सोमवार, 7 मई 2012

सुलजोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफतार


सुलजोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में मालेखॉ पुत्र खियेखॉ जाति मुसलमान नि0 हांसुआ हाल साईड सुपरवाईजर सुजलोन कम्पनी ने थाना में पेश होकर रिपोर्ट दी कि भानिवार को दिन में सरहद हांसुआ में लोकेशन नम्बर आर12 के टावर के तीन अर्थिंग केबल करिब 180 मीटर अज्ञात चोरो द्वारा चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में मुकदमा दर्ज कर मुकदमा की गम्भीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार किशोरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय नारायणसिंह एवं जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन किया। उक्त टीम द्वारा थाना हल्खा एवं हांसुआ गॉव के आसपास के लोगो से गहन पुछताछ की गई। समस्त थाना हल्के में नाकाबंदी की गई। पुलिस के भरसक प्रयासों एवं मुश्तैदी के मद्धेनजर लोगो की पुछाताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्ति नारायणसिंह उर्फ सुमरेसिंह पुत्र लूणसिंह जाति राजपुत नि0 भोपा तथा छतरसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपुत नि0 सोनू को दस्तयाब कर पुलिस थाना खुहडी लाया गया। जिनसे थानाधिकारी द्वारा गहन पुछताछ की गई तो उक्त दोनो ने घटना को इंजाम देना स्वीकार करने पर दोनो को गिरफतार किया गया तथा दोनो की निशानदेही पर चोरी किया गया माल करीबन 02 क्विंटन 60 किलो तांम्बे का तार जिसकी स्थानीय बाजार में लगभग कीमत 2 लाख रूपये आंकी गई है एवं चोरी में प्रयोग हुई गाडी को भी जब्त किया गया। आज दिनांक 07.05.2012 को नारायणसिंह एवं छतरसिंह को न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से दोनो को पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा दोनो से गहन पुछताछ जारी है। पुछताछ में ओर भी चोरियो के सुराग लगने के आसार है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें