गुरुवार, 10 मई 2012

तांत्रिक बनकर फैलाया जाल, कई बार किया युवती से दुष्कर्म!

अपने आप को तांत्रिक बताते हुए 24 साल के युवक ने पहले तो भोले-भाले लोगों को झांसे में लिया और कथित रूप से तंत्र-मंत्र के जरिए उनके दुख-दर्द मिटाने का विश्वास दिलाया।
 लोग भी उसके गहरे भक्त बन गए तो मोहल्ले की एक युवती पर तांत्रिक की नीयत खराब हो गई। युवती को अपने जाल में फंसा यह तथाकथित तांत्रिक उसे चितौडग़ढ़ ले गया और वहां उसके साथ एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया। घटना जिले के सोजतरोड कस्बे में शिव कॉलोनी की है। पुलिस को जब तांत्रिक की करतूत का पता चला तो एक टीम बना कर चितौडग़ढ़ के डेगरी खेड़ा गांव में भेजी गई। बुधवार की शाम को युवती को मुक्त करा पुलिस दल आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर सोजत रोड़ लौटी। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में चितौडग़ढ़ के कुवाडिय़ा निवासी अविनाश उर्फ रतन खटीक (24) पुत्र कालूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नदी के किनारे लगता था दरबार सोजतरोड एसएचओ अशोक कच्छवाह ने बताया कि चितौडग़ढ़ के कुवाडिय़ा गांव का अविनाश उर्फ रतन खटीक कुछ माह पहले सोजतरोड में सुकड़ी नदी के पास आश्रम बना कर रहने लगा। अपने आप को तांत्रिक बताने वाले इस युवक ने मोहल्ले के लोगों को उनके दुख-दर्द मिटाने व परेशानी से मुक्ति दिलाने का भरोसा दिलाया। लोग भी तांत्रिक के झांसे में आ गए और रोजाना नदी के किनारे तांत्रिक के वहां लोगों का दरबार लगने लगा। कई लोग तो तांत्रिक की वजह से परेशानी मिटने के दावे भी करने लगे थे। गत 2 मई को तड़के आरोपी तांत्रिक मोहल्ले में रहने वाली 19 वर्षीय युवती को अपनी कार में बैठा कर चितौडग़ढ़ जिले में डेगरी खेड़ा गांव में अपनी बहन के घर ले गया। जहां आरोपी ने युवती से कई बार दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या

दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या

हनुमानगढ़। जिले की संगरिया पुलिस ने एक लड़की का पहले अपहरण, बाद में दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोप में 3 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस आशय की थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए छाजूराम पुत्र अमीलाल नाई(66) निवासी खाराखेड़ा ने बताया कि विगत 28 अप्रेल की रात्रि को वह अपने खेत में कार्य कर रहा था कि पीछे से राकेश पुत्र जगदीश बिश्नोई, राधेश्याम थोरी व अर्जुनराम मेघवाल बोलेरो पर उसके घर आये तथा उसकी पौती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गये। ढंूढने पर पता चला कि उक्त तीनों उसकी पौती को घड़साना ले गये हैं। जहां दुष्कर्म के बाद 30 अप्रेल को उसकी हत्या कर दी। किसी रिश्तेदार की सूचना पर वे मौके पर पहँुचे। इस संबंध में संगरिया पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 363, 366, 376, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर किया वादा निभाया जैसलमेर पुलिस ने पीड़ित बालिका को मिला न्याय

फेसबुक पर किया वादा निभाया 
जैसलमेर पुलिस ने पीड़ित बालिका को मिला न्याय


 जैसलमेर जनता की समस्याओ को सीधे सोसिअल साईट पर सुनाने का जैसलमेर पुलिस के निर्णय को पुलिस अधीक्षक साहिबा ने बल दिया जब एक नाबालिग पीड़ित बालिका को चाँद घंटो में न्याय दिलाया फेसबुक पर शुरू की जैसलमेर पुलिस अधीक्षक की मुहीम रंग लाई .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने मानवीयता तथा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीड़ित बालिका का मुक़दमा दर्ज करा आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया बधाई जैसलमेर पुलिस अधीक्षक और उनके दल को ..सत्यमेव जयते जय हिंद

ताकि पंछियों को भी मिलता रहे नीर -परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए लगाये एक दर्जन परिंडे

ताकि पंछियों को भी मिलता रहे नीर

-परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए लगाये एक दर्जन परिंडे

बाड़मेर . जिले भर में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो मे भी गर्मी के कहर से लोग खासे परेशान है। तन झुलसाने वाली गर्मी से सब से ज्यादा आहात हें तो वह वे परिंडे है जो ना तो अपनी जुबा से किसी चीज की मांग कर सकते है और ना ही अपनी जिन्दगी पर आये संकट को बया कर सकते है . ऐसे में हम इन्शानो का फर्ज बनता है की उनसे नाता जोड़े और उन्हें उनकी जिन्दगी के आधार प्रदान करे इसी बात को आधार बना कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में परिंडे बांधने के साथ ही पर्यावरण बचाओ संदेश धरा पर उतरता नजर आया . प्यासे परिन्दों की प्यास बुझाने के लिए एक पहल के रूप में राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी, सी सी डी यू और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ऩे एक दर्जन परिंडे को बांध कर एक मुहीम का आगाज किया , जल एवं स्वछता मिशन राजस्थान सरकार , पेयजल गुणवता मिशन ,सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ऩे बताया कि इस वर्ष गर्मी की शुरुआत समय से पूर्व ही हो गई है तथा तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के लगभग पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी के कारण पंछियों को पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है। इन्हीं बातों से प्रेरणा लेकर नगर में विभिन्न स्थानों पर धर्म पात्रों को वितरित करने की योजना बनाई गई है और धर्म पात्रों को हाथठेले में रखकर मोहल्ले-मोहल्ले जाकर नागरिकों को धर्मपात्र वितरित किया जायेगा । उसी क्रम में स्थानीय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में एक दर्जन परिंडे बांधे. इस आयोजन में बोलते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता व्रत बाड़मेर राकेश कुमार ऩे कहा की हम सभी का यह कर्तव्य है की इस भीषण गर्मी में बेसहारा पंछियों को सहारा देना हमारा कर्तव्य बनता है ऐसे में सी सी डी यू की पहल का हर किसी को अनुसरण करना होगा . उन्होंने कहा की यदि पानी को व्यर्थ बहाया गया व बर्बाद किया गया तो वह दिन दूर नहीं होगा जब मानव एक बूंद जल के लिए भी तरस जाएगा। आजके आधुनिक युग में नयी तकनीक है, नये तरीके उपलब्ध हैं परंतु लापरवाही पूर्वक पानी का सदुपयोग करना मनुष्य के सामान्य जीवन की सभी आदतों में शामिल करना जरुरी है। आज हमें पानी के महत्व को समझना होगा और व्यर्थ बहने वाले पानी को रोक कर बेजुबान पंछियों की जान बचानी होगी उन्होंने कहा की इस मुद्दे पर दूसरे लोगों को भी जागृत करना होगा । जल जीवन है, जल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बिना जल जीवन संभव नहीं है। इस मोके पर विभाग के कर्मचारियों को मासूम पंछियों को हर रोज अपने घर और कार्यालय में पानी के पात्र भर के रखने की शपथ जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता तकनीकी सहयक ओ पी व्यास ऩे दिलाई . इस मोके पर अधिशाषी अभियंता आर आर शर्मा , सहायक अभियंता गढ़रा भवर सिंह शेखावत , डाक्टर शंकर लाल नामा , अम्रत लाल बोहरा , हरी सिंह , महेश कुमार सुथार , विक्रम बॉस , संतोख राम और कानाराम ऩे पानी और मासूम पंछियों को बचाने की शपथ ली .

जैसलमेर अपराध समाचार ...गुरूवार 10.05.2012


जैसलमेर अपराध समाचार ...गुरूवार 10.05.2012


चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद, चोर की तलाश जारी 


जैसलमेर दिनांक 21.04.12 को प्रार्थी श्री मोहन लाल पुत्र श्री कन्हैया लाल जाति गोयदानी नि0 गोयदानी पाडा जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा टैक्टर न0 आरजे 15 आर 0157 रात को क्रेशर ब्रहमसर पर खडा था। जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। वगैरा पर प्रकरण न0 151 दि0 21.04.12 धारा 379 भादस में दर्ज कर मुल0 पतारसी शुरू की गई। दौराने पतारसी जरिये मुखबीर थानाधिकारी को सूचना मिली कि उक्त टैक्टर दुजासर में झाडियो में खडा है। जिस पर सुनिल पंवार प्रोबेशन आरपीएस, हाल पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह निपु मय प्रयाग भारती सउनि, कानि0 उगम सिंह न0 161, उगमा राम कानि0 न0 227 द्वारा ग्राम दुजासर पुलिस थाना सम जिला जेैसलमेर पहॅूच, तलाश की गई तो ट्रेक्टर झाडियों खडा पाया को बरामद किया गया। आरोपी की तलाश जारी है। 


नाबालिग  लकडी के साथ दुष्कर्म करने वाला पुलिस की गिफ्त में 


जैसलमेर बुधवार को प्रार्थीया सुश्री सुफिया पुत्र स्व0 श्री बसीर मोहम्मद उम्र 16 साल नि0 रजवडा जिला दरबंगा बिहार हाल गांधी कोलोनी जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे माता पिता का देहांत बचपन मे जब मै 6 साल की थी तब हो गया था। तब मेरा पालन पोषण साजिल मुसलमान नि0 बिहार वाले की मॉ ने किया। उसके बाद साजिद जो जैसलमेर में पंखो का काम करता है, ने यह कह कर कि मैं तुझे जैसलमेर में अच्छा पाउगां। मुझे जैसलमेर ले आया, और यहा जैसलमेर लाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया जाकर सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस हाल वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी जैसलमेर एव जाब्ते द्वारा अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त साजिद पुत्र मोहम्मद सलीम मुसलमान नि0 बकीपुर थाना बहादुरपुर जिला दरबंगा बिहार को गॉधी कॉलोनी जैसलमेर से गिरफतार किया गया। 


पुलिस थाना पोकरण में सौलर कम्पनी द्वारा जन सहयोग में एक कम्प्यूटर सेट भेट किया 


जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में बडली गांव में सोलर पावर प्लांट संचालित करने वाली महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड के मैनेजर श्री रवि अरोड़ा व इंजिनियर श्री हरीवल्लभ द्वारा जनसहयोग रूप में पुलिस थाना पोकरण को एक कम्प्युटर सेट सप्रेंम भेंट किया। पुलिस विभाग के कार्यो को ऑन लाईन करने एंव आधुनिकीकरण करने की दिशा में कम्पनी ने जो भामाशाह कार्य किया जो एक सराहनीय कदम है। कम्प्युटर भेंट करने पर रमेशकुमार शर्मा नि.पु. थानाधिकारी पोकरण ने कम्पनी अधिकारियों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। 

अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां ने चाइना में लोक गायकी की धूम मचाई

अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां ने 


चाइना में लोक गायकी की धूम मचाई

बाड़मेर अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां ने अपने पंद्रह दिन के चाइना दौरे पर राजस्थानी लोक गायकी से धूम मचा दी फकीरा खान अपने दल के साथ चैना में लोक और सूफी गायकी से सम्मा बाँध दिया चाइना के लोगो के सर चढ़ कर राजस्थानी संस्कृति और गायकी बोली .अपने पन्द्र दिवसीय चाइना के दौरे को पूरा कर गुरूवार को वापस स्वदेश लौटे .अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां सहित आठ कलाकार चाईना से आज बाड़मेर लोटे। चाईना में 15 दिवसीय वर्ड म्यूजिक फोक फेस्टिवल मे अपनी लोक कला का प्रदशर्न कर बाड़मेर आगमन पर लोक कलाकारों का कॉलोनी के कलाकारों ने उनका स्वागत किया चाईना के वर्ड फैमयस शहर, सिघाई, बिजिग में होने वाले वर्ड फेस्टिवल में , फकीरा खां विशाला, जाकब खां रामसर भुगड़ा खा बिशाला, आसीन खां, शकुर खां लंगा बन्दुवा व भवाई घुमर, कालेबेलिया, नृत्य की गीता, संगीता, शारदा ने अपनी प्रस्तुति दी उन्ही के साथ लोक गायन बरसे झिरमर मेह, निम्बुड़ानिम्बुड़ा, पणीहारी, रूपीड़ो, बणजरा व सुफी दमादम मस्त कलन्दर, व बाबा रामदेव जी को हेलो सुणी री रामपीर सा में अपनी लोक गायकी की छाप छोड़ी वर्ड के पाकिस्तान के कवाल आसीफ अली खां चाईना, स्पेन, फ्रांस, इजराईल, स्वीडन, आदि देशो में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती देकर वहां के लोगो का मन मोह लिया। इनके साथ रिधम आफ राजस्थान के फाउडन देकर नीतिन हर्ष के नेतृत्व में यह वापस आज ट्रेन मालीणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुचें।

जयललिता को बम से उड़ाने की धमकी

जयललिता को बम से उड़ाने की धमकी

चेन्नई। अन्नाद्रमुक की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को बम से उड़ाने की धमकी और उनके आवास पर गुरूवार को बम रखे जाने के ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ईमेल के जरिये मुख्यमंत्री आवास पर बम रखे जाने की धमकी दी गई थी। जांच के बाद खुलासा हुआ है कि यह ईमेल महाराष्ट्र के ठाणे से भेजा गया है। इसके पीछे कुछ माओवादियों का हाथ होने का शक जताया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि कथित रूप से यह ईमेल नसीमुथू उर्फ मोहम्मद खान के मेल आईडी से भेजा गया है जिसमें मेल भेजने वालों को माओवादी बताया गया है।

सूत्रों के मुताबिक मदुरै मीनाक्षी मंदिर, श्रीविल्लीपुथुर अंदल मंदिर और राज्य के अन्य स्थानों पर भी बम रखे जाने की ऎसी ही धमकियां मिली हैं। बम विस्फोट की धमकियों को मदुरै में होने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय सम्मेलन के मद्देनजर भी गंभीरता से लिया जा रहा है जहां पार्टी के कई बडे नेताओं के शामिल होने की आशा है।

जल माफिया बेचते हेैं करोड़ों का अवैध पानीे

जल माफिया बेचते हेैं करोड़ों का अवैध पानीे

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर मे जिले में पेयजल की भारी किल्लत के कारण थारवासी जहॉ पलायन को मजबूर हो रहे हैं,वहींजिले क ेजल माफिया प्रति वशर करोड़ो रुपयों का अवैध पानी बेच कर चान्दी काट रहे हैं।स्थानिय वासियों को पानी पीने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं।पानी की एकएक बून्द के लिए मोहताज थार वासियों ने सपने में भी नहीे सोचा था कि उन्हे पीने के पानी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।


रेगिस्तान में पानी का करोड़ो का कारोबार अविश्वसनीय जरुर लगता है,किन्तु सत्य हैं।पिश्चमी राजस्थान के बाड़मेर मे जिले म ेंपेयजल संकट से जूझते आमजन के लिए पीने का पानी जॅहा एक बड़ा संकट हैं वहीं इन जल माफियों के लिए आमदनी का जरिया बना हुआ हैं।एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि सभी गांवों में पानी पहुॅचाया जा रहा है।जबकि हकीकत में गा्रमिणों को पेयजल की भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं।गांवों में पेयजल योजनाऐं ठप्प पड़ी हैं।टृैक्टर के पहियों पर पानी के करोड़ो रुपयों के अवैध कारोबार का धन्धा सरकारी कर्मचारीयों की महरबानी से निर्बाध चल रहा हैं।जिले का कोई गांवाणी ऐसी नहीं हैं जहॉ गा्रमीणों को पानी खरीदना नहीं पड़ता हो।


लगातार छः सालो से पड़ रहे अकाल ने को में खाज का काम किया है।मानसून मेहरबान होता है तो साल के चार महिनेों में पानी के लिए मारामारी खत्म हो जाती हैं।मगर ोश आठ माह में पेयजल संकट से ग्रस्त गांवों में रहने वाले लोगो को पानी खरीद कर ही पीना पड़ता हैं।इस बार बरसात के अभाव में निरन्तर पेयजल संकट रहा हैंसर्दी के मौसम में भी टृेक्टर से पानी विपणन का कार्य चरम पर हैं।अमुमन गर्मियों में एक टेंकर पानी की करमत चार सौ रुपयें होती है,इस बार सर्दियों में भी एक टृेक्टर पानी की कीमत 550600 रुपये हैं।जल माफिया इतने दुःसाहसी हैकिअपने व्यवसाय में तेजी लाने के लिए सरकारी कारिन्दों से मिली भगत कर सरकारी योजनाओं को ठप्प करवा देते हैं।
,
ऐसे में गा्रमिणों को मजबूरी वश मुहॅमांगी कीमतों पर पेयजल टेंकर मंगवाने पड़ते हैं।माफिया स्थानिय कर्मचारियों केसाथ मिलकर तकनीकि गड़बड़ीयॉ कराते हैं किजल विभाग के आला अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाते।ऐसा ही एक माजरा नया मलवा में सामने आया।इस गांव की पाईप लाईन पिछले छः माह से बाधित हैं।गा्रमिण लम्बे समय से जिला कलक्टर,विधायक तथा अधिशासी अभियंता तक को कई र्मतबा शिकायतें करने के उपरांत पाईप लाईन दुरुस्त नही हो पाई।गा्रमिण आज भी 600 रुपये देकर पानी के टेंकर मंगवा रहे हैं।पाक सीमा से सटे सैकड़ों गांवों में इस तरह पाईप लाइ्रनें बाधित पड़ी हैं।गांवों में पेयजल संकट के कारण गा्रमिणों की हालात खराब हैं।गा्रमिणों को पानी के उपभोग में कंजुसी करने के बावजूद भी सामान्यतः पांचछः सदस्यों एवं एकदो पशु रखने वाले वाले परिवार को प्रति माह एक टेंकर खरीदना ही पड़ता हैं।


पीरे का पार गांव निवासी श्रीमति ाहदाद ने बताया कि बरसात के समय टांकों में तीनचार माह का पानी आ जाता हैं।जिसके चलते पेयजल संकट से कुछ राहत मिलती हैं।मगर इस बार बरसात के अभाव में टांके सूखे पड़े हैं।भेड़ पालन का काम होने के कारण एक माह में लगभग तीन टेंकर पानी डलवाना ही पड़ता हैं।एक टेंकर पानी की कीमत 550600 रुपये अदा करनी पड़ती हैंसाल भर मे लगभग तीस हजार रुपये का पानी खरीदना पड़ता हैं।जिले में सतही पारम्परिक जल स्त्रोतों जैसे तालाब,बेरी,कुऐं,टाकों से उपलब्ध होता है।ैंइन स्त्रातों में बरसात का पानी संग्रर्हण कर रखा जाता है।ैंभूजल के रुप में कुछ स्थानों पर कुॅओं,टयूबवेलों से पीने का पानी गुणवतायुक्त उपलब्ध होता हैं।पीने योग्य भूजल वाले क्षैत्रों में अधिकतर किसानों के निजी टयूबवेल तथा कुऐं हैं।
किसान इस पानी का उपयोग कृशि सिंचाई के अतिरिक्त टेृक्टरटेंकर वालों को विक्रय करते है ।ंकिसान एक टेंकरटेक्टर की भराई कीमत 100150 रुपयें में करवाते हैं।इस प्रकार निजी टयूबवेल व कुओं के मालिक भूजल दोहन कर लाखों रुपये की कमाई करते है।वहीं टृेक्अरटेंकर मालिक उसी पानी को गांवों तक परिवहन कर 350700 रुपयें तक वसुलते हैं।जल माफिया आर्थिक,सामाजिक, एवं राजनीति रुप में इतने प्रभावी हैं कि इन्हें सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों से टेंकर भरने से रोकने का साहस कोई नहीं कर पाता।जिले में लगभग पन्द्रह हजार टेंकर हैं।


बाड़मेर जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लगभग आठ लाख टांके बने हुए हैं इसके बावजूद पेयजल संकट यथावत हैं।जिला परिशद सदस्य रिड़मलसिंह दांता के अनुसार जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल योजनाओ पर खर्चा बन्द कर देना चाहिये।जिले में अरबों रुपये इन पेयजल योजनाओं पर व्यय किए गए हैं।मगर आहतों को आज तक राहत नहीं मिल पाइ्रंउनके अनुसार पेयजल आपूर्ति का कार्य ठेके पर दे देना चाहिये।गा्रमीणों को पानी खरीद कर ही पीना हैं,तो विभाग पर अनावश्यक खर्चा क्यों।


जिला कलेक्टर दरदर वीणा प्रधान  ने बताया कि जिले में पेयजल सरंक्षण के विोश उपाय किऐ जा रहे है।मनरेगा योजना में लगभग 50 हजार आंकों का निर्माण कराया जाकर जल सरंक्षण के बेहतरीन प्रयास किऐं गये हैं।साथ ही परमपरागत पेयजल सत्रोतों के जीर्णोद्घार तथा मरम्मत के लिऐं बउी संख्या में सवीकृतिया। जारी की गई हैंजल माफियों के खिलाफ कडे कदम उठाऐं जा रहे हैं।पानी के टेंकरों के दिन में परिवहन पर प्रतिबन्ध लगा दिया हें 

बाड़मेर की जनता पर प्रशासन का कहर .पानी टेंकरों पर रोक जनता प्यासी

बाड़मेर की जनता पर प्रशासन का कहर .पानी टेंकरों पर रोक जनता प्यासी 
बाड़मेर जिला प्रशासन ने दो रोज पूर्व आदेश जारी कर शहरी क्षेत्र में पेयजल परिवहन के लिए चल रहे पानी के टेंकरों पर दिन में चलने पर प्रतिबन्ध लगाने आम जनता की प्यास के मारे हालत ख़राब हो रही हे .जिला प्रशासन की ओउर से तुगलकी फरमान जारी किये गए हें की जिस एरिया में पानी की सप्लाई  विभाग करेगा उस एरिया में बिजली की सप्लाई दो घंटे बंद रहेगी तथा शहरी क्षेत्र में चल रहे पानी के टेंकरों पर दिन में चलने पर प्रतिबन्ध लगा कर शहर में पेयजल पर अघोषित कर्फ्यू लगा दिया शहरी क्षेत्र में पेयजल विभाग द्वारा वैसे भी एक सप्ताह में एक बार जलापूर्ति की जा रही हे गर्मी के इस मौसम में पेयजल के अभाव में आम जनता को पानी के टेंकर मंगवा कर पानी की पूर्ति करनी पद रही थी .आम जनता के लिए एकमात्र पेयजल की सुविधा टेंकरों की थी जिसे जिला प्रशासन ने बंद करा जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित कर दिया जिला प्रशासन के इस तुगलकी फरमान का आम जनता में जबरदस्त विरोध हो रहा हें वन्ही टेंकर संचालक भी प्रश्हासन के इस निर्णय के खिलाफ आन्दोलन की तयारी की जा रही हें .जनता भी प्रशासन के विरोध में स्वर मुखरित करने में जुटे हें .बाड़मेर में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के कारण कई बस्तियों में पानी की जबरदस्त समस्या हो गयी हें पेयजल टेंकरों पर दिन में परिवाहसं पर प्रतिबन्ध लगाने से टेंकर संचालको ने रात्री में पेयजल सप्लाई की कीमतों में अघोषित वरदी कर जनता की कमर तोड़ दी .टेंकर जहां पाहे तीन सौ पचास रुपये वसूलते थे अब सात सौ रुपये वसूल रहे हें ,प्रशासन के इस निर्णय से आम जनता संकट में आ गयी हें 

हिंदू लड़कियों का अपहरण कर, मुस्लिम लड़कों से जबरन की जा रही है शादी!

 

नई दिल्ली. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनकी इच्छा के खिलाफ मुस्लिम लड़कों से शादी कराए जाने और मंदिर व गुरुद्वारों को अपवित्र करने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है। भारत ने कहा है कि यह पड़ोसी देशों की सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इस बारे में लोकसभा में दिए बयान में कहा कि इस विषय को पड़ोसी देश की सरकारों के साथ पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में, खासतौर पर सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ और उन्हें धमकाए जाने की घटनाओं की जानकारी मिली है।'

उन्होंने कहा कि पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की अपहरण व हत्या और पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या उनमें अनधिकृत रूप से प्रवेश करने की खबरें मिली हैं। कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे।

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ संबंधी रिपोर्टों के आधार पर सरकार ने इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह परिस्थिति से पूरी तरह वाकिफ है और अपने सभी नागरिकों विशेषकर अल्पसंख्यकों के कल्याण की देखरेख करती है।

पाक सरकार द्वारा उसके अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की उम्मीद जताते हुए कृष्णा ने पाकिस्तानी लोगों और वहां की सरकार से अपील की कि वे अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सदस्यों ने पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से बयान देने को कहा था।

विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर ने कहा, सरकार ने बांग्लादेश में मंदिरों और पाकिस्तान में भी मंदिरों व गुरुद्वारों को अपवित्र करने व विध्वंस की घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। कौर ने कहा कि बांग्लादेश सरकार लगातार आश्वासन देती रहती है कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। बांग्लादेश की संसद ने अल्पसंख्यकों से जब्त संपत्तियों को बहाल करने के लिए वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न संशोधन विधेयक पारित किया है। बांग्लादेश सरकार इस कानून के कार्यान्वयन के नियम तैयार कर रही है।


सर क्रीक वार्ता पर पाक ने मारी पलटी

सर क्रीक वार्ता पर पाक ने मारी पलटी
नई दिल्ली। सर क्रीक के मुद्दे पर होने वाली बातचीत पर पाकिस्तान ने पलटी मार दी है। पाकिस्तान ने 14 मई को सरक्रीक मुद्दे पर भारत के साथ होने वाली वार्ता टाल दी है। संभवत: यह वार्ता 11 जून को सियाचिन मुद्दे पर होने वाली बातचीत के बाद 22 जून को होगी। पहले तय हुआ था कि सरक्रीक पर पहले बात होगी उसके बाद सियाचिन के मुद्दे पर वाता होगी।

पाकिस्तान का कहना है कि कुछ अधिकारियों के उपलब्ध नहीं होने के कारण वार्ता को टाला गया है। दिल्ली में बैठे अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान शायद पहले सियाचिन के मुद्दे पर भारत का रूख जानना चाहता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पाकिस्तान सर क्रीक मामले पर कुछ और वक्त चाहता है। पाकिस्तान इस बात पर विचार कर रहा है कि सरक्रीक के मसले पर कैसे आगे बढ़ा जाए।

वार्ता टलने के बाद माना जा रहा है कि दोनों देश जून-जुलाई तक बातचीत पूरी कर लेंगे ताकि अगस्त में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात का आधार तैयार हो जाए। विदेश मंत्रियों की मुलाकात से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संभावित पाक दौरे की जमीन तैयार हो सकती है। 14 मई को दिल्ली में सर क्रीक मसले पर होने वाली बातचीत में भारत के महासर्वेक्षक और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल होने वाले थे।
सियाचीन और सर क्रीक पर पिछले एक साल के दौरान दोनों देशों ने अपना रूख कड़ा कर लिया है।

राज्‍यसभा में गैस की दुर्गंध, खाली कराया गया सदन!



नई दिल्ली.गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही अजीबोगरीब कारण के चलते स्‍थगित करनी पड़ी। कुछ सदस्‍यों ने शिकायत की कि सदन में गैस की बदबू आ रही है। इस पर उपसभापति ने कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए और फिर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी। 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई।
 

11 बजकर 27 मिनट पर सदस्यों की शिकायत के बाद जांच के लिए सदन को 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में फिर इसे 15 मिनट के लिए बढ़ाया गया।

राज्यसभा स्थगित होने के बाद सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी तुरंत सदन पहुंचे और छानबीन शुरु की। शुरुआती जांच में यह पता चल रहा है कि यह गटर की बदबू थी। गौरतलब है कि गटर की बदबू की औपचारिक तौर पर सीपीडब्ल्यूडी से लिखित शिकायत भी की गई थी। लेकिन विभाग लापरवाह रहा। गुरुवार को अब सदन के स्थगित होने के बाद राज्यसभा में छानबीन चल रही है।



कई सांसद तो ऐसे भी हैं जिनका कहना था कि बदबू इतनी ज्यादा थी कि चक्कर तक आने लगे थे। सबसे पहले असम गण परिषद के राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने गैस की बदबू की शिकायत की। वीरेंद्र प्रसाद के मुताबिक कम से कम पांच मिनट तक सदन में गैस की बदबू आ रही थी जिस कारण उन्होंने खड़े होकर अध्यक्ष महोदय से शिकायत की।

इससे पहले सोमवार को लोकसभा में अचानक सदन की बिजली चली गई थी। करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही और वैकल्पिक व्यवस्था में बेहद कम रोशनी में सदन की कार्यवाही चलानी पड़ी थी। लेकिन आज तो सदन की कार्यवाही स्‍थगित ही कर दी गई।

हनुमानगढ़ में हो सकती है इंद्रा विश्नोई

हनुमानगढ़ में हो सकती है इंद्रा विश्नोई

जयपुर। भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में बीते छह माह से सीबीआई को गच्चा दे रही एक आरोपी इंद्रा विश्नोई के फिलहाल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

न्यूज चैनलों के अनुसार इंद्रा विश्नोई की तलाश में खाक छान रही सीबीआई को गुरूवार को इंद्रा के हनुमानगढ़ में होने का सुराग तब मिला जब वहां एसबीआई के बैंक से पैसों का ट्रांसजेक्शन किया गया। यह बैंक हाउसिंग बोर्ड में हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इंद्रा हनुमानगढ़ में किसी पॉश एरिया में पनाह लिए हुए है। फिलहाल उसके विश्वकर्मा कॉलोनी में होने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि सीबीआई ने अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

इंद्रा विश्नोई भंवरी देवी हत्या व अपहरण मामले में जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की बहन है। वह बीते छह माह से फरार चल रही है। इंद्रा पर सीबीआई ने 5 लाख रूपए का ईनाम भी रखा हुआ है। माना जाता है कि इंद्रा ही वह शख्स है जिसे भंवरी के सब राज पता है।

रईसजादियों की जरूरतें नहीं हूई पूरी तो करना पड़ा ऐसा काम...

चंडीगढ़. अच्छे घरों की लड़कियां, दो कॉल सेंटर में काम कर रही थीं, तो एक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग। लेकिन तीनों को मौके से पकड़ा गया एटीएम लूटने की कोशिश करते हुए। इनके साथ एक लड़की का पति भी था। घटना बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम की है। पुलिस ने इनसे चाकू, सिगरेट लाइटर, पेट्रोल स्प्रे बरामद किया है।  
शहर में यह पहली घटना है, जब एटीएम लूटने की कोशिश में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अमृतसर की अमिता, यमुनानगर की मेघा और जगाधरी की मल्लिका के रूप में हुई है। अमिता का पति राजवंत भी लूट में शामिल था। एटीएम लूटने से कुछ समय पहले चारों ने बहलाना में ही किराए पर मकान लिया था।
दीप ने दिखाई बहादुरी
देर रात आरोपियों को पकड़ा गया दीप सिंह की बहादुरी की वजह से। बहलाना के दीप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 2 बजे के करीब वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। एक्सिस बैंक के पास से गुजरे तो एक लड़की को मुंह ढके एटीएम के बाहर खड़े देखा। वह रुक गए और देखा कि एटीएम से धुआं निकल रहा था और अंदर कुछ काटा जा रहा था। अंदर दो युवतियां और एक युवक भी था।
करना चाहा हमला
दीप को देख दो युवतियां छिप गईं, लेकिन एक युवती और युवक ने उस पर चाकू से वार करना चाहा। दीप की उनसे हाथापाई भी हुई। शोरशराबा सुनकर वहीं से गुजर रहे सलीम और सुराज रुक गए और चारों को पकड़ लिया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आर्थिक तंगी झेल रहे थे तो बनाया प्लान
राजवंत ने अमिता से घर से भागकर शादी की थी और आर्थिक तंगी झेल रहे थे। राजवंत ने एटीएम लूटने का प्लान रचा। अमिता ने पैसे बांटने का लालच देकर सहेलियों मेघा और मलिका को शामिल किया। इनकी नजर बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम पर पड़ी, जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता था। राजवंत, अमिता, मेघा कॉल सेंटर में काम करते हैं, मलिका मोहाली में इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग कर रही है।

वडोदरा के महाराजा रणजीतसिंह गायकवाड का निधन

श्रधांजलि महाराज रंजित सिंघजी को ...बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  की और से 
वडोदरा। पूर्व सांसद और वडोदरा के श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह गायकवाड (74) का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे पिछल कई दिनों से वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। निधन के समाचार से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम झलक पाने के लिए अस्पताल परिसर में जैसे पूरा शहर ही उमड़ पड़ा।
 


महाराजा रणजीत सिंह की मृतदेह गुरुवार को उनके निवास लक्ष्मीविलास पैलेस में पूरे दिन दर्शन के लिए रखी जाएगी। उनके परिवार में पत्नी शुभांगिनीदेवी, पुत्र समरजीत सिंह और दो पुत्रियां अलौकिकाराजे और अंजनाराजे हैं