ल को दबोच लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।





स्पेशल टीम ने मारा छापा

शहर के थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि मुक्ति की हवेली के पीछे दुलीचंद पुत्र चिरंजीलाल अपने मकान में देह व्यापार का धंधा चला रखा है। शहर थाना प्रभारी धनपत सिंह ने एक स्पेशल टीम का गठन किया।



टीम में से एक सिपाही ग्राहक बनकर दुलीचंद के मकान पर गया। मकान पर उसे लड़की मुहैया कराने के लिए एक हजार रुपए की मांग की गई। फर्जी ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने अपनी टीम को इशारा कर दिया।



जैसे ही कॉल गर्ल को लाया गया पुलिस टीम ने मकान पर छापा मार दिया। इस छापे की कार्रवाई में पुलिस ने दुलीचंद की पत्नी कमला, बेटे योगेश और बेटी कोमल के अतिरिक्त सोनिया नाम की युवती को दबोच लिया, जबकि दुलीचंद फरार होने में कामयाब हो गया। शहर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाई की बीवी से थे अवैध संबंध, बस होने को ही था खुलासा

अम्बाला/जुलाना.भैरोखेड़ा गांव में एक साल पहले खेत में पानी देने गए, गायब किसान मुकेश की हत्या एक साल पहले ही रस्सी से गला घोंटकर की गई थी। बाद में शव को सुंदर सब ब्रांच नहर में फेंक दिया गया था।
 
अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि मुकेश की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी के अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय से की गई थी। हत्यारे के मृतक के छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका खुलासा हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीन ने पुलिस से किया।

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रवीन को अदालत में पेश कर उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में प्रयोग की गई रस्सी, शव, मृतक के कपड़े तथा हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। आरोपी प्रवीण ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने उसे कुलदीप की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

इसे लेकर मुकेश की प्रवीण से कहासुनी हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रवीण ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर मुकेश की 6 मई 2011 की अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मुकेश की हत्या के आरोपी प्रवीण को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उसकी हत्या छोटे भाई की पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बनने पर की गई थी।
-रामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी जुलाना

शुक्रवार, 1 जून 2012

रिश्वतखोर पटवारी को एक वर्ष की जेल

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की विशेष अदालत ने देसूरी के पटवारी को जमीन हस्तांतरण के मामले में रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर एक वर्ष के कठोर कारावास तथा 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। यह आदेश भ्रष्टाचार मामलों के विशेष जज सुश्री प्रभा शर्मा ने आरोपी पटवारी सवाईसिंह को सुनाई। 
मामले के अनुसार 18 जुलाई 2005 को परिवादी जसाराम ने भ्रष्टाचार निरोधक चौकी के प्रभारी उप अधीक्षक पुलिस को रिपोर्ट करते हुए कहा कि उसने 15 दिन पहले साढ़े तीन बीघा जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री के लिए देसूरी तहसील गया। वहां पर पटवारी धारिया सवाई सिंह जिसके पास ग्राम खारडा का चार्ज भी है, ने जमीन हस्तांतरण के पेटे दो हजार रुपए की मांगी। जिस पर उसने एक हजार में सौदा तय करते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के 20 जुलाई 2012 को एसीबी ने ट्रैप आयोजित किया जिसमें पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई तथा 20 जुलाई 2007 को पटवारी के खिलाफ चालान पेश किया गया।

वाजपेयी से मुलाकात के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे मोदी, गुजरात से होगी छुट्टी?

नई दिल्‍ली. बीजेपी के भीतर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी द्वारा नितिन गडकरी पर निशाना साधे जाने के बाद अब बीजेपी के मुखपत्र 'कमल संदेश' के जरिये गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया है। इस बीच, मोदी नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। योजना आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने दिल्‍ली आए मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात के बाद मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने पहुंचे। उम्‍मीद है कि मोदी यहां गडकरी से भी मिल सकते हैं।
 
समय-समय पर अपनी ही पार्टी को अपने आगे झुकने पर मजबूर करने वाले मोदी की गुजरात से छुट्टी हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और आरएसएस उन्‍हें अगले लोकसभा चुनाव में यूपी से उम्‍मीदवार बनाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है।

ऑफिस में सेक्स करते जोड़े को देखकर चकित रह गए कई लोग

ब्रिटेन के इस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित नॉटिंघम में बीते शुक्रवार लोगों को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे वे चकित रह गए। हुआ कुछ यूं कि सिटी सेंटर ऑफिस की इमारत में एक एक जोड़ा सेक्स कर रहा था, लेकिन इस दौरान वो खिड़की बंद करना भूल गया। उनकी बिल्डिंग के सामने वाली इमारत में मौज़ूद एक व्यक्ति ने उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया।PHOTOS: ऑफिस में सेक्स करते जोड़े को देखकर चकित रह गए कई लोग 


बकौल 'डेली मेल' प्रत्यक्षदर्शी ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उसकी इमारत के अन्य लोग भी इस दृश्य को देख रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लड़की ने ऑफिस में घुसते ही कपड़े उतारने शुरू कर दिए और थोड़ी ही देर में जोड़ा सेक्स करने में मशगूल हो गया।



प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने सेक्स करते जोड़े की लगभग 20 मिनट तक वीडियो बनाई, लेकिन उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं हुआ कि लोग उनकी हरकत को देख रहे हैं।

किसानों का 500 करोड़ का कर्ज माफ

किसानों का 500 करोड़ का कर्ज माफ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2012-13 के लिए कर रहित दो लाख एक सौ दस करोड़ इकसठ लाख रूपए का बजट पेश किया। यादव ने बजट पेश करते हुए भावी योजनाओं के लिए किए गए बजटीय प्रावधान का ब्योरा दिया। इस मौके पर भी वह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमला करने से नहीं चूके।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस वित्त वर्ष का बजट अब तक पेश किए बजट प्रस्तावों में सबसे अधिक है। गत वर्ष की अपेक्षा यह 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पहली बार राज्य के बजट ने दो लाख करोड़ रूपए की सीमा पार की है। बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। साथ ही किसानों का पांच सौ करोड़ का कर्जा माफ कर दिया है।

बजट में सपा के ड्रीम प्रोजेक्ट कक्षा 10 व 12 पास छात्रों को टैबलेट व लैपटाप देने के लिए दो हजार सात सौ इक्कीस करोड़ 24 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में बेरोजगारी भत्ता देने के लिए 1100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है जबकि कन्या विद्या धन योजना के लिए 446 करोड़ पैंतीस लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।

बजट में सीधे किसी कर का प्रावधान तो नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद जताई गई है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस साल कर राजस्व में 22 प्रतिशत की वृद्धि सम्भावित है। डॉ राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास,डॉ लोहिया नलकूप योजना,लोहिया ग्रामीण आवास,ग्रामीण विद्युत फीडर समेत 280 नई योजनाओं के लिए तेरह हजार छह सौ पचास करोड़ 36 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर कठघरे में खड़ी होती रही सपा सरकार ने इस बार प्रभावी कानून व्यवस्था लागू करने के लिए पुलिस बल के आधुनिकीकरण तथा सुद्यढीकरण के लिए बडी राशि का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने मुस्लिमों की शिक्षा के लिए बजट में 2074 करोड़ 11 लाख रूपए का प्रावधान किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के पेश किए गए बजट से 81 प्रतिशत अधिक है। मदरसा और मकतब शिक्षा और मदरसों के आधुनिकीकरण के लिये एक सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है। कक्षा दस तक के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 342 करोड़ 94 लाख रूपए बजट में रखे गए हैं। 11वी और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के वजीफे के लिए 130 करोड़ 53 लाख रूपए तथा उनके शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 36 करोड़ 83 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेंट निर्माण की योजना के तहत 480 करोड 44 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।

सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत

सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो जानो की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुडा मालानी थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रक की आपस की भिडंत में बोलेरो सवार दो जानो की मौत हो गयी इस आशय में विरमाराम पुत्र खेराजराम जाट निवासी रामदेरिया ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 19 1 जी 8447 चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को लापरवाही से चलाकर बोलेरो का टक्कर मारना जिससे रूपरारम व लसाराम की मृत्यु होना व एक व्यक्ति घायल होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त जिले में पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण




1. प्रार्थी श्रीमती आसीदेवी पत्नि भूराराम देशान्तरी निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम

गेनाराम पुत्र ताराराम देशान्तरी वगैरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमो द्वारा

एक राय होकर मुस्त. के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना

कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2. प्रार्थी श्री नवलाराम पुत्र हनुमानराम जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के

विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात द्वारा गेस सलेन्डर चुराना के विरूद्व पुलिस

थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थी श्री चद्रवीरसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्त.

की मोटर साईकल चुराना के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर

अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4. श्री अमृतलाल आर.पी.एस (पी) थाना बालोतरा द्वारा वगेरा पर मुलजिम गिरधारीलाल पुत्र

नेनाराम जाट निवासी नोसर के कब्जा से ट्रक मे 15330 किलो गिली लकड़ी जब्त की गई

मुलजि के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान

किया जा रहा है।


-

देखिये बाड़मेर पुलिस फ्लेग मार्च की तस्वीरें

बाड़मेर पुलिस ने बाहरी परीक्षार्थियों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा ..


शहर में किया फ्लेग मार्च 











बाड़मेर बाड़मेर जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा में बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों के आने तथा दो रोज पूर्व ही बाहरी अभ्यर्थियों के साथ स्थानीय शरारती तत्वों द्वारा की गयी मारपीट को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए परीक्षा के दिन से एक रोज पूर्व बाहरी अभ्यर्थियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने तथा निडर होकर परीक्षा देने का विशवास कायम रखने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च किया .पुलिस महकमे ने परीक्षा के दौरान क़ानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े कदम उठाते हुए चपे चपे पर पुलिस की माकूल व्यवस्था की हे वहीं बड़ी तादाद में गस्ती दलों का भी गठन कर उन्हें तेनात किया हें ,शहर  भर  में  आज  शाम  फ्लेग मार्च  में  पुलिस  बेड़े  के आगे पुलिस कप्तान राहुल बारहट.जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ,उपखंड अधिकारी सी आर देवासी ,शहर कोतवाल लून सिंह ,  सहित भरी तादाद में पुलिस बल था .फ्लेग का उद्देश्य बाहरी तथा स्थानीय अभ्यर्थियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था 

बाड़मेर पुलिस बड़े में भारी फेर बदल देखिये तबादला सूचि

बाड़मेर  पुलिस बड़े में भारी फेर बदल 

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राहुल बारहट,  ने जानकारी देते हुए बताया कि : जिले में माकूल सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाये रखने के उद्देश्य से बाड़मेर जिले के पुलिस बड़े  में भरी फेर बदल किया गया हें .उन्होंने बताया की जिले में निम्नलिखित 06 निरीक्षक पुलिस, 19 उप निरीक्षक पुलिस, 13 सहायक उप

निरीक्षक, 27 हैड कानि0 तथा 183 कानिस्टेबलों का स्थानान्तरण जिले के विभिन्न
थानों/चौकियों एवं कार्यालयों में किये गये है।

 निरीक्षक पुलिस

क्र.सं.

नाम निरीक्षक पुलिस

कहाँ से

कहाँ को

1ण


श्री देवाराम

पदस्थापन पर

थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली

2ण


श्री गौरव अमरावत

पदस्थापन पर

थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी

3ण


श्री दलपतसिंह भाटी

पदस्थापन पर

थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा

4ण


श्री सुखराम विशनोई

पदस्थापन पर

थानाधिकारी पुलिस थाना शिव

5ण


श्री महावीरसिंह

पदस्थापन पर

थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा

6ण


श्री महेन्द्रसिंह

थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा

संचित निरीक्षक पुलिस लाईन बाडमेर





उप निरीक्षक पुलिस

क्र.सं.

नाम मुलाजमान

कहाँ से

कहाँ को

1ण


श्री कैलाशदान

थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन

थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी

2ण


श्री मूलाराम

थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना

थानाधिकरी पुलिस थाना बीजराड

3ण


श्री लूणसिंह

थानाधिकरी पुलिस थाना कोतवाली

थानाधिकरी पुलिस थाना धोरीमन्ना

4ण


श्री मनीषदेव

थाना बालोतरा हाल अटैच थाना शिव

थानाधिकरी पुलिस थाना बायतु

5ण


श्री जयराम

थानाधिकरी पुलिस थाना बायतु

थानाधिकरी पुलिस थाना सेडवा

6ण


श्री उगमराज

थानाधिकरी पुलिस थाना पचपदरा

प्रभारी यातायात शाखा, बाडमेर

7ण


श्री सुरेन्द्रसिंह

थानाधिकरी पुलिस थाना सिणधरी

द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना
कोतवाली

8ण


श्री धन्नाराम

थानाधिकरी पुलिस थाना कल्याणपुर

पुलिस लाईन बाडमेर

9ण


श्री घेवराराम

द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना सदर

लाईन अधिकारी, पुलिस लाईन
बाडमेर

10ण


श्री हरीश राठोड

द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना बालोतरा

पुलिस लाईन बाडमेर

11ण


श्री सहदेव

पदस्थापन पर

थानाधिकरी पुलिस थाना बाखासर

12ण


श्री ज्येष्ठ दान

पदस्थापन पर

थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर

13ण


श्री शंकरलाल

पदस्थापन पर

प्रभारी, पुलिस कंट्रोल रूम बाडमेर

14ण


श्री जगदीश शर्मा

पदस्थापन पर

थानाधिकरी पुलिस थाना पचपदरा

15ण


श्री राजेन्द्रसिंह

पदस्थापन पर

थानाधिकरी पुलिस थाना चौहटन

16ण


श्री बगडाराम

पदस्थापन पर

प्रभारी यातायात शाखा बालोतरा

17ण


श्री अशोक कुमार

पदस्थापन पर

द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना
बालोतरा

18ण


श्री सुमेरसिंह

पदस्थापन पर

द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना कोतवाली
बाडमेर

19ण


श्री हमीरसिंह

पदस्थापन पर

द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना सदर
बाडमेर






सहायक उप निरीक्षक पुलिस

क्र.सं.

नाम सउनि

कहाँ से

कहाँ को

स्थानन्तरण आधार

1ण


श्री राजेन्द्रसिंह

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना सेडवा

प्रशासकीय आधार पर

2ण


श्री रूपाराम

थाना सदर बाडमेर

कस्बा चौकी थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

3ण


श्री पदमसिंह

थाना सदर बाडमेर

थाना बालोतरा

स्वयं की प्रार्थना पर

4ण


श्री भंवरसिंह

थाना बालोतरा

थाना रामसर

प्रशासकीय आधार पर

5ण


श्री दीपाराम

थाना बीजराड

जिला विशेष शाखा

स्वयं की प्रार्थना पर

6ण


श्री चंदनसिंह

पुलिस लाईन बाडमेर

यातायात शाखा बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

7ण


श्री खेताराम

यातायात शाखा बाडमेर

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

8ण


श्री तेजमालसिंह

थाना रामसर

थाना सदर बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

9ण


श्री पुनमाराम

थाना सिवाना

थाना बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

10ण


श्री राजुसिंह

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

11ण


श्री राउराम

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना बायतु

प्रशासकीय आधार पर

12ण


श्री लाखाराम

थाना धोरीमन्ना

थाना सदर

प्रशासकीय आधार पर

13ण


श्री शेंकरलाल

थाना नागाणा

थाना कोतवाली बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर





मुख्य आरक्षक पुलिस

क्र.सं.

नाम मुलाजमान

कहाँ से

कहाँ को

स्थानन्तरण आधार

1ण


श्री मजीद खॉ हैका 367

थाना रामसर

थाना बीजराड

स्वयं की प्रार्थन पर

2ण


श्री जोगाराम हैका 235

थाना पचपदरा

थाना मण्डली

स्वयं की प्रार्थन पर

3ण


श्री पप्पाराम हैका 915

थाना शिव

थाना सेडवा

प्रशासकीय आधार पर

4ण


श्री मांगीलाल हैका 133

थाना गिराब

थाना शिव

स्वयं की प्रार्थना पर

5ण


श्री जेठाराम हैका 746

चौकी सारला

चौकी ओगाला

स्वयं की प्रार्थन पर

6ण


श्री हुक्माराम कानि. 278

थाना चौहटन

थाना रामसर

स्वयं की प्रार्थना पर

7ण


श्री भाखरसिंह हैका 489

थाना पचपदरा

चौकी पादरू

स्वयं की प्रार्थना पर

8ण


श्री गोकलाराम हैका 308

थाना बाखासर

चौकी सारला

स्वयं की प्रार्थना पर

9ण


श्री नत्थाराम हैका 492

अपराध शाखा

थाना गडरारोड

प्रशासकीय आधार पर

10ण


श्री नरपतदान हैका 147

वृत कार्यालय बाडमेर

कोतवाली

प्रशासकीय आधार पर

11ण


श्री जोधाराम हैका 544

वृत कार्यालय बालोतरा

थाना बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

12ण


श्री लक्ष्मणसिंह हैका 122

थाना कोतवाली

चौकी विशाला थाना सदर

प्रशासकीय आधार पर

13ण


श्री नरपतसिंह हैका 633

थाना कल्याणपुर

पुलिस लाईन

प्रशासकीय आधार पर

14ण


श्री लादुराम हैका 91

थाना पचपदरा

थाना चौहटन

प्रशासकीय आधार पर

15ण


श्री भुरसिंह हैका 744

चौकी ओगाला

पुलिस लाईन

प्रशासकीय आधार पर

16ण


श्री रेवन्तसिंह हैका 126

थाना पचपदरा

वृत कार्यालय बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

17ण


श्री प्रेमकुमार हैका 291

थाना पादरू

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

18ण


श्री बालूसिंह हैका 423

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना कल्याणपुर

प्रशासकीय आधार पर

19ण


श्री देवाराम हैका 591

पुलिस लाईन बाडमे

थाना रामसर

स्वयं की प्रार्थना पर

20ण


श्री कानाराम हैका 582

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना सदर

प्रशासकीय आधार पर

21ण


श्री तोगाराम हैका 23

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना गिराब

प्रशासकीय आधार पर

22ण


श्री सोनाराम हैका 268

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

23ण


श्री भैराराम हैका 547

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना गुडामालानी

स्वयं की प्रार्थना पर

24ण


श्री मोहनसिंह हैका 78

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना बालोतरा

स्वयं की प्रार्थना पर

25ण


श्री कल्लाराम हैका 357

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी केसुला

स्वयं की प्रार्थना पर

26ण


श्री खेताराम हैका 201

थाना बाखासर

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

27ण


श्री तुलछाराम 38

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना बाखासर

प्रशासकीय आधार पर






आरक्षक गण

क्र.सं.

नाम मुलाजमान

कहाँ से

कहाँ को

स्थानन्तरण आधार

1ण


श्री नरसिंह कानि. 564

थाना पचपदरा

थाना सिवाना

प्रशासकीय आधार पर

2ण


श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 742

थाना कोतवाली

कस्बा चौकी

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

3ण


श्री भुपेन्द्र कानि. 448

थाना पचपदरा

थाना सिणधरी

स्वयं की प्रार्थना पर

4ण


श्री सुखदेव कानि. 339

चौकी पायला कला
थाना सिणधरी

पुलिस लाईन बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

5ण


श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 389

थाना सेडवा

थाना बाखासर

स्वयं की प्रार्थना पर

6ण


श्री सालुराम कानि. 56

थाना सेडवा

चौकी सारला

स्वयं की प्रार्थना पर

7ण


श्री नैनाराम कानि. 317

थाना सेडवा

थाना बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

8ण


श्री गणेशाराम कानि. 230

थाना सेडवा

चौकी सारला

स्वयं की प्रार्थना पर

9ण


श्री भूराराम कानि. 474

थाना सेडवा

थाना चौहटन

स्वयं की प्रार्थना पर

10ण


श्री बगताराम कानि. 64

चौकी सियाणी

चौकी पायला कला

स्वयं की प्रार्थना पर

11ण


श्री गैनाराम कानि. 404

थाना रामसर

चौकी पाटोदी

स्वयं की प्रार्थना पर

12ण


श्री भवानीसिंह कानि. 356

थाना रामसर

थाना गडरारोड

स्वयं की प्रार्थना पर

13ण


श्री हरीसिंह कानि. 780

थाना रामसर

थाना चौहटन

स्वयं की प्रार्थना पर

14ण


श्री बांकाराम कानि. 499

थाना सदर

थाना धोरीमन्ना

स्वयं की प्रार्थना पर

15ण


श्री नारणाराम कानि. 277

चौकी पाटोदी

चौकी पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

16ण


श्री बालाराम कानि. 463

चौकी पाटोदी

चौकी पायला कला

स्वयं की प्रार्थना पर

17ण


श्री पदमाराम कानि. 756

चौकी सारला

यातयात बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

18ण


श्री आसुलाल कानि. 825

थाना पचपदरा

चौकी पाटोदी

स्वयं की प्रार्थना पर

19ण


श्री हुक्माराम कानि. 641

थाना पचपदरा

चौकी बावडी

प्रशासनिक आधार पर

20ण


श्री गोरधन कानि. 182

थाना पचपदरा

चौकी नाकोडा

स्वयं की प्रार्थना पर

21ण


श्री लांगाराम कानि. 665

चौकी मुनाबाब

पुलिस लाईन बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

22ण


श्री नरपतसिंह कानि. 545

थाना कोतवाली

जिला विशेष शाखा

स्वयं की प्रार्थना पर

23ण


श्री पेमाराम कानि. 347

थाना सिवाना

थाना बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

24ण


श्री ईतफाक खाँ कानि. 208

थाना कोतवाली

थाना सदर

प्रशासकीय आधार पर

25ण


श्री राजेश कुमार कानि. 527

थाना कोतवाली

वृत कार्यालय बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

26ण


श्री गिरधारीलाल कानि. 138

वृत कार्यालय बाडमेर

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशसकीय आधार पर

27ण


श्री आसूराम कानि. 303

थाना मण्डली

थाना कल्याणपुर

स्वयं की प्रार्थन पर

28ण


श्री अशोक कुमार कानि. 751

थाना कल्याणपुर

थाना पचपदरा

प्रशासनिक आधार पर

29ण


श्री रेखाराम कानि. 211

थाना मण्डली

थाना सिणधरी

स्वयं की प्रार्थना पर

30ण


श्री नूरदीन कानि. 355

थाना मण्डली

चौकी पाटोदी

स्वयं की प्रार्थना पर

31ण


श्री निम्बाराम कानि. 617

थाना मण्डली

थाना पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

32ण


श्री निम्बाराम कानि. 708

थाना कोतवाली

थाना सदर

स्वयं की प्रार्थना पर

33ण


श्री मोहनलाल कानि. 534

थाना समदडी

थाना पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

34ण


श्री डुगराराम कानि. 820

थाना समदडी

थाना सिणधरी

स्वयं की प्रार्थना पर

35ण


श्री अनिल कुमार कानि. 880

थाना समदडी

थाना कल्याणपुर

स्वयं की प्रार्थना पर

36ण


श्री अभिषेक कुमार कानि. 213

थाना समदडी

चौकी सावरडा

स्वयं की प्रार्थना पर

37ण


श्री भैराराम कानि. 532

थाना बीजराड

चौकी सारला

स्वयं की प्रार्थना पर

38ण


श्री बृजेन्द्रसिंह कानि. 561

चौकी सावरडा

चौकी मोकलसर

स्वयं की प्रार्थना पर

39ण


श्री कवेन्द्र कुमार कानि. 683

थाना बीजराड

थाना चौहटन

स्वयं की प्रार्थना पर

40ण


श्री गोपदान कानि. 681

थाना बीजराड

थाना गडरारोड

स्वयं की प्रार्थना पर

41ण


श्री धन्नाराम कानि. 475

थाना कल्याणपुर

थाना मण्डली

स्वयं की प्रार्थना पर

42ण


श्री हेमाराम कानि. 159

थाना गडरारोड

थाना सेडवा

स्वयं की प्रार्थना पर

43ण


श्री भंवरभारती कानि. 563

थाना शिव

चौकी पाटोदी

प्रशासकीय आधार पर

44ण


श्री मांगीलाल कानि. 88

थाना शिव

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

45ण


श्री लुणचंद कानि. 794

थाना शिव

चौकी भियाड

स्वयं की प्रार्थना पर

46ण


श्री गुमनाराम कानि. 28

चौकी हरसाणी

थाना धोरीमन्ना

स्वयं की प्रार्थना पर

47ण


श्री नीम्बाराम कानि. 94

थाना गिराब

थाना धोरीमन्ना

स्वयं की प्रार्थना पर

48ण


श्री पृथ्वीसिंह कानि 677

चौकी हरसाणी

चौकी बंधडा

प्रशासकीय आधार पर

49ण


श्री बनवारीलाल कानि. 314

थाना सदर

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

50ण


श्री जगदीश चंद कानि. 800

थाना सिवाना

थाना मण्डली

स्वयं की प्रार्थना पर

51ण


श्री रूपसिंह कानि. 251

थाना सिवाना

थाना मण्डली

स्वयं की प्रार्थना पर




52ण


श्री अमरसिंह कानि. 606

थाना सिवाना

चौकी पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

53ण


श्री मोहनलाल कानि. 672

थाना सिवाना

चौकी पायला

स्वयं की प्रार्थना पर

54ण


श्री गोमाराम कानि. 813

चौकी बंधडा

थाना धोरीमन्ना

प्रशासकीय आधार पर

55ण


श्री रामसिंह कानि. 691

कस्बा चौकी

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

56ण


श्री मुलसिंह कानि. 991

थाना चौहटन

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

57ण


श्री राजाराम कानि. 558

चौकी बावडी

थाना चौहटन

स्वयं की प्रार्थना पर

58ण


श्री हर्षाराम कानि. 712

अति0 नफरी बावडी

थाना बीजराड

स्वयं की प्रार्थना पर

59ण


श्री मोटाराम कानि. 47

थाना चौहटन

थाना रामसर

स्वयं की प्रार्थना पर

60ण


श्री जानु खाँ कानि. 02

चौकी बावडी

चौकी बुरान का तला

स्वयं की प्रार्थना पर

61ण


श्री शंभुराम कानि 81

थाना चौहटन

थाना सेडवा

स्वयं की प्रार्थना पर

62ण


श्री पेपसिंह कानि. 992

चौकी बावडी

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

63ण


श्री बाबुलाल कानि. 250

थाना चौहटन

थाना पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

64ण


श्री लाधुराम कानि. 79

थाना चौहटन

चौकी बावडी

स्वयं की प्रार्थना पर

65ण


श्री जगदीश कानि. 663

थाना गुडामालानी

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

66ण


श्री पुनमचंद कानि. 210

थाना गुडामालानी

थाना सदर

स्वयं की प्रार्थना पर

67ण


श्री देवाराम कानि. 511

चौकी नाकोडा

चौकी पायला कला

स्वयं की प्रार्थना पर

68ण


श्री नंदसिंह कानि. 332

थाना सदर

थाना नागाणा

स्वयं की प्रार्थना पर

69ण


श्री हरीराम कानि. 123

थाना कोतवाली

थाना नागाणा

प्रशासकीय आधार पर

70ण


श्री जगदीश चंद कानि. 153

कस्बा चौकी

यातायात बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

71ण


श्री हुक्माराम कानि. 682

थाना चौहटन

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

72ण


श्री धर्माराम कानि. 257

चौकी रामजी की गोल

चौकी बाटाडु

स्वयं की प्रार्थना पर

73ण


श्री जैसाराम कानि. 353

थाना गुडामालानी

चौकी रामजी की गोल

स्वयं की प्रार्थना पर

74ण


श्री जोगाराम कानि. 352

थाना सिवाना

चौकी पचपदरा

प्रशासकीय आधार पर

75ण


श्री हांकमसिंह कानि. 728

थाना गुडामालानी

थाना बायतु

स्वयं की प्रार्थना पर

76ण


श्री तेजाराम कानि. 196

चौकी मुनाबाब

थाना गडरारोड

स्वयं की प्रार्थना पर

77ण


श्री कानदान कानि. 442

थाना गुडामालानी

थाना धोरीमन्ना

स्वयं की प्रार्थना पर

78ण


श्री जमीन खॉ कानि. 401

चौकी रामजी की गोल

थाना नागाणा

प्रशासकीय आधार पर

79ण


श्री लुम्बाराम कानि. 597

थाना कोतवाली

पुलिस लाईन बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

80ण


श्री अमराराम कानि 837

थाना धोरीमन्ना

चौकी रामजी की गोल

स्वयं की प्रार्थना पर

81ण


श्री जोगेन्द्रसिंह कानि 358

चौकी गुंगा

थाना नागाणा

प्रशासकीय आधार पर

82ण


श्री छैलसिंह कानि. 215

चौकी भियाड

थाना शिव

स्वयं की प्रार्थना पर

83ण


श्री सुलतानसिंह कानि. 888

थाना सदर

थाना शिव

प्रशासकीय आधार पर

84ण


श्री खेराजराम कानि. 488

थाना बायतु

थाना गिडा

स्वयं की प्रार्थना पर

85ण


श्री गुणेशाराम कानि. 807

थाना बायतु

थाना गिडा

स्वयं की प्रार्थना पर

86ण


श्री मोटाराम कानि. 603

थाना गिडा

थाना नागाणा

प्रशासकीय आधार पर

87ण


श्री गिरधारीराम कानि. 554

थाना बायतु

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

88ण


श्री गेमरसिंह कानि. 20

थाना बायतु

चौकी बाटाडू

स्वयं की प्रार्थना पर

89ण


श्री सोहनसिंह कानि 161

थाना बायतु

थाना मण्डली

स्वयं की प्रार्थना पर

90ण


श्री लादूराम कानि. 247

थाना बायतु

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

91ण


श्री प्रहलादराम कानि 609

थाना बायतु

चौकी विशाला

स्वयं की प्रार्थना पर

92ण


श्री मोहनलाल कानि. 896

थाना बायतु

थाना गिडा

प्रशासकीय आधार पर

93ण


श्री मगाराम कानि. 385

चौकी बाटाडू

थाना बायतु

स्वयं की प्रार्थना पर

94ण


श्री गोपालसिंह कानि. 25

थाना गिडा

थाना समदडी

स्वयं की प्रार्थना पर

95ण


श्री रंगाराम कानि. 449

थाना गिडा

थाना बायतु

स्वयं की प्रार्थना पर

96ण


श्री रामाराम कानि. 788

थाना गिडा

थाना गुडामालानी

स्वयं की प्रार्थना पर

97ण


श्री गणपतराम कानि 281

थाना गिडा

थाना नागाणा

स्वयं की प्रार्थना पर

98ण


श्री खुमाराम कानि. 457

थाना बाखासर

थाना रामसर

स्वयं की प्रार्थना पर

99ण


श्री नरसिह कानि. 451

थाना सारला

चौकी सियाणी

स्वयं की प्रार्थना पर

100ण


श्री केसराराम कानि. 415

चौकी बाटाडू

थाना सिणधरी

स्वयं की प्रार्थना पर

101ण


श्री जीवसिंह कानि. 414

चौकी सारला

थाना बीजराड

स्वयं की प्रार्थना पर

102ण


श्री पुरखाराम कानि. 190

थाना बाखासर

चौकी सारला

प्रशासकीय आधार पर

103ण


श्री तेजमालसिंह कानि. 186

थाना बाखासर

थाना गडरारोड

स्वयं की प्रार्थना पर

104ण


श्री देवाराम कानि. 82

थाना बाखासर

थाना चौहटन

प्रशासकीय आधार पर

105ण


श्री जयकिशन कानि. 119

थाना बाखासर

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

106ण


श्रीमती कमला म.कानि. 619

थाना सिणधरी

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

107ण


श्री पेमाराम कानि. 652

थाना सिणधरी

चौकी पायला कला

स्वयं की प्रार्थना पर




108ण


श्री लुभाराम कानि. 714

थाना पचपदरा

चौकी जसोल

प्रशसकीय आधार पर

109ण


श्री मेहराराम कानि. 73

चौकी पायलाकला

चौकी पादरू

स्वयं की प्रार्थना पर

110ण


श्री नारणाराम कानि. 890

चौकी पायला कला

चौकी पादरू

स्वयं की प्रार्थना पर

111ण


श्री खानूखाँ कानि 363

चौकी पायला कला

पुलिस लाईन बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

112ण


श्री हनुमानसिंह कानि. 107

थाना कोतवाली

थाना सदर

स्वयं की प्रार्थना पर

113ण


श्री ओमप्रकाश कानि. 935

थाना बाखासर

थाना सेडवा

स्वयं की प्रार्थना पर

114ण


श्री परशुराम कानि. 694

चौकी पचपदरा

थाना कल्याणपुर

स्वयं की प्रार्थना पर

115ण


श्री गणपतसिंह कानि. 686

थाना कोतवाली

कस्बा चौकी

थाना कोतवाली बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

116ण


श्री रामनारायण कानि. 701

थाना कोतवाली

कस्बा चौकी

थाना कोतवाली बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

117ण


श्री शंकराराम कानि. 917

थाना धोरीमन्ना

थाना गुडामालानी

स्वयं की प्रार्थना पर

118ण


श्री पदमाराम कानि. 273

थाना कोतवाली

थाना नागाणा

प्रशासकीय आधार पर

119ण


श्री पुरखाराम कानि. 496

थाना कोतवाली

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

120ण


श्री शैतानसिंह कानि. 312

कस्बा चौकी बाडमेर

थाना सदर

प्रशासकीय आधार पर

121ण


श्री गुमानसिंह कानि. 116

चौकी बाटाडू

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

122ण


श्री गुमाननाथ कानि. 898

थाना शिव

थाना बायतु

प्रशासकीय आधार पर

123ण


सोहिनी म.कानि. 759

थाना गुडामालानी

थाना चौहटन

प्रशासकीय आधार पर

124ण


नोजी म.कानि. 203

थाना बालोतरा

चौकी नाकोडा

प्रशासकीय आधार पर

125ण


श्री खंगाराराम कानि. 685

थाना बालोतरा

चौकी नाकोडा

प्रशासकीय आधार पर

126ण


श्री नरपतसिंह कानि. 858

थाना समदडी

चौकी सावरडा

प्रशासकीय आधार पर

127ण


श्री भग्गाराम कानि. 832

थाना कल्याणपुर

चौकी पायला कला

प्रशासकीय आधार पर

128ण


श्री हरीशकर कानि. 717

थाना कल्याणपुर

थाना बलोतरा

प्रशासकीय आधार पर

129ण


श्री हरीराम कानि. 370

चौकी पाटोदी

थाना बालोतरा

प्रशासकीय आधार पर

130ण


श्री सालार खाँ कानि. 258

थाना रामसर

थाना बीजराड

प्रशासकीय आधार पर

131ण


श्री जीवाराम कानि. 911

थाना गडरारोड

थाना बायतु

प्रशासकीय आधार पर

132ण


श्री शैलसिंह कानि. 849

चौकी मुनाबाब

थाना गडरारोड

प्रशासकीय आधार पर

133ण


श्री सवाईसिंह कानि. 923

थाना बीजराड

वृत कार्यालय चौहटन

प्रशासकीय आधार पर

134ण


श्री जोगाराम कानि. 704

चौकी बुरान का तला

चौकी सियाणी

प्रशासकीय आधार पर

135ण


श्रीमती बबरी म.कानि. 942

थाना सिणधरी

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

136ण


श्री सोनाराम कानि. 493

थाना सदर

थाना कोतवाली

प्रशासकीय आधार पर

137ण


श्री हडवताराम कानि. 375

वृत कार्यालय बाडमेर

पुलिस लाईन बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

138ण


श्री किरोडी लाल कानि. 362

पुलिस लाईन बाडमेर

वृत कार्यालय बाडमेर

प्रशासकीय आधार पर

139ण


श्री करणसिंह कानि. 765

थाना कोतवाली

थाना शिव

प्रशासकीय आधार पर

140ण


श्री राजेन्द्र कुमार कानि. 943

यातायात बाडमेर

पुलिस लाईन बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

141ण


श्री शैतानसिंह कानि. 284

थाना मण्डली

चौकी मुनाबाब

स्वयं की प्रार्थना पर

142ण


श्री सोहनलाल कानि. 06

थाना सिणधरी

थाना पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

143ण


श्री डाउराम कानि. 852

थाना गुडामकालानी

जिला विशेष शाखा बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

144ण


श्री भादरराम कानि. 1087

थाना गिडा

थाना शिव

स्वयं की प्रार्थना पर

145ण


श्री कमलसिंह कानि. 721

थाना पचपदरा

थाना बालोतरा

स्वयं की प्रार्थना पर

146ण


श्री अर्जुनराम कानि. 829

थाना कल्याणपुर

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

147ण


श्री दुर्गसिंह कानि. 491

पुलिस लाईन बाडमेर

जिला विशेष शाखा

स्वयं की प्रार्थना पर

148ण


श्री शिवपालसिंह कानि. ड्रा 131

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

149ण


श्री शेराराम कानि. 993

पुलिस लाईन बाडमेर

एमओबी अपराध शाखा

स्वयं की प्रार्थना पर

150ण


श्री डूगराराम कानि. 217

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी विशाला

स्वयं की प्रार्थना पर

151ण


श्री शैतानसिंह कानि. 805

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी सावरडा

स्वयं की प्रार्थना पर

152ण


श्री राजकुमार कानि. 292

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना कोतवाली

स्वयं की प्रार्थना पर

153ण


श्री अमरेन्द्र कुमार कानि. 498

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना बीजराड

स्वयं की प्रार्थना पर

154ण


श्री धूडाराम कानि. 381

पुलिस लाईन बाडमेर

यातयात बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

155ण


श्री देवीसिंह कानि. 50

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना गडरारोड

स्वयं की प्रार्थना पर

156ण


श्री रामकिशन कानि. 384

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना सेडवा

स्वयं की प्रार्थना पर

157ण


श्री किशन सिंह कानि. 10

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी बावडी

स्वयं की प्रार्थना पर

158ण


श्री विरेन्द्रसिंह कानि. 434

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना कोतवाली

प्रशासकीय आधार पर

159ण


श्री महेन्द्र कुमार कानि. 727

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना समदडी

स्वयं की प्रार्थना पर

160ण


श्री कन्हैयालाल कानि. 962

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना समदडी

स्वयं की प्रार्थना पर




161ण


श्री मदनसिंह कानि. 40

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना समदडी

स्वयं की प्रार्थना पर

162ण


श्री बृजलाल कानि. 359

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी मोकलसर

स्वयं की प्रार्थना पर

163ण


श्री मनोहरलाल कानि. 958

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना गुडामालानी

स्वयं की प्रार्थना पर

164ण


श्री लाखाराम कानि. 452

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना रामसर

स्वयं की प्रार्थना पर

165ण


श्री पुनमाराम कानि. 125

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना धोरीमन्ना

स्वयं की प्रार्थना पर

166ण


श्री गिरधारीलाल कानि. 841

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना मण्डली

स्वयं की प्रार्थना पर

167ण


श्री हरीराम कानि. 812

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना समदडी

स्वयं की प्रार्थना पर

168ण


श्री सवाईराम कानि. 229

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी जसोल

प्रशासकीय आधार पर

169ण


श्री शंकरसिंह कानि. 834

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना नागाणा

प्रशासकीय आधार पर

170ण


श्री सेणीदान कानि. 76

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना रामसर

प्रशासकीय आधार पर

171ण


श्री नारणाराम कानि. 254

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना पचपदरा

स्वयं की प्रार्थना पर

172ण


श्री मनोजकुमार कानि. 388

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी विशाला

स्वयं की प्रार्थना पर

173ण


श्री दुर्गाराम कानि. 67

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी बावडी

प्रशासकीय आधार पर

174ण


श्री जबराराम कानि. 470

पुलिस लाईन बाडमेर

का0अ0पु0अ बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

175ण


श्री पेमाराम कानि. 654

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी बाटाडु

स्वयं की प्रार्थना पर

176ण


श्री तुलछसिंह कानि. 88

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी सियाणी

स्वयं की प्रार्थना पर

177ण


श्री कुलदीपसिंह कानि. 336

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना सिवाना

स्वयं की प्रार्थना पर

178ण


श्री जालमसिंह कानि. 980

थाना बीजराड

यातयात बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर

179ण


श्री सहदेवसिंह कानि. 1043

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना शिव

स्वयं की प्रार्थना पर

180ण


श्री बागाराम कानि. 844

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी मुनाबाब

प्रशासकीय आधार पर

181ण


श्री मगाराम कानि. 750

पुलिस लाईन बाडमेर

चौकी मुनाबाब

प्रशासकीय आधार पर

182ण


श्री भैरूलाल कानि. 715

पुलिस लाईन बाडमेर

थाना पचपदरा

प्रशासकीय आधार पर

183ण


श्री विशनाराम कानि. 974

पुलिस थाना गिराब

पुलिस लाईन बाडमेर

स्वयं की प्रार्थना पर





जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने जाँची परीक्षा की व्यवस्थाए 


तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आज, सभी तैयारियां पूर्ण 
DSC_1109.JPG
बाडमेर, 1 जून। जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा भानिवार को आयोजित होगी। सुचारू तथा सुव्यवस्थित परीक्षा सम्पादन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि भानिवार को लेवल ए की परीक्षा प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा लेवल बी की परीक्षा दोपहर 3.00 से सायं 5.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा में पारदिर्ता तथा अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। उन्होने बताया कि सतर्कता दलों के अलावा परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। उन्होने बताया कि 2 जून को बाडमेर जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमना व सिवाना में प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक फोटो स्टेट माीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित किया गया है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि अध्यापक भर्ती परीक्षा हेतु बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेल्वे स्टोन, टाउन हॉल आदि स्थानों पर अन्तरिम आवास की नि:ाुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि रेल्वे स्टोन, बस स्टेण्ड, धर्मालाओं आदि में परीक्षा केन्द्रों की सूची के साथ कन्ट्रोल रूम के नम्बर चस्पा किए गए है ताकि परीक्षार्थी उसका उपयोग कर सकें। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नर्सिग स्टाफ तथा दवाईयां उपलब्ध कराई गई है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को आवयक रूप से तख्ती अपने साथ लानी होगी। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी के पास जिला परिशद द्वारा जारी अभ्यर्थी का लॉन लाईन प्रवो पत्र, अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो जिला परिशद के उपयोगार्थ प्रवो पत्र पर निर्धारित स्थान पर चिपकाया हुआ एवं अभ्यर्थी के पास फोटो युक्त पहचान पत्र होने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवो दिया जा सकेगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल फोन का प्रवो पूर्णतया वर्जित रहेगा तथा किसी को भी मोबाईल के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवो नहीं दिया जाएगा। 
जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाुक्रवार दोपहर रेल्वे स्टोन पहुंच परीक्षार्थियों के अन्तरित आवास हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने बाहर से आये परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए टाउन हॉल, रेल्वे प्लेटफोर्म आदि स्थानों पर अतिरिक्त आवास की व्यवस्था के निर्दो दिए। उन्होने परीक्षार्थियों की संख्या के मद्दे नजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्दो दिए। उन्होने अधिकारियों को मुतैदी के साथ निगरानी रखते हुए आवयक व्यवस्थाओं सुनिचत करने के निर्दो दिए। 
इसके पचात जिला कलेक्टर ने सेवा सदन तथा जम्भेवर गुरूद्वारा पहुंच परीक्षार्थियों के ठहराव तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद जिला कलेक्टर ने बस स्टेण्ड पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने पूछताछ केन्द्र पर परीक्षा केन्द्रों की सूची रखने तथा परीक्षार्थियों को उचित मार्ग दार्न कराने के निर्दो दिए। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित भी साथ थे। 
2- 
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज समदडी आएगें 


बाडमेर, 1 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 2 जून को प्रातः 8.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 3 जून को समदडी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे सराणा पहुचेगे तथा सामाजिक समारोह में िरकत करने के बाद सायं 4.00 बजे समदडी पहुंचेगे। मेघवाल 4 जून को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे 5 से 7 जून तक जून तक सिवाना एवं बालोतरा उपखण्ड के विभिन्न गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेंगे। इसके पचात वे 8 जून को प्रातः 8.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
बैठक 7 को 
बाडमेर, 1 जून। दक्षिणी पिचमी मानसून की सतर्क तैयारी एवं बा जैसी स्थिति से बचाव व नियन्त्रण के संबंध में पूर्व तैयारियां की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 7 जून को प्रातः 11.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्दो दिए गए है। 
0- 

जैसलमेर में पुलिस बेड़े भारी फेरबदल

जैसलमेर में पुलिस बेड़े भारी फेरबदल


04 निरीक्षक पुलिस, 14 उप निरीक्षक पुलिस, 23 सहायक उप निरीक्षक पुलिस, 36 हैड कानि0 तथा 146 कानिस्टेबलों का किया स्थानांरण

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई ने  गुरूवार देर रात जिले में कानून एवं शांति बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों में भारी फेरबदल किये गये।
जिसके अंतर्गत 05 निरीक्षक पुलिस शिवलाल निपु को पुलिस लाईन से अपराध शाखा, मोहनसिंह निपु को रिजर्व इन्सपेक्टर पुलिस लाईन जैसलमेर, मुकेश चावडा निपु को पुलिस लाईन से थानाधिकारी रामगढ , फाउलाल निपु को पुलिस लाईन से थानाधिकारी सम लगाया गया तथा 14 उप निरीक्षक जिसमें सुमरे सिंह को थानाधिकारी सांकडा, हुकमसिंह को रामदेवरा, गौतम डोटासरा को थानाधिकारी नाचना, कमलकिशोर को थानाधिकारी फलसुण्ड, हरजीराम को थानाधिकारी मोहनगढ , किशोरसिंह को थानाधिकारी खुहडी, मोहनलाल को द्वितीय थानाधिकारी रामगढ , रमेश खिडिया को थानाधिकारी झिझनियाली, कन्हैयलाल को थानाधिकारी को नोख, जबरसिंह को पुलिस थाना पोकरण एवं जेठाराम को द्वितीय थानाधिकारी जैसलमेर लगाया गया। इसके अलावा जिला पुलिस में थानो एवं कार्यालय में पदस्थापित 23 सहायक उप निरीक्षक, 36 हैड कानि0 कानिस्टेबलो एवं 146 कानिस्टेबलो का स्थानांतरण किया गया।

झिझनियाली में लडाई झगडा कर शांतिभंग के आरोप में पांच गिरफतार


झिझनियाली में लडाई झगडा कर शांतिभंग के आरोप में पांच  गिरफतार 

जैसलमेर जिले की झिन्झानियाली थाना क्षेत्र के एक गाँव में लड़ाई झगड़े पर उतारू पांच जानो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हें ,पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना झिझनियाली में लडाई झगडा कर पांच  व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया गया। 
पुलिस थाना झिझनियाली में गुरूवार को  तेजिंसह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त सरहद चौहानो की ाणी पुलिस थाना झिझनियाली में लडाई झगडा कर शांति भंग करते गुलाबसिंह पुत्र परबतसिंह राजपुत उम्र 25 साल, अलसीदाससिंह पुत्र दानसिंह उम्र 20 साल, चैनसिंह पुत्र दानसिंह उम्र 28 साल, मांगुसिंह पुत्र दूर्जनसिंह उम्र 45 साल, लुणिंसह पुत्र भंवरसिंह उम्र 48 साल राजपुत सर्वे निवासी चौहानो की ाणी (कोहरा) को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया। 

मैनपुर की सुनीता बनेगी "शिक्षक"

मैनपुर की सुनीता बनेगी "शिक्षक"

रायपुर । कम उम्र में विवाह से इनकार कर समाज के लिए मिसाल बन चुकी मैनपुर की सुनीता मरकाम शिक्षक बनेगी और समाज के लोगों को भी जागरूक करेगी। उसके साहस से प्रभावित होकर सरकार ने पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्च उठाने की घोषणा की है। आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने गुरूवार को अपने निवास पर सुनीता का सम्मान किया।

मैनपुर ब्लॉक के बेहराडीह निवासी सुनीता पर कमार समाज को नाज है। कम उम्र में विवाह करने से इनकार कर सुनीता ने जो राह दिखाई, उसे समाज में फैलाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। सुनीता पढ़-लिखकर शिक्षक बनना चाहती है। उसकी इच्छा को पूरी करने के लिए सरकार भी सामने आई है। सुनीता की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।


आदिम जाति विभाग के प्रतिवेदन में सुनीता और उसे प्रेरित करने वाले शिक्षक गाड़ाराय सोरी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। समाज की बैठकों में भी दोनों का उल्लेख किया जाएगा। मंत्री कश्यप ने सुनीता के पिता लखनलाल और उसकी मां शांतिबाई को आश्वस्त किया कि उन्हें शादी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगी।

अनपढ़ होकर पढ़ाया


सुनीता के पिता लखन अनपढ़ हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी बड़ी बेटी सुनीता को पढ़ाने का फैसला किया। सुनीता 10वीं कक्षा की छात्रा है। सुनीता के दो छोटे भाई भी हैं। इनमें से एक आठवीं और दूसरा छठी कक्षा में पढ़ता है। मंत्री कश्यप ने जब यह जाना तो लखन से प्रभावित हुए और शाबासी दी।

कुम्हार बनेंगे शिक्षक

मंत्री कश्यप के बंगले में सोरी के अलावा झरियाबहरा आश्रम विद्यालय के शिक्षक भी आए थे। मंत्री ने उन्हें कुम्हार बनकर सुनीता की तरह छात्र गढ़ने को कहा। इसके लिए उन्होंने सरकार की तरफ से पूरी मदद का आश्वासन भी दिया। मंत्री ने सुनीता के प्रेरक सोरी और सुनीता के साहस को उजागर करने वाले पत्रकार का भी सम्मान किया।

सांचौर में शराब तस्करों से पिटे आबकारी अफसर

सांचौर में शराब तस्करों से पिटे आबकारी अफसर
सांचौर। सांचौर में अवैध शराब का धंधा चलाने वालों ने आबकारी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। दर्जन भर शराब माफियाओं ने आबकारी पुलिस के अफसरों की गाडियों के शीशे तोड़ दिए। हमले के बाद शराब माफिया फरार हो गए।

सूत्रों के मुताबिक डीवाईएसपी अश्विन कुमार की अगुवाई में आबकारी पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास दबिश दी। इस दौरान शराब की कई पेटियां बरादम की गई। इसी दौरान शराब तस्करों ने हमला बोल दिया। शराब तस्करों ने एएसआई मांगीलाल और अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट की।