मंगलवार, 15 मई 2012

सफाई मत दीजिए, व्यवस्थाएं सुधारिए'


सफाई मत दीजिए, व्यवस्थाएं सुधारिए'
कलेक्टर ने अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा होने पर भी बाहर से जांच कराए जाने पर पीएमओ को लगाई फटकार

बाड़मेर  राजकीय चिकित्सालय में लगातार अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिलने पर सोमवार दोपहर कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचीं। वह सीधे सोनोग्राफी कक्ष गईं और मरीजों से पूछताछ के बाद रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान पता चला कि सोनोग्राफी के लिए मरीजों को बाहर भेजा जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तो पीएमओ ने सफाई देते हुए कहा कि, 'ऐसा नहीं है, सोनोग्राफी की जाती है।' इससे नाराज कलेक्टर ने कहा कि आप (पीएमओ)सफाई मत दीजिए, व्यवस्थाएं सुधारिए। इस दौरान उनके साथ में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एसडीएम सी.आर. देवासी मौजूद थे।

डॉ. प्रधान सोमवार दोपहर को राजकीय चिकित्सालय निरीक्षण करने पहुंचीं। उनके अचानक सोनोग्राफी कक्ष में पहुंचने से खलबली मच गई। पीएमओ भी फटाफट सोनोग्राफी कक्ष पहुंच गए। कलेक्टर ने सोनोग्राफी के बारे में जानकारी मांगी तो पीएमओ ने गोलमोल जवाब दिया।

कलेक्टर बोलीं, 'आप (पीएमओ)गलत कह रहे हो । अधिकतर मरीजों को सोनोग्राफी के लिए बाहर भेजा जा रहा है।' इसके बाद रिकॉर्ड की जांच की गई। बाद में कलेक्टर महिला वार्ड पहुंची। जहां पर मरीजों की फाइलें देखीं तो पता चला की तीन महिलाओं की सोनोग्राफी जांच बाहर से करवाई गई। इस पर पीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने को कहा। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि अव्यवस्थाएं बर्दाश्त नहीं होगी, व्यवस्था सुधारने के प्रयास क्यों नहीं किए जा रहे हैं। जहां सरकारी अस्पताल में रियायती दर पर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में बाहर से महंगे दरों पर सोनोग्राफी क्यों करने दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें