सोमवार, 7 मई 2012

पति के सामने ही लूटी पत्नी की आबरू

पति के सामने ही लूटी पत्नी की आबरू

मुजफ्फरपुर। किराए के मकान की तलाश में निकले पति-पत्नी के लिए रविवार की रात मनहूस साबित हुई। मकान तो मिला नहीं पत्नी की आबरू जरूर छिन गई। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है।

मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी और वकील निर्भय कुमार के घर किराया का मकान खोजने गए थे। वैशाली के रहने वाले मुकेश को मकान खोजने के दौरान रात हो गई तो अधिवक्ता ने उन्हें अपने घर में ही रोक लिया और रात में उसे बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ रेप किया।

मुजफ्फरपुर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) बच्चा सिंह ने बताया कि आरोपी वकील को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पीडित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने घर में अकेला रहता है। उन्होंने बताया कि पीडिता के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

देखें तस्वीरे ...जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने जैसलमेर जनसंपर्क कार्यालय का अवलोकन किया







जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने 


जैसलमेर जनसंपर्क कार्यालय का अवलोकन किया 

जैसलमेर, 7 मई/ जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने सोमवार को जैसलमेर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का अवलोकन किया और विभागीय गतिविधियों की सराहना की। जिला कलक्टर ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा सूचना केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक आचार्य ने जिला कलक्टर को विभागीय गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और जैसलमेर सूचना केन्द्र के विकास तथा विस्तार के लिए जिला कलक्टर से चर्चा की। जिला कलक्टर ने स्टाफ का परिचय भी लिया और कार्यालयी कक्षों में पहुंच कर पूरे परिसर का अवलोकन किया तथा संतोष व्यक्त किया। 

अधिकारी ढिलाई छोड़ें, योजनाबद्ध रूप से काम करें श्रीमती शुचि त्यागी


 अधिकारी ढिलाई छोड़ें, योजनाबद्ध रूप से काम करें श्रीमती शुचि त्यागी 


जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में दिए कड़े निर्देश 


जैसलमेर, 7 मई/ जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे हर विभागीय गतिविधि की योजना बनाकर उसी के अनुरूप हर माह आनुपातिक लक्ष्य हासिल करें और इसके लिए सतत मोनिटरिंग करते रहें। 
जिला कलक्टर श्रीमती त्यागी ने सोमवार शाम जैसलमेर कलक्ट्री सभा कक्ष में पानीबिजली, लोक स्वास्थ्य तथा सम सामयिक हालातों की समीक्षा के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अधयक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में परशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और विभागीय गतिविधियों तथा ज्वलन्त विषयों के समाधान के लिए सुझाव व जानकारी दी। 
बेवजह देरी की आदत बदलें 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निमार्ण व योजनाओं से संबंधित कायोर्ं में अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए समय पर निविदा परक्रिया का संपादन करें, स्वीकृत कायोर्ं को निधार्रित समय सीमा में पूर्ण करें तथा योजनाओं का पूरापूरा लाभ गरामीणों को पहुंचाएं। 
पानीबिजली के मामलों पर गंभीर रहें 
जिला कलक्टर ने पानी एवं बिजली से संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे भीषण गमीर के वर्तमान दौर में गंभीर रहें तथा जहां कहीं कोई समस्या सामने आए, तत्काल इसका निराकरण कर जनता को राहत दें। इसके लिए विभागीय स्तर पर लिई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पानी की समस्या संभावित है इस बारे में तत्काल योजना बनाकर जनता को राहत के बेहतर बंदोबस्त करें। 
अंतिम तिमाही का इंतजार न करें 
जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण के लक्ष्यों की पराप्ति के लिए अंतिम तिमाही का इंतजार नहीं करते हुए मासिक लक्ष्य आवंटन अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे गरामीण क्षेत्र में कार्यरत अपने कार्मिकों को लक्ष्य दें तथा लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करें। इसके लिए ब्लाक एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को चाहिए कि वे निरन्तर मोनिटरिंग करें। इसी परकार दूसरे विभागों को भी लक्ष्य देने के लिए उन्होंने कहा। 
संस्थागत परसवों को ब़ावा दें 
श्रीमती त्यागी ने संस्थागत परसवों में कम उपलब्धि पर चिंता जाहिर की और विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गराम्यांचलों में एएनएम, आशा, सहयोगिनियों आदि को पेररित करें और इनका सहयोग लेते हुए संस्थागत परसव को ब़धा वा दें। इसी परकार मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव कराने के लिए भी निर्देश दिए गए। इन दोनों गतिविधियों में महिला एवं बाल विकास विभाग की भी सशक्त भागीदारी के लिए उन्होंने हिदायत दी। 
लंबित कार्य निपटाएं 
जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे जिला परिषद से सतत समन्वय स्थापित रखते हुए गरामीण विकास योजनाओं को गति दें। ख़ासकर लम्बित समस्याओं और योजनाओं पर निर्णायक कार्यवाही करें। 
अधिकारी दौरों पर जोर दें 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अधिकारियों से कहा कि वे दफ्तरों में बंद कमरों में बैठने की बजाय क्षेत्र में भरमण पर ज्यादा धयान दें और निरन्तर विभागीय गतिविधियों एवं लाभों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें ताकि जनता तक सरकारी योजनाओं का पूरापूरा लाभ संवहित हो सके। इसके लिए फील्ड स्टाफ को भी सक्रिय एवं जागरुक बनाने पर उन्होंने जोर दिया। 
किसानों को दें परोत्साहन 
जिला कलक्टर ने कृषि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में किसानों को खेतीबाड़ी के लिए परोत्साहित करते हुए उन्हें खादबीज एवं ऊर्वरकों के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने जिले में निरन्तर पसरते जा रहे कृषि उत्पादों को देखते हुए इनके विपणन के वैकल्पिक परबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले की वर्तमान स्थितियों पर व्यापक विचारविमर्श किया गया। 
--000---- 

जलदाय विभाग के एसई और एक्सईएन को चार्जशीट



जोधपुर. कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने जोधपुर-पीपाड़ पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने के मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट देने के आदेश दिए हैं। वहीं सहायक अभियंताओं को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को शिथिलता बरतने पर फटकार लगाई है।


कलेक्टर ने सोमवार को बिजली-पानी से संबंधी अभियंताओं की बैठक में ये निर्देश एडीएम द्वितीय डॉ. भागचंद बधाल को दिए हैं। एडीएम ने बताया कि जलदाय विभाग के एसई प्रेमसुख शर्मा और एक्सईएन जयसिंह चौधरी को जोधपुर-पीपाड़ लाइन में अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस मामले को दोनों अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया और इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।



एडीएम ने बताया कि कलेक्टर के पेयजल संबंधी उपभोक्ताओं की शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण की हिदायत देने के बाद भी अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंताओं ने शिथिलता बरती। इस पर प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिख कर इस संबंध में ध्यान दिलाने के निर्देश भी दिए हैं।


सहायक अभियंताओं को नोटिस


कलेक्टर ने डिस्कॉम द्वारा वर्ष 2011 में जलदाय विभाग के डिमांड कनेक्शन की कार्यवाही लंबित रहने के कारण संबंधित सहायक अभियंताओं को भी नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।

दो पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काट कर खंभे पर टांगे


इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कबायली क्षेत्न उत्तर वजीरिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों ने आज दो पाकिस्तानी सैनिकों का सिर कलम करके उन्हें लकड़ी के खंभो पर टांग दिया।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने सैनिकों के सिर काटकर लकडी के खंभो पर टांग दिये थे। पाकिस्तानी तालिबान के एक कमांडर ने दावा किया कि सुरक्षा बलों द्वारा कल रात मीरानशाह में आतंकवादियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के दौरान इन सैनिकों को अगवा कर लिया गया।
मीरानशाह में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में नौ जवानों और कम से कम तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद यह अभियान छेड़ा गया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में नौ जवान और कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए।
अमेरिकी और अफगान अधिकारियों का मानना है कि अफगानिस्तान से सटा उत्तर वजीरिस्तान अल कायदा और तालिबानी आतंकवादियों का गढ है। ये आतंकवादी अफगानिस्तान में तैनात विदेशी सैनिकों पर आये दिन घातक हमले करते रहते हैं।

BRO CELEBRATES 52nd RAISING DAY

BRO CELEBRATES 52nd RAISING DAY

Vaisakha 17, 1934

May 07, 2012
BRO RAISING DAY.jpg
Border Roads Organisation (BRO) celebrated their 52nd Raising Day today with great vigour and enthusiasm. A special Sainik Sammelan was held at the BRO Headquarters here this morning in which Lt Gen S Ravi Shankar, Director General Border Roads addressed all officers and subordinates.

He highlighted the work done by BRO over 52 years, working in extremely challenging conditions along the borders in places like Zojila, Khardungla & Changla in the North and Tawang & Sela in the East. This has clearly demonstrated Border Roads as the ‘Best Under Extreme Conditions’.

“The BRO is now working even closer to the Borders and under more challenging conditions, but the expectations and the confidence reposed by the people on the BRO is very high and we need to live upto in line with the BRO motto ‘ Shramena Sarvam Sadhyam’”, said Lt. Gen S Ravi Shankar.

“The past year has been very eventful seeing the start of Projects such as the cable stayed bridge at Basohli and completion of the longest departmentally constructed bridge at Digaru. The earthquake in Sikkim saw the BRO response at its best attracting national acclaim. So also was the timely response to keep Srinagar open despite heavy snow. The passes at Rohtang and Zozila have been opened this year well ahead of schedule with BRO braving winters as never before”, he added.

He also highlighted the steps taken for the welfare of Jawans and streamlining of HR measures at the GREF Centre.

SD GOSWAMI

सुलजोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफतार


सुलजोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में मालेखॉ पुत्र खियेखॉ जाति मुसलमान नि0 हांसुआ हाल साईड सुपरवाईजर सुजलोन कम्पनी ने थाना में पेश होकर रिपोर्ट दी कि भानिवार को दिन में सरहद हांसुआ में लोकेशन नम्बर आर12 के टावर के तीन अर्थिंग केबल करिब 180 मीटर अज्ञात चोरो द्वारा चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में मुकदमा दर्ज कर मुकदमा की गम्भीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार किशोरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय नारायणसिंह एवं जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन किया। उक्त टीम द्वारा थाना हल्खा एवं हांसुआ गॉव के आसपास के लोगो से गहन पुछताछ की गई। समस्त थाना हल्के में नाकाबंदी की गई। पुलिस के भरसक प्रयासों एवं मुश्तैदी के मद्धेनजर लोगो की पुछाताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्ति नारायणसिंह उर्फ सुमरेसिंह पुत्र लूणसिंह जाति राजपुत नि0 भोपा तथा छतरसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपुत नि0 सोनू को दस्तयाब कर पुलिस थाना खुहडी लाया गया। जिनसे थानाधिकारी द्वारा गहन पुछताछ की गई तो उक्त दोनो ने घटना को इंजाम देना स्वीकार करने पर दोनो को गिरफतार किया गया तथा दोनो की निशानदेही पर चोरी किया गया माल करीबन 02 क्विंटन 60 किलो तांम्बे का तार जिसकी स्थानीय बाजार में लगभग कीमत 2 लाख रूपये आंकी गई है एवं चोरी में प्रयोग हुई गाडी को भी जब्त किया गया। आज दिनांक 07.05.2012 को नारायणसिंह एवं छतरसिंह को न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से दोनो को पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा दोनो से गहन पुछताछ जारी है। पुछताछ में ओर भी चोरियो के सुराग लगने के आसार है। 

जज साब- 'अपनी मर्जी से गई थी, उसी के साथ ही रहूंगी'

जज साब- 'अपनी मर्जी से गई थी, उसी के साथ ही रहूंगी'

बाडमेर जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहट ने बताया कि दिनांक 23.08.11 को पुलिस थाना सिणधरी पर प्रार्थी श्री चेलाराम पुत्र नेथीराम जाति मेगवाल निवासी सड़ा सिणधरी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी पत्नी श्रीमती कमलादेवी उम्र 35 वार व पुत्री पिंका उम्र 3 साल को मुलजिम भलाराम पुत्र भूराराम जाति भील निवासी नई उन्दरी द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 160/23.08.11 धारा 366, 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा ाुरू किया जाकर भगवैया व मुलजिम की तलाश हेतु इनके ईश्तिहार जारी करवाकर राज्य में भेजे गये तथा सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई मगर काफी प्रयासो के बाद भी पता नही चलने पर रूपोश चल रहे मुलजिम व भगवैया की दस्तयाबी के लिऐ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000/रूपये व श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा इन पर 4000/रूपये के ईनाम की भी घोशणा की गई। प्राथी चेलाराम द्वारा अपनी पत्नी व पुत्री को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में मान्नीय उच्च न्यायालय जोधपुर में दिनांक 27.03.12 को बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका दर्ज करवाई गई जिसके सम्बन्ध में मान्नीय उच्च न्यायालय द्वारा इनकी बरामदगी हेतु विशोा निर्देश दिये गये। भगवैया व मुलजिम की दस्तयाबी हेतु राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी वृत बालोतरा के नेतृत्व में विशोा टीमो का गठन किया जाकर दस्तयाबी हेतु विशोा निर्देश दिये गये। श्री दीपाराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा हरियाणा, गुजरात राज्य व श्री खेताराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिल्ली में तलाश की गई मगर कोई पता नही चलने पर श्री सुरेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी, श्री मनीादेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना िव मय पुलिस जाब्ता का एक विशोा पुलिस दल द्वारा मुलजिम भलाराम द्वारा पूर्व में मजदुरी किये गये स्थानो पर तलाश ाुरू की गई। विशोा पुलिस द्वारा भराक प्रयास कर दिनांक 06.05.12 को मुलजिम भलाराम को गुजरात राज्य के बड़ौदा जिले के देवपुरा गांव में मजदुरी करते हुए दस्तयाब किया गया जिसके पास से भगवैया श्रीमती कमला व कुमारी पिंका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर आज मान्नीय न्यायालय में पेश किया गया।



2.बाड़मेर जिले के सिणदरी कस्बे से अगस्त 2011 में गायब हुई महिला कोर्ट में महिला ने कहा, अपनी मर्जी से अपनी बच्ची के साथ गई थी

बाड़मेर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में सोमवार को हाईकोर्ट के समक्ष बाड़मेर जिले के सिणदरी कस्बे से अगस्त 2011 में गायब हुई महिला को पेश किया गया। न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश कैलाश जोशी की खंडपीठ में पेश हुई कॉर्पस महिला ने कहा कि वह अपनी मर्जी से अपनी बच्ची के साथ प्रेमी के साथ गई थी व अब उसी के साथ रहना चाहती है।


कॉर्पस के बयानों के बाद खंडपीठ ने प्रार्थी के अधिवक्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह के मामलों से न सिर्फ सरकारी तंत्र का वरन न्यायालयों का समय भी बरबाद होता है।


गौरतलब है कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा बुधवार को इस मामले की सुनवाई में 2 मई को हाईकोर्ट में तलब किया गया था। बाड़मेर जिले के पुलिस थाना सिणदरी से अगस्त 2011 में लापता हुई एक महिला व उसके बच्चे को दिनेश माहेश्वरी व न्यायाधीश एनके जैन द्वितीय की खंडपीठ ने 29 मई 2012 तक कॉर्पस (गुमशुदा महिला एवं बच्चे) को ढूंढ कर लाने अथवा अगली सुनवाई पर फिर से हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे।

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।. 7 मई, 2012



बस स्टेण्ड निर्माण की रोडवेज से अनापति जारी 

बाडमेर, 7 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिचत करने के निर्दो दिए। इस कार्य के लिए उन्होने व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने भाहर में सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्दो दिए। उन्होने नगर में दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे कचरा पात्र रखकर उसमें कचरा संग्रहित करने के निर्दो दिए तथा सडक पर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड हेतु अभियान चलाने के निर्दो दिए। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें भाीध्र पूर्ण कराया जाए। उन्होने सार्वजनिक प्रका व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने भाहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए भाीध्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि बस स्टेण्ड निर्माण के लिए रोडवेज के सीएमडी ने अनापति दे दी है इसलिए भाीध्र ही तकमीना वरिश्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित करवाकर निविदा प्रकि्रया आमन्ति्रत की जाए। बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में जिला कलेक्टर ने विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हित करने, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने, आदार स्टेडियम के निमार्णाधीन कार्यो तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो पर चर्चा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
अवैद्य खनन गतिविधियों की रोकथाम को बैठक आज 


बाडमेर, 7 मई। खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार सायं 4.00 बजे आयोजित कीे जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 


पानी के टैंकर अब केवल रात्रि में चलेंगे 


बाडमेर, 7 मई। नगर में प्रायः सडक दुर्घटनाओं का पर्याय बने पानी के टैंकर अब केवल रात्रि में संचालित होंगे तथा दिन में उनका आवागमन वर्जित रहेगा। इस आय के निर्दो जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर के यातायात की समीक्षा के दौरान दिए। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर में 24 घण्टे लगातार चलने वाले बेकाबू पानी के टैंक्टर सडक दुर्घटनाओं का कारण बनते है, ऐसे में इनकी रोकथाम के लिए इनका संचालन सीमित करने का निर्णय किया गया है। इसके अन्तर्गत टैक्टरों का संचालन रात्रि में 9.00 बजे से लेकर प्रातः 6.00 बजे तक किया जाएगा तथा दिन में इनका आवागमन वर्जित रहेगा। साथ ही रात्रि में भी इनकी अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घण्टा नियत की गई है। जिला कलेक्टर ने उक्त आदों की कडाई से पालना करने के निर्दो दिए है तथा दिन में चलते पाए जाने पर न केवल टैक्टर जब्त करने की कार्यवाही करने के साथ साथ जिस टयुबवेल से वह टैक्टर पानी से भरा गया होगा, उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। जिला कलेक्टर ने टैक्टर के आवागमन के मार्ग भी नियत करने के निर्दो दिए है। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाड्या समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

तापघात से एहतियात बरतने के निर्दो 


बाडमेर, 7 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आगामी ग्रीश्म ऋतु के मद्दे नजर जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने इन दिनों पड रही भंयकर गर्मी के मद्दे नजर तामघात से एहतियात बरतने के लिए जरूरी बन्दोबस्त करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाए तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत कीे जाए। 
बैठक में उन्होने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। 
बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु चिकित्सा, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


विकास का लाभ उठाने को िक्षा से जुड़े अमीन 
photo2158.JPG
बाडमेर, 7 मई। वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन के साथ है और वह विकास के लिए कृत संकल्पित है। लेकिन आिक्षा तथा जागरूकता के अभाव में इसका सही लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए लोग िक्षा से जुडें। वह सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति में विभिन्न पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर खान ने कहा कि आने वाला समय िक्षा का है इसलिए लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में िक्षा से जोडे। उन्होने विोशकर बालिकाओं को िक्षा से जोडने की अपील करते हुए कहा कि एक बालिका के िक्षित होने पर कई परिवार लाभान्वित होते है तथा एक पी लिखी महिला अगली पी का बेहतर निर्माण कर सकती है क्योंकि बच्चों की प्रथम गुरू उसकी माता ही होती है। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो लोग िक्षा से जुडे, वे ही आगे बे। उन्होने कहा कि राजीव सेवा केन्द्र आने वाले समय में संचार क्रान्ति के वाहक साबित होंगे। क्योंकि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवयक सेवाएं, बिजलीपानी के बिल का जमा होना, जीएसएस िफ्ट होने से बैकिंग सुविधा, इसी केन्द्र पर मिलना नामान्तरण संबंधी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना आदि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। 
इस मौके पर वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देगें। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से कुरीतियों को त्याग कर िक्षा से जुड़ने की अपील की। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भाुभारम्भ के साथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का काम आसान होगा। 
सेतराऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बालिका िक्षा पर बल देते हुए अधिकाधिक बालिकाओं को पाने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री की फ्लैगिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने कीे बात कही। 
इस मौके पर भूमि विकास बैक के अध्यक्ष फतेह खां कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन गांवों में विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कम्प्यूटरों के माध्यम से भुमि संबंधी कार्यो की सूचनाएं सुलभ हो सकेगी। बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाचभर, सेतराऊ, हाथमा, सियाणी तथा देरासर में निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का सोमवार को लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
कार्यक्रम में बाडमेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, तहसीलदार जगदीा प्रसाद आचार्य, सहायक अभियन्ता हनुमानराम चौधरी उपस्थित थे। अन्त में विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने आभार जताया। 


बीस सूत्री समीक्षा बैठक कल 


बाडमेर, 7 मई। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वशर 201213 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अप्रेल, 12 में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ मे गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 9 मई को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए गए है। 
0- 

देखिये थार रेगिस्तानी मिटटी के घरो की अद्भुत तस्वीरे







Add caption


देखिये थार रेगिस्तानी मिटटी के घरो की अद्भुत तस्वीरे 

यह बाड़मेर जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के झोंपे का दृश्य हें .स्थानीय भाषा में इसे कोठा कहते हें ,मिटटी और गाय के गोबर से बने यह बहुत सुंदर और बहूत ही शीतलता प्रदान करने वाले होते हे जैसलमेर में अधिक प्रचलित हें 
-- 

नौकरी बदलने के बाद भी नहीं बदलना होगा पीएफ अकाउंट

अब नौकरी करने वाले लोगों के एक बड़ी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। दरअसल जो लोग आर्गेनाइज्ड सेक्टर में नौकरी करते हैं और अपनी नौकरी बदलते रहते हैं अब उन्हे नए पीएफ नंबर के लिए अप्लाई नहीं करना पड़ेगा। कर्मचारी ईपीएफओ कर्मचारियों को पोर्टेबल नंबर देने पर विचार कर रहा है यानि अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदलता है तो उसे नए पीएफ नंबर की जरुरत नहीं पड़ेगी उसका पुराना पीएफ नंबर ही उसके काम आएगा।

 

इसका फायदा 4.8 करोड़ लोगों को होगा इससे पहले ईपीएफओ ने एक यूनीक नबंर देने का प्लान बनाया था लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया। ईपीएफओ इसके लिए एक अलग से सॉफ्टवेयर बनाएगा जिसकी मदद से कंपनियां ऑनलाइन ही काम कर पाएंगी। मौजूदा सभी पीएफ नंबरो को पोर्टेबल बनाया जाएगा।

तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन

 
मास्को। व्लादिमिर पुतिन तीसरी बार रूस का राष्ट्रपति बन गए हैं। पुतिन ने सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। चार साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद वे फिर राष्ट्रपति बने हैं।

पुतिन पहली बार सन 2000 में राष्ट्रपति बने थे। राष्ट्रपति का कार्यकाल छह साल का है। पुतिन के विरोध में 20 हजार लोगो ने रविवार को मास्को में रैली निकाली। पुलिस ने रैली में शामिल लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने करीब 400 लोगों को हिरासत में लिया।

जानकारों के अनुसार उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों और इंटरनेट पर चल रहे अभियान के कारण उन्हें अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

सोलंकी-चतुर्वेदी पर गिर सकती है गाज

सोलंकी-चतुर्वेदी पर गिर सकती है गाज
जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहले गुलाब चंद कटारिया की जन जागरण यात्रा स्थगित करवाई।

बाद में आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने समर्थक विधायकों से इस्तीफे दिलवाए, अब उनके निशाने पर प्रदेश भाजपा प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी और प्रदेशाध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी हैं। वसुंधरा खेमे ने मांग की है कि कप्तान सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी पद और अरूण चतुर्वेदी को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जाए।


वसुंधरा को स्टेट इंचार्ज बनाने की मांग

कटारिया की यात्रा की खिलाफत करने वाली किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमणडल ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल में किरीट सोमैया शामिल थे।

भाजपा नेताओं ने वसुंधरा को स्टेट इंचार्ज बनाने की मांग की है। इस बीच प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी पार्टी में मचे घमासान पर अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को सौंपेंगे। कहा जा रहा है कि गडकरी ने जेटली को राजस्थान भाजपा का संकट दूर करने का जिम्मा सौंपा है।


ये भी है समर्थकों की मांग
वसुंधरा खेमे का कहना है कि राजे के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाए। आगमी विधानसभा चुनाव में राजे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया जाए।

आलाकमान को दिखाया ठेंगा

गुलाब चंद कटारिया की जन जागरण यात्रा के विरोध में इस्तीफे की पेशकश करने वाली नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने पार्टी आलाकमान को ठेंगा दिखाते हुए सोमवार को दिल्ली जाने से मना कर दिया है। भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा राजे को दिल्ली तलब किया था लेकिन राजे ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया। हालांकि राजे समर्थकों का कहना है कि उन्हें दिल्ली तलब नहीं किया गया है।


63 विधायकों ने राजे को सौंपे इस्तीफे

वसुंधरा राजे आलाकमान पर दबाव बनाने और अपनी ताकत दिखाने के लिए अब तक 63 विधायकों के इस्तीफे दिलवा चुकी है। सोमवार को तीन और विधायकों ने राजे को अपने इस्तीफे सौंपे। इनमें छोटू सिंह,राजेन्द्र राठौड़ और हबीबुर्र रहमान शामिल है। रविवार तक 60 विधायकों ने इस्तीफे दिए थे। इनमें 2 निर्दलीय विधायक भी शामिल थे।

हादसे में पति की मौत मां-बेटे गंभीर घायल

हादसे में पति की मौत मां-बेटे गंभीर घायल

गुरुशिखर रोड पर टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, पहिए के नीचे फंसे मां-बेटे मदद के लिए चिल्लाते रहे


माउंटआबू पर्यटक स्थल के ओरिया मार्ग पर पानी के टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी और पुत्र टैंकर के अगले पहिए में फंसे मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए करीब एक घंटे तक कोई नहीं आया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार देलवाड़ा निवासी बाबूलाल परदेशी बाइक पर पत्नी पार्वती और पुत्र भरत को साथ लेकर ग्राम पंचायत ओरिया जा रहा था। रास्ते में छोटी नक्की लेक के पास अचलगढ़ की तरफ से पानी भर कर आ रहे टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टैंकर बाइक को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इससे बाइक पर सवार बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी पत्नी पार्वती के सिर में गंभीर चोट लगने से बेसुध हो गई। हादसे में उनके पुत्र भरत के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। टैंकर के अगले पहिए में फंसे मां-बेटे को राहगीरों ने निकालकर ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया। सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर मौके से हटवाएं। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चिकित्सा प्रभारी जेएस चौहान ने बताया कि बाबूलाल के दोनों फेफड़े, लीवर व पसलियों की हड्डी टूटने से रक्त के अधिक बहाव के कारण मौत हो गई।

अर्से से लड़ रहा था विभाग से : देलवाड़ा निवासी बाबूलाल ग्राम पंचायत ओरिया में सफाई कर्मचारी के रूप में लंबे समय से अस्थाई तौर पर कार्य करते हुए नियुक्ति की मांग कर रहा था। इसी के चलते वह लंबे समय से घर से विभागों के चक्कर लगा रहा था। ग्राम पंचायत ओरिया सरपंच शंकर राम और उपसरपंच देवीसिंह ने पंचायत की तरफ से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

बिना नंबर प्लेट का टैंकर

पर्यटक स्थल पर दौड़ रहे बिना नंबर के वाहनों की संख्या में पिछले कुछ समय में काफी इजाफा हुआ है। यातायात पुलिस अपने कार्य के प्रति कितनी संवेदनशील है, इसका खुलासा रविवार को ओरिया मार्ग पर हुए सड़क हादसे में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे को अंजाम देने वाला टैंकर के आगे व पीछे की तरफ कोई नंबर प्लेट नहीं थी। यह टैंकर पिछले लंबे समय पानी सप्लाई करता आ रहा है, लेकिन उसके नंबरों पर यातायात पुलिस की आज तक निगाह नहीं पड़ी। ऐसे में कभी कोई आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देकर ऐसे ही किसी वाहन से फरार हो जाए तो उसकी तलाश करना असंभव हो जाएगा।


पाली, ...... ताज़ा खबर....अपराध की दुनिया

दहेज के लिए दो महिलाएं घरबदर

पाली  दो महिलाओं ने रविवार को अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए यातनाएं देने तथा घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सोसायटी नगर निवासी लक्ष्मीदेवी पुत्री रतनसिंह रावत ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी राजसमंद जिले के भीम निवासी राजूसिंह पुत्र हीरासिंह रावत के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके पीहर पक्ष के सदस्यों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दहेज में सोने-चांदी के जेवरात तथा अन्य घरेलू सामान दिया था। बाद में कम दहेज लाने का ताना देते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पीडि़ता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गत दिनों आरोपियों ने उसे शारीरिक यातनाएं देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इधर, सिरियारी थाने में रडावास निवासी बंटू कंवर पुत्री मूलसिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भीलवाड़ा जिले के करेडा गांव निवासी गणपतसिंह के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की जा रही है। कुछ दिन पूर्व उसके पति व अन्य लोगों ने मिलकर उसे घर से बेदखल कर दिया तथा दहेज में दिया सामान भी हड़प लिया।
बाबा डूंगरपुरी के नाम भजन संध्या आज

बाबरा कस्बे के निकट प्राचीन स्थित डूंगरपुरी महाराज की समाधि स्थल पर सोमवार रात को 'एक शाम बाबा डूंगरपुरी महाराज के नाम' विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। संयोजक पारससिंह व अनुज सिंह राठौड़ ने बताया कि भजन संध्या डींगा टोला स्थित धूणी के संत बिरदापुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगी, जिसमें भजन कलाकार श्रवणसिंह एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

विभिन्न मामलों में चार गिरफ्तार

पाली पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जैतारण के निमाज तिराहे पर शोभाराम माली रविवार को लोगों को परेशान कर रहा था। पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इधर, फालना के खिमेल गांव में जीवाराम के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई रूप से गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने उसे रविवार को एक ठिकाने पर दबिश देकर धरदबोचा। इसी प्रकार खिंवाड़ा निवासी खीमाराम सीरवी को सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया है। उधर, सादड़ी पुलिस ने मीणों का झूंपा निवासी बाबूलाल राहगीरों के साथ मारपीट कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है।

बाइक फिसलने से युवक की मौत

पाली सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर मार्ग पर शनिवार को बाइक फिसलने से एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी देर रात मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार बांसोर निवासी भोपालसिंह पुत्र भैरूसिंह रावत शनिवार शाम को अपनी बाइक लेकर जोजावर की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने बांसोर निवासी मांगूसिंह रावत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोडर हुआ बेकाबू, बड़ा हादसा टला

सुमेरपुर ब्यावर से पिंडवाड़ा के मध्य बन रहे फोरलेन सड़क मार्ग के लिए माल लाने ले जाने के काम में लगा लोडर रविवार शाम कस्बे में बेकाबू हो गया। लोडर लोहे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नो एंट्री में घुस गया।गनीमत रही इस दौरान कोई आस-पास नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस ने बताया कि भगतसिंह सर्किल पर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लोहे के खंभों से स्थाई बेरिकेडिंग बनाई हुई है। शाम के समय लोडर का चालक संतुलन खो बैठा और बेरिकेड को तोड़ते हुआ शहर के अंदर आ गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, चालक मौके से फरार हो गया।

शिव भक्त भर्ती अभियान शुरू

पाली त्न विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिला स्तर पर 'अमरनाथ यात्रा बचाओ' अभियान के तहत शिव भक्त भर्ती अभियान शुरू किया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भैरूलाल भाटी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 372 भक्त जुड़ गए हैं। साथ ही इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पाली शहर, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, जैतारण, रानी, सोजत, रायपुर व सुमेरपुर में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जुडऩे वाले भक्त अमरनाथ यात्रा में भाग लेंगे।

राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने की मांग

पाली   फिल्म निर्माता व अभिनेता राज जांगिड़ ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा राजस्थानी फिल्म जगत को सरकारी सहयोग दिलाने की मांग की है। जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, मराठी, पंजाबी व गुजराती फिल्म जगत सफलता के झंडे गाड़ रहा है। उचित तव्वजो न मिलने के कारण राजस्थानी फिल्म जगत सबसे पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए।

शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी
पाली सिरियारी थाना क्षेत्र के गुड़ा रघुनाथसिंह गांव में एक युवक की शादी कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गुडा रघुनाथसिंह निवासी भानाराम पुत्र गिरधारीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राणावास निवासी कानाराम व उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसके भतीजे की शादी कराने के लिए रुपए लिए थे। आरोपियों ने न तो उसके भतीजे की शादी कराई और न ही वह शादी के बदले दिए गए रुपए लौटा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक चोरी

पाली शहर के एक रेस्टोरेंट के समीप खड़ी बाइक चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने बाइक की तलाश के लिए जिले भर में वायरलेस संदेश से नाकाबंदी कराई, मगर बाइक नहीं मिल पाई। पुलिस के अनुसार इंद्रा कालोनी निवासी मनीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार को अपनी बाइक कल्पना रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कर किसी कार्य से गया था।पीछे से कोई व्यक्ति उसकी बाइक चुराकर ले गया।