सोमवार, 7 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।. 7 मई, 2012



बस स्टेण्ड निर्माण की रोडवेज से अनापति जारी 

बाडमेर, 7 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिचत करने के निर्दो दिए। इस कार्य के लिए उन्होने व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पोलिथीन थैलियों के कारण नालियां अवरूद्ध हो रही है तथा जगह जगह गन्दगी फैल रही हैं। उन्होने भाहर में सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्दो दिए। उन्होने नगर में दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे कचरा पात्र रखकर उसमें कचरा संग्रहित करने के निर्दो दिए तथा सडक पर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड हेतु अभियान चलाने के निर्दो दिए। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें भाीध्र पूर्ण कराया जाए। उन्होने सार्वजनिक प्रका व्यवस्था का कार्य बेहतर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने भाहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए भाीध्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि बस स्टेण्ड निर्माण के लिए रोडवेज के सीएमडी ने अनापति दे दी है इसलिए भाीध्र ही तकमीना वरिश्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित करवाकर निविदा प्रकि्रया आमन्ति्रत की जाए। बैठक में अतिक्रमण हटाने के बारे में जिला कलेक्टर ने विस्तृत समीक्षा की तथा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को कहा। बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हित करने, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने, आदार स्टेडियम के निमार्णाधीन कार्यो तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो पर चर्चा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
अवैद्य खनन गतिविधियों की रोकथाम को बैठक आज 


बाडमेर, 7 मई। खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार सायं 4.00 बजे आयोजित कीे जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 


पानी के टैंकर अब केवल रात्रि में चलेंगे 


बाडमेर, 7 मई। नगर में प्रायः सडक दुर्घटनाओं का पर्याय बने पानी के टैंकर अब केवल रात्रि में संचालित होंगे तथा दिन में उनका आवागमन वर्जित रहेगा। इस आय के निर्दो जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर के यातायात की समीक्षा के दौरान दिए। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर में 24 घण्टे लगातार चलने वाले बेकाबू पानी के टैंक्टर सडक दुर्घटनाओं का कारण बनते है, ऐसे में इनकी रोकथाम के लिए इनका संचालन सीमित करने का निर्णय किया गया है। इसके अन्तर्गत टैक्टरों का संचालन रात्रि में 9.00 बजे से लेकर प्रातः 6.00 बजे तक किया जाएगा तथा दिन में इनका आवागमन वर्जित रहेगा। साथ ही रात्रि में भी इनकी अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घण्टा नियत की गई है। जिला कलेक्टर ने उक्त आदों की कडाई से पालना करने के निर्दो दिए है तथा दिन में चलते पाए जाने पर न केवल टैक्टर जब्त करने की कार्यवाही करने के साथ साथ जिस टयुबवेल से वह टैक्टर पानी से भरा गया होगा, उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। जिला कलेक्टर ने टैक्टर के आवागमन के मार्ग भी नियत करने के निर्दो दिए है। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाड्या समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

तापघात से एहतियात बरतने के निर्दो 


बाडमेर, 7 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आगामी ग्रीश्म ऋतु के मद्दे नजर जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि यह समय पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने इन दिनों पड रही भंयकर गर्मी के मद्दे नजर तामघात से एहतियात बरतने के लिए जरूरी बन्दोबस्त करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाए तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत कीे जाए। 
बैठक में उन्होने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। 
बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु चिकित्सा, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


विकास का लाभ उठाने को िक्षा से जुड़े अमीन 
photo2158.JPG
बाडमेर, 7 मई। वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन के साथ है और वह विकास के लिए कृत संकल्पित है। लेकिन आिक्षा तथा जागरूकता के अभाव में इसका सही लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए लोग िक्षा से जुडें। वह सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति में विभिन्न पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर खान ने कहा कि आने वाला समय िक्षा का है इसलिए लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में िक्षा से जोडे। उन्होने विोशकर बालिकाओं को िक्षा से जोडने की अपील करते हुए कहा कि एक बालिका के िक्षित होने पर कई परिवार लाभान्वित होते है तथा एक पी लिखी महिला अगली पी का बेहतर निर्माण कर सकती है क्योंकि बच्चों की प्रथम गुरू उसकी माता ही होती है। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो लोग िक्षा से जुडे, वे ही आगे बे। उन्होने कहा कि राजीव सेवा केन्द्र आने वाले समय में संचार क्रान्ति के वाहक साबित होंगे। क्योंकि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवयक सेवाएं, बिजलीपानी के बिल का जमा होना, जीएसएस िफ्ट होने से बैकिंग सुविधा, इसी केन्द्र पर मिलना नामान्तरण संबंधी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना आदि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। 
इस मौके पर वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देगें। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से कुरीतियों को त्याग कर िक्षा से जुड़ने की अपील की। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भाुभारम्भ के साथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का काम आसान होगा। 
सेतराऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बालिका िक्षा पर बल देते हुए अधिकाधिक बालिकाओं को पाने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री की फ्लैगिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने कीे बात कही। 
इस मौके पर भूमि विकास बैक के अध्यक्ष फतेह खां कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन गांवों में विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कम्प्यूटरों के माध्यम से भुमि संबंधी कार्यो की सूचनाएं सुलभ हो सकेगी। बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाचभर, सेतराऊ, हाथमा, सियाणी तथा देरासर में निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का सोमवार को लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
कार्यक्रम में बाडमेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, तहसीलदार जगदीा प्रसाद आचार्य, सहायक अभियन्ता हनुमानराम चौधरी उपस्थित थे। अन्त में विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने आभार जताया। 


बीस सूत्री समीक्षा बैठक कल 


बाडमेर, 7 मई। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वशर 201213 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अप्रेल, 12 में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ मे गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 9 मई को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए गए है। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें