मंगलवार, 15 मई 2012

जालोर समाचार मंगलवार

ट्रोला पलटने से एक की मौत, 14 घायल

जालोर समाचार मंगलवार 

सांचौर क्षेत्र के सांकड़ सरहद में सोमवार सवेरे सांचौर की तरफ आ रहे एक ट्रोले के पलट जाने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई जबकि 14 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के भंसाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।

 
जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे करीब छह बजे सांकड़ के नजदीक ट्रोले के आगे सांड के आ जाने से ट्रोला असंतुलित होकर पलटी खा गया। इस ट्रोले पर १५-१६ लोग सवार थे। जो एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना में सवार भींयाराम पुत्र चौखाराम, सोहनी पुत्री आसुराम, गणपत पुत्र मालाराम, पालू पत्नी मालाराम, मालाराम पुत्र आसुराम, इन्द्रा पत्नी भेराराम, सुनिल पुत्र भेराराम, प्रवीण पुत्र भेराराम, पप्पू पुत्र भेराराम विश्नोई निवासी रणोदर शेषत्नपेज १३

हरिराम पुत्र सुजानाराम, नेनू देवी पत्नी बुधाराम, मोहनी पत्नी वीरमाराम विश्नोई निवासी सरनाऊ, धोली पुत्री ठाकराराम, शंकरी पत्नी तेजाराम, इमरती पुत्री तेजाराम विश्नोई निवासी पुर घायल हो गए। जबकि गणपतलाल पुत्र मालाराम की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को भंसाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से चार जनों को गुजरात के लिए रेफर किया गया है।

30 लाख की अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
टैंकर में छिपा कर ले जाई जा रही थी शराब, आगे आगे चल रही स्कार्पियो, आरोपियों की हुई पहचान



सांचौर



शहर में कारोला तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब बरामद की है। यह शराब एक टैंकर में छिपा कर ले जाई जा रही थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए। शराब की कीमत करीब ३० लाख रुपए बताई गई है। थानाधिकारी अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर कारोला तिराहे पर नाकेबंदी की गई। शेषत्नपेज १३



इसी दौरान एक टैंकर आता दिखाई दिया। जिसके आगे एक स्कार्पियो गाड़ी चल रही थी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया तो वह नाकेबंदी तोड़ भागने लगा। पुलिस ने टैंकर का पीछा किया तो धानता शरहद में बलाना के पास आरोपी टैंकर छोड़ कर भाग गया। इसके साथ ही स्कार्पियो के चालक भी फरार हो गए। पुलिस ने टैंकर बरामद कर उसकी जांच की तो अंदर अवैध शराब के ७३० कार्टन भरे हुए थे। पुलिस के अनुसार यह शराब गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी।

नामजद मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया, लेकिन कार्रवाई के दौरान आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शराब बरामद कर इन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। जिसमें टैंकर चालक निंबाराम पुत्र रामाराम जाट निवासी रेडाणा बाड़मेर शामिल है। इसके अलावा आगे चल रही स्कार्पियो में भंवरलाल पुत्र उकाराम विश्नोई निवासी अरणाय व आसुराम विश्नोई चौरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें