मंगलवार, 15 मई 2012

साइंस में भी लड़कियां आगे,विक्रांत टॉपर

साइंस में भी लड़कियां आगे,विक्रांत टॉपर
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का परीक्षा परिणाम 82.29 फीसदी रहा है जबकि छात्रों का परिणाम 73.72 फीसदी रहा। बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि परीक्षा के लिए 1 लाख 45 हजार 600 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे।
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे 
http://rajresults.nic.in/sci2012ajmbrd.asp
इनमें से 1 लाख 44 हजार 181 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1 लाख 9 हजार 218 छात्र पास हुए। इस तरह परीक्षा परिणाम 75.05 फीसदी छात्र रहा। रेगुलर छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.97 जबकि प्राइवेज छात्रों का परीक्षा परिणाम 18.68फीसदी रहा। पिछले साल के मुताबिक कम छात्र पास हुए हैं। पिछली बार 81.29 फीसदी छात्र पास हुए थे।

11 जिलों के 21 छात्र मेरिट में
प्रथम दस स्थान की सूची में 11 जिलों के 21 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। मेरिट में प्रथम स्थान पर गंगानगर के विक्रांत शर्मा टॉपर रहे। उन्होंने 500 में 448 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर झुंझुनू की सरिता स्वामी रही। उन्होंने 500 में से 479 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 95.80 फीसदी अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर रहे चुरू जिले के रोहिताश कुमार। उन्होंने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए। उन्होंने 95.60फीसदी अंक हासिल किए।

जयपुर के दो छात्र मेरिट में
मेरिट में झुंझुनू ने बाजी मारी है। झुंझुनू के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रथम दस की सूची में स्थान हासिल किया है। जयपुर के दो छात्रों ने भी मेरिट में जगह बनाई है। कोटा से दो, नागौर से एक और पाली से एक छात्र ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें