सोमवार, 7 मई 2012

जलदाय विभाग के एसई और एक्सईएन को चार्जशीट



जोधपुर. कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने जोधपुर-पीपाड़ पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने के मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट देने के आदेश दिए हैं। वहीं सहायक अभियंताओं को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को शिथिलता बरतने पर फटकार लगाई है।


कलेक्टर ने सोमवार को बिजली-पानी से संबंधी अभियंताओं की बैठक में ये निर्देश एडीएम द्वितीय डॉ. भागचंद बधाल को दिए हैं। एडीएम ने बताया कि जलदाय विभाग के एसई प्रेमसुख शर्मा और एक्सईएन जयसिंह चौधरी को जोधपुर-पीपाड़ लाइन में अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस मामले को दोनों अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया और इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।



एडीएम ने बताया कि कलेक्टर के पेयजल संबंधी उपभोक्ताओं की शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण की हिदायत देने के बाद भी अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंताओं ने शिथिलता बरती। इस पर प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिख कर इस संबंध में ध्यान दिलाने के निर्देश भी दिए हैं।


सहायक अभियंताओं को नोटिस


कलेक्टर ने डिस्कॉम द्वारा वर्ष 2011 में जलदाय विभाग के डिमांड कनेक्शन की कार्यवाही लंबित रहने के कारण संबंधित सहायक अभियंताओं को भी नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें