मंगलवार, 15 मई 2012

योगा ट्रेनर को अश्लील एसएमएस भेजता था एबीवीपी नेता

मुलताई (बैतूल). नगर की एक महिला को मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने साइबर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। महिला को पिछले एक महीने से लगातार अश्लील मैसेज आ रहे थे। सोमवार को महिला ने थाना प्रभारी चौधरी मदन मोहन से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने अश्लील मैसेज आने वाले नंबर पर संपर्क किया।

 

चौधरी ने बताया कि बैतूल निवासी सन्नी राठौर महिला को अश्लील मैसेज और मोबाइल पर फोन लगाकर अश्लील बातें भी करता था। पुलिस ने सन्नी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सन्‍नी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्‍थानीय नेताओं में से हैं। पुलिस के पास शिकायत करने वाली महिला योग की ट्रेनिंग देती है।

ऐतिहासिक कोटड़ा किला बनानेवाले कारीगर के हाथ काट दिए थे



विश्व  पर्यटन दिवस पर विशेष आलेख 

ऐतिहासिक कोटड़ा किला बनाने वाले कारीगर के हाथ काट दिए थे 



बाड़मेर से लगभग 53 किलोमीटर दूर शिव तहसील के कोटड़ा ग्र्राम में रेतीले भूभाग में एक छोटी सी पहाड़ी पर कलाकृतियों से अलंकृत ऐतिहासिक किला बना हुआ है। कोटड़े का किला मारवाड़ के सर्वश्रेण्ठ नव कोटो (दुर्ग) में से एक है। कोटड़ा की गिनती मण्डोर, आबू, जालोर, बाड़मेर, परकारां, जैसलमेर, अजमेर व मारु के किलो के साथ की जाती है। बाड़मेर जिले की ऐतिहासिक धरा पर जहां किराडू, खेड़ जूना गोहणा भाखर जैसे दार्नीय पुरात्तव स्थल है। वहीं एक छोटी सी पहाड़ी पर कलाकृतियों से अंलकृत कोटड़ा किला है। इस किले के चारो ओर बड़ी बड़ी आठ बुर्जे बनी हुई है। इन बुर्जो के बीच बीच में विल ऊंची दीवारो के मध्य कई महल और मकान है। बुर्जो व मध्य स्थित दीवारो में दुमनो से मुकाबले हेतु मोर्चे बने हुए है। इस किले को बनाने की प्रेरणा जैसलमेर का सोनार किला है। कोटड़ा का किला भारी चट्टानो को काट कर सोनार किले कि तरह बनाने का अद्भुत प्रयास किया गया है। किले के स्वामित्व के सम्बन्ध में एक िलालेख उपलब्ध है। जिसमें वि.स.के आदे तीन अक्षर 123 विद्यमान है। जबकि अन्तिम अक्षर लुप्त है। इससे आभास होता है कि किला विक्रम संवत 1230 से 1239 तक अविध में आसलदेव ने कराया था। उन्होने किले की मरम्मत करवाने के साथ कई राजप्रसादो का भी निर्माण कराया। तत्पचात भानै: भाने: विभिन्न भासको एवं साहूकारो ने किले के भीतरी भागो में कई नये निर्माण कार्य करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचीन वैभव की ये ऐतिहासिक शिल्प कलाएं धरा शाई हो चुकी है। कोटड़े के किले में एक कलात्मक झरोखा है जिसे स्थानिय भाशा में मेडी कहते है। मेडी भी जीणा शीर्ण अवस्था में है इसे राव जोधाजी के वांज मारवाड़ के शासक मालदेव के खजांची गोवर्धन खीची ने बनाया था। प्राचीन समय से ही कोटड़ा ऐतिहासिक, सामाजिक धार्मिक व राजनैतिक घ ाटनाओं का साक्षी रहा है। इस दुर्ग पर समय समय पर कई आक्रांताओं ने आक्रमण किए। मुस्लमानो के आक्रमण ने पंवारो से कोटड़ा छीन लिया। चोदहवीं भाताब्दी में खेड़ के राठौड़ रणधरी ने िव को कब्जे में करते हुए कोटड़ा पर भी अपना अधिकार किया किन्तु उनके भतीजे राठौड़ सोपा ने उनकी हत्या कर कोटड़ा पर अपना आधिपत्य जमा लिया। सौपों के वांज इतिहास प्रसिद्व दानवीर राणा बागसिंह ने इस क्षैत्र पर पूर्ण अधिकार किया। राठौड़ो का आधिपत्य होने के कारण आज भी यहां राठौड़ो की कोटड़िया वि ख्यात है। इतिहासकारो के अनुसार कोटड़े के चाचा और मेरा वीर राठौड़ो ने मेवाड़ के महाराणा मोकलजी को संवत 1490 में मार दिया जिसका बदला लेने हेतु राव रणमल ने छः माह तक कोटड़े को घेरे रखा अन्त राव रणमल इन दोनो को मारने में सफल हुआ तथा कोटड़े पर अपना अधिकार जमा लिया। संवत 1553 में राव सूजा ने भी कोटड़े को लुटा संवत 1588 में मारवाड़ की राजगद्वी पर राव मालदेव बैठे तब कोटड़ा इनके अधीन रहा। महाराणा सरदारसिंह द्वारा कोटड़ा दान में देने का भी उल्लेख इतिहासकारो ने किया रावल हरराज ने कोटड़े को जैसलमेर राज्य में मिला दिया। पुख्ता जानकारी के अनुसार कोटड़ा समय समय पर जैसलमेर व जोधपुरा राज्यों के अधीन रहा। कोटड़े के किले में मीठे पानी का कुंआ सरगला है। परमारो के शासन काल में जब सुराई मुस्लमानों ने इस पर आक्रमण किया तब इस कुए में विल मात्रा हींग मिला दी जिसके कारण यह कुंआ हींगिया कुंए के नाम से जाना जाता है। कुंए को किले की प्राचीरो के नी बसी बस्ती से गुप्त सीि यों से जोड़ा गया है। आपातकाल में इसका उपयोग किया जाता था। आज इस सीयों के अवोश मात्र रहे है। समय की मार के साथ सीयो रेत में
लुप्त हो गई वही कुंआ समय के थपेड़ो सहते सहते जर्जर हो गया। यह किला राजस्थान के चन्द बेहतरीन दुर्गो में से एक है। इस किले का निर्माण जैसलमेर का किला बनाने वाले िल्प कार ने अपने दाएं हाथ से किया
जबकी उक्त िल्पकार का बांया हाथ जैसलमेर के महाराजा ने काट दिया ताकि जैसलमेर जैसा किला अन्यत्र ना बना सकें। यह कोटड़े का किला साक्षी है।

IANDiNARMY WOMEN MOUNTAINEERS BEGINS EVEREST SUMMIT ATTEMPTS




IANDiNARMY WOMEN MOUNTAINEERS  BEGINS  EVEREST SUMMIT ATTEMPTS

Everest Base Camp: Vaisakha 25, 1934
May 15, 2012
         In ‘historic moment’ the Chief of the Nepal Army,General CMS Gurung, arrived at Everest Base Camp to greet and exhort the Indian Army Women Everest Expedition Team just a day prior to the launch of the team to the Summit. He  said  I bring “greetings from the Nepal Army, the Indian people and the Indian Army”. He was accompanied by the Indian Ambassador to Nepal, Mr Jayant Prasad and the Indian Defence Attaché, Colonel Ajay Pasbola to personally meet the team in the remote inhospitable region of Everest . The visit of the Chief of the Nepal Army and the Indian Ambassador was a great boost to the expedition team.
      Addressing the team members led by Colonel Ajay Kothiyal, he said “physical fitness can get you here but it is mental strength, drive and determination that will get you there (pointing to the summit of Everest clearly visible in the distance)”. The Chief, an honorary General of the Indian Army, is an alumnus of the Indian Military Academy, Dehradun and has also undergone various other professional courses in Indian military institutes. 

       He displayed his magnanimity by extending all help, material and said that a helicopter is  available to the team and a smaller aircraft is on standby at all times for any exigencies that may arise during the expedition. He recalled past joint expeditions the Indian and Nepal Armies have participated in citing the 2003 Joint Indo-Nepal Everest Expedition and the recently-concluded Eco-Annapurna Trek 2011. He also revealed future plans of joint expeditions between the two armies to be conducted in India 2013 and Nepal in 2013. 

प्रदेश के हालात से राहुल गांधी चिंतित

प्रदेश के हालात से राहुल गांधी चिंतित

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी राजस्थान कांग्रेस में चली रही उथल-पुथल से चिंतित हैं। राहुल गांधी की सबसे बड़ी चिंता यह है कि पार्टी प्रदेश में दोबारा सत्ता में कैसे लौटे। इसको लेकर राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस सचिव गिर्राज गर्ग से सुझाव मांगे हैं। राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर भी जानकारी मांगी है।

गर्ग की मंगलवार सुबह राहुल गांधी से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। गर्ग ने बताया कि राहुल गांधी यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार से चिंतित है। वे सभी प्रदेशों में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में वे राजस्थान में भी कांग्रेस संगठन को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर जोर दिया है। राहुल गांधी केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी।

नहीं रही "रसना" गर्ल तरूणि सचदेवा

नहीं रही "रसना" गर्ल तरूणि सचदेवा

काठमांडू। नेपाल में सोमवार को हुए विमान हादसे में भारत की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस तरूणी सचदेवा की मौत हो गई। हादसे में तरूणि की मां गीता सचदेव की भी मौत हो गई। 14 साल की तरूणि "पा" फिल्म में काम कर चुकी है। इसके अलावा वह दक्षिण की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

तरूणि 50 से ज्यादा एड में काम कर चुकी है। तरूणि को रसना के एड से मशहूर हुई थी। इस एड में उसका डॉयलॉग "आई लव यू रसना" लोगों की जुबां पर छा गया था। तरूणि ने एक एड बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ किया था। इसके अलावा वह एक रिललिटी शो में भी दिखाई दी थी।

13 भारतीयों की मौत
विमान हादसे में तेरह भारतीयों की मौत हो गई। इनमें के मामन्या,एके अरोड़ा,एम हांडा,एम अरोड़ा,आर हांडा,के अरोड़ा,गीता सचदेव,सनैम सुधार,जी रामन,किदम्बी तिरूमला,लता इचम्बडे,श्रीवा किदम्मबी तिरूमला,श्रीपदा किदम्बी तिरूमला,मिस्टर कुमार और मिसेज कुमार शामिल है।

साइंस में भी लड़कियां आगे,विक्रांत टॉपर

साइंस में भी लड़कियां आगे,विक्रांत टॉपर
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का परीक्षा परिणाम 82.29 फीसदी रहा है जबकि छात्रों का परिणाम 73.72 फीसदी रहा। बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि परीक्षा के लिए 1 लाख 45 हजार 600 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे।
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे 
http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.asp
इनमें से 1 लाख 44 हजार 181 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1 लाख 9 हजार 218 छात्र पास हुए। इस तरह परीक्षा परिणाम 75.05 फीसदी छात्र रहा। रेगुलर छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.97 जबकि प्राइवेज छात्रों का परीक्षा परिणाम 18.68फीसदी रहा। पिछले साल के मुताबिक कम छात्र पास हुए हैं। पिछली बार 81.29 फीसदी छात्र पास हुए थे।

11 जिलों के 21 छात्र मेरिट में
प्रथम दस स्थान की सूची में 11 जिलों के 21 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। मेरिट में प्रथम स्थान पर गंगानगर के विक्रांत शर्मा टॉपर रहे। उन्होंने 500 में 448 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर झुंझुनू की सरिता स्वामी रही। उन्होंने 500 में से 479 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 95.80 फीसदी अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर रहे चुरू जिले के रोहिताश कुमार। उन्होंने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 95.60फीसदी अंक हासिल किए।

जयपुर के दो छात्र मेरिट में
मेरिट में झुंझुनू ने बाजी मारी है। झुंझुनू के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रथम दस की सूची में स्थान हासिल किया है। जयपुर के दो छात्रों ने भी मेरिट में जगह बनाई है। कोटा से दो, नागौर से एक और पाली से एक छात्र ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।

मोदी को गडकरी मंजूर नहीं!

मोदी को गडकरी मंजूर नहीं!
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के लिए मुसीबत बन चुके हैं। मोदी खुद को इतना ताकतवर समझने लगे हैं कि वे भाजपा अध्यक्ष की कोई बात नहीं मानते। इतना ही नहीं वे गडकरी की राह में रोड़ा अटकाने में लगे हैं। एक निजी चैनल ने खबर दी है कि मोदी गडकरी को दूसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ हैं।

इसके चलते मोदी ने मुंबई में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने का फैसला किया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ही गडकरी को दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। यह पहला मौका नहीं है जब मोदी ने इस तरह का फैसला लिया है। यूपी चुनाव के वक्त जब गडकरी ने मोदी को प्रचार करने को कहा था तो गुजारत के मुख्यमंत्री ने उनका आदेश मानने से इनकार कर दिया था।

जालोर समाचार मंगलवार

ट्रोला पलटने से एक की मौत, 14 घायल

जालोर समाचार मंगलवार 

सांचौर क्षेत्र के सांकड़ सरहद में सोमवार सवेरे सांचौर की तरफ आ रहे एक ट्रोले के पलट जाने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई जबकि 14 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के भंसाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।

 
जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे करीब छह बजे सांकड़ के नजदीक ट्रोले के आगे सांड के आ जाने से ट्रोला असंतुलित होकर पलटी खा गया। इस ट्रोले पर १५-१६ लोग सवार थे। जो एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना में सवार भींयाराम पुत्र चौखाराम, सोहनी पुत्री आसुराम, गणपत पुत्र मालाराम, पालू पत्नी मालाराम, मालाराम पुत्र आसुराम, इन्द्रा पत्नी भेराराम, सुनिल पुत्र भेराराम, प्रवीण पुत्र भेराराम, पप्पू पुत्र भेराराम विश्नोई निवासी रणोदर शेषत्नपेज १३

हरिराम पुत्र सुजानाराम, नेनू देवी पत्नी बुधाराम, मोहनी पत्नी वीरमाराम विश्नोई निवासी सरनाऊ, धोली पुत्री ठाकराराम, शंकरी पत्नी तेजाराम, इमरती पुत्री तेजाराम विश्नोई निवासी पुर घायल हो गए। जबकि गणपतलाल पुत्र मालाराम की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को भंसाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से चार जनों को गुजरात के लिए रेफर किया गया है।

30 लाख की अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
टैंकर में छिपा कर ले जाई जा रही थी शराब, आगे आगे चल रही स्कार्पियो, आरोपियों की हुई पहचान



सांचौर



शहर में कारोला तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब बरामद की है। यह शराब एक टैंकर में छिपा कर ले जाई जा रही थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए। शराब की कीमत करीब ३० लाख रुपए बताई गई है। थानाधिकारी अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर कारोला तिराहे पर नाकेबंदी की गई। शेषत्नपेज १३



इसी दौरान एक टैंकर आता दिखाई दिया। जिसके आगे एक स्कार्पियो गाड़ी चल रही थी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया तो वह नाकेबंदी तोड़ भागने लगा। पुलिस ने टैंकर का पीछा किया तो धानता शरहद में बलाना के पास आरोपी टैंकर छोड़ कर भाग गया। इसके साथ ही स्कार्पियो के चालक भी फरार हो गए। पुलिस ने टैंकर बरामद कर उसकी जांच की तो अंदर अवैध शराब के ७३० कार्टन भरे हुए थे। पुलिस के अनुसार यह शराब गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी।

नामजद मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया, लेकिन कार्रवाई के दौरान आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शराब बरामद कर इन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। जिसमें टैंकर चालक निंबाराम पुत्र रामाराम जाट निवासी रेडाणा बाड़मेर शामिल है। इसके अलावा आगे चल रही स्कार्पियो में भंवरलाल पुत्र उकाराम विश्नोई निवासी अरणाय व आसुराम विश्नोई चौरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।


'दुर्ग की ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण लाइट एंड साउंड सिस्टम से किया जाए'


'दुर्ग की ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण लाइट एंड साउंड सिस्टम से किया जाए'



जैसलमेर स्वर्णनगरी का सैलानियों में आकर्षण बनाए रखने के लिए पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कल्ला ने बताया कि किले की ऐतिहासिक घटनाओं को लाइट व साउंड के माध्यम से प्रदर्शन करना चाहिए। दुर्ग में पौराणिक जैसलू कुआं है जो कृष्ण-अर्जुन की कथा से जुड़ा है। दुर्ग में आज भी कड़क बिजली नाम की तोप है। ऐसी दूसरी तोप मात्र झांकी किले में है।

अखेप्रोल व सूरज प्रोल के मध्य का मैदान हर-हर महादेव चौक है यहां पर हजारों वीरों ने केसरिया बाना पहनकर दुर्ग से बाहर निकलकर शत्रुओं का सामना किया था। पुरानी जेल के पास झुंझार चौतड़ा है जिस पर कुछ अवशेष रखे हैं जिनका चित्रण करवाया जा सकता है। इसके पहले गड़सीसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर किया जाना आवश्यक है। पटवा हवेली में पार्किंग के विस्तार की आवश्यकता है। शहर के संग्रहालय की दूरी अधिक होने से सैलानी वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए इसे दुर्ग या पटवों की हवेली के पास स्थानांतरित किया जाना चाहिए। पटवा हवेली, सालमसिंह हवेली तथा नथमल हवेली के क्षेत्र में सैलानी पैदल चलते हैं इसलिए इसे हेरिटेज जोन घोषित कर निर्माण पर विशेष पाबंदी लगनी चाहिए। सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित घोटारु, किशनगढ़ के दुर्ग की मरम्मत करवाई जानी चाहिए।

सुजलॉन का बिजली उत्पादन एक हजार मेगावाट पार


सुजलॉन का बिजली उत्पादन एक हजार मेगावाट पार

जैसलमेर में 2001 में शुरू हुए पवन ऊर्जा संयंत्रों से आज 1500 मेगावाट से भी अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है

जैसलमेर जिले में पवन ऊर्जा संयंत्रों से बिजली का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी पवन चक्की निर्माता कंपनी की ओर से जैसलमेर में विकसित किए गए विंड पार्क की क्षमता वित्तीय वर्ष 2012 तक 1 हजार 64 मेगावाट पहुंच गई है। वहीं देश विदेश की अन्य नामी कंपनियां भी जैसलमेर में पवन ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत हैं। जैसलमेर का विंड पार्क विभिन्न विंड फार्म स्थलों के समूह से मिलकर बना है। जिनमें अमरसागर, बड़ाबाग, बरमसर, तेजुआ, सोडा, माडा और अन्य शामिल है। शेष त्नपेज १२

इस विंड पार्क में मित्राह एनर्जी, हिन्दुस्तान जिंक लि., हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि., राजस्थान राज्य खनन एवं खनिज, राजस्थान नवीनीकरण ऊर्जा निगम लि. और राजस्थान गम्स जैसे सुजलोन के कुछ प्रमुख ग्राहकों की परियोजनाएं स्थापित हैं।

जैसलमेर में विंड पार्क के विकास का काम सुजलोन ने 2001 में शुरू किया था। इसके अंतर्गत सुजलोन के समस्त विंड पोर्टफोलियो आते हैं, जिसमें प्रारंभिक 350 केडब्ल्यू मॉडल से लेकर नवीनतम एस9एक्स वाली 201 मेगावाट सीरिज शामिल है। भारत में पहला एस9एक्स विंड टरबाइन जैसलमेर के तेजुआ साइट में शुरू किया गया था। जुलाई 2011 में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा केन्द्रीय मंत्री डॉ. फारूख अब्दुल्ला द्वारा इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया।

सफाई मत दीजिए, व्यवस्थाएं सुधारिए'


सफाई मत दीजिए, व्यवस्थाएं सुधारिए'
कलेक्टर ने अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा होने पर भी बाहर से जांच कराए जाने पर पीएमओ को लगाई फटकार

बाड़मेर  राजकीय चिकित्सालय में लगातार अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिलने पर सोमवार दोपहर कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचीं। वह सीधे सोनोग्राफी कक्ष गईं और मरीजों से पूछताछ के बाद रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान पता चला कि सोनोग्राफी के लिए मरीजों को बाहर भेजा जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तो पीएमओ ने सफाई देते हुए कहा कि, 'ऐसा नहीं है, सोनोग्राफी की जाती है।' इससे नाराज कलेक्टर ने कहा कि आप (पीएमओ)सफाई मत दीजिए, व्यवस्थाएं सुधारिए। इस दौरान उनके साथ में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एसडीएम सी.आर. देवासी मौजूद थे।

डॉ. प्रधान सोमवार दोपहर को राजकीय चिकित्सालय निरीक्षण करने पहुंचीं। उनके अचानक सोनोग्राफी कक्ष में पहुंचने से खलबली मच गई। पीएमओ भी फटाफट सोनोग्राफी कक्ष पहुंच गए। कलेक्टर ने सोनोग्राफी के बारे में जानकारी मांगी तो पीएमओ ने गोलमोल जवाब दिया।

कलेक्टर बोलीं, 'आप (पीएमओ)गलत कह रहे हो । अधिकतर मरीजों को सोनोग्राफी के लिए बाहर भेजा जा रहा है।' इसके बाद रिकॉर्ड की जांच की गई। बाद में कलेक्टर महिला वार्ड पहुंची। जहां पर मरीजों की फाइलें देखीं तो पता चला की तीन महिलाओं की सोनोग्राफी जांच बाहर से करवाई गई। इस पर पीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने को कहा। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं होगी, व्यवस्था सुधारने के प्रयास क्यों नहीं किए जा रहे हैं। जहां सरकारी अस्पताल में रियायती दर पर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में बाहर से महंगे दरों पर सोनोग्राफी क्यों करने दी जा रही है।

नीतीश राज में फिर जुल्‍म: अब विधवा को प्रेमी के साथ जिंदा जलाया

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में सम्मान के नाम पर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिले के बसंतपुर गौस गांव में एक विधवा और उसके कथित प्रेमी को पहले मारा-पीटा गया और फिर दोनों को जिन्दा जला दिया गया।

 
पुलिस के अनुसार बसंतपुर गौस गांव की रहने वाली राजकुमारी देवी के पति की मौत चार वर्ष पहले हो गई थी। वह अपने भाइयों से अलग अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। इसी बीच उसने बौरिया के रहने वाले अपने प्रेमी से विवाह रचा लिया, जिसके कारण उसके मायके वाले उस पर गुस्सा करने लगे। आरोप है कि राजकुमारी और उसके प्रेमी को दो दिन पूर्व उसके मायके वालों ने गांव के अन्य लोगों के सहयोग से जलाकर मार डाला।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि यह सम्मान के नाम पर हत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद महिला के भाई आनंद लाल साह की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आनंद और एक अन्य आरोपी नंदकिशोर साह फरार बताये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार की रात एक नदी के तट से अधजले शवों को बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

एक दिन पहले ही राज्‍य में दो और लोगों को जिंदा जलाने की खबर आई थी।

होटल के कमरे में अकेला पाकर विदेशी युवती को बनाया हवस का‍ शिकार

कुल्लू. मणिकर्ण के कसोल में एक होटल में विदेशी युवती से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की २२ वर्षीय जसिंता रेचार्ड ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह कसोल के ग्रीन वैली होटल में ठहरी थी। 

रात को चंडीगढ़ का एक युवक साम्य साधना कमरे में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार युवती पिछले तीन-चार दिन से यहां ठहरी हुई थी। इसी होटल के दूसरे कमरे में ठहरे हुए चंडीगढ़ के युवक ने इसी दौरान विदेशी युवती को कमरे में अकेला पाकर शनिवार रात को उससे दुष्कर्म किया।
उसके बाद युवती ने रविवार शाम को कुल्लू पहुंचकर थाना में चंडीगढ़ के उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एएसपी संदीप धवल का कहना है कि चंडीगढ़ के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

सोमवार, 14 मई 2012

भंवरी कर रही थी ब्लैकमेल इसीलिए की गई थी भंवरी की हत्या

जोधपुर. एएनएम भंवरी के अपहरण व हत्या के साढ़े आठ महीने बाद अदालत में शुरू हुए मुकदमे का आगाज हुआ। सोमवार को सोमवार को अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत में सीबीआई की अभियोजन टीम ने इसकी शुरूआत की। सीबीआई के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि किस वजह से भंवरी की हत्या की गई थी।


भंवरी कर रही थी ब्लैकमेल


वकीलों ने बताया कि दोनों प्रभावशाली नेताओं को भंवरी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। भंवरी द्वारा नेताओं के साथ अंतरंग संबंधों की सीडी बना ली गई। जिसके बाद दोनों नेताओं द्वारा अपने संबंधियों व सहयोगियों की मदद से भंवरी को रास्ते से हटाने का षडय़ंत्र रचा गया। अदालत में मदेरणा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमाल सिंह चौधरी व मलखानसिंह की ओर से अधिवक्ता विनोद शर्मा मौजूद थे। सोहनलाल की ओर से महेश बोड़ा व रेशमाराम की ओर से सगराराम विश्नोई आदि वकील भी मौजूद थे।

मुंबई से आए वरिष्ठ लोक अभियोजक ऐजाज खान, वरिष्ठ लोक अभियोजक श्यामसिंह यादव और अशोक जोशी की टीम ने चार्ज बहस शुरू करते हुए अदालत को बताया कि भंवरी के अपहरण व हत्या का षडय़ंत्र किसने, क्यों व किस उद्देश्य के साथ रचा था। बहस अधूरी रही और इसकी अगली तारीख 21 मई मुकर्रर की गई है। एडीजे प्रथम अनूप कुमार सक्सेना की अदालत में पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा, लूनी विधायक मलखान सिंह विश्नोई, उसके भाई परसराम विश्नोई सहित भंवरी मामले के सभी 16 आरोपियों की मौजूदगी में अभियोजन पक्ष ने बहस शुरू की। सीबीआई के वकील अशोक जोशी ने मामले के मुख्य आरोपियों मदेरणा व मलखान का परिचय देते हुए उनके राजनीतिक बैकग्राउंड, उनके भंवरी से किस तरह संबंधों को बताया।

मदेरणा को अदालत में मिली कुर्सी


पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा की कमर में दर्द की शिकायत होने से उनके वकील ने कुर्सी पर बैठाने की इजाजत मांगी। इस पर अदालत ने इसे मानते हुए मदेरणा को अदालत में वकीलों के बैठने के लिए निर्धारित कुर्सियों में से एक कुर्सी पर मदेरणा को बिठाया। जहां वे चार्ज बहस के दौरान एक घंटे तक बैठे-बैठे पुत्री दिव्या, अन्य रिश्तेदारों व वकीलों आदि से बातचीत करते रहे। इस दौरान मलखान सहित सभी अन्य 15 आरोपी कठघरे में खड़े रहे।

शिक्षा सहित 5 विभागों के कर्मचारियों की नियुक्ति व स्थानांतरण का अधिकार जिला परिषद को

प्रमुख शासन सचिव ने कलेक्टर एवं सीईओ सहित पांचों विभागों को भेजा आदेश
जोधपुर। राज्य सरकार ने पंचायतराज को हस्तांतरित 5 विभागों के कर्मचारियों के नियुक्ति, स्थानांतरण का अधिकार जिला परिषद की प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति को दिया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त ने इस संबंध में कलेक्टरों एवं जिला परिषदों के सीईओ को आदेश किए हैं।
 
शासन सचिव एवं आयुक्त ने कहा है कि शिक्षा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की निधियां,गतिविधियां एवं स्टाफ को पूर्ण कटिबद्धता के साथ पंचायत राज संस्थाओं को विभागीय आदेश के तहत हस्तांतरित की गई है। इन पांचों विभाग के हस्तांतरित स्टाफ के स्थानांतरण एवं नियुक्ति ,नव सृजित ,रिक्त पदों पर नव चयनित कर्मचारियों को पदस्थापन का अधिकार जिला परिषद की प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति को दिया गया है। इस समिति को अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य होगा।